Foreign liquor will be cheaper in Chhattisgarh, cabinet took a big decision

नई दिल्ली , 02 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में एक अहम फैसला लिया गया। अब विदेशी शराब पर लगने वाला 9.5% अतिरिक्त आबकारी शुल्क खत्म कर दिया गया है। इससे मीडियम और महंगी रेंज की विदेशी शराब की कीमतें घटेंगी।

माना जा रहा है कि इससे शराब की कीमतें 40 रुपये से 3000 रुपये तक कम हो सकती हैं।इस फैसले से दो बड़े फायदे होंगे—पहला, छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब अब सस्ती मिलेगी, जिससे लोगों को अधिक कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। दूसरा, दूसरे राज्यों से होने वाली शराब की तस्करी (स्मगलिंग) पर रोक लगेगी।

सरकार का मानना है कि जब शराब की कीमतें समान होंगी, तो अवैध रूप से शराब लाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इससे राज्य के राजस्व को भी फायदा होगा और बाजार में संतुलन बना रहेगा।

**************************