ब्रेकअप हुआ तो लड़की मांग सकती है भत्ता, सरकार के इस बिल में अहम प्रावधान

नई दिल्ली 08 Feb, (एजेंसी) – प्यार और मोहब्बत के बाद लिव इन में रहने वाले ध्यान दें क्योंकि अब लड़की लिव इन में ब्रेकअप के बाद मेंटेनेंस मांग सकती है। यह अहम प्रावधान उस समान नागरिक संहिता (यूसीसी) में किया गया है जोकि कल उत्तराखंड विधानसभा में पारित हुआ। अगर कपल में से कोई एक शादीशुदा हो या दोनों में से कोई एक नाबालिग हो और वे लिव इन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो ऐसा नहीं होगा। इस संहिता में पार्टीज टू मैरेज यानी किन-किन के मध्य विवाह हो सकता है, इसे स्पष्ट रूप से बताया गया है। विवाह एक पुरुष और एक महिला के बीच ही संपन्न हो सकता है। इस संहिता में पति अथवा पत्नी के जीवित होने की स्थिति में दूसरे विवाह को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है।

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर तमाम संगठनों की तरफ से अपनी राय दी जा रही है। मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता बिल पेश किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शरीयत के खिलाफ कोई भी कानून मानने के लिए मुसलमान मजबूर नही, इस तरह एकतरफा कानून बनाकर लागू करना संविधान विरुद्ध है, लिव इन रिलेशनशिप को मान्यता देना या उस पर कानून बना देना ही भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है।

****************************

 

अकाली दल की सरकार बनने पर तरनतारन में विरासती मार्ग की तर्ज पर एक हेरिटेज स्ट्रीट विकसित की जाएगी : बादल

तरनतारन 08 Feb, (एजेंसी) : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार में ‘आम आदमी’ सबसे ज्यादा परेशान है और लोगों को सड़क, स्ट्रीट लाइट और सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। अकाली दल अध्यक्ष ने पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान तरनतारन और खडूर साहिब विधानसभा हलकों की यात्रा की और कहा कि यह सरकार आम आदमी का प्रतिनिधित्व करने की आकांक्षा नही कर सकती , जो इनके कार्यकाल से पीड़ित है क्योंकि इस सरकार को रिमोट कंट्रोल से दिल्ली से चलाया जा रहा है और इसका इस्तेमाल ‘आम आदमी’ की आकांक्षाओं को पूरा करने के बजाय पूरे देश में आप पार्टी के पंख फैलाने के लिए किया जा रहा है’’।

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि आप पार्टी के कार्यकाल के दौरान मजदूर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं और उनके हितों की रक्षा के लिए कुछ भी नही किया गया, यहां तक कि सरकारी विभागों का काम भी बाहरी लोगों को सौंप दिया गया है। बादल ने कहा कि लोगों को आटा-दासल योजना के तहत निर्धारित गेंहू नही मिल रहा है। उन्होने लोगों को आश्वासन दिया कि अकाली दल लाभार्थियों को योजना के तहत दालें वितरित करने के लिए काम करेगा ताकि पूर्व मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल के दृष्टिकोण के अनुसार आटा-दाल योजना लागू की जाए।

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि आप पार्टी के कार्यकाल के दौरान बुनियादी ढ़़ांचा चरमरा गया है, चाहे वह लिंक रोड हों यां सीवरेज प्रणाली यहां तक कि गांवों में गलियां और स्ट्रीट लाइटें भी बुरी तरह खराब हो गई हैं। उन्होने कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री को लोगों की भलाई की कोई परवाह नही है और वह प्रचार स्टंट में व्यस्त है और अरविंद केजरीवाल को चार्टर्ड विमानों से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने में व्यस्त हैं’’।

तरनतारन में बादल ने कहा कि अकाली दल के सत्ता में आने पर ऐतिहासिक शहर को मानचित्र पर रखा जाएगा। उन्होने कहा, ‘‘ हम पुराने शहर के आसपास के पूरे इलाके का पुननिर्माण करेंगें और इसे उसी तरह एक विरासत केंद्र में तबदील करेंगें , जिस तरह श्री दरबार साहिब के परिसर को एक विरासत सड़क को विकसित किया गया है।

**************************

 

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ झूठ फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया : जयराम ठाकुर

शिमला 08 Feb, (एजेंसी) : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे दस साल से सिर्फ देश के लोगों से झूठ बोलने का काम कर रही है। दस साल से प्रधानमंत्री के साथ तथ्यहीन अनर्गल बातें कर रही है। प्रधानमंत्री ने संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस के हर झूठ को बेनकाब करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 400 पार का लक्ष्य रख दिया है।

इस बार बीजेपी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लोकसभा के चुनाव में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। कांग्रेस पिछली बार से भी कम सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोक सभा और राज्य सभा में कांग्रेस द्वारा फैलाए गए झूठ को बेनकाब करते करते हुए दो कार्यकाल में देश में हुए विकास के बारे में बताया और भविष्य के विकास की रूपरेखा खींचीं।

प्रधानमंत्री ने पिछले दस साल में हुए ऐतिहासिक विकास को आँकड़ों के साथ रखा। जिस पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा जवाब देते नहीं बना। जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले दस साल में देश के पीएसयू की संख्या में इजाफा हुआ। 2014 में देश में कुल 234 पीएसयू थे दस साल के कार्यकाल में 254 पीएसयू हैं। आज के पीएसयू रिकॉर्ड रिटर्न दे रहे हैं। निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा हैं। पहले पीएसयू का नेट प्रॉफिट साल सवा लाख करोड़ था दस साल में यह नेट प्रॉफिट बढ़कर ढाई लाख करोड़ का हो गया है। दस साल में सरकारी उपक्रम भी बढ़े हैं और उनका प्रॉफिट भी। इसी तरह पिछले दस सालों में देश की सूरत बदल गई है लेकिन कांग्रेस कुछ देखना नहीं चाहती है।

*************************

 

ज्वालाजी को आज करोड़ों रुपए की सौगात देंगे सीएम सुक्खू, लुथान में सुखाश्रय आदर्श ग्राम परिसर का करेंगे शिलान्यास

