Kieron Pollard joins Mumbai IndiansKieron Pollard joins Mumbai Indians

नई दिल्ली,16 मार्च। आईपीएल 2022 को शुरू होने में अब सिर्फ 10 दिन बचे हुए हैं। ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ रहे हैं। इस सीजन आईपीएल 2022 में सिर्फ तीन दिन का क्वारंटीन है। ऐसे में खिलाडिय़ों के लिए टीम से जुडऩा काफी आसान बन गया है। मुंबई इंडियंस की टीम के अहम सदस्य रहे कीरोन पोलार्ड भी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैँ। कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में 178 मैच खेलते हुए 3268 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 65 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले लगातार 9वीं साल मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने के लिए रोहित शर्मा तैयार हैं। वहीं टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं। मुंबई इंडियंस ने ट्वीट करके बुमराह और रोहित के फ्रेंचाइजी से जुडऩे की पुष्टि की है। मुंबई ने ट्वीट करके लिखा, देखो वो आ गए। वहीं एक और तस्वीर फ्रेंचाइजी ने शेयर की है, जिसमें जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने शेयर करते हुए लिखा, टिक टिक बूम।
पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने हाल ही में अपनी नई जर्सी को भी लॉन्च कर दिया है। इस बार मुंबई की जर्सी का लुक थोड़ा अलग है, क्योंकि ब्लू और गोल्डन जर्सी में आगे और पीछे अलग तरह का पैटर्न देखने को मिलता है, जो शायद प्रकृति की ओर इशारा करता है। (एजेंसी)

*****************************************************

इसे भी पढ़े – *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़े – उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़े – चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़े –  रूस पर प्रतिबंधों का मकडज़ाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *