गजब लोग, महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन में ही घुस गए यात्री

Amazing people, passengers entered the engine of Maha Kumbh special train

नई दिल्ली ,09 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जहां, महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन पर ही यात्रियों ने कब्जा कर लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन खड़ी थी। ट्रेन में पहले से ही भरी भीड़ थी, लेकिन जब यात्रियों को सीटें नहीं मिलीं, तो कुछ लोग ट्रेन के इंजन में ही चढ़ गए। जब ट्रेन के लोको पायलट ने अपनी केबिन में जाने की कोशिश की, तो यात्रियों ने दरवाजा तक खोलने से इनकार कर दिया।

स्थिति बिगड़ती देख रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को बुलाया गया। जवानों ने यात्रियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ टस से मस नहीं हुई। आखिरकार, जवानों को बल प्रयोग करना पड़ा और यात्रियों को एक-एक कर इंजन से नीचे उतारा गया।

इस दौरान कुछ यात्रियों ने विरोध भी किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने सख्ती दिखाते हुए इंजन को खाली कराया। इसके बाद लोको पायलट रेल इंजन की कमान संभाला और तब कहीं जाकर ट्रेन आगे बढ़ पाई।

************************

 

दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल की झूठी गारंटी को खारिज किया

People of Delhi rejected Kejriwal's false guarantees

पीएम मोदी की गारंटी को अपनाया : अनुराग ठाकुर

लखनऊ ,09 फरवरी(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि दिल्ली के लोगों ने मोदी की गारंटी को अपनाया है, जबकि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की झूठी गारंटी को खारिज कर दिया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें हासिल कर निर्णायक जीत हासिल की, जबकि आप 22 सीटों पर सिमट गई।
अनुराग ठाकुर ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए आईएएनएस से कहा, मैं दिल्ली के लोगों को भाजपा को चुनने, मोदी की गारंटी को स्वीकार करने और केजरीवाल के झूठे वादों को खारिज करने के लिए धन्यवाद देता हूं। लोगों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि केजरीवाल दिल्ली में सत्ता में वापस नहीं आएंगे।

आप प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि केजरीवाल को अब जेल जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। उन्होंने केजरीवाल की इस टिप्पणी का हवाला दिया कि जनता के जनादेश का मतलब उन्हें जेल हो सकता है।

उन्होंने कहा, दिल्ली के लोग जानते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने छल-कपट और कुशासन के खिलाफ वोट दिया है, जिससे यह पुख्ता होता है कि मोदी की गारंटी ही सब कुछ है।

केजरीवाल के राजनीतिक सफर की तीखी आलोचना करते हुए ठाकुर ने कहा, उनकी राजनीति अन्ना हजारे के चेहरे का इस्तेमाल करके शुरू हुई, लेकिन बाद में उन्हें किनारे कर दिया गया। उन्होंने एक पार्टी बनाई और उसके संस्थापक सदस्यों को निकाल दिया। सरकार बनाने के बाद उन्होंने अपने ही मंत्रियों को हटा दिया।

उन्होंने कहा, उन्हें आतिशी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाना था, लेकिन बाद में उन्होंने प्रचार के दौरान उन्हें किनारे करने की कोशिश की। दूसरों को हटाने की कोशिश में केजरीवाल आखिरकार खुद ही विफल हो गए।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर उपचुनाव में भी जीत हासिल की, जहां उसके उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 60 हजार से अधिक मतों से हराया। जीत पर टिप्पणी करते हुए ठाकुर ने कहा, कुछ लोग जिन्होंने कभी राम भक्तों पर गोली चलाने का आदेश दिया था, वे अब खुद को अयोध्या का राजा बताने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि अयोध्या का असली राजा कौन है।

**************************

 

मीडिया कप क्रिकेट – अमानत ने शंख और भैरवी ने अजय को दी मात

मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025

ranchi, 08.02.2025 – ((Final Justice Digital News Desk/एजेंसी))रांची प्रेस क्लब की ओर से आयोजित आरपीसी मीडिया कप के दूसरे दिन खेले गए लीग मुकाबले में अमानत ने शंख को 24 रनों से और भैरवी ने अजय को 8 विकेट से हराया। अमानत के कुमार सौरभ और भैरवी टीम के राकेश कुमार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

 

शनिवार को जेके क्रिकेट अकादमी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने मैच की दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रेस क्लब कमिटी ने मुख्य स्थिति को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

एकतरफा मुकाबले में अमानत जीता

दूसरे दिन का पहला मुकाबला अमानत और शंख के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमानत ने 5 विकेट खोकर 161 रन बनाए। टीम के सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी। टीम की ओर से अमित सिंह ने 52 और कप्तान सुशील कुमार सिंह ने 35 रनों की पारी खेली। शंख की ओर से सुनील, विक्की, मनोज और चंदन ने 1- 1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शंख टीम अमित कुमार सिंह के 38 रन और पिंटू दुबे के 32 रनों के जुझारू पारी के बावजूद 137 रन ही बना सकी। अमानत की ओर से सौरभ ने 3 और दिलीप ने 2 विकेट झटके।

भैरवी ने अजय को रौंदा

दिन का दूसरा मुकाबल भैरवी और अजय के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अजय ने 3 विकेट खोकर 176 रनों का पहाड़ खड़ा किया। टीम की ओर से मोनू ने 52 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली। वहीं विवेक ने 31 रन बनाए। दूसरी पारी में भैरवी ने राकेश कुमार के ताबड़तोड़ 43 गेंदों में 90 रन और आशिफ नईम के 45 रनों की मदद से 5 गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर 180 रन बना लिए और मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया।

आरपीसी मीडिया कप के टाइटल स्पोंसर टाटा स्टील, को स्पोंसर अडानी पावर, मदर जीरामनी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, अलेक्सा रिजॉट एन्ड रेस्टोरेंट, सपोटिंग पार्टनर टाइटन वल्ड एन्ड जके इंटरनेशनल स्कूल (जेके क्रिकेट एकेडमी )रहे।

*************************

 

आप के चुनाव हारते ही दिल्ली सचिवालय सील

प्रशासन ने अधिकारियों को जारी किए ये निर्देश

नई दिल्ली ,08 फरवरी(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों की मतगणना के बीच प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। हाल ही में भाजपा की जीत के बाद चुनावी हलचल में बढ़ोतरी को देखते हुए, सरकारी दस्तावेजों और डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया गया है।

संयुक्त सचिव प्रदीप तायल ने अधिकारियों को तुरंत दिल्ली सचिवालय पहुँचने का आदेश जारी करते हुए कहा कि, सुरक्षा चिंताओं और रिकॉर्ड्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह अनुरोध किया जाता है कि प्रशासनिक विभाग की अनुमति के बिना कोई भी फाइल, दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाया जाए।

इसके अतिरिक्त, आदेश में निर्देश दिया गया है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित सभी विभागों और कार्यालयों के ब्रांच इंचार्ज अपने-अपने सेक्शन में रिकॉर्ड्स, फाइलों, दस्तावेजों तथा इलेक्ट्रॉनिक फाइलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी करें। इस निर्णय का उद्देश्य चुनावी माहौल में सरकारी दस्तावेजों और डेटा की सुरक्षा को मजबूत करना है। प्रशासन ने यह कदम उठाकर सुरक्षा संबंधी किसी भी संभावित जोखिम को कम करने का प्रयास किया है।

****************************

 

जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता : अमित शाह

नई दिल्ली ,08 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। भाजपा कार्यालयों में जश्न शुरू हो चुका है।

नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पटखनी दी है। भाजपा ने 45 से ज्यादा सीटों पर अपनी बढ़त बनाई हुई है या जीत चुकी है। इस शानदार प्रदर्शन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली भाजपा को बधाई दी है।

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है।

दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले भाजपा दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हार्दिक बधाई देता हूं। चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी।

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है। यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह ‘मोदी की गारंटीÓ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।

तीसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, दिल्ली के दिल में मोदी, दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीश महल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को ‘आप-दा’ मुक्त करने का काम किया है। दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है।

**********************

 

भाजपा के लिए जीत का ईक्का साबित हुए ये नेता

27 साल बाद दिल्ली में फहराया जीत का परचम

नई दिल्ली ,08 फरवरी(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत और आम आदमी पार्टी की हार की कई वजहें हैं। इन वजहों में उन नेताओं का दल बदलना भी शामिल है जिनके कारण आप को नुकसान और भाजपा को फायदा हुआ।

जैसे कि आम आदमी पार्टी में किसी समय नंबर 2 पर रहने वाले कैलाश गहलोत।?कैलाश?गहलोत ने आप छोड़कर भाजपा ज्वाइन की और वह एक सशक्त जाट चेहरा हैं जिसने आप को तगड़ा नुकसान पहुंचाया।

खासतौर पर बाहरी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में कैलाश की अच्छी पकड़ का भाजपा को लाभ हुआ। दरअसल आतिशी के सीएम बनने से कैलाश गहलोत खुद को पार्टी में अलग-थलग महसूस कर रहे थे इसलिए उन्होंने पार्टी छोडऩा ही मुनासिब समझा।

इसके अलावा कांग्रेस के कद्दावर नेता अरविंदर लवली ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली और उन्हें पार्टी ने गांधीनगर सीट से चुनाव लड़वाया और वह जीत भी गए। राज कुमार चौहान भी चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए थे।

चौहान को बीजेपी ने मंगोलपुरी सीट से उम्मीदवार बनाया था?और वह जीत भी गए।?भाजपा की जीत की एक वजह ओडिशा के केंद्रपड़ा सीट से लोकसभा के सांसद बैजयंत पांडा भी रहे।

इन्हें दिल्ली बीजेपी का प्रभारी नियुक्त किया गया था।हाल ही में बैजयंत पांडा की कुशल रणनीति की वजह से ही ओडिशा में 24 साल से जमी-जमाई नवीन पटनायक की सरकार का अंत हो गया था।?

दिल्ली के पिछले नगर निगम चुनाव में भी बिजयंत पांडा ने ही बीजेपी की इज्जत बचाई थी। सभी लोग मान रहे थे कि बीजेपी की हालत खराब हो जाएगी, लेकिन पांडा की कुशल रणनीति की वजह से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दी।

अब दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद उनका झंडा एक बार फिर से बीजेपी में बुलंद होने वाला है।?बीजेपी ने हरियाणा जीत के बाद बैजयंत पांडा को दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रभारी और गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग को सहप्रभारी बनाया था।

******************************

 

दिल्ली चुनाव नतीजों पर राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं का रिएक्शन

नई दिल्ली ,08 फरवरी(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी समेत कई नेताओं का रिएक्शन सामने आया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा की जबरदस्त विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है। लगभग 27 साल बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा को अपना विश्वास और आशीर्वाद दिया है। इसके लिए दिल्ली की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबरदस्त विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है।

इस देश की जनता का भरोसा पीएम मोदी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है। इस शानदार जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं।

उन्होंने आगे लिखा, लगभग 27 साल बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा को अपना विश्वास और आशीर्वाद दिया है। इसके लिए दिल्ली की जनता के प्रति मैं अपना आभार व्यक्त करता हूं।

विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए विकसित दिल्ली अति आवश्यक है। इस जीत के बाद डबल इंजन की सरकार दिल्ली के विकास को, नई गति को बुलंदी प्रदान करेगी।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली में चुनाव के परिणाम पर एक्स पोस्ट में लिखा, आपदा मुक्त दिल्ली। आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अंत्योदय व विकासपरक नीतियों पर जनता- जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत है।

प्रत्येक बूथ पर अथक परिश्रम करने वाले भाजपा के हमारे कार्यकर्ताओं और प्रदेश नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। ‘आप-दा’ सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार, कुशासन और तुष्टिकरण की सारी सीमाएं लांघ दी थी। आज दिल्ली उनके झूठ, छल और प्रपंच से मुक्त होकर प्रगति और प्रतिष्ठा के नए युग में अपनी यात्रा आरंभ कर रही है।

यह जनादेश ‘विकसित दिल्ली-विकसित भारत’ के हमारे संकल्प को साकार स्वरूप प्रदान करेगा। इस प्रचंड विजय के लिए मैं प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट करता हूं और समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं और दिल्लीवासियों का अभिनंदन करता हूं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी दिल्ली चुनाव में भाजपा के शानदार पर लिखा, यह विकास और सुशासन की जीत है। दिल्ली में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास पर जनता ने लगाई मोहर है। दिल्ली में विकास, सुशासन और सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ सबको लेकर हम विकास के हाईवे पर आगे बढ़ रहे है।

देश की राजधानी में मिली इस भव्य जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा,दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं। हमारे साथ रहीं दिल्ली की जनता जनार्दन को कोटि-कोटि धन्यवाद।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा,आपदा से मुक्ति।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, दिल्ली चली मोदी के साथ! प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में विकास की राजनीति पर आशीर्वाद देने के लिए दिल्लीवासियों का हृदय से आभार। विकसित दिल्ली को समर्पित इस ऐतिहासिक जीत के लिए सभी भाजपा प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई।

दिल्लीवालों ने झूठे भाषण, खोखले वादे, टूटी सड़कों, प्रदूषण, गंदे पानी, दूषित यमुना और शीशमहल में हुए भ्रष्टाचार आदि के विरुद्ध अपना जनादेश दिया है। गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के प्रयासों और सभी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से आपदा मुक्त राजधानी में कमल खिला है।

स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित दिल्ली के लिए जिस विश्वास के साथ दिल्लीवासियों ने हमें ये जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरते हुए हम उनसे किए अपने हर वादे को निभाएंगे व इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्परता से कार्य करेंगे।

******************************

 

दिल्ली चुनाव में हार के बाद केजरीवाल का बयान आया सामने

कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली ,08 फरवरी(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आम आदमी पार्टी के लिए जोर का झटका है। हैट्रिक की कोशिश में पार्टी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।

वहीं, भाजपा ने 28 साल बाद बड़ी जीत हासिल की है। हार के बाद आप सुप्रीमो केजरीवाल का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी हार स्वीकार की है।

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हार के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि हम लोगों के जनादेश को बड़ी विनम्रता से स्वीकार करते हैं।

मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। केजरीवाल ने आगे कहा कि उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है।

बता दें कि दिल्ली की 13 हॉट सीट्स ऐसी थीं जिन पर सबकी निगाहें टिकी थीं। इनमें से ज्यादातर पर आप मुंह के बल गिरी है। जनता ने उन तीन दिग्गजों को भी खारिज किया जो आप का बड़ा चेहरा माने जाते रहे।

सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया वो नाम हैं जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा, जेल गए और चुनाव में भी मात मिली। इस बदलाव में ्र्रक्क के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए।

मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट पर चुनाव जीत गई हैं। सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं।

हार के बाद केजरीवाल बोले- हमें हार स्वीकार है। भाजपा को जीत की बधाई देता हूं। लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है। उम्मीद करता हूं जनता की उम्मीदों पर वे खरे उतरेंगे।

***************************

 

मीडिया कप क्रिकेट – मयूराक्षी और गंगा की जीत से आगाज

मीडिया कप क्रिकेट -टूर्नामेंट 2025

रांची,07.02.2025 ((Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) रांची प्रेस क्लब की ओर से आरपीसी मीडिया कप – 2025 का भव्य आगाज शुक्रवार को जेके क्रिकेट अकादमी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, विशिष्ट अतिथि स्वामी देवेंद्र प्रकाश, निदेशक मदर जीरामनी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज और सुजीत सिंह, टाइटन आई वर्ल्ड हरमू, जितेंद्र सिंह, चेयरमैन जेके इंटरनेशनल स्कूल शामिल हुए। सभी अतिथियों का स्वागत रांची प्रेस क्लब की टीम ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया।

मयूराक्षी और गंगा की टीम जीती

प्रतियोगिता के पहले दिन मयूराक्षी और गंगा की टीम ने जीत से आगाज किया। दिन का पहला मुकाबला मयूराक्षी और दामोदर के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूराक्षी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। मयूराक्षी कि ओर से शमीम राजा ने 50 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 96 रन की पारी खेली। वहीं बिपिन कुमार पांडे ने 28 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दामोदर को टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मनोज सिंह ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। मयूराक्षी कि ओर से इमरान, कमलेश और बिपिन ने 2-2 विकेट चटके। राजा को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रोमांचक मुकाबले में गंगा ने स्वर्णरेखा को दी मात

दिन का दूसरा मैच स्वर्णरेखा और गंगा के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वर्णरेखा की टीम ने 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए। सतीश सिंह ने सर्वाधिक 47 और प्रिंस कुमार ने 34 रन बनाए। गंगा की ओर से राहुल सिंह ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गंगा की टीम ने 15.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम की ओर से मनीष सिंह ने ताबड़तोड़ 54 रनों की पारी खेली। शक्ति सिंह ने स्वर्णरेखा की ओर से 5 विकेट लेकर गंगा को लक्ष्य से पीछे रखने की नाकाम कौशिक की। गंगा टीम के राहुल सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आरपीसी मीडिया कप के टाइटल स्पोंसर टाटा स्टील, को-स्पोंसर अडानी पावर, मदर जीरामनी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, अलेक्सा रिजॉट एन्ड रेस्टोरेंट, स्पोर्टिंग पार्टनर टाइटन वल्ड एन्ड जेके इंटरनेशनल स्कूल (जेके क्रिकेट एकेडमी) रहे।

**************************

Read this also :-

विश्वक सेन और आकांक्षा शर्मा की फिल्म लैला का ट्रेलर रिलीज

जुरासिक वल्र्ड रीबर्थ का खौफनाक ट्रेलर रिलीज

पुंछ में सेना ने मार गिराए पाकिस्तानी घुसपैठिए

एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश

श्रीनगर ,07 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में कृष्णा घाटी के पास फायरिंग होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश की गई है। जिसके बाद भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है।

घुसपैठियों का मकसद भारतीय पोस्ट को निशाना बनाया था। भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम पर हमला किया। इनमें 3 पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि घटना 4 फरवरी की रात पुंछ जिले में कृष्णा घाटी के पास हुई, जब एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश की गई।

****************************

Read this also :-

विश्वक सेन और आकांक्षा शर्मा की फिल्म लैला का ट्रेलर रिलीज

जुरासिक वल्र्ड रीबर्थ का खौफनाक ट्रेलर रिलीज

महाराष्ट्र में 5 महीने में 39 लाख नए वोटर कैसे जोड़े गए?

राहुल गांधी का चुनाव आयोग से सवाल

नई दिल्ली ,07 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में नए मतदाताओं की संख्या को लेकर सवाल उठाए।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, हम यहां महाराष्ट्र में पिछले चुनाव में लडऩे वाले पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

हम भारत के लोगों के ध्यान में महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सबके सामने लाना चाहते हैं। हमारी टीम ने मतदाता सूची और मतदान पैटर्न का सावधानीपूर्वक अध्ययन किया है और हम पिछले कुछ समय से इस पर काम कर रहे हैं।

दुर्भाग्य से हमें कई अनियमितताएं मिली हैं, जो देश और विशेष रूप से लोकतंत्र में और उसमें विश्वास रखने वाले युवाओं के लिए चिंता का विषय हैं। इन निष्कर्षों के बारे में जागरूक होना और उन्हें समझना आवश्यक है।

राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच पांच सालों में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए। इसके बाद लोकसभा 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा 2024 के बीच सिर्फ 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए। सवाल ये है कि 5 महीने के अंदर पिछले 5 साल से ज्यादा मतदाता कैसे जोड़े गए?

उन्होंने आगे कहा, यह संख्या हिमाचल प्रदेश के कुल मतदाताओं के बराबर है। दूसरा मुद्दा यह है कि महाराष्ट्र में राज्य की कुल मतदाता आबादी से अधिक मतदाता क्यों हैं? किसी भी तरह महाराष्ट्र में अचानक मतदाता बनाए गए हैं।

कांग्रेस नेता ने बाबा साहेब का जिक्र करते हुए कहा, संविधान निर्माण में मदद करने वाले अंबेडकर ने कहा था कि लोकतंत्र में मतदाता सूची सबसे बुनियादी चीज है। यह काफी महत्वपूर्ण है कि चुनाव किसी भी तरह के हस्तक्षेप से मुक्त हों। साथ ही चुनाव मशीनरी कार्यकारी सरकार के नियंत्रण से बाहर होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, पहले चुनाव आयुक्तों को एक समिति द्वारा चुना जाता था जिसमें सीजीएआई, नेता प्रतिपक्ष और प्रधानमंत्री शामिल होते थे।

इस सरकार ने इसे बदल दिया है, उन्होंने सीजेआई को समिति से हटा दिया और इसमें एक भाजपा व्यक्ति को शामिल कर लिया। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक ‘चुनाव आयुक्त को हटा दिया गया और दो नए आयुक्तों की नियुक्ति की गई।

राहुल गांधी ने कहा, हम चुनाव आयोग से कह रहे हैं कि हमें खामियां मिली हैं। हमें महाराष्ट्र के मतदाताओं के नाम और पते वाली मतदाता सूची चाहिए। साथ ही हमें लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची चाहिए, क्योंकि हम यह समझना चाहते हैं कि ये नए जोड़े गए मतदाता कौन हैं।

बहुत सारे मतदाता हैं, जिनके नाम हटा दिए गए हैं। एक बूथ के मतदाता दूसरे बूथ पर ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इनमें से अधिकतर मतदाता दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदायों से आते हैं। हमने चुनाव आयोग से बार-बार अनुरोध किया है, लेकिन उन्होंने हमें कोई जवाब नहीं दिया है। विपक्ष के नेता ने संसद भवन में यह बात कही है।

चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया है। अब, उनके जवाब न देने का एकमात्र कारण यह है कि उन्होंने जो किया है उसमें कुछ गड़बड़ है। मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं। मैं यहां स्पष्ट रूप से डेटा पेश कर रहा हूं।

वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने देश के सामने बहुत जरूरी सवाल रखे हैं। देश के चुनाव आयोग का जमीर अगर जिंदा है, मरा नहीं है तो उन्हें जवाब देना होगा। मुझे लगता है कि चुनाव आयोग सरकार की गुलामी कर रही है। यह जो 39 लाख वोट कहां से आए हैं और कहां जाएंगे?

मेरा मानना है कि यह वोटर घूमते रहते हैं, इनमें से थोड़े दिल्ली आए हैं। अब यह बिहार में भी जाएंगे और इसके बाद फिर उत्तर प्रदेश जाएंगे। सरकार ऐसे ही चुनाव लड़ती है और जीतती है। मैं चुनाव आयोग से कहना चाहूंगा कि आप उठिए कफन निकालिए, जो आप पर सरकार ने डाल दिया है, उसे हटाकर सवाल का जवाब दीजिए।

साथ ही एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले ने भी चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि उन निर्वाचन क्षेत्रों में भी बैलेट पेपर पर दोबारा चुनाव हों, जहां हमारे उम्मीदवार जीते हैं।

11 सीटें ऐसी हैं, जहां हम पार्टी के चुनाव चिन्हों के बीच भ्रम के कारण चुनाव हार गए। यहां तक कि सत्ता में बैठी पार्टी ने भी इसे स्वीकार कर लिया है। हमने ‘तुतारी चुनाव चिन्ह बदलने के लिए कई बार अनुरोध किया, लेकिन अनुरोध पर विचार नहीं किया गया। हम केवल चुनाव आयोग से निष्पक्षता की मांग करते हैं।

**************************

Read this also :-

विश्वक सेन और आकांक्षा शर्मा की फिल्म लैला का ट्रेलर रिलीज

जुरासिक वल्र्ड रीबर्थ का खौफनाक ट्रेलर रिलीज

PM मोदी और CM योगी ने कामेश्वर चौपाल के निधन पर जताया दुख

नई दिल्ली ,07 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा कि वो एक अनन्य रामभक्त थे।
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे एक अनन्य रामभक्त थे, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया।

दलित पृष्ठभूमि से आने वाले कामेश्वर समाज के वंचित समुदायों के कल्याण के कार्यों के लिए भी हमेशा याद किए जाएंगे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति!

वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स अकाउंट पर लिखा, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य एवं 9 नवंबर 1989 को आयोजित ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में पूज्य संत गण की उपस्थिति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले परम राम भक्त कामेश्वर चौपाल का निधन अत्यंत दु:खद है।

उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का शुक्रवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और सर गंगाराम अस्पताल में उपचाराधीन थे। कामेश्वर चौपाल ने राम मंदिर निर्माण में पहली ईंट रखी थी। संघ ने उन्हें प्रथम कार सेवक का दर्जा भी दिया था।

भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की गई थी, लेकिन राम मंदिर आंदोलन में 9 नवंबर 1989 को पहली आधारशीला रखने वाले कामेश्वर चौपाल ही थे।

उस समय वे विश्व हिंदू परिषद के स्वयंसेवक भी थे। राम मंदिर आंदोलन में कामेश्वर चौपाल की महत्वपूर्ण भूमिका थी। उनकी अहम भूमिका देखते हुए ही उन्हें आधारशीला रखने के लिए चुना गया था।

कामेश्वर चौपाल 1982 में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य बने थे। 1989 में उन्हें पहली बार राज्य प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

********************************

Read this also :-

विश्वक सेन और आकांक्षा शर्मा की फिल्म लैला का ट्रेलर रिलीज

जुरासिक वल्र्ड रीबर्थ का खौफनाक ट्रेलर रिलीज

जालंधर में ईडी का बड़ा एक्शन, 26 लग्जरी गाडिय़ां जब्त

178.12 करोड़ की संपत्ति जब्त

जालंधर ,07 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  शहर में व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड, बिग बॉय टॉयज समेत अन्य के खिलाफ जालंधर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट टीम ने एक्शन लिया है।

जानकारी के अनुसार जांच में पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत जालंधर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने 6 अचल संपत्तियों, 73 बैंक खातों में बैंक बैलेंस और 26 लक्जरी वाहनों को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया है। इस सारे सामान की मार्केट वैल्यू करीब 178.12 करोड़ रुपए है।

जांच में सामने आया था कि व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ने दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर विभिन्न निवेशकों को झांसा दिया। उन्हें क्लाउड पार्टिकल्स बेचने और उन पार्टिकल्स को वापस लीज पर देने की आड़ में ज्यादा रिटर्न देने की बात कही गई।

जबकि इसके लिए उनके पास कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं था। बता दें कि अब तक जब्त की गई गाडिय़ों में दो जी-वेगन, एक एक्सयूवी लेक्सेस, एक रेंज रोवर, रूबीकॉन, ऑडी आर-8, रेंज रोवर स्पोर्ट्स सहित अन्य लग्जरी गाडिय़ां शामिल हैं।

वहीं, 17 से 20 जनवरी को व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और बिग बॉय टॉयज से जुड़ी मंडेशी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, प्लैंकडॉट प्राइवेट लिमिटेड, बाइटकैनवास एलएलपी, स्काईवर्स, स्काईलिंक नेटवर्क और संबंधित संस्थाओं के खिलाफ ईडी ने सर्च की थी।

जिसमें उन्होंने एक लैंड क्रूजर (2.20 करोड़), मर्सिडीज जी-वैगन (4 करोड़), 3 लाख रुपए कैश, आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस समेत कई सामान जब्त किए था।

************************

Read this also :-

विश्वक सेन और आकांक्षा शर्मा की फिल्म लैला का ट्रेलर रिलीज

जुरासिक वल्र्ड रीबर्थ का खौफनाक ट्रेलर रिलीज

इस बार पीएम मोदी करेंगे सुंदर नर्सरी में छात्रों से संवाद

परीक्षा पे चर्चा होगी और भी खास

नई दिल्ली ,07 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) करते दिखाई देंगे। इस बार की चर्चा और भी खास होने वाली है, क्योंकि ये चर्चा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सुंदर नर्सरी में होगी।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से पहले इससे जुड़ी कुछ झलकियां सामने आई हैं, जिसमें प्रधानमंत्री छात्रों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
1 मिनट 49 सेकंड के वीडियो की शुरुआत एक छात्रा की आवाज से होती है, वह बताती है कि इस बार एक खुली सी जगह- सुंदर नर्सरी में यह प्रोग्राम होना है।

इसके बाद पीएम मोदी वीडियो में दिखाई देते हैं और वह छात्रों से पूछते हैं कि मकर संक्रांति में क्या खाते हैं? इस पर छात्र जवाब देते हैं कि वे तिल-गुड़ खाते हैं।

वीडियो में दिखाई देता है कि पीएम मोदी के हाथ में तिल-गुड़ से भरी थाली होती है और वह छात्रों से हंसते हुए कहते हैं कि एक ही लेना ऐसा कोई नियम नहीं है। अगर ज्यादा पसंद है तो और भी खा सकते हैं।

इसके बाद पीएम मोदी वहां मौजूद छात्रों से उनके निवास स्थान के बारे में भी पूछते हैं। प्रधानमंत्री, छात्रों के साथ संवाद करते हुए अपने स्कूली दिनों के बारे में बताते हैं। वह कहते हैं कि मुझे याद है कि मेरे टीचर, मेरी हैंडराइटिंग को ठीक करने के लिए काफी मेहनत करते थे। मुझे लगता है कि उनकी हैंडराइटिंग अच्छी हो गई होगी, लेकिन मेरी नहीं हुई।

पीएम मोदी बातचीत के दौरान छात्रों की हौसला अफजाई भी करते दिखाई देते हैं। वह क्रिकेट का जिक्र करते हुए कहते हैं कि बैट्समैन प्रेशर की परवाह नहीं करता है बल्कि उनका पूरा ध्यान बॉल पर होता है।

बता दें कि परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) का एपिसोड 10 फरवरी सुबह 11 बजे पीएम मोदी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी), परीक्षा से जुड़े तनाव को सीखने के उत्सव में बदलने की पहल है। इसके 8वें संस्करण में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई। वर्ष 2018 में परीक्षा पे चर्चा एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है, जिसने वर्ष 2025 में अपने 8वें संस्करण के लिए 3.56 करोड़ पंजीकरण प्राप्त किए हैं।

*****************************

Read this also :-

विश्वक सेन और आकांक्षा शर्मा की फिल्म लैला का ट्रेलर रिलीज

जुरासिक वल्र्ड रीबर्थ का खौफनाक ट्रेलर रिलीज

जुरासिक वल्र्ड रीबर्थ का खौफनाक ट्रेलर रिलीज

2 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

07.02.2025 – जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फ्रेंचाइजी की यह फिल्म 3 साल के लंबे इंतजार बाद आ रही है. ट्रेलर एक्शन से भरपूर और धमाकेदार है जिसे देखने के बाद फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ जाती है.

ट्रेलर के साथ ही फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का एलान भी कर दिया है.जुरासिक वर्ल्ड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि जंगल में हर तरफ खतरा मंडरा रहा है वहीं डायनासोर का धरती से अंत होने वाला है. लोगों के पास यह आखिरी मौका है जिसमें वे डायनासोर का डीएनए ले सकते हैं. ट्रेलर की शुरुआत में स्कारलेट जोहानसन को मिशन सौंपा जाता है जिसमें उन्हें जिंदा डायनासोर के डीएनए लेने का काम दिया जाता है. उनके इस मिशन में डॉ. हेनरी लूमिस, डंकन किनकैड भी साथ देते हैं.

ये एक ऐसा मिशन होगा जिसमें इस पाए गए डीएनए से इंसानी जीवन को बचाया जा सकता है. इसी बीच फिल्म में डायनासोर और इंसानों के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और डायनासोर की दहाड़ सुनने को मिलेगी. बता दें फिल्म 2 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.दिलचस्प बात ये है कि जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 31 साल पहले रिलीज हुई थी.

जुरासिक पार्क साल 1993 में रिलीज हुई थी और दुनियाभर के दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था. जिसके बाद द लास्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क (1997), जुरासिक पार्क 3 (2001), जुरासिक वर्ल्ड (2015), जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम (2018), जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन (2022) में रिलीज हुई थी. अब इसका 7वां पार्ट जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 2025 में रिलीज होने वाली है.

फिल्म में मोसासौर, वेलोसिरैप्टर, स्पेनोसॉरस जैसी डायनासोर की प्रजातियां देखने को मिलेंगी. फिल्म उस वक्त पर बेस्ड होगी जब धरती का वातावरण डायनासोर के लिए अनसूटेबल हो गया था. तब सिर्फ कुछ ही इलाकों में डायनासोर पाए जाते थे. इस फिल्म को गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है और फिल्म में स्कारलेट जोहानसन, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड, महेरशला अली, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, लूना ब्लाइस, एड स्क्रेन, डेविड इआकोनों जैसे कलाकार नजर आएंगे.

**************************

 

CM सैनी ने धर्मपत्नी के संग महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

चंडीगढ़ ,06 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी धर्मपत्नी सुमन सैनी के साथ गुरुवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अरैल पक्का घाट पर पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की तथा अध्यात्म एवं सनातन परम्पराओं के विराट समागम का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में कुंभ का एक विशेष महत्व स्थान माना गया है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान हर सनातनी संगम में पवित्र डुबकी लगाना चाहता है। शास्त्रों के अनुसार कुंभ में डुबकी लगाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, इसीलिए बड़े से बड़े ऋषि-मुनि और संत- महात्मा महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए विशेष तौर पर शामिल होने के लिए आते हैं।

उन्होंने त्रिवेणी संगम की विशेषता को बयां करते हुए कहा कि माँ गंगा, यमुना, सरस्वती का संगम है, भारत की धरा पर यह दृश्य विहंगम है। तीर्थराज प्रयाग दर्शन महान, दिव्य और अद्भुत है महाकुंभ का स्नान। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बुजुर्गों को भी महाकुंभ में पवित्र स्नान का अवसर प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार करते हुए महाकुम्भ को भी इसमें शामिल किया है। हर जिले से प्रयागराज के लिए विशेष बसें चलाई जा रही हैं।

मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

*****************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा

मोस्ट अवेटेड फिल्म लवयापा की एडवांस बुकिंग शुरू

बजट से लेकर देश की सीमा पर बसे गांव, यूसीसी और इमरजेंसी तक

 राज्यसभा में पीएम मोदी का संबोधन

नई दिल्ली ,06 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राज्यसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट का जिक्र किया।

पीएम मोदी ने दावा किया कि यह बजट हमारे समाज के गरीब लोगों के हित में है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हमने अपने देश की सीमाओं पर बसे गांवों के प्रति अपना नजरिया बदला।

पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष के बजट में हमने समाज के कई छोटे-छोटे क्षेत्रों को छुआ है, जैसे चमड़ा और फुटवियर उद्योग। इससे हमारे समाज के गरीब लोगों को लाभ होगा। उदाहरण के लिए, खिलौना उद्योग में ज्यादातर गरीबों को रोजगार मिलता है।

हमने उस पर ध्यान केंद्रित किया और इस उद्योग में काम करने वाले लोगों को सशक्त बनाने का प्रयास किया। इससे बहुत बड़ा बदलाव आया है। पहले हम खिलौने आयात करते थे, लेकिन आज हम तीन गुना खिलौने निर्यात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश भर में कई क्षेत्रों में पहले बहुत ज्यादा विकास नहीं हुआ था। दशकों तक हमारी सीमाओं पर बसे गांवों की अनदेखी की गई। हमने उनके प्रति अपना नज़रिया बदला। हमने उन्हें ‘पहले गांव’ के रूप में पहचाना और उनके विकास पर विशेष ध्यान दिया।

हमारे पिछले कार्यकाल के दौरान कैबिनेट मंत्रियों को इन गांवों में भेजा गया और उनसे कहा गया कि वे वहां कई दिनों तक रुकें और उनकी समस्याओं को समझें और उनका समाधान करें।

अपने संबोधन में यूसीसी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने संविधान निर्माताओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहे हैं। जो लोग समान नागरिक संहिता पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि हम सिर्फ अपने संविधान निर्माताओं के बताए रास्ते पर चल रहे हैं।

कांग्रेस ने हमारे संविधान के काम और भावनाओं को नष्ट कर दिया है।

लता मंगेशकर, बलराज साहनी को याद करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि बलराज साहनी जैसे प्रसिद्ध अभिनेता और कवियों को सिर्फ इसलिए जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने कांग्रेस सरकारों का विरोध किया था।

उन्होंने आगे कहा कि लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने वीर सावरकर पर एक कविता लिखी थी और उसे आकाशवाणी पर गाना चाहते थे।

उन्हें आकाशवाणी से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया। जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री थे और मुंबई में मजदूरों की एक हड़ताल हुई थी। उसमें मशहूर गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी ने एक गीत गाया था। इस पर नेहरू जी ने उन्हें जेल में ठूंस दिया था।

उन्होंने आगे कहा कि देश ने इमरजेंसी का भी दौर देखा है। देवानंद जी से आग्रह किया गया कि वह इमरजेंसी का समर्थन करें, लेकिन उन्होंने साफ-साफ इनकार कर दिया। इसलिए दूरदर्शन पर देवानंद की सभी फिल्मों को प्रतिबंधित कर दिया गया। ये संविधान की बातें करने वाले लोगों ने सालों से उसे अपनी जेब में रखा है।

किशोर कुमार ने कांग्रेस के लिए गाना गाने से मना किया, इस एक गुनाह के लिए आकाशवाणी पर उनके गानों को बैन कर दिया गया। आपातकाल में जॉर्ज फर्नांडीस समेत देश के महानुभावों को हथकडिय़ां पहनाई गई थी, जंजीरें पहनाई गई थीं। देश के गणमान्य लोगों को जंजीरों से बांधा गया था।

उनके मुंह से संविधान शब्द शोभा नहीं देता है। शाही परिवार के अहंकार के लिए इस देश को जेलखाना बना दिया गया। जिसने निकलने के लिए बहुत लंबा संघर्ष चला।

**************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा

मोस्ट अवेटेड फिल्म लवयापा की एडवांस बुकिंग शुरू

पुलिस की पिस्तौल छीनकर स्मैक कारोबारी ने की फायरिंग

जवाबी कार्रवाई में घायल

मुजफ्फरपुर 06 Feb, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक स्मैक कारोबारी के पैर में गोली लग गई। स्मैक कारोबारी ने पुलिस की पिस्तौल छीनकर पहले गोली चलाई थी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।

कुख्यात स्मैक कारोबारी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस बुधवार की देर रात छापेमारी करने निकली थी। इसी दौरान कथित तौर पर कारोबारी ने मौका मिलते ही एक दारोगा की पिस्तौल छीन ली और भागने लगा।

पुलिस ने रुकने की चेतावनी दी तो उसने गोली चला दी। हालांकि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी। गोली पुलिस के वाहन पर जा लगी। पुलिस ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की, जिससे उसके पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया।

पुलिस ने घायलावस्था में उसे हिरासत में लिया। स्मैक कारोबारी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। घटना के बाद जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस का मानना है कि मिठनपुरा के रहने वाले मनोज साह का स्मैक डीलिंग का बड़ा नेटवर्क है। कई थाना क्षेत्रों में उससे जुड़े पैडलर सक्रिय हैं। मिठनपुरा, अहियापुर, नगर और ब्रह्मपुरा सहित कई इलाकों में सक्रिय ज्यादातर स्मैक मनोज के सिंडिकेट के बिकते हैं।

*********************

Read this also :-

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा

मोस्ट अवेटेड फिल्म लवयापा की एडवांस बुकिंग शुरू

यूपी दौरे पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी

पहले लगाएंगे संगम में डुबकी फिर जाएंगे अयोध्या

चंडीगढ़ 06 Feb, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम नायब सैनी संगम में डुबकी लगाएंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को महाकुंभ नगर जाएंगे और सपरिवार पवित्र संगम में स्नान करेंगे। इसके बाद वह अयोध्या भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने हाथ में रुद्राक्ष लेकर मंत्रोच्चारण भी किया। साथ ही गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया। पीएम मोदी ने महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा किए थे।

पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का क्षण है और इसमें भाग लेने वाले करोड़ों लोगों की तरह मैं भी भक्ति की भावना से भर गया। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!”

उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी से प्रारंभ हुए महाकुंभ में अब तक वीवीआईपी मूवमेंट के बावजूद श्रद्धालुओं को संगम स्नान में कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है। इसी का नतीजा है कि मात्र 24 दिनों में अब तक 39 करोड़ श्रद्धालु संगम में पावन डुबकी लगा चुके हैं।

बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक तीन अमृत स्नान हो चुके हैं। महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु रोजाना संगम पहुंच रहे हैं।

*****************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा

मोस्ट अवेटेड फिल्म लवयापा की एडवांस बुकिंग शुरू

यूएस से भारतीयों को निकाले जाने पर बोले जयशंकर

जंजीरों से बांधे जाने को लेकर भी दिया जवाब

नई दिल्ली ,06 फरवरी(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि अमेरिका की तरफ अवैध भारतीय प्रवासियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया कोई नई बात नहीं है, बल्कि यह कई वर्षों से चल रही है।

विदेश मंत्री ने कहा, यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए। उन्होंने कहा, हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो।

भारतीयों के जंजीरों से हाथ-पैर बांधने को लेकर मचे विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 2012 से लागू एक नियम के मुताबिक जब लोगों को विमान से वापस भेजा जाता है, तो उन्हें सुरक्षा के लिए बांधकर (रिस्ट्रेन) रखा जाता है, लेकिन  हमें बताया है कि महिलाएं और बच्चे इस प्रक्रिया से मुक्त होते हैं, यानी उन्हें नहीं बांधा जाता।

हालांकि एस जयशंकर ने आगे कहा,हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह यकीनी बनाया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो।

बता दें 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों के पहले जत्थे को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को पंजाब के अमृतसर पहुंचा। इनमें सबसे ज्यादा 33-33 लोग हरियाणा और गुजरात से हैं। कुल 30 निर्वासित लोग पंजाब के निवासी थे। अमेरिकी सेना का सी-17 विमान कड़ी सुरक्षा के बीच श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा।

इनमें उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से तीन-तीन और चंडीगढ़ से दो लोग हैं। निर्वासित लोगों में 25 महिलाएं और 12 नाबालिग शामिल हैं, जिनमें सबसे कम उम्र का यात्री सिर्फ चार साल का है।

48 लोग 25 साल से कम उम्र के हैं। मंगलवार को टेक्सास से उड़ान भरने वाले इस विमान में 11 चालक दल के सदस्य और निर्वासन प्रक्रिया की निगरानी करने वाले 45 अमेरिकी अधिकारी भी सवार थे।

प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, भारत से लगभग 7,25,000 अवैध अप्रवासी अमेरिका में रहते हैं। मेक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद अनधिकृत अप्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी भारतीय लोगों की है।

******************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा

मोस्ट अवेटेड फिल्म लवयापा की एडवांस बुकिंग शुरू

मिल्कीपुर में उपचुनाव नहीं हुआ निष्पक्ष, प्रशासन पर दबाव : अखिलेश यादव

नई दिल्ली ,06 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में उपचुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, अगर चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करता तो मिल्कीपुर में निष्पक्ष चुनाव हुआ होता। ये चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ है, इसलिए मैंने कहा है कि वह (भाजपा) बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का दिया हुआ वोटिंग का अधिकार छीनना चाहते हैं। सभी ने देखा है कि भाजपा के लोगों ने वोट के अधिकार को भी छीन लिया है।

उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा, अयोध्या के एसएसपी राजकरन नय्यर, मिल्कीपुर के एसडीएम राजीव रतन सिंह, सीओ मिल्कीपुर श्रेयस त्रिपाठी, इनायतनगर थाना के एसओ देवेंद्र पांडेय, थाना कुमारगंज के अमरजीत सिंह, थाना खंडासा के संदीप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक पवन तिवारी पर काफी दबाव है। इतनी सी बात है कि दबाव बहुत है और कोई भी सच नहीं बोल सकता है।

बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा की जनता ने उपचुनाव में अपना 2022 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां के मतदाताओं ने साल 2022 में हुए अब तक के सर्वाधिक 60.23 फीसदी मतदान को पीछे छोड़ते हुए उपचुनाव में 65.35 फीसदी मतदान किया है।

इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में धांधली को लेकर ज्ञापन सौंपा था।

उन्होंने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंटों को मतदान कक्ष से बाहर निकाला गया, पुलिस अधिकारियों द्वारा मतदाताओं की आईडी चेक की गई और दर्जनों पोलिंग स्टेशनों पर भाजपा द्वारा फर्जी वोटिंग कराया गया।

आरोप ये भी है कि भाजपा नेताओं द्वारा चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ निर्वाचन क्षेत्र में घूम-घूम कर चुनाव को प्रभावित किया गया है।

**************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा

मोस्ट अवेटेड फिल्म लवयापा की एडवांस बुकिंग शुरू

मोस्ट अवेटेड फिल्म लवयापा की एडवांस बुकिंग शुरू

06.02.2025 (एजेंसी) – जुनैद खान और खुशी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म लवयापा जल्द ही थिएटर्स में धमाल मचाने वाली है, और एक्साइटमेंट अपने पीक पर है. जबरदस्त ट्रेलर और सुपरहिट गानों ने पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है, जिससे फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.

अब जब सबको बेसब्री से फिल्म का इंतजार है, तो इंतजार करने की जरूरत नहीं, क्योंकि लवयापा की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. तो फटाफट टिकट बुक कर लो और तैयार हो जाओ प्यार और इमोशंस से भरी इस खूबसूरत जर्नी के लिए.

जुनैद खान, खुशी कपूर और लवयापा की पूरी टीम फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है और पूरे देश में धूम मचा रही है.

फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, और अब ऑडियंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है, एडवांस बुकिंग ऑफिशियली ओपन हो चुकी है! बस कुछ ही दिनों में ये मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी बड़े पर्दे पर आने वाली है, तो अगर अभी तक टिकट बुक नहीं की, तो देर मत करो, बल्कि जल्दी से अपनी सीट पक्की कर लीजिए!

ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो, फिल्म पहले दिन 1 से 1.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. फिल्म को यू/अ 16+ सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म का रनटाइम 2.17 घंटे का है.

लवयापा मॉडर्न रोमांस की दुनिया में बसाई गई एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो दमदार परफॉर्मेंस, जबरदस्त म्यूजिक और शानदार विजुअल्स से सजी हुई है। प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती ये फिल्म हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने वाली है. 2025 की सबसे एक्साइटिंग फिल्मों में से एक बनने जा रही लवयापा के लिए तैयार हो जाइए!

7 फरवरी 2025 को ये खूबसूरत लव स्टोरी बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है, तो अपना कैलेंडर मार्क कर लीजिए और प्यार से भरी इस जर्नी का हिस्सा बनने के लिए रेडी हो जाइए.

**************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। इस राशि के बिजनेसमैन को अचानक कहीं से धनलाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। आज आपने काम करने के तरीकों में बदलाव लाने से गतिविधियां बेहतर होंगी। आज आप अपनी दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव करेंगे। उधार दिया पैसा मिलने के योग हैं। स्टूडेंट्स को मेहनत के मुताबिक अच्छे नतीजे मिलेंगे। अगर आज किसी नये बिजनेस की शुरूआत करने की सोच रहें है तो परिवार वालों की राय भी ले लें। आज किसी काम को करने में जल्दबाजी न करें।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 5

वृष राशि:

आज के दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा। जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। साथ ही आज काम में मन लगेगा। आज आप अपनी कार्यकुशलता के दम पर बेहतरीन कार्य पूर्ण करने में सफल होंगे। साथ ही किसी समस्या का समाधान मिलने से आपको ख़ुशी होगी। कुछ समय अपने रुचिपूर्ण कार्यों में व्यतीत करेंगे। इससे आपको आत्मिक और मानसिक खुशी मिलेगी। अगर आप जमीन लेने का प्लान बना रहे हैं तो अच्छे से जांच पड़ताल अवश्य कर लें। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है। परिवार के साथ रात को बाहर डिनर का प्लान बनेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 8

मिथुन राशि:

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा। कई दिनों से चल रहीं कड़ी मेहनत आज रंग लाएगी। आज आपको बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी जिसे आप बखूबी पूरा करेंगे। आज का दिन अनुकूल है लेकिन इसका सदुपयोग करना आपकी योग्यता पर निर्भर करता है। घर की व्यवस्था से जुड़ा कार्य संपन्न हो जाएगा। विद्यार्थियों और युवाओं को अपनी किसी खास प्रोजेक्ट के प्रति उचित सफलता मिलने की संभावना है। इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन ठीक है।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

कर्क राशि:

आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आप दिन भर कई तरह के कामों में व्यस्त रहेंगे। आज भागदौड़ से राहत पाने के लिए थोड़ा समय खुद के लिए निकालें। आज अपने निजी कामों को पूरा करने में बिजी रहेंगे। आज फालतू उलझने छोड़कर अपने करियर पर ध्यान देंगे। आज नई-नई जानकारियां मिल सकती हैं। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है। अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे। शादी की बात फाइनल होगी। नवविवाहित दंपति आज कहीं घूमने जाएंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

सिंह राशि:

का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपके सामने कई चुनौतियां आएंगी, आप इनका डटकर मुकाबला करेंगे। आज खुशखबरी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने अंदर नया जोश और ऊर्जा महसूस करेंगे। घर में सकारात्मकता बनाकर रखने के लिए घर की व्यवस्था में भी रुचि लेंगे। विद्यार्थियों की अपने विषयों को लेकर चल रही समस्या दूर होगी। जीवनसाथी आज आपको उपहार देंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। कपड़ा कारोबारियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 8

कन्या राशि:

आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। आज रोजगार में पदोन्नती के अवसर बनेंगे। आज जीवनसाथी और परिवारजनों का सहयोग आपकी कार्य क्षमता को और बेहतर बनाएगा। आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आज ऑफिस में आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। काम करने के तरीकों में कुछ परिवर्तन लाने की जरूरत है। पहले हुई गलती से दोस्तों से बिगड़े हुए रिश्तों में आज सुधार आएगा। आज परिवारवालों के साथ कहीं डीनर का प्लान बनाएंगे। लवमेट घूमने जाएंगे, एक दूसरे को उपहार भी देंगे।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 9

तुला राशि:

आज का दिन आज ठीक-ठाक रहेगा। आज करीबी रिश्तेदारों के साथ मिलकर अच्छी योजनाओं पर विचार होगा। आपका रुका हुआ पैसा मिल सकता है। धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में रुझान बढ़ेगा। परिवार के साथ मनोरंजक यात्रा का प्लान बनेगा। आज अपना मनोबल मजबूत बनाये रखें, सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। कंपनी की तरफ से आपको विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है, यात्रा लाभदायक रहेगी। इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन अच्छा है। आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 4

वृश्चिक राशि:

आज का दिन आपके लिए नई खुशियां लेकर आया है। आपका चंचल स्वभाव लोगों को प्रभावित करेगा। ज्यादा सोच-विचार करने से समय निकल सकता है, इसलिए योजनाएं बनाने के साथ-साथ तुरंत लागू करने की भी कोशिश करें। आज आपके खर्चों में अधिकता रहेगी। आज सोचा हुआ काम पूरा हो जाएगा, जिससे आपके आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

धनु राशि:

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। इस राशि के राजनीतिक से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है। अपने उच्चाधिकारी के सामने बात रखने पर पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा। आज काम करने से पहले उससे जुड़ी जानकारी जरूर हासिल करें। इससे आपको सफलता मिलेगी। दूसरों की बातों में न आएं। अपने फैसलों को ही सर्वोपरि रखें और अपनी मेहनत पर भरोसा रखें। आज खुद पर कामकाज की एक्स्ट्रा जिम्मेदारी न लें, वरना उलझ सकते है। आज बच्चों का मार्गदर्शन करना जरूरी है। आज आप परिवार के लिए समय निकालेंगे।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 3

मकर राशि:

आज का दिन घूमने-फिरने में बितेगा। आज अफवाहों पर ध्यान न देकर अपने कामों पर फोकस करें। आने वाले दिनों में आपको मेहनत के मुताबिक सफलता मिलेगी। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा। आज समस्याओं से घबराने के बजाय सॉल्यूशन खोजने की कोशिश करेंगे। परिवारवालों के साथ मनोरंजन के लिए कहीं दूर ट्रिप का प्लान बन सकता हैं। परिवार के सभी सदस्यों को प्रसन्नता होगी। इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक बड़ा फायदा हो सकता है।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 6

कुंभ राशि:

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। आज आपके सारे पुराने काम आसानी से हो जाएंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आज जरूरी कार्यों में लोगों का साथ मिलेगा। उनके मार्गदर्शन में आप अपने आसपास की परिस्थितियों में बदलाव महसूस करेंगे। पारिवारिक व्यवस्था को लेकर खास योजनाएं बनेंगी। आज आप उचित फैसला लेने में सक्षम रहेंगे। व्यापार को लेकर साझेदार से चल रही अनबन समाप्त होगी। आज अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें। दांपत्य जीवन में नई-नई खुशियां आने से मन खुशहाल रहेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 4

मीन राशि:

आज का दिन घूमने-फिरने में बितेगा। आज आत्मविश्वास बनाए रखने से काम को अच्छे से पूरा कर पाएंगे। नए लोगों से मुलाकात होगी और रुके काम पूरे होने से रिलेक्स महसूस करेंगे। फालतू खर्चे कम करने की कोशिश करेंगे लेकिन कुछ ऐसे खर्चे भी रहेंगे जिनको रोक पाना मुश्किल होगा। आज अपना मनोबल बनाए रखें। परिवार के सभी सदस्यों को आनन्द की प्राप्ति होगी। आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत बना रहेगा। बिना वजह घर के किसी सदस्य पर गुस्सा न करें। बच्चों के साथ रात को बाहर डिनर का प्लान बन सकता है।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 9

***********************

 

राजीव चौधरी को मिला ‘मिड-डे आइकॉनिक फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अवार्ड’

06.02.2025 – भारतीय फिल्म जगत के मशहूर एक फिल्म ट्रेड विश्लेषक राजीव चौधरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अमृता फडणवीस ने पिछले दिनों दुबई स्थित होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘मिड-डे आइकॉनिक फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अवार्ड’ दे कर सम्मानित किया।

यह अवॉर्ड राजीव चौधरी की फिल्म व्यापार विश्लेषण में विशेषज्ञता और समर्पण को मान्यता देता है। अवॉर्ड ग्रहण करने के बाद अपने व्यक्तब्य में राजीव चौधरी ने अपने मार्गदर्शक, फिल्म इन्फॉर्मेशन ट्रेड पत्रिका के संपादक और प्रकाशक स्वर्गीय रामराज नाहटा के मार्गदर्शन को स्वीकार करते हुए उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

Exit mobile version