ED ने शाहजहां शेख की 12.78 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

नई दिल्ली 06 March,  (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित TMC नेता शाहजहां शेख की 12.78 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है, जिसमें बैंक जमा, एक अपार्टमेंट और संदेशखली और कोलकाता में कृषि और मत्स्य पालन भूमि शामिल है। एजेंसी ने एक बयान में कहा, इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किया गया है। आपको बता दें कि शेख के समर्थकों पर आरोप है कि उसने 5 जनवरी को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली गई ईडी टीम पर हमला किया था।

जांच एजेंसी के बयान में कहा गया, ‘ईडी ने अचल और चल संपत्तियों के रूप में अपराध से अर्जित 12.78 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की है। इनमें अपार्टमेंट के तौर पर 14 अचल संपत्तियां शामिल हैं। ग्राम सरबेरिया, संदेशखाली और कोलकाता में कृषि भूमि, मछली पालन के लिए जमीन और भवन भी इन्हीं में हैं। साथ ही 2 बैंक खाते भी कुर्क किए गए हैं।’ पश्चिम बंगाल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत शेख के खिलाफ FIR दर्ज किए थे, जिनके आधार पर ईडी की टीम ने उसके खिलाफ ऐक्शन लेना शुरू किया। इनमें आर्म्स एक्ट, एससी और एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम प्रमुख हैं।

इस बीच, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की जांच अपने हाथ में लेने के लिए राज्य की पुलिस से संपर्क किया है। सीबीआई की टीम शाहजहां शेख को हिरासत में लेने के लिए अर्द्धसैनिक बलों के साथ कोलकाता में CID के दफ्तर भी पहुंची। शेख को हमले के सिलसिले में राज्य पुलिस ने 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इससे पहले दिन में, कोलकाता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस टी एस शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्देश दिया कि हमले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। बेंच ने यह भी निर्देश दिया कि शेख को मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे तक सीबीआई की हिरासत में दे दिया जाए। हालांकि, उच्च न्यायालय के आदेश को पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ ही घंटों के अंदर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी।

***************************

Read this also :-

चुनाव: सपा-कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा ओवैसी..

गुजरात में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका

PM मोदी की मंत्रियों को नसीहत…

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

MODI की अप्रूवल रेटिंग फरवरी में बढ़कर 75% हो गई :सर्वेक्षण

नई दिल्ली/मुंबई 06 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपना काम संभालते हुए फरवरी में 75 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग हासिल की, जबकि सितंबर 2023 (आखिरी लहर) में यह 65 फीसदी थी। यह आंकड़ा इप्सोस इंडियाबस पीएम अप्रूवल रेटिंग सर्वे में सामने आया है।

दिलचस्प बात यह है कि कुछ शहरों और समूहों ने पीएम मोदी को पीएम के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए अत्यधिक उच्च रेटिंग दी – उत्तर क्षेत्र (92 प्रतिशत), पूर्वी क्षेत्र (84 प्रतिशत) और पश्चिम क्षेत्र (80 प्रतिशत); टियर 1 (84 प्रतिशत), टियर 3 (80 प्रतिशत) शहर; 45+ आयु वर्ग (79 प्रतिशत), 18-30 वर्ष (75 प्रतिशत), 31-45 वर्ष (71 प्रतिशत); सेक्टर बी (77 प्रतिशत), सेक्टर ए (75 प्रतिशत), सेक्टर सी (71 प्रतिशत); महिलाएं (75 प्रतिशत), पुरुष (74 प्रतिशत), माता-पिता/गृहिणी (78 प्रतिशत), नियोजित अंशकालिक/पूर्णकालिक (74 प्रतिशत) आदि।

सर्वेक्षण में महानगरों (64 प्रतिशत), टियर 2 (62 प्रतिशत) शहरों और स्व-रोजगार वाले (59 प्रतिशत) लोगों में थोड़ी कम रेटिंग दर्ज की गई। सबसे कम रेटिंग देश के दक्षिण क्षेत्र (35 प्रतिशत) से आई।

इप्सोस इंडिया कंट्री सर्विस लाइन लीडर – सार्वजनिक मामले, कॉर्पोरेट प्रतिष्ठा, ईएसजी और सीएसआर पारिजात चक्रवर्ती ने सर्वेक्षण के निष्कर्षों पर टिप्पणी करते हुए कहा, “अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन (92 प्रतिशत) जैसी कुछ बड़ी पहल उत्तरी क्षेत्र में अनुमोदन रेटिंग इसे मान्य करती है, संयुक्त अरब अमीरात में मंदिर, किसी भी पश्चिमी शक्ति के प्रभाव से स्वतंत्र वैश्विक मुद्दों पर रुख अपनाना, अंतरिक्ष में पहल, भारत में जी20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करना और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना, सभी ने प्रधानमंत्री की अनुमोदन रेटिंग में बढ़ोतरी में योगदान दिया है।”

मोदी सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में कैसा प्रदर्शन किया है?

सर्वेक्षण से पता चलता है कि जिन क्षेत्रों में मोदी सरकार ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वे मुख्य रूप से शिक्षा, स्वच्छता और स्वच्छता और स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के क्षेत्र में हैं। अन्य क्षेत्रों में सरकार असफल हुई है, मगर विफल नहीं हुई है।

उत्तरदाताओं द्वारा दिए गए अंक – प्रदूषण और पर्यावरण (56 प्रतिशत), गरीबी (45 प्रतिशत), मुद्रास्फीति (44 प्रतिशत), बेरोजगारी (43 प्रतिशत) और भ्रष्टाचार (42 प्रतिशत)।

बिदुवार विवरण :

* शिक्षा व्यवस्था : 76 फीसदी

* स्वच्छता एवं साफ-सफाई : 67फीसदी

* स्वास्थ्य सेवा प्रणाली : 64 प्रतिशत

* प्रदूषण एवं पर्यावरण : 56फीसदी

* गरीबी : 45 फीसदी

*मुद्रास्फीति : 44 फीसदी

* बेरोज़गारी : 43 प्रतिशत

* भ्रष्टाचार : 42 फीसदी

चक्रवर्ती ने कहा, “स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, लिंग, कौशल विकास आदि से जुड़ी पहल रंग ला रही हैं और पहले से ही सकारात्मक माहौल में मजबूत हवाएं प्रदान कर रही हैं।”

कार्यप्रणाली

इप्सोस इंडियाबस एक मासिक अखिल भारतीय ऑम्निबस है (कई ग्राहक सर्वेक्षण भी चलाता है) जो एक संरचित प्रश्‍नावली का उपयोग करता है और इप्सोस इंडिया द्वारा सेक्टर ए, बी और सी घरों के 2,200+ उत्तरदाताओं के बीच विविध विषयों पर आयोजित किया जाता है, जिसमें देश के सभी चार जोन में दोनों लिंगों के वयस्कों को शामिल किया जाता है। .

सर्वेक्षण महानगरों, टियर 1, टियर 2 और टियर 3 शहरों में आयोजित किया जाता है, जो शहरी भारतीयों के बारे में अधिक मजबूत और प्रतिनिधि दृष्टिकोण प्रदान करता है। उत्तरदाताओं से आमने-सामने और ऑनलाइन सर्वेक्षण किया गया।

सर्वेक्षण में प्रत्येक जनसांख्यिकीय खंड के लिए शहर-स्तरीय कोटा शामिल है, जो सुनिश्चित करता है कि लहरें समान हैं और कोई अतिरिक्त नमूना त्रुटियां नहीं हैं। राष्ट्रीय औसत पर पहुंचने के लिए डेटा को जनसांख्यिकी और शहर-वर्ग की आबादी के आधार पर महत्व दिया जाता है।

**************************

Read this also :-

चुनाव: सपा-कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा ओवैसी..

गुजरात में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका

PM मोदी की मंत्रियों को नसीहत…

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

दिल्ली में खतरनाक स्टंट पुलिस ने जब्त की एसयूवी ड्राइवर फरार

नई दिल्ली 06 March, Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में “लापरवाह ड्राइविंग और खतरनाक स्टंट” के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक एसयूवी को दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने  कहा कि ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास जारी है।

अधिकारियों ने बतया  कि एसयूवी पर एक बीकन था और स्टंट के वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए थे।

आरडब्ल्यूए राजौरी गार्डन द्वारा पुलिस में शिकायत मिलने  के बाद कार्रवाई की गई। शिकायत में कहा गया था कि कुछ वाहन चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं और स्टंट करते हैं।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, “पुलिस ने संज्ञान लिया जिसके कारण 27 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई।”

जांच में अपराधी की इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल की पहचान की गई।

डीसीपी ने कहा, “नंबर प्लेट हटाकर वाहनों की पहचान छिपाने की कोशिशों के बावजूद सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच से संबंधित एसयूवी की पहचान हुई और उसे जब्त कर लिया गया।”

डीसीपी ने आगे कहा कि ऐसे वीडियो ना केवल किसी व्यक्ति के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को दिखाते हैं, बल्कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों को दिल दहला देने वाले दर्द का कारण भी बनते हैं।

डीसीपी ने कहा, “आगे की जांच चल रही है। इन खतरनाक स्टंटों के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को पकड़ने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।”

*****************************

Read this also :-

चुनाव: सपा-कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा ओवैसी..

गुजरात में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका

PM मोदी की मंत्रियों को नसीहत…

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

मोदी पर निशाना साधना लालू यादव को बेहद भारी पड़ गया है

नई दिल्ली ,05 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। परिवार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधना लालू यादव को बेहद भारी पड़ गया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव को एक और तगड़ा जवाब मिला है। मोदी आकाईव नाम के एक्स हैंडल से शेयर किए गए राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित पीएम मोदी के उस सपने को साकार होते दिखाया गया है, जो उन्होंने बचपन से ही संजोया था।

बचपन से उन्होंने अपने आप को देश को समर्पित करने की सोच पर आगे बढऩा शुरू कर दिया था। कहा जाए तो यह संदेश साफ है कि पीएम मोदी ने देश को ही अपना घर मान लिया था तो इसके नागरिकों को अपना परिवार।

जाहिर है ऐसे में 2 मिनट 48 सेकंड के इस वीडियो से लालू यादव जैसे दूसरे विपक्षी नेताओं को दो टूक जवाब मिल जाता है, जो पीएम मोदी को परिवार के मामले में घेरने की कोशिश कर रहे हैं।

17 सितंबर 1950 को पीएम मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ था। उनके पिता इसी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। नरेंद्र मोदी अपने पिता की इस काम में सहायता भी करते थे। नरेंद्र मोदी जब प्लेटफॉर्म पर ट्रेन रूकती थी तब चाय बेचा करते थे। इसी दौरान वह सेना के जवानों से भी मिलते थे। इसके बाद उन्होंने आर्मी में जाने का मन बना लिया।

नरेंद्र मोदी जामनगर स्थित सैनिक स्कूल में पढऩा चाहते थे। लेकिन, आर्थिक तंगी के चलते ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वीडियो में बताया गया है कि जब भारत-चीन के बीच यु्द्ध छिड़ा था, तब भारतीय सेना के जवान ट्रेन के जरिए मेहसाणा रेलवे स्टेशन होकर गुजरते थे। पीएम मोदी उनसे मिलने के लिए 8 से 12 आना तक की टिकट लेकर रोज बस से मेहसाणा स्टेशन पहुंचते थे, ताकि यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में सफर कर रहे सैनिकों से मिल सकें।

पीएम मोदी ने कई मौकों पर इस बात का जिक्र भी किया है कि वह सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। इसी सेवा भाव के साथ अपने छात्र जीवन में नरेंद्र मोदी ने एनसीसी ज्वाइन की थी। पीएम मोदी जानते थे कि देश की सेवा तभी संभव है, जब ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा की जा सके। इसके लिए वह सतत प्रयासरत रहे।

उन्होंने अपने सेवा भाव को कभी समाप्त होने नहीं दिया। इसी सेवा भाव को ध्यान में रखते हुए हर साल पीएम मोदी सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाने पहुंचते हैं। वह जानते हैं कि जब पूरा देश सुरक्षा के साथ अपने घर में परिवार के साथ दीवाली का पर्व धूमधाम से मना रहा है, ऐसे में पीएम मोदी अपने परिवार से दूर देश की सुरक्षा में सीमा पर तैनात सैनिकों के संग दीवाली मनाने पहुंचते हैं।

बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि पीएम मोदी का कोई परिवार नहीं है और वह हिंदू भी नहीं हैं। लालू यादव के इस बयान का पीएम मोदी ने खुद तेलंगाना के आदिलाबाद की रैली से जवाब दिया और कहा कि देश की 140 करोड़ आबादी ही उनका परिवार है। उन्होंने कहा था कि जब मैंने अपना घर छोड़ा था, तब एक सपना लेकर चला था कि मैं देशवासियों के लिए जिऊंगा। मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा।

दूसरी ओर लालू यादव के आपत्तिजनक बयान पर मोदी के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल में ‘मैं हूं मोदी का परिवारÓ लिखकर जवाब दिया।

**************************

Read this also :-

चुनाव: सपा-कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा ओवैसी..

गुजरात में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका

PM मोदी की मंत्रियों को नसीहत…

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

 

पूर्व सांसद धनंजय सिंह किडनैपिंग व रंगदारी केस में दोषी करार

*जौनपुर से चुनाव लडऩे का किया था ऐलान

जौनपुर ,05 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बड़ा झटका लगा है। बाहुबली धनंजय सिंह की चुनाव लडऩे की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। अपहरण और रंगदारी मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और संतोष विक्रम दोषी करार दिए गए हैं।

अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी की अदालत ने धनंजय सिंह को दोषी करार दिया। दोषी करार होते ही धनंजय सिंह को जेल भेज दिया गया। सजा के मामले पर सुनवाई बुधवार को होगी।

मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर निवासी नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में अपहरण रंगदारी व अन्य धाराओं में धनंजय व उनके साथी विक्रम पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

आरोप लगाया कि संतोष विक्रम दो साथियों के साथ वादी को अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले गए। वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए उसे कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाया।

अभिनव सिंघल ने आरोप लगाया कि धनंजय सिंह की बात मानने से इनकार करने पर धमकी देते हुए उनसे रंगदारी मांगी गई। इस मामले में एफआइआर दर्ज की गई थी। इसके बाद पूर्व सांसद गिरफ्तार हुए और बाद में जमानत पर जेल से बाहर आ गए।

बाहुबली धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे थे। वे क्षेत्र में काफी समय से एक्टिव थे। वह जौनपुर से लोकसभा का चुनाव लडऩा चाहते थे। इसका इशारा उन्होंने दो मार्च को ही किया था। ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि- ‘साथियों! तैयार रहिए लक्ष्य बस एक लोकसभा 73, जौनपुर’।

********************************

Read this also :-

चुनाव: सपा-कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा ओवैसी..

गुजरात में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका

PM मोदी की मंत्रियों को नसीहत…

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

राहुल गांधी ने किये भगवान महाकाल के दर्शन

उज्जैन ,05 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए एवं पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की जनता की खुशहाली की प्रार्थना की। गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य वरिष्ठ नेतागणों ने भी महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

महाकाल दर्शन के बाद गांधी का उज्जैन गेट से देवास गेट तक भव्य रोड शो हुआ जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय ने गांधी का अभिवादन किया। गांधी का रात्रि विश्राम उज्जैन जिले के इंगोरिया में रहेगा। यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदर्भ में आज उज्जैन में अभा कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी,पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। जयराम रमेश ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार को बदनावर में होने वाली न्याय यात्रा, पिछले 10 साल में जो वन अधिकार कानून, भूमि अधिग्रहण कानून, वन संरक्षण कानून एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग जैसी संस्थाओं को जो कमजोर किया गया है उसको लेकर रहेगी।

अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति को लेकर जो संस्थागत आक्रमण हो रहा है, पर ध्यान केंद्रित किया जाना आवश्यक है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से पांच न्याय में से दो न्याय की गारंटी दी जा चुकी है, उसमें से पहली गारंटी है एमएसपी का कानून जो की स्वामीनाथन आयोग के अनुसार डेढ़ गुना का फार्मूला उपयोग कर दिया जाएगा एवं दूसरी गारंटी जिसे राहुल जी ने राघोगढ़ में भी दोहराया वह दूसरी गारंटी है एक्स-रे की गारंटी यानी कि सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना यह हम कराएंगे।

रमेश ने कहा कि हर 10 साल में जनगणना होती है जिसके आधार पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति की आबादी की भी जानकारी मिलती है एवं आरक्षण तय होता है। आरक्षण में राज्य सरकार का कोटा भी इसी से तय होता है, 2021 में पहली बार ऐसा हुआ है कि जाति आधारित तो छोडि़ए सामान्य जनगणना भी नहीं कराई गई। 16 या 17 तारीख को इंडिया एलायंस की महारैली में जो कि मुंबई में होने वाली है उसमें सभी पांचों तरह के न्याय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुरैना में जो अद्भुत अकाल्पनिक स्वागत हमारे नेता राहुल गांधी का हुआ एवं पलक पांवड़े बिछाकर राहुल के न्याय के मुद्दों को कांग्रेसजनों और आमजन ने जो आत्मसात किया, इसके लिए पूरे ग्वालियर चंबल का मैं आभारी हूं। शिवपुरी, राघोगढ़ ब्यावरा एवं शाजापुर समेत सभी जगह न्याय यात्रा के दौरान अपार जन समर्थन राहुल गांधी जी को मिला है।

पटवारी ने कहा कि आर्थिक असमानता का जो मुद्दा है वह बेहद महत्वपूर्ण है, प्रधानमंत्री जी के अंदर जो “मैं” का भाव है वह डिक्टेटरशिप की बजह है, इसका परिणाम बेरोजगार, किसान एवं महंगाई से पीडि़त आमजन आज भोग रहे हैं। कल बदनावर की सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े जी भी उपस्थित रहेंगे। रतलाम एवं सैलाना में न्याय यात्रा का रोड शो होगा।

जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी की सोच है कि देश के संसाधन का न्याय 90 प्रतिशत आबादी को मिले, परंतु 10 प्रतिशत वर्ग का इन पर कब्जा देश के लिए भयावह है। पिछली 29 नवंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा इसी स्थान से निकली थी और आज 5 मार्च, 2024 को भारत जोड़ो न्याय यात्रा इसी स्थान से निकल रही है, यह सौभाग्य का विषय है। कांग्रेस पार्टी की भावना भारत को आजाद कराने की रही है, संविधान की रक्षा और समान अवसर की रही है, आप सबका जो अपार सहयोग मिला है वह आगे भी मिलता रहेगा।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मालवा की यह धारा है। इस पर यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत हुआ है। शाजापुर और उज्जैन दलित वर्ग सीटें हैं तथा धार व रतलाम आदिवासी समाज की सीटें हैं। भाजपा ने लगातार सभी वर्गों पर अन्याय किया है, इसलिए यह न्याय यात्रा निकाली जा रही है, किसान-नौजवान के साथ न्याय हो यह इसका उद्देश्य है। उज्जैन में महाकाल लोक की आधार-शिला कमलनाथ जी ने रखी थी जिसके लिये 300 करोड रुपए भी स्वीकृत किये थे।

******************************

Read this also :-

चुनाव: सपा-कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा ओवैसी..

गुजरात में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका

PM मोदी की मंत्रियों को नसीहत…

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

आज का राशिफल

मेष-

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। आप जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो काम बड़े आराम से पूरा हो सकता है। आपको बस थोड़ा संयम रखने की जरूरत है। आपको अपनी मान-प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए समाज के कार्यों में सहयोग देना चाहिए। आप किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा सकते हैं। आप किसी काम के लिए योजना बना सकते हैं। आपको दूसरों के सामने अपनी बात खुलकर रखनी चाहिए। इससे चीजें स्पष्ट रहेंगी। संतान की ओर से आपको सुख मिलता रहेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

वृष-

आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। कोई बड़ा काम संतान की मदद से पूरा हो जाएगा। माता-पिता का सहयोग भी बना रहेगा। शाम को माता-पिता के साथ आप किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। किसी अपने से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से ही सलाह लेनी चाहिए। इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा। आपके पास कुछ नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभाएंगे। आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 6

मिथुन-

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपके काम बनते-बनते रूक सकते हैं। कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। आपको कोई भी कार्य करने से पहले अपने से बड़ों की राय जरूर लेनी चाहिए। इससे आपको लाभ होगा। किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके करियर की दिशा को बदल सकती है, लेकिन आपको जिंदगी का कोई भी फैसला बड़ा ही सोच-समझकर लेना चाहिए।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 4

कर्क-

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी काम में भागदौड़ थोड़ी अधिक हो सकती है। बच्चों के स्कूल-कॉलेज से जुड़े कुछ कागज बनवाने पड़ सकते हैं। आपको किसी से मदद भी मांगनी पड़ सकती है। परिवार के किसी सदस्य से आपकी थोड़ी अनबन हो सकती है। आप अपने खर्चों को लेकर सोच-विचार में डूबे रह सकते हैं। आपको आस-पास हर चीज पर नजर रखने की जरूरत है। आज कई लोगों को आपकी बात समझने में परेशानी हो सकती है।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 7

सिंह-

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। काम से निपट लेने के बाद आप रिलेक्स महसूस करेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आप अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ खुशी के पल बिता सकते हैं। कुछ जरूरी चीजें आपको फायदे दिला सकती हैं। इस राशि के कारोबारियों को किसी से जरूरी मुलाकात करनी पड़ सकती है। धन के मामले में स्थिति ठीक रहेगी। कन्याओं को कुछ गिफ्ट करें, आपके निर्णय फायदेमंद रहेंगे।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 6

कन्या-

आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपके सारे काम मन-मुताबिक पूरे होंगे। आप बच्चों के साथ खुशी के पल बिताएंगे। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। इस राशि के जो छात्र इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ है। आपको मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपको किसी अच्छी कंपनी से जॉब अपॉचुनिटी भी मिल सकती है। आपके वैवाहिक जीवन में समरसता आएगी। ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 1

तुला-

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जाएगा। घर पर अचानक से कोई मित्र आ सकता है। आप उसके साथ घर पर लंच का आनंद ले सकते हैं। आप किसी टूर पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं। ऑफिस में काम को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश कर सकते हैं। शादी-शुदा लोग अपने जीवन को खुशहाल बनाने में लगे रहेंगे। सुबह धरती माता को छूकर प्रणाम करें, पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 9

वृश्चिक-

आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। आपके कुछ नए दोस्त बन सकते हैं। आपका सामाजिक दायरा बहुत हद तक बढ़ जाएगा। आसपास के लोगों से आपको मदद मिल सकती है। आपको व्यवसाय के क्षेत्र में भी लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। दैनिक कार्यों में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बनेंगे। आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे। किसी काम को नए तरीके से करने की सोच सकते हैं।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 5

धनु-

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। आपके सामने कोई भी चुनौती टिक नहीं पाएगी। आपको किसी सेमिनार में बतौर अतिथि बुलाया जा सकता है। वहां लोग आपके व्यवहार से काफी प्रभावित होंगे। शाम को आप जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते हैं। नए लोगों से मुलाकात होने से आपको बड़े फायदे होंगे। परिवार में सबके साथ किसी खास मामले पर बातचीत हो सकती है। आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। ब्राह्मण को भोजन कराएं, कार्यक्षेत्र में सिनियरस का सहयोग मिलता रहेगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 6

मकर-

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। ऑफिस के काम में आपके सामने कई चुनौतियां आ सकती हैं। आप अपने काम में किसी मित्र का सहयोग ले सकते हैं। धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के नए आसार खुल सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग आपको फायदा दिला सकता है। आपको अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है। आपके घर पर अचानक से कोई रिश्तेदार आ सकते हैं। आपको उनसे बातें करके अच्छा लगेगा। माता पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लें, पूरे दिन लोगों से सहयोग मिलता रहेगा।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 8

कुंभ-

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार में सबके चेहरे खिले रहेंगे। लोग आगे से चलकर आपसे बात करना चाहेंगे। किसी प्रिय मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। प्रेम-प्रसंग के प्रति आपका झुकाव हो सकता है। सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। आपके दिमाग में अचानक से कोई ऐसा विचार आएगा, जो आपकी प्रगति की राहें खोल देगा। जरूरतमंद को वस्त्र भेंट करें, आपके सारे काम आसानी से पूरा होंगे।

शुभ रंग- गुलबी

शुभ अंक- 3

मीन-

आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। माता-पिता अपने बच्चों के साथ कहीं आस-पास पिकनिक स्पॉट पर जा सकते हैं। आप किसी समारोह में जाने की प्लानिंग भी कर सकते हैं। ऑफिस में माहौल थोड़ा गंभीर रह सकता है। आपको अपने बॉस की बातों को ध्यान से सुनने के बाद ही अपनी कोई राय देनी चाहिए। आज आपको थोड़ा आलस्य भी महसूस हो सकता है। आपको अपना खान-पान हेल्दी रखना चाहिए। आज कुछ मामलों में आप थोड़े भावुक हो सकते हैं। पक्षियों को दाना खिलाएं, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।

शुभ रंग- पीच

शुभ अंक- 4

**************************

 

मोदी चाहते हैं दिनभर मोबाइल पर रहो – राहुल

*जय श्रीराम बोलो और भूखे मर जाओ

शाजापुर 05 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्‍य प्रदेश में जारी है। जहां वे महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दे उठा रहे हैं। हालांकि इस दौरान वे विवादित बयान देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अब श्रीराम राम को लेकर विवादित बयान दिया है।

मंगलवार को शाजापुर में राहुल गांधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि आज भारत का युवा 6-7 घंटे तक मोबाइल पर रिल्स देख रहा है जबकि चाइना का युवा मोबाइल बना रहा है। हिंदुस्तान के अरबपतियों ने चाइना का माल हिंदुस्तान में बेच दिया। यहां के लोगों का रोजगार छीन लिया और चाइना के युवा को फायदा हो रहा है। मैं चाहता हूं ऐसा दिन आए कि यहां का युवा 15 मिनट रिल्स देखे और फोन घुमाए तो उस पर लिखा हो मेड इन मध्यप्रदेश।

चाइना का युवा 7 घंटे रिल्स देखे। मैं ये चाहता हूं। इसमें आपकी जरूरत होगी, लेकिन मोदी ये नहीं चाहते हैं। मोदीजी चाहते हैं कि आप दिनभर मोबाइल पर रहो। श्रीराम बोलो और भूखे मर जाओ।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा धर्म से धर्म को, जात से जात को, भाषा से भाषा को लड़ाती है। नफरत फैलाती है। इसके खिलाफ ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से महाराष्ट्र तक निकाली जा रही है। राहुल ने कहा कि पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक मिलाकर करीब 90 प्रतिशत आबादी है, लेकिन सबसे बड़े उद्योगपति, ब्यूरोकेट्स, मीडिया संस्थानों के मालिक, बड़े पत्रकार, आइएएस सभी जगह कोई भी पिछड़ा, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक नहीं है। इन सभी जगह को इन ९० प्रतिशत के अतिरिक्त जो 3-4 प्रतिशत है उन्होंने कब्जा रखा है।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने देश में क्रांतिकारी काम किए। संविधान दिया, आजादी दी, कम्प्यूटर दिया, मोबाइल दिया, लेकिन भाजपा वाले और आरएसएस वाले भाग गए थे। ये अंग्रेजों के साथ खड़े थे। कांग्रेस का अगला क्रांतिकारी काम जातिगत जनगणना होगा। इससे पता लग जाएगा कि हमारे साथ कितना न्याय हो रहा है। राहुल ने अग्निवीर, जातिगत जनगणना, मनरेगा, किसानों का कर्ज माफ, एमएसपी लागू करने सहित अन्य मामलों को रखा।

*************************

Read this also :-

#IamVerifiedVoter अभियान का शुभारंभ

जन भावना एवं अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

बस्तर: द नक्सल स्टोरी का नया पोस्टर जारी

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

चुनाव: सपा-कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा ओवैसी..

*मेरठ-बिजनौर में तलाश रहे मजबूत प्रत्याशी

मेरठ ,05 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) इस बार चुनाव में सपा-कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बहुल सीटों पर एमआईएम मजबूत उम्मीदवारों की तलाश में है। पार्टी ऐसे चेहरों को तलाश रही है जिनकी न सिर्फ क्षेत्र में पकड़ हो बल्कि व दूसरे वोट भी हासिल करने की क्षमता रखता हों।

पिछले साल हुए मेयर के चुनाव में एमआईएम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। पार्टी अब लोकसभा चुनाव में न सिर्फ मेरठ बल्कि आसपास की मुस्लिम बहुल सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है। पार्टी एलान कर चुकी है कि वह यूपी की 20 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

नगर निगम के चुनाव में पार्टी न सिर्फ पार्षदों की छह सीट हासिल कर ली थी, बल्कि मेयर के चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन और बसपा को पछाड़ते हुए एमआईएम का प्रत्याशी मोहम्मद अनस दूसरे नंबर पर रहे। मोहम्मद अनस को सवा लाख से ज्यादा वोट हासिल हुए थे।
सपा-रालोद गठबंधन तीसरे और पिछली बार की विजेता बसपा चौथे स्थान पर रही थी।

एआईएमआईएम का पूरा फोकस लोकसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल सीटों पर केंद्रित किया हुआ है। पार्टी को लगता है रालोद के पाला बदलने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा कमजोर हुई है, जिसका फायदा उठाया जा सकता है।

मेरठ से मोहम्मद अनस मजबूत दावेदार

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से मेयर चुनाव के उपविजेता मोहम्मद अनस एआईएमआईएम के सबसे मजबूत उम्मीदवारों में से एक हैं। उन्हें पार्टी ने लोकसभा प्रभारी भी बनाया हुआ है। वह अपनी तैयारी भी कर रहे हैं। हालांकि पार्टी के जिलाध्यक्ष इमरान अंसारी का कहना है कि कुछ अन्य दलों के नेता भी पार्टी के संपर्क में हैं।

सपा-कांग्रेस के प्रत्याशी का नाम सामने आने के बाद ही एआईएमआईएम अपने पत्ते खोलेगी। गठबंधन द्वारा मुस्लिम या गैर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे जाने पर एआईएमआईएम की रणनीति अलग अलग रहेगी। इमरान का कहना है कि जनता ने मेयर चुनाव में 1.28 लाख वोट देकर यह बता दिया है कि आने वाला भविष्य एआईएमआईएम का है।

बिजनौर में कारी साजिद अनवार के नाम की चर्चा

मेरठ-हापुड़ की तरह बिजनौर में भी एआईएमआईएम अपनी जमीन तलाश रही है। यहां पार्टी ने कारी साजिद अनवार को अपना प्रभारी बनाया हुआ है। वह क्षेत्र में वोटरों की नब्ज़ भी टटोल रहे हैं। खासकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अपनी पैठ भी बना रहे हैं। बिजनौर के अलावा अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जैसी सीटों पर पार्टी मजबूत प्रत्याशी तलाश रही है।

******************************

Read this also :-

#IamVerifiedVoter अभियान का शुभारंभ

जन भावना एवं अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

बस्तर: द नक्सल स्टोरी का नया पोस्टर जारी

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

SpiceJet ने क्रॉस ओशन पार्टनर्स के साथ विवाद सुलझाया

नई दिल्ली 05 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): स्पाइसजेट ने क्रॉस ओशन पार्टनर्स के साथ लगभग 11.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर का विवाद सुलझा लिया है। यह जानकारी स्पाइसजेट ने दिल्ली हाई कोर्ट को दी है। पिछले साल जून में, यूके हाई कोर्ट में स्पाइसजेट के खिलाफ फैसला आने के बाद, क्रॉस ओशन पार्टनर्स ने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था और 21 नवंबर को केस दायर किया।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, क्रॉस ओशन पार्टनर्स की ओर से दायर याचिका पर दोनों पार्टियों ने दिल्ली हाई कोर्ट में समझौते की घोषणा की।” प्रवक्ता ने कहा, “इस समझौते से स्पाइसजेट को महत्वपूर्ण बचत होने की उम्मीद है और विवाद भी खत्म हो जाएगा। व्यवस्था के हिस्से के रूप में, एयरलाइन को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक एयरफ्रेम और एक इंजन के हस्तांतरण से भी लाभ होगा, जिससे उसकी परिचालन क्षमताओं में वृद्धि होगी।

स्पाइसजेट के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, हमें क्रॉस ओशन पार्टनर्स के साथ पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने की खुशी है, जिसके चलते स्पाइसजेट के लिए महत्वपूर्ण लागत बचत होगी और मुकदमेबाजी भी बंद हो जाएगी। यूके हाई कोर्ट में क्रॉस ओशन पार्टनर्स के वकील ने अदालत को बताया था कि स्पाइसजेट 2020 के अंत से बी737-700 के लिए लीज भुगतान को पूरा करने में विफल हो रहा है।

************************

Read this also :-

#IamVerifiedVoter अभियान का शुभारंभ

जन भावना एवं अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

बस्तर: द नक्सल स्टोरी का नया पोस्टर जारी

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

गुजरात में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका

*वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया BJP में शामिल

अहमदाबाद 05 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): गुजरात में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा हैं। सोमवार को कांग्रेस छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया आज भाजपा में शामिल हो गए। गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटील ने उन्हें भगवा टोपी और अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में शामिल कराया।

गुजरात में कांग्रेस वरिष्ठ विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने सोमवार को पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करने को पार्टी छोड़ने की वजह बताई थी।

मोढवाडिया ने राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के गुजरात में प्रवेश करने से महज 3 दिन पहले अपने निर्णय की घोषणा कर सबको चौका दिया। मोढवाडिया के कांग्रेस छोड़ने से कुछ दिन पहले, पार्टी के राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री नाराण राठवा अपने बेटे और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे।

बता दें कि मोढवाडिया गुजरात के सबसे वरिष्ठ और प्रभावशाली विपक्षी नेताओं में से एक रहे हैं। उन्होंने 2022 के चुनावों में पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दिग्गज नेता बाबू बोखिरिया को हराया था।

बताया जाता है कि करीब 40 वर्षों तक पार्टी के साथ जुड़े रहे मोढवाडिया पार्टी नेतृत्व की तरफ से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता ठुकराए जाने से आहत थे। मोढवाडिया गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। वे वर्तमान में पोरबंदर से कांग्रेस विधायक थे।

**********************

Read this also :-

#IamVerifiedVoter अभियान का शुभारंभ

जन भावना एवं अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

बस्तर: द नक्सल स्टोरी का नया पोस्टर जारी

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

ISIS से जुड़े बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के तार

*7 राज्यों में 17 ठिकानों पर NIA का छापा

*5 लोग हिरासत में

*बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए धमाके में 10 लोग घायल हो गए थे

नई दिल्ली 05 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): कर्नाटक के बेंगलुरु में मशहूर रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को हुए बम ब्लास्ट के तार आतंकी संगठन ISIS से जुड़ गए हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने (NIA) मामले में 7 राज्यों में 17 ठिकानों पर रेड की है। NIA की टीम ने बेंगलुरु के आरटी नगर में टी नजीर के घर पर छापा मारा। टी नजीर के ISIS से जुड़े होने का शक है।

तमिलनाडु के चेन्नई के रामनाथपुरम में शमशुद्दीन के घर पर भी रेड की गई। NIA ने चेन्नई के सिद्दरपेट और बिडयार से 5 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बता दें, बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए धमाके में 10 लोग घायल हो गए थे। बम स्क्वॉड, फोरेंसिक और NIA की टीम विस्फोट की जांच कर रही है। इस धमाके की जांच आतंकी एंगल से भी की जा रही है। धमाके से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिस वक्त धमाका हुआ उस समय रामेश्वरम कैफे में काफी भीड़ थी। धमाके होते ही लोगों में दहशत फैल गई। लोग जान बचाकर भागने लगे। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है ताकि को सबूत मिल सकें।

धमाके को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि ये एक लो इंटेंसिटी का IED ब्लास्ट था। एक शख्स कैफे में बैग छोड़कर गया, जिसके बाद विस्फोट हुआ। इस पूरे मामले को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वो इस मुद्दे पर सहयोग करें। वहीं, बीजेपी ने इस घटना को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से जोड़ते हुए सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी ने कहा ये घटना सरकार की लापरवाही की वजह से हुई है।

**************************

Read this also :-

#IamVerifiedVoter अभियान का शुभारंभ

जन भावना एवं अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

बस्तर: द नक्सल स्टोरी का नया पोस्टर जारी

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

पंजाब का बजट निराशाजनक: जयवीर शेरगिल

जालंधर 05 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने राज्य की विधानसभा में वित्त मंत्री हरपाल चीमा द्वारा पेश किए गए पंजाब बजट को दिशाहीन, खोखला और पंजाबियों के साथ विश्वासघात करार देते हुए कहा है कि बजट में राज्य की आप सरकार ने रिवर्स गियर में डाली राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि आज के बजट ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

शेरगिल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मौजूदा आप सरकार के शासन में राज्य की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से अब वर्तमान बजट भी राज्य को कर्ज से बाहर लाने के लिए राजस्व पैदा करने के विचार रहित है। शेरगिल ने कहा कि बजट में राज्य की अर्थव्यवस्था के तेजी से विकास हेतु राजस्व के संसाधन बढ़ाने और नीतिगत पहल के मामले में किसी भी नए उपाय का अभाव है। उन्होंने कहा कि संक्षेप में आप सरकार बुरी तरह हार गई है और पंजाब की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में विफल रही है।

शेरगिल ने अराजकतावादी अहंकारी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगातार तीसरे बजट में 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वालीं 1.3 करोड़ महिलाओं के लिए 1,000 रुपये प्रति माह की धनराशि निर्धारित नहीं करना महिलाओं के साथ सबसे बड़े धोखों में से एक है। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि महिला मतदाता आगामी लोकसभा चुनावों में इस सरकार को सबक सिखाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आप पंजाब की सभी 13 संसदीय सीटें हार जाए।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आप सरकार ने एक बार फिर बजट में कृषि, उद्योग, महिला, युवा और रोजगार समेत विभिन्न क्षेत्रों को लेकर किए गए वादों को पूरा करने के लिए कोई घोषणा नहीं की है। शेरगिल ने अफसोस जताते हुए कहा कि यह शर्मनाक है कि कृषि प्रधान राज्य होने के नाते कृषि क्षेत्र की दुर्दशा को नजरअंदाज करते हुए सरकार ने किसानों के लाभ के लिए कोई ठोस घोषणा नहीं की है।

शेरगिल ने कहा कि आप सरकार द्वारा राज्य की बागडोर संभालने से पहले इंडस्ट्री के लिए बिजली की दरों को 5 रुपये प्रति यूनिट तक कम करने के अपने वादे को पूरा नहीं करने से पंजाब के उद्योग को भारी झटका लगा है।

शेरगिल ने बजट को पंजाब के भोले-भाले लोगों को धोखा देने के लिए झूठ का पुलिंदा करार दिया है। पिछले बजट में घोषित परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति पर सवाल उठाते हुए, उन्होंने आप सरकार को पिछले बजट के दौरान की गई सभी घोषणाओं पर श्वेत पत्र लाने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि यू-टर्न, झूठे वादे और पाखंड इस आप सरकार की पहचान हैं, लेकिन अब यह पंजाब के 3 करोड़ लोगों के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो गई है। उन्होंने कहा कि वास्तव में पंजाब की आप सरकार आईसीयू में है।

****************************

Read this also :-

#IamVerifiedVoter अभियान का शुभारंभ

जन भावना एवं अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

बस्तर: द नक्सल स्टोरी का नया पोस्टर जारी

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

दिलजीत दोसांझ के ‘नैना’ में बादशाह के साथ तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन ने स्क्रीन पर मचाया धमाल

05.03.2024  –  राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित, बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘क्रू’ का पहला ट्रैक ‘नैना’ आखिरकार रिलीज़ हो चुका है। ये गाना जैसे ही प्ले होता है, दिलजीत की दिल छू लेने वाली आवाज़ श्रोताओं को ताल और मेलोडी की दुनिया में ले जाती है, जबकि बादशाह का सिग्नेचर रैप ट्रैक को और भी जोश से भर देता है।

साफ है दिलजीत और बादशाह साथ में एक माहौल बनाते हैं जिसका जादू हर किसी पर चलेगा और जो ‘नैना’ को इस साल फैन्स के लिए बेस्ट एंथम गीत बनाता है। फिल्म के मेकर्स ने स्निपेट्स के साथ फैन्स को इसकी एक झलक दी है जिससे इस प्रमोशनल गाने को लेकर हर तरफ हलचल मच गई है।

