Shooting of 'Naya Zamana' will begin in March under the direction of Rashid Sabir Khan......!

26.02.2025 – प्रोड्यूसर अब्बास खान ईरानी द्वारा शबनम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही हिन्दी फीचर फिल्म ‘नया ज़माना’ की शूटिंग मार्च माह के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी इसकी घोषणा इस फिल्म के निर्देशक राशिद साबिर खान ने पिछले दिनों अंधेरी पश्चिम, मुंबई स्थित होटल ओरिटेल बैंक्वेट हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में वरिष्ठ निर्देशक मनोज अग्रवाल और इजहार हुसैन की उपस्थिति में की।

राशिद साबिर खान के निर्देशन में ‘नया ज़माना’ की शूटिंग मार्च में शुरू होगी……!
https://finaljustice.in/shooting-of-naya-zamana-will-begin-in-march-under-the-direction-of-rashid-sabir-khan/

इस फिल्म में प्रोड्यूसर अब्बास खान ईरानी नवोदित अभिनेत्री गुड़िया ईरानी के साथ अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इस फिल्म में आजकल नवयुवकों में पनप रही नई किस्म की कुप्रवृतियों को उजागर करने की कोशिश की जायेगी।

राशिद साबिर खान के निर्देशन में ‘नया ज़माना’ की शूटिंग मार्च में शुरू होगी……!
https://finaljustice.in/shooting-of-naya-zamana-will-begin-in-march-under-the-direction-of-rashid-sabir-khan/

सिनेदर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए फिल्म की कथावस्तु में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजेडी का भी समावेश किया गया है।

इस फिल्म के संगीतकार अखिलेश कुमार, डीओपी मनोज सी. कुमार, पोस्ट प्रोडक्शन सुधांशु झा, एक्शन डायरेक्टर मोजेज फर्नांडिसऔर पीआरओ समरजीत हैं।

इस फिल्म में बृज गोपाल, हितेन तेजवानी, विजय पाटकर, जयवंत वाडकर, गोपाल सिंह, नवीन त्यागी, वाजिद अंसारी और रमजान शेख की भी अहम भूमिका है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय