03.05.2024 – हिंदी और हरयाणवी म्यूजिक वीडियो और कई शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री स्विंकी सिंह इन दिनों कई फिल्म, वेबसीरिज, धारावाहिकों में अभिनय कर रही है और इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई है। बचपन से ही अभिनय में रुचि रखने वाली स्विंकी सिंह मूल रूप से दिल्ली की निवासी हैं और उनकी शिक्षा भी वहीं हुई है। इन्होंने प्रिंट विज्ञापन में साड़ी, सलवार, ज्वैलरी व अन्य के लिए विज्ञापन किया है। वह फैशन शो और इवेंट भी करती हैं।
बॉलीवुड में सलमान खान, दक्षिण सिनेमा में फिल्म केजीएफ स्टार यश, पंजाबी सिंगर और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल और दिलजीत दोसांज के अभिनय से वह प्रभावित हैं तो वहीं अभिनेत्रियों में प्रियंका चोपड़ा और नीरू वाज़वा उन्हें अच्छी लगती हैं। स्विंकी सिंह को ट्रेवलिंग, कुकिंग और म्यूजिक सुनने का शौक है। वह बेहद धार्मिक और स्वभाव से बबली, खुशमिजाज और समझदार है।
हिंदी के अलावा पंजाबी फिल्मों से भी स्विंकी सिंह प्रभावित हैं। स्विंकी सिंह अपने पिता को अपना आदर्श मानती है और वह अपनी माता के बेहद करीब है।
स्विंकी सिंह ने अधिकांशतः नकारात्मक छवि के किरदार किये हैं। वह सभी प्रकार के किरदार निभाना चाहती है विशेषकर उन्हें हँसमुख और जिंदादिल लड़की का किरदार पसंद है। वह केजीएफ जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती है। ‘ऐतराज’ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने जैसी भूमिका निभाई है वैसे ही स्विंकी भी अलग किरदार करना चाहती हैं।
उनका कहना है कि डिलिटल समय में सुविधाएं तो बहुत हैं मगर कुछ डिजिटल प्लेटफार्म और वेबसीरिज परिवार और समाज को दिग्भ्रमित कर रही है। वर्तमान समय में परिवार के साथ मिलकर देखने योग्य फिल्मों का निर्माण कम हो रहा है। जिससे परिवार में कहीं ना कहीं दूरी आ गयी है। स्विंकी सिंह ऐसी फिल्मों का भी हिस्सा बनना चाहती हैं जो पारिवारिक हो, जिसके गीत कर्णप्रिय व प्रभावी हो और जो सामाजिक संदेश से भरी हो।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
******************************