शिमला 08 Feb, (एजेंसी) : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही अंब पठियार में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। सुक्खू आठ फरवरी को 11.55 बजे लुथान में नौ करोड़ 32 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सुखाश्रय आदर्श ग्राम परिसर का शिलान्यास करेंगे।

दोपहर 12.30 बजे अंब पठियार में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत 27 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाली सिंचाई योजना का शिलान्यास, भड़ोली तथा ज्वालामुखी क्षेत्र के लिए 5 करोड़ नब्बे लाख की लागत से निर्मित होने वाले नौ नलकूपों के कार्य का शिलान्यास, बानुए-दा-खूह में 5 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के भवन का नींव पत्थर भी रखेंगे।

इसके अलावा 38 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजनाओं के सुधारीकरण कार्य का लोकार्पण भी करेंगे। डिग्री कालेज ज्वालामुखी में सात करोड़ 81 लाख से निर्मित होने वाले हाल का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद अंब पठियार में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

इसके उपरांत पांच करोड़ 49 लाख की लागत से निर्मित पुलिस स्टेशन भवन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही गर्ल्स स्कूल ज्वालामुखी में 2 करोड़ 12 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त भवन का लोकार्पण, चार करोड़ 18 लागत की लागत से खारा नाला तटीकरण कार्य का शिलान्यास व ज्वालामुखी में 2 करोड़ 5 लाख की लागत से निर्मित होने वाले जल शक्ति विभाग के निरीक्षण भवन का नींव पत्थर रखेंगे।

**************************

 

संसद भवन का घेराव करने के लिए दिल्ली कूच करेंगे किसान, सभी बॉर्डर 24 घंटे के लिए सील- भारी फोर्स तैनात

नोएडा 08 Feb, (एजेंसी): अपनी मांगों को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को संसद का घिराव करने दिल्ली कूच करेंगे। माना जा रहा है कि बहुत बड़ी संख्या में किसान चिल्ला बॉर्डर पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली की तरफ आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। चिल्ला बॉर्डर से किसानों को आगे आने नहीं दिया जाएगा। किसानों के प्रदर्शन के चलते नोएडा और दिल्ली में कई मार्गों पर यातायात प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर लंबे जाम के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मांगों को लेकर करीब 60 दिन से धरने पर बैठे तीन संगठनों के किसान दिल्ली कूच करेंगे। चिल्ला बार्डर से होते हुए ये सभी किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे। दोपहर करीब एक बजे किसान महामाया फ्लाई ओवर के नीचे एकत्रित होंगे। यहां से ट्रैक्टर और पैदल मार्च करते हुए आगे बढ़ेंगे। यदि बीच में किसी ने रोका तो चिल्ला बार्डर पर जाम लगाकर धरना शुरू किया जाएगा।

किसान अलग-अलग मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनमे अंसल बिल्डर के खिलाफ धरना दे रहे जय जवान जय किसान संगठन के किसान शामिल हैं। साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा के किसान शामिल हैं। वही एनटीपीसी के खिलाफ भारतीय किसान परिषद संगठन नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान परिषद संगठन इस कूच में शामिल होंगे।

किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पहले ही ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर दी है और कई रूट पर डायवर्सन लागू कर दिया है। गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुंडपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक होकर गंतव्य को जा सकेगा। झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-8,10,11,12 चौक होकर गंतव्य को जा सकेगा।

संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सैक्टर-01 से गोलचक्कर चौक अथवा अशोक नगर होकर गंतव्य को जा सकेगा। हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की जाने वाला यातायात हरौला चौक से सेक्टर-16 मार्किट कट होकर गंतव्य को जा सकेगा। गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सैक्टर-18, 27, 37 की ओर जाने वाला यातायात यथावत गंतव्य को जा सकेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से अथवा एमपी-1 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चिल्ला रेड लाईट से गंतव्य को जा सकेगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में महामाया फ्लाई से कालिंदी कुंज होकर गंतव्य को जा सकेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 अंडरपास होकर महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37, 18, 16, 15 से अशोक नगर होकर गंतव्य को जा सकेगा।

***************************

 

दोहरे हत्याकांड से दहला बेंगलुरु, संपत्ति विवाद में दो व्यापारियों की चाकू घोंपकर हत्या

बेंगलुरु 08 Feb, (एजेंसी): यहां के कुम्बरपेट इलाके में दो व्यापारियों की बुधवार रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय सुरेश और 68 वर्षीय महेंद्र के रूप में हुई है। आरोपी की पहचान बेंगलुरु के मूल निवासी भद्रा के रूप में की गई है। अपराध को अंजाम देने के बाद उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना संपत्ति विवाद को लेकर हरि मार्केटिंग बिल्डिंग के परिसर में हुई।

शुरुआती जांच से पता चला है कि विवाद मुख्य सड़क पर स्थित चार मंजिली इमारत एक सामुदायिक संघ को सौंपने को लेकर हुआ था। मामला अदालत में लंबित था और आरोपी भद्रा इस मामले के बारे में बात करने के लिए पीड़ितों में से एक सुरेश के पास गया था। सुरेश से बात करते समय आरोपी ने उस पर चाकू से वार कर दिया। इस बीच, महेंद्र सुरेश को बचाने के लिए दौड़ा और भद्रा ने उसे भी चाकू मार दिया। हालांकि दोनों पीड़ितों ने भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भद्र ने हाथ में चाकू लेकर उनका पीछा किया और उन पर बार-बार वार कर हत्या कर दी।

हलासुरू गेट के पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और डीसीपी (सेंट्रल) शेखर तेक्कन्ननवर ने भी घटनास्थल का दौरा किया। डीसीपी शेखर ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि संपत्ति विवाद को लेकर दोहरा हत्याकांड हुआ है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी पीड़ितों का दूर का रिश्तेदार है।

*******************************

 

महाराष्ट्र में Congress को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने दिया इस्तीफा

मुंबई 08 Feb, (एजेंसी): महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने आज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सिद्दीकी ने कहा कि मैं जब युवा था तो कांग्रेस का दामन पकड़ा था और आज 48 साल बाद पार्टी छोड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरा ये सफर काफी शानदार रहा।

बाबा सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं एक युवा किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ और यह 48 वर्षों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है। आज मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं। ऐसा बहुत कुछ है जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं, लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजें अनकही ही रह जाएं तो बेहतर है, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं।

******************************

 

कीलाडी उत्खनन: Highcourt ने केंद्र को एएसआई रिपोर्ट प्रकाशित करने के दिए नि‍र्देश

चेन्नई 08 Feb, (एजेंसी): मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै खंडपीठ ने केंद्र को नोटिस जारी कर एएसआई को तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में कीलाडी पुरातात्विक खुदाई के पहले दो चरणों के बाद उसे सौंपी गई रिपोर्ट प्रकाशित करने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति डी. कृष्णकुमार और न्यायमूर्ति आर. विजयकुमार की खंडपीठ ने बुधवार को मदुरै के पी. प्रभाकर पांडियन द्वारा दायर याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया।

गौरतलब है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद् अमरनाथ के.रामकृष्णन ने 2023 में एएसआई के तत्कालीन महानिदेशक को खुदाई के पहले दो चरणों के निष्कर्षों पर 982 पेज की रिपोर्ट सौंपी थी। जनहित याचिका (पीआईएल) दायर करने वाले प्रभाकर पांडियन ने कहा कि पुरातात्विक खुदाई के चरण एक और चरण दो के दौरान कीलाडी में लगभग 5,800 कलाकृतियों का पता चला था।

एएसआई ने यह भी कहा कि तीसरे चरण की खुदाई में कोई महत्वपूर्ण निष्कर्ष नहीं निकला और तमिलनाडु राज्य पुरातत्व विभाग ने चौथे चरण से खुदाई शुरू की है और अब तक नौ चरण पूरे हो चुके हैं। याचिका में कहा गया है कि कीलाडी में कई महत्वपूर्ण खोज की गई हैं और इससे संगम काल के दौरान क्षेत्र में प्रचलित समृद्ध संस्कृति पर प्रकाश पड़ेगा।

याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि तमिलनाडु में राजनीतिक नेताओं, इतिहासकारों, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, पुरातात्विक और तमिल उत्साही सहित सभी वर्गों के लोग 982 पेज की रिपोर्ट के प्रकाशन में देरी का कारण पूछ रहे हैं। उन्होंने एएसआई को सार्वजनिक डोमेन में रिपोर्ट प्रकाशित करने का निर्देश देने की भी मांग की। अदालत ने नोटिस का आदेश दिया और मामले में सुनवाई चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दी।

****************************

 

लोकतंत्र की जब चर्चा होगी, मनमोहन सिंह याद किए जाएंगे; पीएम मोदी ने राज्यसभा में की पूर्व पीएम की जमकर तारीफ

नई दिल्ली 08 Feb, (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में सांसदों की विदाई पर सदन को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की और कहा कि जब भी लोकतंत्र की चर्चा होगी, वो बहुत याद आएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हमें मनमोहन सिंह का मार्गदर्शन मिला है। मनमोहन सिंह सजग सांसद का उदाहरण है। सांसदों की विदाई पर पीएम मोदी ने कहा कि सांसद अनमोल विरासत छोड़ जाते हैं। मनमोहन सिंह का इस सदन में विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि सांसदों की कभी विदाई नहीं होती। पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र की जब भी चर्चा होगी, मनमोहन सिंह याद आएंगे।

पूर्व पीएम और रिटायर हो रहे सांसद मनमोहन सिंह के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि वो 6 बार सदन के सदस्य रहे, वैचारिक मतभेद रहा, लेकिन उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने सदन का कई बार मार्गदर्शन किया। जब सांसदों के योगदान का जिक्र होगा तो मनमोहन सिंह की चर्चा जरूर होगी। मनमोहन सिंह व्हीलचेयर में आए और एक मौके पर वोट किया। लोकतंत्र को ताकत देने आए। खास तौर पर उनके लिए प्रार्थना है कि हमारा मार्गदर्शन करते रहें। हमें जब जहां बैठने को कहा गया, हम वहां बैठे।

उन्होंने आगे कहा कि उस कालखंड ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। कभी-कभी फैशन परेड का भी दृश्य देखने को मिला। काले कपड़ों में सदन में सांसदों की फैशन परेड देखने को मिली। जब भी कोई अच्छा काम होता है, तो काला टीका लगाते हैं। खड़गे जी आपकी उम्र पर ये काम अच्छा भी लगता है। उन्होंने आगे कहा कि विदा हो रहे सांसद पुराने और नए संसद भवन की स्मृतियों का अनुभव लेकर जा रहे हैं। कोविड के समय ने किसी भी सांसद ने देश के काम को रुकने नहीं दिया। सदन में आकर चर्चा की और कोविड के दौरान और देश की सेवा की। कितना बड़ा रिस्क उन्होंने लिया, ये देश को पता चला।

***********************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। किसी भी काम को करते समय अपना मन शांत रखें। इससे आपका काम आसानी से पूरा होगा। आज आप कोशिश करेंगे कि आपका व्यवहार सभी के प्रति अच्छा हो और किसी की भावनाओं को भी ठेस न पहुचे। पैसों से जुड़े बड़े फैसले आज आपको सोच-समझकर लेने चाहिए। घर के साथ कहीं मंदिर के दर्शन करने जाएंगे। कोर्ट- कचहरी के मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मिलेगी। छात्रों के लिए आज का दिन ठीक रहने वाला है। मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 3

वृष राशि-

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आज आपको काम को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी नहीं तो आपका काम अधूरा रह सकता है। जो लोग आपको अभी तक ताना दे रहे थे आज उनको कुछ कर दिखाने का दिन है, आप जिस भी काम को करेंगे उसमे आपको सफलता के योग बन रहे हैं। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला होगा। किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम से रिलेटेड शुभ समाचार मिलेगा। आज आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी। आप दोस्तों के साथ कुछ ख़ुशी के पल बिताएंगे। किसी खास व्यक्ति के सहयोग से आपको लाभ होगा। आज आपकी आय में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 5

मिथुन राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। व्यापार में आज आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा। घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। आज आपको पारिवारिक उलझनों से छुटकारा मिलेगा। आपका सही मार्गदर्शन घर के सभी सदस्यों के दिल में एक- दूसरे के प्रति प्यार बढ़ा देगा। आज किसी को दिए पैसे आपको मिल जाएंगे इससे आपको आर्थिक सपोर्ट मिलेगा साथ ही आप कुछ नया खरीदने का विचार करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी बड़ी कंपनी से कॉल आएगी।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 9

कर्क राशि-

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आज आप अपने व्यवहार को निखारने की कोशिश करेंगे। आपके कुछ कामों में अधिक समय लगेगा, जिससे आपको ऑफिस में देर तक रुकना पड़ेगा। इस राशि के छात्रों को आज पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, जल्द ही सफलता मिलने के योग बने हुए हैं। इस राशि के अकाउंटेंट के लिए आज का दिन व्यस्तता भरा रहेगा। जीवनसाथी आज आपको खुश होने की वजह देंगे। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। लवमेट से मन पसंद उपहार मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 1

सिंह राशि-

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आप लोगों को अपनी योजनाओं से सहमत कर लेंगे। आज आपके पारिवारिक रिश्तें में मधुरता बढ़ेगी। सभी लोग हंसी-खुशी रहेंगे। फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खर्च और खरीदारी करते समय संतुलन बनाकर चलना होगा, बचत की ओर खासतौर पर ध्यान देना होगा। ऑफिस में सीनियर्स आपके काम को देखकर खुश होंगे। माता-पिता आपको कोई गिफ्ट देंगे, इससे पूरे दिन आपके चेहरे पर प्रसन्नता बनी रहेगी। तकनीकी क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 9

कन्या राशि-

आज आपका दिन घूमने-फिरने में अधिक बीतेगा। परिवार वाले आज आपको अच्छी राय देंगे। आज आप ऑफिस में किसी काम को आसानी से करेंगे जिससे आपके जूनियर और सीनियर सभी तारीफ करेंगे, आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा साथ ही आपकी रेस्पेक्ट में भी इजाफा होगा। आज आपके व्यापार में उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा। अगर आज जॉब चेंज करना चाहते है तो सोच-समझ कर ही करें। आज शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बनेगा। लवमेट के रिश्तें में और मधुरता बढ़ेगी।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 7

तुला राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से काम करने की कोशिश करेंगे। मेहनत से किये गये काम में आपको सफलता मिलेगी। इस राशि के कॉलेज के स्टूडेंट्स को नये प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा। बड़ों का सहयोग आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। लम्बे समय से रूके हुए सरकारी कामों का आज निपटारा हो जायेगा। आज आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभायेंगे। आज आपके व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आएगा, इससे जीवनसाथी प्रसन्न होंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि-

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आज कोई मित्र आपसे मिलने आपके घर आ सकता है जिसे सामने देखकर आपको यकीन नहीं होगा, मित्र से कुछ निजी समस्याओं पर बात करके आपको हल्का मह्सूस होगा। बच्चे आपको कोई शुभ समाचार देंगे, जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश होंगे। सेहत के मामले में आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। आज आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। किसी रचनात्मक कार्य में आपका नाम होगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

धनु राशि-

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आप अपने खर्चे पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स को शिक्षकों का सपोर्ट मिलेगा। आने वाले समय में आपकी महत्वकांक्षाएं बढ़ेगी, जिसे पूरा करने के लिए आप कड़ी मेहनत करेंगे। आज हर कोई आपकी बातों से प्रभावित होगा। राजनीति से जुड़े लोगों को आज कुछ नई जिम्मेदारियां मिलेगी। आज आप धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे। अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नए कदम उठाएंगे। आज आपकी सकारात्मक सोच कार्यों में सहयोग करेगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 3

मकर राशि-

आज आपका दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लेकर आया है। आप ज्यादा समय परिवार के साथ बिताएंगे। आज आपके लिए कोई फैसला करना थोडा मुश्किल होगा। ऑफिस में काम ज्यादा होने के कारण जीवनसाथी के साथ कहीं जाने का प्लान कैंसिल करना पड़ सकता है। किसी काम में अनुमान से ज्यादा धन लाभ होगा। आपको पैसों के लेन-देन में सावधान रहने की जरूरत है। छात्र आज ऑनलाइन किसी टॉपिक को समझने की कोशिश करेंगे। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए आज का दिन अच्छा है, कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

कुंभ राशि-

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आप किसी रिश्तेदार से मिलने, उनके घर जाएंगे। महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है। आज आपके पास बिजनेस को आगे बढ़ाने का अच्छा मौका है। कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे छात्र तैयारी जारी रखेंगे। जिस व्यक्ति की आपने कभी मदद की थी वह आज आपके काम आएगा। राजनीति से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ी सफलता मिलेगी। आज आपको किसी सामाजिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा। लोग आपकी बातों से प्रभावित होकर आपसे जुडऩे की कोशिश करेंगे। दाम्पत्य जीवन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 2

मीन राशि-

आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था व विश्वास से आगे बढ़ेंगे। आज आप अपने कामों में जल्दबाजी दिखाने से बचेंगे तो आप आगे आने वाली किसी समस्या से बच जाएंगे। आपको परिवार से जुड़ी कई जिम्मेदारियां निभानी पड़ेंगी, जो कि आप अच्छे से संभाल लेंगे। साथ काम करने वाले लोगों से आपको मदद मिलेगी। अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए आज का दिन बढिय़ा है। साथ ही आज का दिन कम मेहनत में ज्यादा फल दिलाने वाला रहेगा।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 4

***************************

 

हरदा पटाखा फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार : दिल्ली जाने की फिराक में था आरोपी, ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल

भोपाल , 07 फरवरी (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के हरदा में हुए भीषण हादसे का गुनहगार राजेश अग्रवाल और उसके भाई सोमेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री का मालिक राजेश अग्रवाल हादसे के बाद अपने भाई के साथ दिल्ली फरार हो रहा था। वह उज्जैन के रास्ते मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश और दिल्ली को जोडऩे वाले नेशनल हाईवे से आगे बढ़ रहा था। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के बाद मक्सी में दबिश दी, लेकिन अग्रवाल वहां से निकल चुका था। इसके बाद एक टीम ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर में हाईवे पर उसे पकड़ लिया।

13 लोगों की मौत

दरअसल, मंगलवार को हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते भीषण विस्फोट हुआ है। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस विस्फोट में कई लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे के कई वीडियो भी सामने आए। विस्फोट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाडिय़ां जल कर राख हो गई। लोगों के घर उजड़ गए। इस दर्दनाक घटना में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

***************************

 

अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी: ED की शिकायत पर कोर्ट ने भेजा समन, 17 फरवरी को पेश होने का आदेश

नई दिल्ली 07 Feb, (एजेंसी): प्रवर्तन निदेशालय (ईड) के समन को दरकिनार करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई है। अब उन्हें कोर्ट ने ही तलब कर लिया है। केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का समन कोर्ट ने दिया है। AAP प्रमुख ने प्रवर्तन निदेशालय के पांच नोटिसों को नजरअंदाज कर दिया था। उन्हें शराब उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया था।

न्यू एक्साइज पॉलिसी से जु़ड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के भेजे गए 5 समन का AAP नेता ने ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया। ईडी ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को पांच बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद जांच एजेंसी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। आज इस मामले पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।

*****************************

 

कांग्रेस के लिए 40 सीटें बचाना भी मुश्किल …राज्यसभा में पीएम मोदी

नई दिल्ली 07 Feb, (एजेंसी)- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बड़े मजाकिया अंदाज में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खड़़गे जी ने 400 सीटों का आशीर्वाद दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटें बचा पाएं। उन्होंने कहा कि जो मनोरंजन हम लोकसभा में मिस कर रहे थे वो मनोरंजन हम पूरा कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि आखिर मैं सोच रहा था कि आखिर खड़गे जी को इतनी आजादी मिली कैसे, बाद में समझ आया कि उस दिन दोनों कमांडर नहीं थे।

प्रधानमंत्री ने कहा ‘आज भी आप न सुनने की तैयारी के साथ आए हैं। लेकिन मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकेंगे। देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी हुई ‘। उन्होंने कहा ‘मैंने भी तब प्रार्थना की थी। की क्या थी मैं तो करता ही रहता हूं। पश्चिम बंगाल से एक आवाज आई थी कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं।’ इससे पहले लोकसभा में 5 फरवरी को मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था।

****************************

 

शरद पवार को बड़ा झटका, अजित पवार गुट ही असली NCP; चुनाव आयोग ने सुनाया फैसला

मुंबई 07 Feb, (एजेंसी): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सुप्रीमो शरद पवार को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है। आयोग ने अजित पवार की अगुवाई वाले गुट को असली एनसीपी कराद दिया है। चुनाव आयोग ने सुनवाई के बाद अपना फैसला रिजर्व कर लिया था। आयोग ने अपने फैसले में अजित पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और सिंबल दे दिया है।

एनसीपी में टूट के बाद अजित पवार ने चुनाव आयोग में दावा ठोंका था। इसके बाद आयोग में सुनवाई हुई थी। आयोग के फैसले के बाद अजित पवार का खेमा ही असली एनसीपी होगा। आयोग का फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर को 15 फरवरी तक NCP विधायकों की अयोग्यता को लेकर अपना फैसला सुनाना है।

जुलाई 2023 में अजित NCP के 40 विधायकों के साथ महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ​में ​​​​​शामिल हो गए थे। गठबंधन सरकार में उन्हें डिप्टी CM भी बनाया गया था। शरद से बगावत के बाद अजित ने दावा किया था कि NCP का बहुमत उनके पास है। इसलिए पार्टी के नाम और सिंबल पर उनका अधिकार है।

अजित ने 30 जून को चुनाव आयोग में याचिका दायर कर NCP पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा किया था। दूसरी तरफ शरद पवार ने पार्टी छोड़कर जाने वाले 9 मंत्रियों समेत 31 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी। लेकिन अब चुनाव आयोग ने जमीन पर सारे समीकरण बदल दिए हैं। ईसी ने अजित गुट को बड़ी वाली राहत दी है, उन्हें ही असली एनसीपी बता दिया गया है।

***************************

 

शादी की सालगिरह पर हेमंत सोरेन से मिलने ईडी दफ्तर पहुंचीं कल्पना, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

रांची 07 Feb, (एजेंसी): झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपनी शादी की 18वीं सालगिरह पर उनसे मिलने ईडी के दफ्तर पहुंचीं। वह करीब 15 मिनट तक पति के पास रहीं। हेमंत सोरेन पिछले पांच दिनों से ईडी की रिमांड पर हैं। इसके पहले 31 जनवरी की रात उन्हें रांची के बरियातू में करीब साढ़े आठ एकड़ जमीन के घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। कल्पना सोरेन की शादी की 18वीं सालगिरह पर हेमंत सोरेन के फेसबुक वॉल और एक्स हैंडल पर उन्होंने भावुक पोस्ट लिखा।

उन्होंने लिखा है, “झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमंत जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा। आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमंत जी परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हराकर और विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे। मैं एक वीर झारखंडी योद्धा की जीवन संगनी हूं। आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी। हेमंत जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी – कल्पना मुर्मू सोरेन।”

हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की शादी वर्ष 2006 में हुई थी। दोनों के दो पुत्र हैं। हेमंत सोरेन के जेल जाने पर कल्पना सोरेन के सीएम बनने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन परिवार और पार्टी में अंतर्विरोध की वजह से यह फैसला नहीं लिया जा सका। अब कल्पना सोरेन ने सार्वजनिक जीवन में सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। उन्होंने बीते 5 फरवरी से अपने पति हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खुद संभालने का ऐलान कर दिया है।

********************************

 

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला

श्रीनगर 07 Feb, (एजेंसी): रखरखाव के लिए बंद रहने के बाद रणनीतिक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को यातायात बहाल कर दिया गया।

यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह राजमार्ग खोल दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा, “हल्के मोटर वाहनों को श्रीनगर और जम्मू से राजमार्ग पर चलने की अनुमति दी जाएगी, जबकि भारी मोटर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।”

इस सप्ताह की शुरुआत में पत्थरों के गिरने और भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। सड़क को सबसे अधिक नुकसान रामबन जिले के शेरबीबी इलाके में हुआ था।

पेट्रोलियम उत्पाद, दवाएं, खाद्य पदार्थ, दालें, खाद्य तेल, मटन और पोल्ट्री उत्पाद सहित जीवन की सभी आवश्यक वस्तुएं जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से भूमि से घिरी घाटी में लाई जाती हैं। इस कारण से राजमार्ग को कश्मीर की आपूर्ति की जीवन रेखा के रूप में जाना जाता है।

***************************

 

हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट: रात भर चला राहत एवं बचाव कार्य

हरदा 07 Feb, (एजेंसी): मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और आगजनी के बाद राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।

राहत एवं बचाव कार्य लगी टीमें पूरी रात अपने अभियान में जुटी रहीं। आग को पूरी तरह बुझाने के प्रयास अब भी जारी हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज हरदा पहुंच रहे हैं। हरदा की मगरधा रोड की बैरागढ़ बस्ती में मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे एक के बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए और आग ने भी विकराल रूप ले लिया। इन धमाकों में फैक्ट्री की बहुमंजिला इमारत ढहने के साथ आसपास की कई इमारतें भी जमीनदोज हो गईं।

हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। डेढ़ सौ से ज्यादा घायलों का विभिन्न अस्पतालों मे इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य बुधवार को भी जारी है। घटनास्थल पर अब भी रह-रहकर धुआं दिखाई दे रहा है। फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मलबे को हटाने के लिए जेसीबी से लेकर पोकलैंड मशीन का उपयोग कर रही हैं। मुख्यमंत्री इस हादसे की जांच के लिए समिति गठित कर चुके हैं और हालात का जायजा लेने के लिए खुद आज हरदा पहुंच रहे हैं।

**************************

 

त्रिपुरा सरकार ने सभी के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की

अगरतला 07 Feb, (एजेंसी): त्रिपुरा सरकार ने केंद्र की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अनुरूप मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू करने की घोषणा की, जिसमें प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का कैशलेस चिकित्सा उपचार की पेशकश की जाएगी।

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की घोषणा करते हुए खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा कि वार्षिक आय की परवाह किए बिना सभी के लिए सुलभ और किफायती स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि गरीब लोगों से लेकर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों सहित संपन्न व्यक्तियों तक, सभी को नई योजना के तहत कवर किया जाएगा, जिसे राज्य की मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी है और जल्द ही मुख्यमंत्री माणिक साहा द्वारा औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।

चौधरी त्रिपुरा सरकार के प्रवक्ता भी हैं, उन्‍होंने कहा कि राज्य में 4.50 लाख से अधिक परिवार पहले से ही आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किए गए हैं और बाकी 4.15 लाख परिवारों को नई कैशलेस और पेपरलेस योजना के तहत कवर किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि 2023-24 के राज्य बजट में वित्त मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की घोषणा की गई थी और इस उद्देश्य के लिए 59 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

जो सरकारी अधिकारी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के इच्छुक हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई अपनी चिकित्सा प्रतिपूर्ति सहायता को सरेंडर करना होगा।

***************************

 

राजस्थान में भी लागू होगा UCC कानून, सीएम भजनलाल ने दी मंजूरी; जल्द ही विधानसभा में किया जाएगा पेश

जयपुर 07 Feb, (एजेंसी) : उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता पास करने की कवायद के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित दो और राज्यों में इसे लागू करने का प्लान बन गया है। मध्य प्रदेश ने जहां इस पर विचार करने की बात कही है तो राजस्थान में भजनलाल सरकार ने जल्द ही यूसीसी का बिल विधानसभा में पेश करने का ऐलान कर दिया है। भाजपा सरकार की घोषणा के बाद राजस्थान में सियासत तेज हो सकती है।

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने विधानसभा को बताया कि सरकार जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड पेश करेगी। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में यूसीसी बिल लाने की मंजूरी दे दी है। यदि समय मिलता है तो इसी सत्र में नहीं तो अगले सत्र में इसे लाया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि हर तरह के सामाजिक अन्याय को खत्म करने के लिए यह बिल समय की आवश्यकता है।

मौजूदा सत्र के दौरान वित्त मंत्री और डिप्टी चीफ मिनिस्टर दीया कुमारी बजट पेश करेंगी। मौजूदा सत्र में यूसीसी का बिल लाए जाने की संभावना कम है। अभी तक यह विधानसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध कार्यसूची में नहीं है। इसमें प्रस्तावित विधेयकों और संशोधनों की सूचना होती है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव तक भाजपा सरकार यूसीसी पर कवायद तेज कर सकती है।

**************************

 

जिन जातियों को आरक्षण का लाभ मिल चुका है उन्हें बाहर निकालना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली 07 Feb, (एजेंसी) : सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पिछड़ी जातियों में जो लोग आरक्षण के हकदार थे और इससे लाभान्वित भी हो चुके हैं, उन्हें अब आरक्षित श्रेणी से बाहर निकालना चाहिए। शीर्ष कोर्ट ने यह भी कहा कि उन्हें अधिक पिछड़ों के लिए रास्ता बनाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के 7 जजों की संविधान पीठ ने मंगलवार को इस कानूनी सवाल की समीक्षा शुरू कर दी कि क्या राज्य सरकार को शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश और सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने के लिए अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों में अप-वर्गीकरण करने का अधिकार है?

सविधान पीठ ने सुनवाई से पहले दिन कहा कि वह 2004 के सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले की वैधता की समीक्षा करेगा, जिसमें कहा गया था कि राज्यों के पास आरक्षण देने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आगे उप-वर्गीकृत करने का अधिकार नहीं है। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह की दलीलों का सारांश देते हुए कहा, “इन जातियों को बाहर क्यों नहीं निकालना चाहिए?

आपके अनुसार एक विशेष वर्ग में कुछ उपजातियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वे उस श्रेणी में आगे हैं। उन्हें उससे बाहर आकर जनरल से मुकाबला करना चाहिए। वहां क्यों करें? जो पिछड़े में अभी भी पिछड़े हैं, उन्हें आरक्षण मिलने दो। एक बार जब आप आरक्षण की अवधारणा को प्राप्त कर लेते हैं, तो आपको उस आरक्षण से बाहर निकल जाना चाहिए।” महाधिवक्ता ने कहा, “यही मकसद है। यदि वह लक्ष्य प्राप्त हो जाता है, तो जिस उद्देश्य के लिए यह अभ्यास किया गया था वह समाप्त हो जाना चाहिए।”

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ में न्यायमूर्ति बी आर गवई, विक्रम नाथ, बेला एम त्रिवेदी, पंकज मिथल, मनोज मिश्रा और सतीश चंद्र शर्मा शामिल हैं। संविधान पीठ की अगुवाई कर रहे मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ सुनवाई के दौरान यह साफ कर दिया कि वह सिर्फ मात्रात्मक डेटा से संबंधित तर्कों में नहीं पड़ेगी, जिसके चलते पंजाब सरकार को कोर्ट के अंदर 50 फीसदी कोटा प्रदान करना पड़ा।

सुप्रीम कोर्ट उन 23 याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है, जिसमें पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के 2010 के फैसले को चुनौती दे दी गई है। इसमें पंजाब सरकार की मुख्य अपील भी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट के 7 जजों की संविधान पीठ अब इस सवाल की जांच कर रही है कि क्या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की तरह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों के अंदर उप-वर्गीकरण की अनुमति दी जानी चाहिए और क्या राज्य विधानसभाएं इस अभ्यास को करने के लिए राज्यों को सशक्त बनाने वाले कानून पेश करने में सक्षम हैं।

************************

 

Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार को मिला UAE का गोल्डन वीजा, मिलेंगी ये फायदे

पटना 07 Feb, (एजेंसी): सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को यूएई का गोल्डन वीजा मिला है। यूएई द्वारा 2019 में पेश किया गया सम्मानित गोल्डन वीज़ा, स्वतंत्र जीवन में और अध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को दिया जाता है। विज्ञान के साथ संस्कृति और कला क्षेत्र के रचनात्मक लोगों को भी गोल्डन वीजा दिया जाता है।

गोल्डन वीज़ा केवल सरकार के अधिकारियों द्वारा नामित लोगों को ही दिया जाता है। गोल्डन वीजा मिलने के बाद आनंद कुमार ने कहा कि गोल्डन वीज़ा प्राप्त करना सम्मान की बात है। मैं इसके लिए अधिकारियों का आभारी हूं।

यूएई द्वारा 2019 में पेश किया गया प्रतिष्ठित गोल्डन वीज़ा देश में दीर्घकालिक निवास प्रदान करता है। साथ ही ये वीजा धारक को स्वतंत्र रहने, काम करने और अध्ययन करने की अनुमति देता है। कुमार को भारत में यूएई दूतावास द्वारा गोल्डन वीज़ा के लिए नामांकित किया गया था। मंगलवार को उन्हें आधिकारिक तौर पर यह प्राप्त हुआ।

आनंद कुमार कई बार शिक्षा कार्य के निमंत्रण पर संयुक्त अरब अमीरात का दौरा कर चुके हैं। शैक्षणिक क्षेत्र से गोल्डन वीज़ा प्राप्त करने वालों की संख्या बहुत कम है, इसमें अब आनंद शामिल हो गए हैं। अब तक शाहरुख खान, संजय दत्त, बोनी कपूर, रणवीर सिंह, कमल हासन को यह वीजा मिल चुका है।

**************************

 

जारांगे-पाटिल का आज मुंबई दौरा, लेकिन कोटा आंदोलन के लिए नहीं

मुंबई 07 Feb, (एजेंसी):शिवबा संगठन के प्रेसिडेंट मनोज जारांगे-पाटिल मुंबई में बुधवार शाम होने वाले कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए जालना से मुंबई पहुंचेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। मराठा महासंघ के नेता वीरेंद्र पवार ने कहा कि जारांगे-पाटिल सबसे पहले नवी मुंबई में रुकेंगे और वहां एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और अपनी बिरादरी के लोगों के साथ बातचीत करेंगे।

बाद में, शाम 6 बजे के आसपास, वह दादर में शिवाजी मंदिर जाएंगे और बुधवार (7 फरवरी) को मराठा महासंघ के अध्यक्ष शशिकांत पवार को उनकी पहली पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि देंगे। उनके बेटे वीरेंद्र पवार ने कहा, शशिकांत पवार 40 साल पहले मराठा आरक्षण आंदोलन के अग्रणी थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन इसके लिए समर्पित कर दिया था, जिसे अब युवा पीढ़ी आगे बढ़ा रही है।

हालांकि, उनके सहयोगियों ने कहा, जारांगे-पाटिल के मराठा आरक्षण आंदोलन या ओबीसी समूहों के विरोध का मुद्दा उठाने की संभावना नहीं है। जारांगे-पाटिल शाम को मराठा वकीलों की एक टीम से भी मुलाकात करेंगे और आरक्षण आंदोलन की बारीकियों पर चर्चा करेंगे जिसने समुदाय को एकजुट किया है। मुंबई में रात्रि विश्राम के बाद जारांगे-पाटिल गुरुवार को छत्रपति संभाजीनगर होते हुए जालना लौटेंगे।

*************************

 

बिजनौर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

बिजनौर 07 Feb, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र के हकीमपुर मेघा गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर 45 वर्षीय पति की हत्या कर शव को गटर में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान तीबड़ी गांव निवासी मनोज पुत्र राजपाल के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, धामपुर पुलिस को हकीमपुर मेघा गांव निवासी शिवचरण सिंह ने 30 जनवरी को लापता 45 वर्षीय पुत्र महेन्द्र की गुमशुदगी के संबंध में एक प्राथमिक दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल जांच में जुट गई और आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर की जांच की। इसके बाद पुलिस की जांच में मृतक की पत्नी कमलेश व उसके प्रेमी मनोज समेत हत्या में शामिल तीन लोगों के नाम प्रकाश में आए।

बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार को बताया कि हत्या में शामिल एक आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी और मृतक की पत्नी के कमलेश से संबंध विकसित हुए और उसके पति ने इसका कड़ा विरोध किया था।

अभियुक्त मनोज ने बताया कि महेन्द्र की पत्नी कमलेश और मैंने अपने एक सहयोगी विकास त्यागी के साथ हत्या की योजना पर चर्चा की। 29 जनवरी की रात को उसने और उसके सहयोगी विकास त्यागी ने मिलकर महेंद्र की हसिया से गर्दन काटकर हत्या कर दी और शव बगदाद अंसार रोड पर स्थित महाराणा प्रताप स्कूल के गटर में छिपा दिया और मौके से फरार हो गए।

एसएसपी ने कहा कि आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हसिया, मृतक के जले हुए कपड़े और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

एसएसपी ने कहा कि गुमशुदगी को तरमीम कर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाना) के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

हत्या में शामिल शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

********************************

 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के अन्याय के आरोप सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का प्रयास: अमित मालवीय

बेंगलुरु 07 Feb, (एजेंसी): भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने केंद्र द्वारा राज्य को धन के “अनुचित” आवंटन का आरोप लगाने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर निशाना साधा है।

सिद्दारमैया के नेतृत्व वाले कांग्रेस के नई दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन से पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर मालवीय ने कहा, ”सिद्दारमैया की कर राजस्व में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर की उम्मीद एक मजाक और झूठ है, यह देखते हुए कि दो साल के लिए कोविड ने राज्य की जीडीपी को प्रभावित किया है। वह जीवन-रक्षक गतिशीलता प्रतिबंधों को नजरअंदाज कर रहे हैं और कर प्रदर्शन के त्रुटिपूर्ण संकेतक का उपयोग कर रहे हैं।

“मापने के लिए कर उछाल एक बेहतर संकेतक है, जो दिखाता है कि कर राजस्व सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि पर कैसे प्रतिक्रिया देता है। जीएसटी से पहले यह 0.72 से बढ़कर इसके बाद 1.22 हो गया है, जो कर दक्षता और अनुपालन पर जीएसटी के सकारात्मक प्रभाव को साबित करता है। उनका विचार जानबूझकर किया गया विरूपण और सच्चाई तथा जीएसटी के फायदों का अपमान है।

“राज्यों को धन का हस्तांतरण अनुच्छेद 280 में निर्धारित तर्कसंगत मानदंडों पर आधारित है। यह संसाधनों का उचित वितरण सुनिश्चित करता है। कर्नाटक में केंद्र का कर हस्तांतरण यूपीए के तहत 81,795 करोड़ रुपये से 245.7 प्रतिशत बढ़कर 2.82 लाख करोड़ रुपये (मोदी सरकार के तहत) तक पहुंच गया है।

“यह वित्तीय उपेक्षा या प्रतिकूल प्रभाव के झूठे दावे का खंडन करता है। कर्नाटक को केंद्र की सहायता अनुदान में भी 243 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें 2.08 लाख करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जबकि यूपीए से समय में इसके तहत 60,779 करोड़ रुपये दिए गए थे। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल के अंत तक अनुमानित सहायता अनुदान 2.26 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

“सिद्दारमैया की 5,495 करोड़ रुपये के विशेष अनुदान की मांग भी झूठ है। पंद्रहवें वित्त आयोग ने किसी भी राज्य को विशेष अनुदान की सिफारिश नहीं की। ऐसी कोई सिफारिश नहीं है जिसे स्वीकार या अस्वीकार किया जा सके। यह उनकी कल्पना की उपज है। सिद्दारमैया के विपरीत, केंद्र उदारता से कर्नाटक का समर्थन करता रहा है।

“इसने न केवल करों का हस्तांतरण किया है, बल्कि कर्नाटक के पूंजीगत व्यय (11 दिसंबर 2023 तक) को बढ़ावा देने के लिए 50-वर्षीय ब्याज-मुक्त ऋण के रूप में 6,212 करोड़ रुपये भी दिए हैं। राज्य को संग्रह की तुलना में कम कर राजस्व प्राप्त होने के बारे में उनकी शिकायत या तो गलतफहमी है या हेरफेर।

“वह अपनी विफलताओं और अधूरे वादों के लिए केंद्र को दोषी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। वह भूल गए हैं कि बेंगलुरु में कई कंपनियों का संचालन अखिल भारतीय स्तर पर है और वे तदनुसार कर का भुगतान करती हैं। प्रत्यक्ष कर संग्रह का स्थान कर साझा करने का उचित आधार नहीं है, क्योंकि पैसा पूरे भारत से आता है।”

अमित मालवीय ने कहा, “सिद्दारमैया को ‘कल्याण कर्नाटक’ और गुलबर्गा जैसे क्षेत्रों के मुकाबले बेंगलुरु को मिलने वाले फंड की भी जांच करनी चाहिए। क्या उन्हें बेंगलुरु के साथ अनुचित व्यवहार की परवाह है? राजनीति के लिए यह दृष्टिकोण (उत्तर-दक्षिण विभाजन को बढ़ाना) निंदनीय है और इसकी एक विशिष्ट विशेषता है। कांग्रेस नेता जो ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह के भरोसेमंद सहयोगी हैं इस तरह की रणनीति न केवल एकता को कमजोर करती है बल्कि सामाजिक सद्भाव के लिए भी महत्वपूर्ण खतरा पैदा करती है।

************************

 

Exit mobile version