नौसेना ने समुद्र में पाल वाली एक नौका से 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया

नई दिल्ली 28 Feb, (एजेंसी): भारतीय नौसेना ने एक विशेष ऑपरेशन के दौरान एक पाल वाली नौका से नशीली दवाओं की सबसे बड़ी खेपों में से एक जब्त की है।

अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि भारतीय नौसेना ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के समन्वय से समुद्र में लगभग 3,300 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ ले जा रहे एक संदिग्ध पाल वाली नौका (डाऊ) को पकड़ा। इसमें 3,089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन था – जो हाल के दिनों में पकड़ा गया मात्रा के मामले में अब तक का सबसे बड़ा खेप है।

निगरानी मिशन पर पी8आई विमान के इनपुट के आधार पर मिशन पर तैनात जहाज को तस्करी में लगे संदिग्ध डाऊ को रोकने के लिए डायवर्ट किया गया था।

पकड़ी गई नाव और चालक दल के साथ प्रतिबंधित सामग्री को भारतीय बंदरगाह पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया।

अधिकारी ने कहा, “कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भारतीय नौसेना की समन्वित प्रतिक्रिया देश के समुद्री पड़ोस में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ हमारे दृढ़ रुख को दर्शाती है।”

अदन की खाड़ी और अरब सागर में चल रही समुद्री सुरक्षा स्थिति के जवाब में भारतीय नौसेना ने भी विशेष बलों की तैनाती की है।

अधिकारियों ने कहा कि नौसेना ने क्षेत्र में समुद्री डकैती रोधी अभियानों को जारी रखने के लिए अरब सागर में सी-130 विमानों से पैराड्रॉपिंग करके विशेष बलों की तैनाती की।

******************************

 

भारत और जर्मनी के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्ली 28 Feb, (एजेंसी) : रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने बर्लिन में जर्मनी के रक्षा सचिव बेनेडिक्ट ज़िमर के साथ भारत-जर्मनी उच्च रक्षा समिति की बैठक की सह-अध्यक्षता की। दोनों पक्षों ने भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख स्तंभ के रूप में रक्षा सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया, हिन्द प्रशांत में जर्मनी के साथ संभावित संयुक्त अभ्यास पर भी चर्चा हुई और संभावित रक्षा औद्योगिक परियोजनाओं और प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने घनिष्ठ रक्षा साझेदारी और दोनों पक्षों के रक्षा उद्योगों को एक साथ जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। रक्षा क्षेत्र में उच्च प्रौद्योगिकी में सहयोग पर भी विशेष ध्यान दिया गया।इस बैठक का आयोजन जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस की पिछले वर्ष भारत यात्रा के बाद किया गया है।

*************************

 

ED किसी को भी बुला सकती है, उसे समन का सम्मान करना ही होगा : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली 28 Feb, (एजेंसी) : ED यानी प्रवर्तन निदेशालय के समन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने  बड़ी टिप्पणी की है। शीर्ष न्यायालय का कहना है कि PMLA की धारा 50 के तहत अगर किसी को तलब किया जाता है, तो उसे समन का सम्मान करना होगा और उसका जवाब भी देना होगा। खास बात है कि कोर्ट की तरफ से यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लगातार 8 समन छोड़े जाने की चर्चाएं हैं।

शीर्ष न्यायालय में मद्रास हाईकोर्ट के एक आदेश के खिलाफ ईडी ने याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने कथित रेत खनन घोटाला में तमिलनाडु के के 5 डीएम को जारी समन पर रोक लगा दी थी।

तमिलनाडु सरकार ने ईडी की तरफ से जारी समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसपर बाद में डिवीजन बेंच ने रोक लगा दी थी। अब ED ने अंतरिम आदेश के खिलाफ शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने रोक को हटा दिया और जिला कलेक्टरों को ईडी के सामने पेश होने के आदेश दिए हैं।

मामले की सुनवाई जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मित्तल की बेंच कर रही थी। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, बेंच ने कहा, ‘यह देखा गया है कि अधिनियम के तहत जारी कार्यवाही के दौरान ईडी किसी भी व्यक्ति को सबूत पेश करने या उपस्थित होने के लिए तलब कर सकती है। आगे कहा गया, ‘जिस किसी को भी समन जारी होते हैं, उनसे उम्मीद की जाती है कि वह ईडी के समन का सम्मान करेंगे और उनका जवाब देंगे।’

PMLA की धारा 50 के तहत ईडी जिस व्यक्ति की मौजूदगी को जांच के दौरान जरूरी समझती है, उसे समन जारी कर सकती है।

***************************

 

स्टार्टअप्स क्षेत्र देश की नई अर्थव्यवस्था की रीढ़ : गोयल

नई दिल्ली 28 Feb, (एजेंसी) : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि स्टार्टअप क्षेत्र ने आवागमन की सुविधाओं, खाद्य, टेक्‍सटाइल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नए विचारों के साथ नवाचार करने की अपनी क्षमता साबित की है।गोयल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उद्धृत करते हुए कहा कि भारतीय स्टार्टअप खेल के नियमों को बदल रहे हैं और इसलिए स्टार्टअप क्षेत्र देश की नयी अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन गए है।

गोयल राजधानी में उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा आयोजित ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ भारत की विकास की नयी गाथा दिखाता है और इस आयोजन के केंद्रीय विचार में नवाचार और स्टार्टअप के बीच जटिल संबंध को उभारा गया है। उन्होंने इस अवसर पर भारत स्टार्टअप इकोसिस्टम रजिस्ट्री और स्टार्टअप महाकुंभ की वेबसाइट और लोगो भी जारी किया।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने देश भर में 57 विविध स्टार्टअप फुटप्रिन्ट्स को एक मंच पर लाने के लिए इस आयोजन की सराहना की तथा उद्यमिता और नवाचार में रुचि रखने वाले युवाओं को स्टार्टअप महाकुंभ में पूरी दिलचस्पी और गंभीरता के साथ भागीदारी करने को प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि यह एक वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत का प्रतीक है जो 2016 में अपनी स्थापना के बाद से स्टार्टअप इकोसिस्‍टम की सफलता की कहानियों और क्रांति को दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। मंत्री महोदय ने डीपीआईआईटी से वित्तीय और लॉजिस्टिक समर्थन के साथ देश के विभिन्न जिलों में मौजूद स्टार्टअप को बढ़ावा देने के प्रयासों को जारी रखने और प्रत्येक जिले से कम से कम एक स्टार्टअप को स्टार्टअप महाकुंभ में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

**************************

 

सरकारी स्कूल में दाखिले से मना करने वाले प्रधानाचार्य या शिक्षकों के खिलाफ होगी एफआईआर : राधा रतूड़ी

देहरादून/ 28 Feb, (एजेंसी)  : उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि राज्य में किसी भी बच्चे को किसी भी कारण से सरकारी स्कूल में दाखिले से मना करने वाले प्रधानाचार्य या शिक्षकों के खिलाफ प्रथम दृष्टया कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएस ने सख्त निर्देश दिए हैं कि राज्य में दस्तावेजों के अभाव में कोई भी सरकारी स्कूल किसी भी जरूरतमंद बच्चे को मना नही कर सकता है। इस अवसर पर उन्होंने अपर सचिव शिक्षा रंजना राजगुरू को तत्काल प्रभाव से इस सम्बन्ध में सभी सरकारी स्कूलों को आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं।

सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य स्तरीय मूल्यांकन अनुश्रवण समिति की पहली समीक्षा बैठक के दौरान सीएस रतूड़ी ने देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र में भिक्षावृति को खत्म करने तथा उनके पुर्नवास हेतु एक पायलट प्रोजेक्ट पर तत्काल कार्य आरम्भ करने के निर्देश विभाग को दिए हैं। वही उन्होंने राज्य में कुछ अनाथ, गरीब, भिक्षावृति में लिप्त, जरूरतमंद एवं प्रवासी मजदूरा के बच्चों को जरूरी दस्तावेज जैसे आधार, राशन कार्ड आदि के न होने के कारण स्कूलों द्वारा दाखिला न दिए जाने के मामले संज्ञान में आए।

जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के मुद्दे को अत्यन्त संवेदशीलता से लेते हुए उन्होंने अपर सचिव शिक्षा को इसके लिए रंजना राजगुरू को इस सम्बन्ध में नोडल बनाया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि राज्य में सरकारी स्कूलों द्वारा किसी भी बच्चे को बिना किसी भेदभाव के दाखिला दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने राज्य में बाल भिक्षावृति, बाल विवाह तथा बाल श्रम के मामलें पूरी तरह रोकने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को सटीक आंकड़े उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने इस सम्बन्ध में जल्द स्टेट रिर्सोस सेन्टर की स्थापना करने के भी निर्देश दिए हैं।

इस दौरान सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, राधिका झा, एच सी सेमवाल, अपर सचिव रंजना राजगुरू तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

************************

 

हिमाचल विधानसभा के स्पीकर की बड़ी कार्रवाईः बजट सत्र में BJP के 15 विधायक सस्पेंड

शिमला 28 Feb, (एजेंसी): हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है। बुधवार सुबह भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की और कहा कि कांग्रेस सरकार अपने विधायकों का भरोसा खो चुकी है, इसलिए सदन में फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग उठाई।

हिमाचल विधानसभा में आज बजट भी पेश होना है। बजट सत्र के दौरान स्पीकर ने बड़ा एक्शन लेते हुए भाजपा के 15 विधायकों को सस्पेंड कर दिया। जिन विधायकों को सस्पेंड किया है, उनमें पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हैं। स्पीकर कुलदीप पठानिया ने सदन की कार्यवाही के दौरान उनके साथ बदसलूकी और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायकों को सस्पेंड कर दिया। इससे पहले, स्पीकर ने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी।

आपको बता दें कि हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी विधायकों पर स्पीकर के साथ धक्का मुक्की और गाली गलौज का आरोप लगाए गए। इस दौरान विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।

************************

 

BJP राज्यसभा चुनावः हिमाचल में रोमांचक मुकाबले में लाटरी से जीती

शिमला 28 Feb, (एजेंसी) – रोमांचक राज्यसभा चुनाव में आखिरकार भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को जीत मिल गई है और विधानसभा में बहुमत के बावजूद कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए। आज वोटिंग में दोनों को 34-34 वोट मिले। इसके बाद लॉटरी के जरिए भाजपा उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया गया।

जीत के साथ ही विधानसभा के बाहर भाजपा ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। हर्ष महाजन आज तक कोई भी चुनाव नहीं हारे हैं। वर्तमान में महाजन भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य हैं।

हर्ष महाजन पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के करीबियों में से एक थे और उनके प्रमुख रणनीतिकार माने जाते थे। हर्ष तीन बार चंबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे। वीरभद्र सरकार में पशुपालन मंत्री भी रहे। वह राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसी प्रकार कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने हिस्से की तीनों सीटें जीत ली हैं।

उम्मीद के मुताबिक भाजपा को 1 सीट मिली। हालांकि राज्य की राजनीति में हलचल मचाने वाले गठबंधन उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी हार गए हैं। इससे कुमारस्वामी और भाजपा नेताओं का गणित पलट गया है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले ही गठबंधन की यह एक और हार है।

***************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आया है। इस राशि के कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। किसी विषय में आ रही समस्याएं आज दूर हो जाएंगी। घर वालों के साथ अच्छा टाईम स्पेंड करेंगे। घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। ऑफिस में जूनियर आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे। लवमेट के साथ रिश्तों में सुधार आएगा। आप उनके साथ डीनर करने का प्लान बनाएंगे। आज आपका कोई काम बड़ी ही आसानी से पूरा हो जाएगा। बच्चे आज आपसे कॉपी की डिमांड कर सकते है। आज बड़ों से प्रेरणा लेकर काम की पहल करने की जरूरत है। अपना आर्थिक लक्ष्य पाने के लिए अपनी रचनात्मक क्षमता काम में लाएंगे तो आपको अच्छा खासा फायदा होगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 2

वृष राशि-

आज आपको सरकारी कामों में कुछ लोगों से सहयोग मिलेगा, जिससे आपका काम समय पर पूरा होगा। आपको अपने कार्य में सफलता मिलेगी। साथ ही परिवार वालों का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपको तरक्की के नए रास्ते खुले नजर आएंगे। आप दोस्तों के साथ मूवी देखने का प्लान करेंगे। प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को कोई गुड न्यूज मिल सकती है। शादी-शुदा लोग आज के दिन कहीं घूमने जा सकते हैं। ए.सी. या फ्रीज से जुड़े कार्य करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपके काम में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 5

कन्या राशि-

आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। लोग आपसे खुश रहेंगे। आप किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से पार्टनरशिप करने का विचार बनाएंगे। आपको उम्मीद से ज्यादा धन लाभ हो सकता है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा। आपकी क्रिएटिविटी की लोग सराहना करेंगे। आज आप परिवार के साथ देवी मां के मंदिर जाएंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी दोस्त की वजह से जॉब मिलेगी। नवविवाहित दंपत्ति आज एक दूसरे को उपहार देंगे। लेखकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। आज आपके लेखन कार्यो की सराहना बड़े तौर पर होगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 6

मिथुन राशि-

आज ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। धन लाभ के योग बन रहे हैं। आज आपकी कार्य क्षमता भविष्य में आपको फायदा दिलाएगी। सामाजिक स्तर पर आपका रुतबा बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिए किसी मित्र से आर्थिक मदद मिलेगी। आस-पास के माहौल का लुफ्त उठाएंगे। आपकी किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होने की संभावना बन रही है। कोई दोस्त बिजनेस के लिए आपको कुछ नए आइडिया दे सकता है। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी। कुछ बड़े लोग आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 3

कर्क राशि-

आज पैसों के मामले में आपको किसी तरह की टेंशन लेने से बचना चाहिए। कार्यक्षेत्र में ध्यान से कार्यों को करने की जरूरत है। इस राशि के छात्रों को भी अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए मेहनत करनी होगी। माता-पिता का आपको पूरा साथ मिलेगा। आज आपका स्वास्थ्य बेहतर रहने वाला हैं। आपको अपने साथ ही अपने बच्चों की सेहत का भी ख्याल रखना चाहिए। साथ ही अपने मन को शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए। बच्चे आज कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ज्वाइन करने का मन बनाएंगे। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 8

सिंह राशि-

आज आपको सबके साथ अपने स्वभाव को बेहतर बनाकर रखने चाहिए । खासकर कि अपने दोस्तों के साथ रिश्ते में मजबूती लाने की जरूरत है। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को जॉब का कोई अच्छा अवसर मिलेगा। आपको कोई भी अवसर हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। वाहन आदि के संदर्भ में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। इस राशि के बुक सेलर्स के लिए आज का दिन मुनाफा लेकर आया है। रोज की अपेक्षा अधिक सेल होगी। आज आप जीवनसाथी के व्यवहार को समझने की कोशिश करेंगे। किसी रेस्टोरेंट में डिनर करने भी जाएंगे।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 1

तुला राशि-

आज का दिन आपके लिए मिली-जुली प्रतिक्रिया देने वाला रहेगा। आप किसी सामाजिक कार्य में रुचि ले सकते हैं। आपको किसी धार्मिक आयोजन से जुडऩे का मौका मिलेगा। कार्यस्थल पर आपको थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है। सहकर्मियों से सहयोग पाने के लिए आपको कोशिश करनी पड़ेगी। अपने काम को परफेक्ट करने के लिए आपको थोड़ा समय लग सकता है। परिवार में रिश्तों के बीच सामंजस्य बना रहेगा। बच्चों के साथ अपने व्यवहार को नार्मल रखें। घर पर आज कोई धार्मिक आयोजन का अनुष्ठान करने का मन बनाएंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 2

वृश्चिक राशि-

आज आप अपने करियर के बारे में सोच-विचार करेंगे। किसी काम के लिए आप नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं। आज आप हर तरह के वाद-विवाद से दूर रहेंगे, तो आपके लिए बेहतर होगा। परिवार वालों के साथ प्रेम भाव बनाए रखने की कोशिश करेंगे, रिश्ते में मजबूती आएगी। स्पोर्ट से जुड़े लोग आज खेल में अच्छा प्रर्दशन करेंगे। महिलाएं आज किसी समारोह में जाएंगी साथ ही मीडिया से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर है। ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई बड़ा ऑफर मिलेगा। आज के दिन आप किसी नई रचना की शुरुआत भी कर सकते हैं। आज ईमानदार लोगो की सहायता से आप बड़े से बड़े प्रोजेक्ट को आसानी से निपटा सकते हैं।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

धनु राशि-

आज बड़े-बुजुर्ग अपने दोस्तों से मिल सकते हैं। आप अपने किसी खास दोस्त के घर पूजा में भी शामिल हो सकते हैं। आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। आज आपको लाभ के कई सारे मौके मिलेंगे। इस राशि के बच्चे आज कुछ क्रिएटिव कर सकते हैं। आपका कोई जरूरी काम आज समय पर पूरा हो जाएगा । दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी। जीवनसाथी के साथ किसी अच्छी ट्रिप पर जाने की योजना बनाएंगे। आप अपने दोस्त को घर में किसी धार्मिक आयोजन के लिए बुला सकते हैं। अगर आप कमर दर्द की समस्या से परेशान चल रहे थे, तो आज आपको उससे छुटकारा मिलेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 4

मकर राशि-

आज आपको दोस्तों से कोई अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है। ऑफिस में आपको अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। बिजनेस के क्षेत्र में भी बड़े-बड़े लोगों से मिलने में आपको किसी की मदद मिल सकती है। आपकी तरक्की सुनिश्चित है। दांपत्य जीवन में प्यार बना रहेगा। आज आस-पास की चीजों में आप आसानी से खुशी तलाश लेंगे। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहेगा। सेहत के मामले में भी सब बेहतर रहेगा । अपना कोर्स पूरा कर चुके छात्रों को आज किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आएगा। कुल मिलाकर आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 7

कुंभ राशि-

आज आपके हर काम का हल चुटकियों में निकल जाएगा। ऑफिस में भी आपके काम की तारीफ होगी। किसी प्रोजेक्ट के लिए आपको अपनी राय देने का मौका मिलेगा। अधिकारियों को आपकी राय पसंद भी आएगी। आप लेखन कार्यों में रुचि लेंगे। आज आपके सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं, इससे आपके रिश्ते की मजबूती बरकरार रहेगी। माता-पिता आपकी मेहनत से खुश रहेंगे। आपको सभी काम में उनका सपोर्ट मिलेगा।

शुभ रंग- मौजेंटा

शुभ अंक- 5

मीन राशि-

आज आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। मित्रों से आपको सहयोग प्राप्त होगा। आपको किसी नए बिजनेस डील के लिए विदेश जाने का ऑफर मिल सकता है। आप जीवनसाथी के साथ शॉपिंग करने की प्लानिंग करेंगे। इस राशि के बच्चों की पढ़ाई बेहतर तरीके से चलेगी। परिवार में सबकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। जीवन में पॉजिटिविटी बरकरार रहेगी। आज अपने आस-पास हो रही गतिविधियों पर ध्यान रखने की जरूरत है। विरोधी पक्ष आज आपसे आगे निकलने का प्लान बना सकता है।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 4

******************************

 

बठिंडा में आप के ब्लाक प्रधान समेत पांच जगहों पर रेड, मोगा में पाठी के घर दबिश

बठिंडा ,27 फरवरी (एजेंसी)।  एनआईए की टीम ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान के घर समेत बठिंडा में पांच जगहों पर रेड की है। करीब दो से तीन घंटे तक चली रेड के दौरान एनआईए की टीम ने इन लोगों के घर से कुछ कागजात जब्त किए जिन्हें टीम अपने साथ ले गई और उन्हें पांच मार्च को एनआईए के दफ्तर में पेश होने के आदेश दिए है। एनआईए की टीम ने जिले के गांव बालियांवाली, रामपुरा और संगत मंडी के गांव डूमवाली और पथराला में रेड की है।

मोगा में मंजीत सिंह के घर दबिश, दंपती को साथ ले गई टीम

इसके अलावा मोगा के गांव अजीतवाल में मंगलवार सुबह पांच बजे एनआईए टीम ने रेड की। जानकारी के मुताबिक मंजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति के घर टीम ने दबिश दी। टीम मंजीत सिंह और उनकी पत्नी एनी को हिरासत में लेकर साथ ले गई है। दोनों के मोबाइल फोन भी टीम लेकर गई है। मंजीत सिंह गुरदासपुर के झवा गांव का रहने वाला हे और पिछले 7-8 साल से मोगा के अजीतवाल में पत्नी और बेटे-बेटी के साथ किराये के मकान में रहता था। मंजीत सिंह पाठी है और मजदूरी भी करता है। मंजीत सिंह पर अमृतसर में देशद्रोह का मामला दर्ज है, उसने खालिस्तान के नारे लगाए थे। सूत्रों के अनुसार, उसके पास बाहर से पैसा आया है, जिसके संबंध में एनआईए ने रेड की थी। करीब पांच घंटे पूछताछ के बाद टीम मंजीत सिंह और उसकी पत्नी को साथ ले गई।

जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने मंगलवार को बठिंडा की संगत मंडी के गांव डूमवाली थाना संगत जिला बठिंडा के आप पार्टी के ब्लाक प्रधान गुरविंदर सिंह उर्फ नीटा के घर पर दबिश दी। यह कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली। हालांकि, एनआईए की टीम को नीटा के घर से कुछ नहीं मिला है, लेकिन टीम कुछ कागजात अपने साथ लेकर गई है। इसके बाद एनआईए की टीम ने संगत मंडी के गांव पथराला थाना संगत जिला बठिंडा निवासी सोनू कुमार के घर पर रेड की। उन्हें 5 मार्च को दिल्ली बुलाया गया है।

सोनू शर्मा का कहना है कि वह छोटा किसान है। उन्हें नहीं पता कि एनआईए ने उनके घर पर रेड क्यों की है। एनआईए की टीम ने घर में मौजूद लोगों और महिलाओं से पूछा कि उनका बेटा किसान आंदोलन में जा रहा है। तो हमने कहा कि हां जा रहा है, चूंकि मध्यमवर्गीय किसान हैं और हम भी किसानों की मांगों के समर्थन में हैं। हम किसान आंदोलन में जाते रहेंगे, लेकिन उन्होंने और कुछ नहीं कहा और 5 मार्च को एनआईए के आफिस आने के आदेश दिए।

तीसरी रेड इकबाल सिंह निवासी फरीद नगर मंडी रामपुरा थाना सिटी रामपुरा जिला के निवास पर हुई। करीब दो घंटे तक चली इस रेड के दौरान टीम द्वारा घर की तलाशी ली गई। हालांकि एनआईए की टीम द्वारा रेड संबंधी मीडिया को कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया गया। टीम के अधिकारी जाते समय परिवार को इकबाल सिंह के नाम एक नोटिस दे गए जिसमें एक अपराधिक मामले की जांच के लिए पांच मार्च को दिल्ली स्थित एनआईए के हेडक्वार्टर में पहुंचने के आदेश दिए गए हैं। उधर परिवारवालों ने कहा कि टीम ने उन्हें बताया कि एक लड़ाई-झगड़े के मामले में उनके पिता से पूछताछ की जानी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में टीम द्वारा और कोई भी जानकारी नहीं दी गई।

इसके अलावा शेर बलवंत सिंह निवासी गांव बालियांवाली थाना बालियांवाली जिला बठिंडा और जग्गी खान निवासी गांव कोटरा कोरा थाना बालियांवाली जिला बठिंडा के निवास पर भी छापेमारी की गई। यहां करीब तीन घंटे तक चली रेड के बाद एनआईए की टीम जग्गी खान के भाई सोनी खान को अपने साथ लेकर चली गई।

******************************

 

मार्च के पहले हफ्ते में केंद्र लागू कर सकती है सीएए के नियम, पोर्टल तैयार

नई दिल्ली ,27 फरवरी (एजेंसी)। केंद्र की मोदी सरकार मार्च के पहले हफ्ते में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के नियम लागू कर सकती है। सरकार मार्च के पहले हफ्ते या इसके बाद किसी भी दिन सीएए के नियम लागू कर देगी। इसके लागू होने के साथ ही सीएए कानून लागू हो जाएगा।

सरकार के सूत्रों के अनुसार, सरकार ने सीएए को लागू करने के लिए पोर्टल तैयार कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आवेदन करने वालों को वो साल बताना होगा, जब उन्होंने दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश किया था। सूत्रों के अनुसार, आवेदन करने वालों से कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीएए कानून 2019 पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के उन अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता के लिए रास्ता खोलेगा, जो लंबे समय से भारत में रह रहे हैं। इस कानून में किसी भी भारतीय की नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं हैं, चाहे वह किसी भी धर्म का हो।

बीते शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था, सीएए को लागू करने के नियम 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जारी कर दिए जाएंगे। लाभार्थियों को भारतीय राष्ट्रीयता देने करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा था, सीएए देश का कानून है। इसकी अधिसूचना जरूर जारी होगी। लोकसभा चुनाव से पहले इसे जारी किया जाएगा। इसे लेकर किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। भारत के पड़ोसी देशों के प्रताडि़त अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देना कांग्रेस नेतृत्व का भी वादा था।

अमित शाह ने कहा था, जब विभाजन हुआ था, उस समय हिंदू, बौद्ध, ईसाई सभी वहां धार्मिक उत्पीडऩ का सामना करने के बाद भारत आना चाहते थे। कांग्रेस नेताओं ने इन्हें भारत की नागरिकता देने का वादा किया था। यह भी कहा था कि आप सभी का स्वागत है, लेकिन कांग्रेस नेता अपने बयान से पीछे हट गए थे।

शाह ने यह भी कहा था, सीएए किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है। हमारे मुस्लिम भाइयों को सीएए के मुद्दे पर भड़काया जा रहा है। सीएए के जरिए किसी की नागरिकता नहीं छीनी जा सकती। इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। सीएए उन लोगों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीडऩ का सामना करके भारत आए और यहां शरण ली। इसका किसी को विरोध नहीं करना चाहिए।

ज्ञात हो कि दिसंबर 2019 में संसद ने सीएए पारित किया। बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई। इसके बाद देश के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। चार साल से ज्यादा समय के बाद सीएए लागू करने के लिए नियम बनाए जाने जरूरी हैं।

केंद्र सरकार सीएए के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताडि़त उन गैर-मुस्लिम प्रवासियों- हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को भारतीय नागरिकता देना चाहती है, जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए थे।

*****************************

 

पहली यूएई इंटरनेशनल कराटे ओपन चैंपियनशिप : गुड़गाँव के 8 साल के विराज ने सिल्वर जीत देश और प्रदेश का नाम किया रोशन

*8 खिलाड़ियों ने जीते इस चैंपियनशिप में मेडल*

* दीपिका धीमन ने सीनियर वर्ग में जीता गोल्ड*

* भारतीय टीम ने अपने नाम किए 24 मेडल*

नई दिल्ली  , 27 फरवरी (एजेंसी)। यूएई के फुजैराह में आयोजित पहली यूएई इंटरनेशनल कराटे ओपन चैंपियनशिप में गुड़गाँव के 8 साल के विराज कात्यायन ने सिल्वर मेडल हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। 16 से 18 फरवरी 2024 के बीच आयोजित इस चैंपियनशिप में  भारत ने 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने में कामयाबी प्राप्त की है। विराज के कोच करण खतुरिया ने उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि विराज में इतनी छोटी उम्र में बहुत ज्यादा काबिलियत है वह आगे देश के लिए जरूर गोल्ड मेडल जीतेगा। भारतीय टीम ने मेंटॉर भरत शर्मा, केआईओ अध्यक्ष विजय तिवारी और महासचिव संजीव कुमार जांगडा की अगुवाई में इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। विराज  कात्यायन ने इंडीविजुअल कुमाते के 8 साल के 31 किलो भारवर्ग में हिस्सा लेते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। 8 खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। गुड़गाँव की ओर से विराज

इसके अलावा सीनियर वर्ग में दीपिका धीमन ने इंडीविजुअल कुमाते के 61 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल, कैडेट वर्ग में मयंक ने इंडीविजुअल कुमाते के 57 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। और सीनियर इंडीविजुअल कुमाते के 75 किलो में प्रणय शर्मा और 68 किलो में रितिका, जूनियर इंडीविजुअल कुमाते 61 किलो में हर्षित शर्मा, अंडर-14 इंडीविजुअल कुमाते 52 किलो में तौषी शर्मा, 12 वर्ष इंडीविजुअल कुमाते 40 किलो में मनीषा ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया।उत्तराखंड के सुशील सिंह, उत्तरप्रदेश के अरहम खान और तमिलनाडु के धेव ए किशन ने गोल्ड जीता।  छतीसगढ़ की स्नेहा बनजारे, तमिलनाडु के दानुष्का प्रताप काता-कुमाते दोनों में और महाराष्ट्र की अश्वी मोहोता ने सिल्वर मेडल जीता। जबकि महाराष्ट्र के चैतन्य सेठ,  अश्वी मोहोता और इमेनुअल फीलिप ने, हरियाणा के दीप वशिष्ठ, सान्वी मेमन और वृंदा मेमन ने, मध्यप्रदेश के अमिताभ सिंह बघेल और मीनाक्षी कश्यप और उत्तर प्रदेश के विशी विजय ने  ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

******************************

होटल में पार्टी के दौरान ड्रग्स लेने के आरोप, भाजपा नेता के बेटे समेत नौ अन्य गिरफ्तार

हैदराबाद 27 Feb, (एजेंसी): हैदराबाद पुलिस ने शहर के एक होटल में एक पार्टी के दौरान ड्रग्स का सेवन करने के आरोप में भाजपा नेता गज्जला योगानंद के बेटे गज्जला विवेकानंद और नौ अन्य को गिरफ्तार किया है। विवेकानंद (37) मंजीरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक और योगानंद के बेटे हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था। साइबराबाद सीमा में गाचीबोवली के रेडिसन ब्लू होटल में तलाशी के दौरान विवेकानंद, सैयद अब्बास अली जेफ़री, निर्भय, केदार और छह अन्य को गिरफ्तार किया गया स्पेशल ऑपरेशन टीम-साइबराबाद और गाचीबोवली पुलिस ने संयुक्त रूप से रविवार रात को ऑपरेशन चलाया।

कोकीन के तीन इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक कवर (खपत से पहले प्रत्येक एक ग्राम का), नशीली दवाओं के सेवन के लिए इस्तेमाल किया गया सफेद रंग का कागज और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस ने कहा कि विवेकानंद द्वारा अपने दोस्तों के साथ नशीली दवाओं के सेवन के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिलने पर पुलिस ने होटल पर छापेमारी की, लेकिन तब तक सभी गेस्ट वहां से चले गए थे।

परिसर की जांच करने पर, हमारी टीम को नशीली दवाओं के उपयोग के लिए कोकीन के तीन प्लास्टिक पाउच (प्रत्येक एक ग्राम के) और सफेद पेपर रोल मिले। एक पुलिस बयान में कहा गया है कि आगे की जानकारी के आधार पर पुलिस टीमें जुबली हिल्स स्थित विवेकानंद के घर गईं और उन्हें थाने ले आईं।

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने रेडिसन ब्लू होटल के अपने कमरे में कोकीन के साथ अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी की थी। उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई। इसमें कहा गया है कि इस मामले में ड्रग तस्करों और अन्य उपभोक्ताओं की पहचान के लिए जांच जारी है।

***************************

 

केरल में एक महीने में जंगली हाथी के हमले में चौथे व्यक्ति की मौत

कोच्चि 27 Feb, (एजेंसी): केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार में एक जंगली हाथी ने 46 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक की जान ले ली।

यह घटना सोमवार देर रात हुई। एक महीने में जंगली हाथियों के हमले में यह चौथी मौत है। अन्य तीन मौतें वायनाड जिले में हुईं।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे सुरेशकुमार उर्फ मणि एक स्थानीय स्कूल में वार्षिक उत्सव में भाग लेने के बाद परिवार के साथ लौट रहा था।

वाहन जब कन्नीमाला पहुंचा, तो एक जंगली हाथी ने तिपहिया वाहन पर हमला कर दिया। हाथी ने वाहन को टक्कर मार दी और मणि को नीचे गिरा दिया।

मणि के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मृत्यु हो गई, जबकि वाहन पलटने से परिवार के तीन लोग घायल हो गए। उन्हें मुन्नार के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देवीकुलम (मुन्नार) में सीपीआई (एम) विधायक, ए राजा ने कहा, “दुखद तथ्य यह है कि हाथियों के हमले में सभी चार मौतें जंगलों में नहीं हुईं। हम उम्मीद करते हैं कि मुन्नार में वन और जिला अधिकारी इससे बचने का उपाय करेंगे। लोग परेशान हैं।”

इस घटना के विरोध में प्रमुख राजनीतिक दलों ने स्थानीय बंद का आह्वान किया है।

***************************

 

बजरंग लाल बागड़ा बने विहिप के नये महामंत्री


अयोध्या 27 Feb, (एजेंसी) : विश्व हिंदू परिषद की प्रन्यासी मण्डल की बैठक में वर्तमान कार्याध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार विहिप के अध्यक्ष तथा चार्टर्ड एकाउंटेंट बजरंग लाल बागड़ा विहिप के नए महामंत्री निर्वाचित हुए हैं।विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मौजूदा महामंत्री मिलिंद परांडे अब विहिप के नए संगठन महामंत्री तथा विनायक राव देशपांडे सह संगठन महामंत्री बनाए गए हैं। बंसल के अनुसार नयी कार्य कारिणी की विस्तृत जानकारी एक दो दिन में घोषित होने की संभावना है।

प्रन्यासी मण्डल की बैठक में विगत दिनों दिवंगत हुए विहिप कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि संबंधी प्रस्ताव के अलावा दो अन्य प्रस्ताव भी पारित किये गये। दूसरा प्रस्ताव शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने तथा तीसरा प्रस्ताव – ‘श्री राम मंदिर के निर्माण: अब राम राज्य की ओर’ है।

************************

 

प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु में 17,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

चेन्नई 27 Feb, (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचेंगे। वह राज्य इकाई के प्रमुख के.अन्नामलाई की राज्यव्यापी यात्रा के समापन का प्रतीक तिरुपुर में आयोजित भाजपा की रैली में शामिल होंगे।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल वह थूथुकुडी, मदुरै और तिरुनेलवेली में कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इन जिलों में प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।प्रधान मंत्री आज शाम तिरुपुर में सार्वजनिक रैली के बाद बुधवार सुबह थूथुकुडी में लगभग 17 हजार 300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

केरल से यहां उतरने के बाद वह भारत के पहले मानव उड़ान मिशन गगनयान अंतरिक्ष कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे और इसरो की अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरुवनंतपुरम की उनकी यात्रा के दौरान तीन महत्वपूर्ण अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इससे देश के अंतरिक्ष क्षेत्र की पूर्ण क्षमता का एहसास करने के लिए इसमें सुधार लाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण और इस क्षेत्र में तकनीकी और अनुसंधान एवं विकास क्षमता को बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता को बढ़ावा मिलेगा।

**************************

 

विधानसभा बजट सत्र 2024 : धामी सरकार आज पेश करेगी बजट

देहरादून 27 Feb, (एजेंसी): उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को धामी सरकार प्रदेश का 2024-2025 का बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा के पटल पर बजट पेश करेंगे। इस बार धामी सरकार लगभग 90 हजार करोड़ का बजट पेश करने जा रही है।

धामी सरकार का कहना है कि इस बार का बजट पिछले बजटों से बड़ा होगा। चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट के लोक लुभावन होने की उम्मीद है।

सरकार ने ये बजट महिलाओं, बच्चों, युवाओं व किसानों को ध्यान में रख कर तैयार किया है। बजट में सभी के लिए सौगातें है। आम तौर पर हमेशा भोजनावकाश के बाद शाम को 4 बजे सदन के पटल पर बजट रखा जाता था।

लेकिन इस बार ये परंपरा टूटने जा रही है। इस बार बजट भोजनावकाश के पहले 12:30 बजे पेश किया जाएगा।

************************

 

राज्यसभा चुनाव के बीच सपा को झटका, विधायक मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा

लखनऊ 27 Feb, (एजेंसी): राज्यसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। सपा के विधायक मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज दिया है।

सपा नेता अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी में मनोज ने कहा कि अवगत कराना है कि आपके द्वारा हमें सपा विधानमंडल दल उ.प्र. विधानसभा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया था। मैं मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। इसे स्वीकार करने की कृपा करें। ज्ञात हो यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव हो रहा है। भाजपा के आठ, जबक‍ि समाजवादी पार्टी के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।

**************************

 

क्रॉस वोटिंग की चिंता के बीच यूपी, हिमाचल, कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव

नई दिल्ली 27 Feb, (एजेंसी): क्रॉस वोटिंग की चिंता के बीच तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव हाेे रहा है। 56 सीटों के लिए 41 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। निर्वाचित लोगों में पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, भाजपा प्रमुख जे.पी.नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल. मुरुगन शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में 15 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं और भाजपा और सपा के पास क्रमश: सात और तीन सदस्य भेजने की संख्या है। लेकिन भाजपा के आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ के कारण मुकाबला कांटे का हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी को राष्ट्रीय लोक दल के अतिरिक्त वोटों पर भरोसा है, जिसने एनडीए के साथ गठबंधन किया है।

भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.पी.एन. सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, प्रदेश के वरिष्ठ नेता अमरपाल मौर्य, पूर्व मंत्री संगीता बलवंत (बिंद), पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन को मैदान में उतारा है। सपा ने अभिनेत्री-सांसद जया बच्चन, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है।

कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सोमवार को अपने विधायकों को एक निजी होटल में स्थानांतरित कर दिया। वहां राज्यसभा की चार सीटें और पांच उम्मीदवार हैं। कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, मौजूदा राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन और जी.सी. चन्द्रशेखर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा के पूर्व एमएलसी नारायणसा भंडागे चुनाव लड़ रहे हैं और कुपेंद्र रेड्डी भाजपा-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार हैं। हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ हर्ष महाजन को मैदान में उतारकर राज्य की एकमात्र सीट पर मुकाबले को मजबूर कर दिया है। यहां कांग्रेस के पास 40 और भाजपा के 25 विधायक हैं। चुनाव को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है।

*****************************

 

RJD सुप्रीमो लालू यादव परिवार के करीबियों की मुश्किलें बढ़ी, MLA किरण देवी के ठिकानों पर ED ने की छापेमारी

नई दिल्ली 27 Feb, (एजेंसी): राज्यसभा की 15 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इनमें उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की चार व हिमाचल की एक सीट के लिए मतदान हो रहा है। इससे पहले राज्यसभा की 41 सीटों के लिए सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश कोटे की 10 सीटों के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें से आठ भाजपा और तीन सपा के हैं। चुनाव परिणाम देर रात तक आने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव पर कहा- भाजपा के पास अपने बहुमत से ज्यादा नंबर है। समाजवादी पार्टी को तीसरे प्रत्याशी को खड़ा करने की जरूरत नहीं थी। समाजवादी पार्टी नेता राजेन्द्र चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए, सत्ता का दुरुपयोग जो लोग करेंगे वे लोकतंत्र के हितैषी नहीं है। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नेता हैं, जो भी धोखा देगा वह अपनों को धोखा देगा।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, “हमें उम्मीद है कि सपा के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे, जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं। भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है, जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे भाजपा की तरफ चले जाएंगे। कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारियां की गई हैं। कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पोलिंग एजेंट बनेंगे। साथ ही क्रॉस वोटिंग पर नजर रखेंगे।

राज्यसभा चुनाव पर हिमाचल प्रदेश के मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर क्या कहते हैं, उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है। यह बीजेपी की हताशा है क्योंकि विधायकों की संख्या भाजपा के पक्ष में नहीं है। 40 विधायक कांग्रेस के साथ हैं और 3 निर्दलीय हैं। भाजपा के पास केवल 25 विधायक हैं। बिना संख्या के भी भाजपा अपना उम्मीदवार खड़ा कर रही है, जिसका मतलब है कि वे खरीद-फरोख्त की योजना बना रहे हैं।

************************

 

तीन राज्यों की 15 सीटों के लिए मतदान शुरू, कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग का डर- डिप्टी सीएम पोलिंग एजेंट बनेंगे

नई दिल्ली 27 Feb, (एजेंसी): राज्यसभा की 15 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इनमें उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की चार व हिमाचल की एक सीट के लिए मतदान हो रहा है। इससे पहले राज्यसभा की 41 सीटों के लिए सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश कोटे की 10 सीटों के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें से आठ भाजपा और तीन सपा के हैं। चुनाव परिणाम देर रात तक आने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव पर कहा- भाजपा के पास अपने बहुमत से ज्यादा नंबर है। समाजवादी पार्टी को तीसरे प्रत्याशी को खड़ा करने की जरूरत नहीं थी। समाजवादी पार्टी नेता राजेन्द्र चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए, सत्ता का दुरुपयोग जो लोग करेंगे वे लोकतंत्र के हितैषी नहीं है। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नेता हैं, जो भी धोखा देगा वह अपनों को धोखा देगा।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, “हमें उम्मीद है कि सपा के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे, जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं। भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है, जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे भाजपा की तरफ चले जाएंगे। कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारियां की गई हैं। कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पोलिंग एजेंट बनेंगे। साथ ही क्रॉस वोटिंग पर नजर रखेंगे।

राज्यसभा चुनाव पर हिमाचल प्रदेश के मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर क्या कहते हैं, उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है। यह बीजेपी की हताशा है क्योंकि विधायकों की संख्या भाजपा के पक्ष में नहीं है। 40 विधायक कांग्रेस के साथ हैं और 3 निर्दलीय हैं। भाजपा के पास केवल 25 विधायक हैं। बिना संख्या के भी भाजपा अपना उम्मीदवार खड़ा कर रही है, जिसका मतलब है कि वे खरीद-फरोख्त की योजना बना रहे हैं।

*****************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज का दिन आपके तथा आपके परिवार के लिए खुशियां लाने वाला दिन है। पारिवारिक समस्याएं आज स्वयं दूर हो जाएंगी और आप अपने जीवनसाथी के साथ आनंद का अनुभव करेंगे। किसी धार्मिक कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं। प्रोफेशनल हैं तो कार्यक्षेत्र में प्रगति के अवसर मिलेंगे, आपमें उत्साह बढ़ेगा, परंतु आगे बढऩे से पहले अपने अधूरे कार्य को अवश्य पूर्ण करें अन्यथा काम का बोझ बढ़ेगा। बुद्धिमानी से कार्य करें। आज गृहणियों को घर में अचानक काम का बोझ बढ़ेगा, अपनी सेहत का ख्याल रखें। कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से छुटकारा मिलेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

वृष राशि-

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। भाई- बहन से बिगड़े रिश्ते सुधारने पर आज आप सोच विचार करेंगे। इसके लिए जीवनसाथी की मदद ले सकते हैं। सड़क पर चलते समय सतर्क रहें। आज विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा है, पढ़ाई में आ रहीं बाधाएं दूर होंगी, और पढऩे में मन लगेगा। विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का मन बनाएंगे। मनोबल ऊंचा रहेगा। इस राशि के अविवाहित जातकों के लिए दिन शुभ है। विवाह के लिए अनुकूल प्रस्ताव आ सकते है। बड़े बुजुर्गो से परामर्श लेकर ही बात आगे बढ़ाएं, बात बनेगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 3

मिथुन राशि-

सकारात्मक विचारों से दिन का प्रारंभ करें। आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। ऑफिस के कार्यों संबंधित यात्रा हो सकती है। यात्रा के दौरान किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। जिससे आप प्रभावित हो कर जीवन शैली में बदलाव लाने पर विचार करेंगे। यदि आप गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी के लिए टाल दीजिए। इस राशि के जातकों को इंजीनियरों को कार्यस्थल पर कुछ नए बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों तथा महिलाओं के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा, कहीं से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, वह परीक्षा से संबंधित भी हो सकता है।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 5

कर्क राशि-

आज का दिन आपके पक्ष में रहने वाला है। आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। व्यापार में अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आज किसी से उधार के लेन-देन से बचें। कुछ दिनों से चल रहे पारिवारिक समस्याएं आज जीवनसाथी की मदद से अच्छा हो जाएगा, गलतफहमियां दूर होंगी। परस्पर रिश्तों में सुधार होगा और आज आप सब एक साथ मिलकर रात्रि भोज में शामिल होंगे। बच्चे भी उत्साहित रहेंगे। किसी पुराने मित्र से आज आपकी मुलाकात हो सकती है, जो भविष्य में आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद सिद्ध होगा। लेन-देन में सतर्कता बरतें, किसी पर आंखें बंद करके विश्वास ना करें।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 5

सिंह राशि-

आज आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे। घर के कार्यों में सभी सदस्यों का साथ मिलेगा। घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं, जिससे पारिवारिक माहौल खुशहाल बना रहेगा। आज कोई मित्र मिलने घर आ सकता है, उससे निजी समस्याओं को शेयर करने से मन का बोझ हल्का होगा। नौकरी हैं, तो अनुकूल स्थान पर ट्रांसफर हो सकता है। जिससे रोज ट्रैवल की समस्या का समाधान हो होगा। स्वास्थ्य संबंधीसमस्याएं भी दूर होती नजर आएंगी। आज किसी रिश्तेदार के घर घुमने जा सकते हैं। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 6

कन्या राशि-

आज आपका दिन आनंद से भरा रहेगा। दांपत्य जीवन में भरपूर मधुरता बनी रहेगी, आप अपने परिवार के बीच सुखद समय व्यतीत करेंगे। खाद्य तथा घरेलू चीजों पर आज खर्चे हो सकते हैं। आज आप बच्चों को पार्क में ले जाएंगे, उनके साथ आप भी आनंद मनाएंगे। आपको रोजगार के उचित अवसर मिलने की संभावना बन रही है, शुभ समाचार मिल सकते हैं। आज किसी से राजनीतिक मुद्दे पर अपने विचार प्रकट करेंगे और आपकी बात मानी जा सकती है। व्यापारियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। किसी से अपने मन की बात कहने के लिए दिन अच्छा है।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 9

तुला राशि-

आज का दिन खुशनुमा रहेगा। आपका आत्मविश्वास कार्यस्थल पर दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा। आज गलत राह पर ले जाने वाले लोगों से सतर्क रहे , बुद्धि और विवेक का सहारा लें और जल्दीबाजी में कोई भी निर्णय ना लें। किसी तरह की यात्रा होने के योग बने हुए हैं। मानसिक स्वास्थ्य के लिए भरपूर नींद लें। अपने लिए समय निकालें और किसी प्राकृतिक स्थल पर समय व्यतीत करें शांति का अनुभव करेंगे। आपके जीवन साथी के जीवन में बदलाव आने से खुशी का माहौल रहेगा।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 1वृ

श्चिक राशि-

आज आपकी सृजनशील प्रवृत्ति कार्यस्थल पर आपको सम्मान दिलाएगी। आप अपनी बुद्धि और विवेक से किसी आर्थिक समस्या का समाधान खोज लेंगे, जिससे आपकी कंपनी को दोगुना लाभ होगा। उच्च अधिकारियों से सराहना एवं सम्मान प्राप्त होगा। आपका प्रमोशन की संभावना बढ़ जाएगी। संतान के प्रति आज विश्वास बढ़ेगा। बिजनेस कर रहें हैं, तो संतान का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। पुरानी जायदाद के क्रय-विक्रय के कार्यों से धन लाभ के संकेत दिखाई दे रहें हैं। आज आपके ननीहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आज आपका मन प्रसन्न रहेगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 2

धनु राशि-

आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज आपको तरक्की के नए साधन मिलेंगे। कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात दिन को और बेहतर बनाएगी। आज आपका मूड काफी अच्छा रहने वाला है। बिजनेस में तरक्की सामान्य रूप से बनी रहेगी। दांप्तय रिश्ते में एक बार फिर से ताजगी भरने के लिए आज का दिन बढिय़ा है। आप कुछ नए विचारों के साथ अपना कोई खास काम शुरू करने का मन बनाएंगे। आज आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनी से ऑफर आ सकता हैं। आज अचानक से आपको किसी धार्मिक कार्य में सहयोग देने का अवसर मिलेगा। जिसे करने से आप अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 9

मकर राशि-

आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहेगा। आप नवीन विचारों से अपने नए दिन की शुरुआत करेंगे। यात्रा के योग बन रहें हैं। परिवार के साथ किसी रमणीय स्थल पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपका मन आज सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यों में लगा रहेगा। आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी। राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में प्रभाव बढ़ेगा, आपके लिए आज बिजनेस में दोगुने लाभ का योग बन रहा है। नई योजना लागू करने से लाभ होगा। आज डेयरी उत्पादकों को उनके व्यापार में लाभ मिलेगा। यदि आप प्रापर्टी खरीदने की सोच रहें तो अपने माता-पिता से परामर्श अवश्य लें, उनके आशीर्वाद से सफलता मिलेगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 2

कुंभ राशि-

आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। आज शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बन जाएगा। आज ऑफिस का काम समय से पहले पूरा हो जाने से आप घर वालों के साथ समय व्यतीत करेंगे। आज बेहतर होगा किसी को बिना आवश्यकता अपनी राय न दें। कारोबार में आज किसी भी तरह की नई योजना शुरू करने से पहले दो-चार लोगों से राय जरुर लें। इस राशि के इलेक्ट्रीकल इंजीनियर को जल्द ही सफलता मिलेगी। बच्चे माता पिता के साथ अपनी दिल की बात शेयर करेंगे। जिससे आपकी समसयाओं का समाधान जल्द ही हो जाएगा। जिवनसाथी के साथ बहार पार्क मे टहलने का भी मन बनेगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 5

मीन राशि-

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आज आप बहुत प्रसन्न रहेंगे। घर में संतान के रूप में लक्ष्मी का आगमन होगा। इस उपलक्ष्य पर घर में बधाई देने लोगों का आना-जाना लगा रहेगा। मित्रों के साथ बाहर मौसम का आनंद लेंगे। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा है मेहनत करने से श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। दांप्तय जीवन में खुशियां आएंगी। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आर्थिक तौर पर थोड़ा समंभलकर चलने की जरूरत है। आज किसी विदेशी कंपनी से आपकी साझेदारी हो सकती है। इसका लाभ आपको आने वाले समय में मिलेगा। आज पड़ोसीयों के साथ मिलकर कोई सामाजिक कार्य मे सहयोग देंगे। इससे लोगों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

शुभ रंग- सिलवर

शुभ अंक- 1

***********************

 

वर्ल्ड बैंक के ह्यूमन डेवलपमेंट प्रभाग की वी पी ममता मूर्ति ने की फिल्म ‘डंकी’ की तारीफ

26.02.2024  –  जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की फिल्म ‘डंकी’ ने वर्ल्ड बैंक के ह्यूमन डेवलपमेंट प्रभाग की वीपी ममता मूर्ति के दिल को छुआ, उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया पर डंकी देखने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- “हिंदी फिल्म डंकी देखने में मजा आया, जो तीन दोस्तों के बारे में है, जो छात्र वीजा हासिल करने में असफल होने के बाद यूके के लिए एक खतरनाक अवैध मार्ग चुनते हैं। दिल छू लेने वाली, ट्रैजिक और फनी यह वास्तव में माइग्रेशन, रिफ्यूजी और सोसाइटीज के प्रति सजग करते हुए साकारात्मक संदेश देता है।

” विश्व बैंक के ह्यूमन डेवलपमेंट प्रभाग की वीपी ममता मूर्ति के द्वारा ‘डंकी’ की तारीफ किए जाने के बाद से एक बार फिर यह फिल्म पुनः भारतीय सिनेजगत में चर्चा का विषय बन गई है। राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित ‘डंकी’ के लिए यह वाकई एक उल्लेखनीय जीत है क्योंकि रिलीज के इतने महीनों बाद भी फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है। जहां फिल्म को बड़े पर्दे पर शानदार प्रतिक्रिया मिली, वहीं नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने पर भी इसे बहुत प्यार मिला और इसने नंबर 1 पर अपनी पोजीशन मजबूत कर ली।

‘डंकी’ में शानदार कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ बेहद टैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, ​​तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं। राजकुमार हिरानी ने फिल्म डंकी के साथ दर्शकों को एक बेहद प्यारी कहानी से रूबरू कराया है, जो देश के लिए हमारे प्यार, दोस्ती और पुरानी यादों की कहानी पेश करती है। रिलीज होने के बाद फिल्म ने अपनी कहानी के साथ लोगों के दिलों को छू लिया, वहीं इसने सिर्फ दर्शकों से ही नहीं बल्कि दुनिया भर के मशहूर हस्तियों से भी प्यार पाया है।

प्रस्तुति : काली दास पांडेय

******************************

 

अब मेरठ तक दौड़ेगी नमो भारत रैपिड रेल

गाजियाबाद ,26 फरवरी (एजेंसी)। आरआरटीएस के दूसरे चरण में दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन तक यात्री नमो भारत ट्रेन में सफर का आनंद जल्द ही ले सकेंगे। मार्च के दूसरे सप्ताह में नमो भारत ट्रेन का संचालन मेरठ साउथ तक शुरू हो सकता है। एनसीआरटीसी की ओर से भी संचालन शुरू करने के लिए तेजी से तैयारी की जा रही है। दुहाई से मेरठ साउथ तक बने चार स्टेशनों की फिनिशिंग कराकर अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।

आचार संहिता लागू होने से पहले मार्च के दूसरे सप्ताह में भाजपा की ओर से मेरठ में बड़ी रैली करने की तैयारी की जा रही है। आठ से 10 मार्च के बीच प्रस्तावित प्रधानमंत्री की इस रैली के दौरान ही नमो भारत ट्रेन के नियमित संचालन की शुरूआत की जा सकती है। इसी दौरान आरआरटीएस के गाजियाबाद से जेवर तक नए कॉरिडोर के निर्माण की विधिवत घोषणा की जा सकती है।

पश्चिम क्षेत्र के अन्य जिलों को भी सरकार की ओर से बड़ी सौगात दिए जाने की घोषणा की जा सकती है। मेरठ साउथ तक संचालन शुरू हो जाने के बाद लोग नमो भारत ट्रेन में 42 किलोमीटर का सफर कर सकेंगे। मेरठ मंडलायुक्त समेत कई अधिकारियों ने बीते दिनों आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण कार्य और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। बताया जा रहा है कि यह औचक निरीक्षण भी प्रधानमंत्री की रैली से पहले की तैयारियों का हिस्सा था।

तीसरे चरण में दिल्ली तक दौडऩे लगेगी नमो भारत ट्रेन

एनसीआरटीसी ने मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन का नियमित संचालन शुरू करने के बाद तीसरे चरण में इसे दिल्ली तक दौड़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली में सराय काले खां, न्यू अशोकनगर और आनंद विहार स्टेशन पर निर्माण कार्य तेज कर दिया है।अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली सेक्शन पर बनीं सुरंगों में ट्रैक बिछाने का काम भी अब अंतिम चरण में है। ऐसे में इसी साल के अंत तक लोग नमो भारत ट्रेन से दिल्ली तक का सफर कर सकेंगे।

***********************

 

दिल्ली जल बोर्ड भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और अवैध कारनामों का अड्डा बन चुका है : शहजाद पूनावाला

नई दिल्ली ,  26 फरवरी (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा खुद को नोबेल पुरुस्कार दिए जाने की मांग करने पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह सहित आप के तमाम नेताओं के भ्रष्टाचार की सच्चाई उजागर हो गयी है। आम आदमी पार्टी झूठ और ड्रामे का सहारा लेकर भ्रष्टाचार के सवालों से बचती है और जनता को गुमराह करती है। साथ ही, उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार द्वारा संदेशखाली मामले के आरोपियों पर कार्रवाई न करने की कड़ी निंदा की।

शहजाद पूनावाला ने ने कहा कि आज भ्रष्टाचार के सरगना मनीष सिसोदिया को जेल की सलाखों के पीछे एक वर्ष पूरा हो गया है। मनीष सिसोदिया का ध्यान शिक्षा मंत्री के नाते कम अपितु शराब मंत्री के नाते कार्य करने पर ज्यादा रहता था। भ्रष्टाचार के सरगना अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के साथ घोटाला और भ्रष्टाचार करने के लिए माफी मांगने की बजाय अपने लिए नोबेल पुरुस्कार की मांग कर रहे हैं। सबसे बड़ी विडंबना ये है कि एक वर्ष पहले जब मनीष सिसोदिया न्यायालय के आदेश अनुसार जेल की काल कोठरी के पीछे गए थे, तब अरविंद केजरीवाल ने उनके काले कारनामों के लिए भारत रत्न की मांग कर रहे थे।

आज जब उन्हें जेल में जाने के एक वर्ष के अंदर भी देश के किसी न्यायालय ने उनको राहत नहीं दी है और इसके उलट न्यायालय ने शराब घोटाले में 368 करोड़ रुपए के हेरफेर की बात कही है। संजय सिंह, विजय नायर और मनीष सिसोदिया सहित इनके सभी भ्रष्टाचारी साथियों को जब महीनों को बेल या राहत नहीं मिली तो पहले इनके लिए भारत रत्न की मांग करने वाले अरविंद केजरीवाल माफी मांगने की बजाय अब खुद के लिए नोबेल पुरुस्कार मांग रहे हैं। शहजाद पूनावाला नेकहा कि आज देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान गाने के बोल बदल चुके हैं।

आज इस गाने के बोल हो गए हैं – दिल्ली वासियों के मुख्यमंत्री की हालत क्या हो गई जनता रूपी भगवान, कितना बदल गया ये इंसान। ये वही अरविंद केजरीवाल है जो आम आदमी की पार्टी की शुरुआत होने से पहले अन्ना हजारे की छत्रछाया में कहा करता था कि घोटाले का आरोप लगने मात्र पर ही पहले आरोपी नेता का इस्तीफा होगा और उसके बाद जांच होगी। इस्तीफे की बात तो दूर की है आज तो अरविंद केजरीवाल जांच तक में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल बच्चों की कसम खाकर कहा करते थे कि आम आदमी पार्टी कभी कांग्रेस के साथ समझौता नहीं करेगी और लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी को जेल के पीछे पहुंचाएगी लेकिन आज इन्हीं की संगत में बैठकर इस्तीफा देना तो दूर, सात-सात बार समन आने के बावजूद केजरीवाल जांच में सहयोग करने से कतरा रहे हैं। शहजाद पूनावाला ने अरविंद केजरीवाल पर हमलावर होते हुए कहा कि केजरीवाल को भ्रष्टाचार करने के लिए नोबेल पुरुस्कार मिलना चाहिए।

इसके बाद उन्हें भ्रष्टाचार कर भगोड़े बनने में, बेचारा बनने में, भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बताने में और अत्याचार का ड्रामा एवं नौटंकी करने में नोबेल पुरुस्कार मिलना चाहिए। इसके बाद तीसरा नोबेल पुरुस्कार अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने के लिए दिया जाना चाहिए। इन लोगों ने दवा से दारू तक, मोहल्ला क्लीनिक से शराब के ठेके तक, टैक्स से कक्षा तक, बस से शीशमहल तक हर विभाग को ठगा और लूटा है। हर विभाग को केजरीवाल ने अपनी काली कमाई और कमीशन का स्रोत बनाया है।

भाजपा ने पहले ही लैब टेस्ट, बस और शीशमहल में हुए घोटालों को उजागर किया है। जब मीडिया ने शीशमहल घोटाले को प्रमुखता से दिखाया तो केजरीवाल ने पत्रकारों के साथ बदसुलूकी की।  शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि शराब घोटाला मामले में कोर्ट किसी भी स्तर पर राहत देने को तैयार नहीं है। आम आदमी पार्टी द्वारा शराब के बाद पानी में भी घोटाला किया गया। श्री शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार उजागर करते हुए बताया कि किस तरह आप पार्टी द्वारा 70 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया गया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जल बोर्ड भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और विभन्न प्रकार के अवैध कारनामों का अड्डा बन चुका है। दिल्ली जल बोर्ड के एक बड़े स्कैम में शामिल कई वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। इस स्कैम में ठेके ऐसे फर्जी ठेकेदारों को दिए जा रहे थे, जो किसी भी रूप से उसके लिए मान्य नहीं थे और इसके एवज में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा था। अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के माध्यम से ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) के नाम पर वन टाइम सुपर स्कैम की तैयारी कर रहे हैं। शहजाद पूनावाला ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से 10 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बढ़े हुए बिल आ रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि वे इन बढ़े हुए बिलों से लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाना चाहते हैं लेकिन उन्हें रोका जा रहा है। जब चुनाव प्रचार में जाकर क्रेडिट लेने और अपने एजुकेशन एवं हेल्थ मॉडल को सबसे बढ़िया बताने की बात आती है तो केजरीवाल सबसे आगे रहते हैं और बाकी सभी कामों के नाम पर विक्टिम कार्ड खेल जाते हैं।

2012 से लेकर 2014 तक केजरीवाल एयर फ्लो वाटर मीटर और सभी विपक्षी नेताओं की एक लिस्ट लेकर बैठते थे और कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाते थे कि सरकार एयर फ्लो मीटर लगाकर उपभोक्ताओं से बढ़े हुए बिलों की वसूली करके भ्रष्टाचार कर रही है। लेकिन 2014 के बाद जब आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो यह मीटर बंद करने की बजाय अरविंद केजरीवाल ने एयर फ्लो मीटर को जारी रखा। इसका स्पष्ट यह है कि दिल्ली में शीला जी (कांग्रेस) की सरकार बदल गई लेकिन दोनों पार्टियों का भ्रष्टाचारी चेहरा नहीं बदला। शहजाद पूनावाला ने कहा कि 2016 में उन्होंने कहा था कि वह एक सॉफ्टवेयर ला रहे हैं, जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं को बिल में किसी तरह की गड़बड़ी का सामना नहीं करना पड़ेगा और सही बिल देना होगा।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से करारे प्रश्न करते हुए कहा कि केजरीवाल ने एयरफ्लो वाटर मीटर के इस्तेमाल को बंद क्यों नहीं किया, अगर 95 फीसदी उपभक्ताओं को अधिक बिल की समस्या है तो ये आंकड़ा मात्र 10 लाख क्यों हैं, अगर बढ़े हुए बिल कोविड काल से आ रहे हैं तो 2012 तक के बिल क्यों माफ करना चाह रहे हैं, दिल्ली जल बोर्ड के खातों की ऑडिट क्यों नहीं करवा रहे हैं और सीएजी को दिल्ली जल बोर्ड के अकाउंट क्यों नहीं मुहैया करवाए जा रहे हैं। पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में घोटाले के ए, बी, सी, डी की क्रांति लेकर आए हैं। जिसमें ए का मतलब अवॉइड समन, बी फॉर भाग जाओ फ्रॉम समन, सी फॉर किसी तरह से समन का कवर अप कर दिया जाए और डी फॉर समन पर जनता का ध्यान डायवर्ट कर ड्रामेबाजी की जाए। जब सातवीं बार समन दिया गया तो अरविंद केजरीवाल फिर से पेश होने की बजाय ए,बी,सी,डी करने लगे।

इन्होंने पहले स्टार प्रचारक बनाया और फिर विपश्यना, उसके बाद चुनाव और अंत में द्वेषपूर्ण कार्रवाई का बहाना बनाया। प्रश्न ये है कि अगर सात समन द्वेषपूर्ण भावना से दिए गए हैं तो अब तक कोर्ट ने इन्हें खारिज क्यों नहीं किया। कोर्ट ने समन खारिज नहीं किए हैं, उल्टा प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से कहा है कि अरविंद केजरीवाल एजेंसी के साथ सहयोग करने के बदले उनके समन को नजरअंदाज कर रहे हैं।  शहजाद पूनावाला ने कहा कि  आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने लालू प्रसाद यादव का उदाहरण दिया। ये अत्यंत हास्यास्पद है कि अन्ना हजारे के प्रदर्शन से अपनी नींव रखने वाली पार्टी आज लालू प्रसाद यादव का उदाहरण दे रही है। सौरभ और आतिशी अब ईडी पर समन भेजने में जल्दबाजी का आरोप लगा रहे हैंं, लेकिन सत्य तो ये है कि कोर्ट ने किसी भी कार्यवाही पर रोक लगाने की बजाय आपको जांच में सहयोग करने का आदेश जारी किया है। न्यायालय ने ही कहा है कि मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को बेल नहीं मिलेगी। आम आदमी पार्टी अपनी सहूलियत के अनुसार न्यायालय के आदेश का प्रयोग करती है।

आतिशी का दूसरा तर्क था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई पीएमएलए में संसोधन कर की जा रही है, लेकिन इसका सत्य ये है कि सीबीआई कोर्ट ने इनके खिलाफ आदेश दिया है और सीबीआई कोर्ट पीएमएलए में नहीं अपितु प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट में कार्रवाई करती है। सीबीआई के आदेश में पीएमएलए से कोई लेना देना नहीं है। आम आदमी पार्टी एक तरफ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति की बात करती है दूसरी और चार बार दोषी पाए गए लालू प्रसाद यादव और दो बार दोषी पाए गए डीएमके के पोनमूडी के साथ गठबंधन करती है। इसके बाद भी अपने आपको कट्टर ईमानदार कहती है।  पूनावाला ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का वकतव्य मीडिया के सामने रखा जिसमें वह कह रही थी कि आम आदमी पार्टी शिक्षा का सहारा लेकर शराब घोटाले से बच नहीं सकती। इस पर उन्होंने अरविंद केजरीवाल से प्रश्न पूछा कि क्या कांग्रेस भी द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है।

ये वही लोग हैं जो कहते थे कि सब मिले हुए हैं जी और आज ये सब एक हो गए हैं। आम आदमी पार्टी के पास शराब घोटाले, ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका देने, कमीशन 2.5 फीसदी से 12.5 फीसदी होने, पुरानी पॉलिसी पर वापस जाने और हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं है। इन लोगो ने दवा के बाद दारू का घोटाला किया और अब दारू के बाद पानी के घोटाला करने वाले हैं।  शहजाद पूनावाला ने तृणमूल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार पूरी तरह से तानाशाही और तालिबानी मानसिकता वाली सरकार बन चुकी है।

श्री पूनावाला ने बताया कि जब कोई पत्रकार पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हुए अत्याचारों पर सवाल उठाता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। कोई जांच कमेटी का सदस्य जैसे वरिष्ठ वकील जाता है तो उन्हें रोक लिया जाता है, विपक्ष का कोई नेता या कोई कार्यकर्ता जाता है तो उनके साथ मारपीट की जाती है और उन्हें अन्यायिक तरीके से 144 धारा लगाकर रोक दिया जाता है। संदेशखाली में पीड़ित महिलाओं को डराने, धमकाने का प्रयास किया जाता है और शाहजहां शेख जैसे अपराधियों को प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ावा और संरक्षण दिया जाता है।

शहजाद पूनावाला ने बताया कि तृणमूल के काले कारनामों पर आज हाईकोर्ट तक ने फटकार लगाई है। इससे पहले भी 2021 में जब चुनाव के बाद तृणमूल के गुंडों के द्वारा महिलाओं का बलात्कार किया था, तब हाई कोर्ट ने इन सभी मामलों में संज्ञान लिया और प्रमाण प्रस्तुत किए जिनसे ये साबित हो गया कि पश्चिम बंगाल की पुलिस महिलाओं के साथ न खड़े होकर अपराधियों के साथ खड़ी थी। पूनावाला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने कभी महिलाओं के प्रति ममता नहीं दिखाई और न ही उनका समर्थन किया।

शहजाद पूनावाला ने समस्त विपक्षी गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि शाहजहां शेख को सेक्युलर संरक्षण केवल ममता बनर्जी द्वारा नहीं बल्कि पूरे इंडी गठबंधन द्वारा दिया जा रहा है। पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों और महिला उत्पीड़न पर हाथरस से लेकर भाजपा शासित प्रदेशों में जब भी कोई अप्रिय और दुर्भाग्यपूर्ण घटना होती है तब प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल वल्चर टूरिज्म करने पहुंच जाया करते थे लेकिन संदेशखाली की घटना पर किसी ने एक ट्वीट तक नहीं किया। अंत में शहजाद पूनावाला ने इंडी गठबंधन पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि ऐसी कौन सी मजबूरी है कि संदेशखाली की घटना पर पूरा विपक्ष चुप है।

***********************

 

Exit mobile version