इस म्यूजिक वीडियो में फिल्म की तीनों लीड एक्ट्रेसेज तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन बेहद हॉट लग रही हैं। यह गाना दिलजीत दोसांझ और बादशाह के सहयोग का प्रतीक है, जिन्होंने हमें पूर्व में भी बेहतरीन ट्रैक दिए हैं। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘क्रू’ 29 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

 

राजकुमार सांगवान को मिला बागपत से टिकट

*जयंत ने खींची बड़ी लकीर

*समर्थक बोले-दिल जीत लिया

बागपत ,05 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बागपत लोकसभा सीट और चौधरी चरण सिंह का परिवार एक दूजे के पर्याय रहे हैं। मसलन चुनावी एतबार से जब भी चर्चा होती रही तो चौधरी परिवार का नाम ही चर्चाओं में रहता था। इसे लेकर सियासी गलियारे में गाहे-बगाहे परिवारवाद का आरोप भी लगता रहता था।

इस बार भी सपा से गठबंधन से लेकर भाजपा की दोस्ती तक के सफर में यही कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीट पर चौधरी जयंत सिंह या उनकी पत्नी चारु चौधरी चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे, लेकिन सोमवार को रालोद मुखिया ने तमाम गुफ्तगू को नया मोड़ दे दिया। उन्होंने परिवारवाद को दरकिनार किया और जमीनी शख्सियत डॉ. राजकुमार सांगवान को टिकट देकर बड़ा संदेश दे दिया।

चौधरी जयंत सिंह ने सोमवार को बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट को लेकर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया। बागपत से अपने पुराने कार्यकर्ता डा. राजकुमार सांगवान को इनकी निष्ठा का ईनाम दिया है। बिजनौर सीट पर पूर्व उप मुख्यमंत्री नारायण सिंह के पौत्र चंदन चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है। 1977 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि जब चौधरी चरण सिंह के परिवार की बजाय बागपत लोकसभा सीट से सामान्य कार्यकर्ता को टिकट दिया गया है।

बागपत लोकसभा सीट पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कर्मस्थली रही है। यहीं से वह पहली बार सांसद बने। चौधरी अजित सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन का आगाज बागपत से ही किया। जयंत ने भी यहां से चुनाव लड़ा हालांकि वे जीत नहीं पाए। ऐसे में भाजपा से गठबंधन के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जयंत या तो खुद यहां से लड़ेंगे या फिर चारू को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।

इसी तरह से बिजनौर लोकसभा सीट पर भाजपा से गठबंधन के समीकरण बदले हुए हैं। दोनों ही जगह से जयंत ने अपने कार्यकर्ताओं को टिकट देकर संदेश दिया है कि पार्टी परिवारवाद में विश्वास नहीं रखती। साथ ही पुराने वफादारों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

बागपत सीट के इतिहास और चुनावी समीकरण की बात करें तो साल 1998 को छोड़कर साल 2014 तक लगातार इस सीट पर किसानों के बड़े नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और उनके परिवार का कब्जा रहा है। साल 1977 में चौधरी चरण सिंह ने पहली बार इस सीट से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। चौधरी चरण सिंह की जीत का सिलसिला चलता रहा।

वह 1977 के बाद 1980, 1984 में भी लगातार दो बार सांसद चुने गए। 1977 में चौधरी चरण सिंह ने कांग्रेस के रामचंद्र विकल को 121538 वोटों के अंतर से हराया। 1980 में भी उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राम चंद्र को मात दी। 1984 में वे तीसरी बार सांसद बने। उन्होंने कांग्रेस के महेश चंद को हराया था। दोनों के बीच हार का फासला करीब 85674 वोटों का रहा।

 1989 में अजित सिंह बने यहां के सांसद

1989 में 9वीं लोकसभा के लिए चुनाव में जनता दल ने जीत का परचम लहराया। जनता दल उम्मीदवार अजित सिंह यहां से जीतकर सांसद बने। इसके बाद 1991 में दूसरी बार और 1996 में वह तीसरी बार सांसद चुने गए।

1996 में अन्य पार्टी से जीते अजित सिंह

1996 में हुए 11वीं लोकसभा चुनाव में भी अजित सिंह ही सांसद बने, लेकिन इस बार वो किसी और पार्टी की तरफ से खड़े हुए। 1996 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, जिसमें वह जीते और लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए। अजित सिंह ने सपा के गुर्जर को 198891 वोटों के अंतर से हराया।

1998 में पहली बार जीती भाजपा

1998 में भारतीय जनता पार्टी ने यहां से पहली बार जीत दर्ज की। बीजेपी के टिकट पर सोमपाल सिंह शास्त्री ने इस सीट से पार्टी का खाता खोला। सोमपाल ने भारतीय किसान कामगार पार्टी में शामिल हो चुके अजित सिंह को हराया था। सोमपाल को जहां 264736 वोट मिले थे, वहीं, अजित सिंह को 220030 वोट मिले थे।

1999 में अजित सिंह फिर बने सांसद

1998 में हारने के बाद अजित सिंह ने किसान कामगर पार्टी का साथ छोड़ दिया और 1999 में राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर उन्होंने बागपत सीट से फिर चुनाव लड़ा। भाजपा के सोमपाल शास्त्री को हराकर वे सांसद बने। इसके बाद 2004 और 2009 में भी लगातार दो बार सांसद चुने गए।

 2014 में सत्यपाल ने अजित को हराया

2014 में 16वीं लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने यहां से सत्यपाल सिंह को टिकट दिया। उन्होंने अजित सिंह को हरा दिया।

*******************************

Read this also :-

#IamVerifiedVoter अभियान का शुभारंभ

जन भावना एवं अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

बस्तर: द नक्सल स्टोरी का नया पोस्टर जारी

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

राँची प्रेस क्लब का डेलीगेशन गवर्नर से मिला

*रखी पत्रकारों की समस्या

*पत्रकारों के हेल्थ बीमा और आवासीय कॉलोनी पर राजभवन गंभीर

राँची,05.03.2024। राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन राज्य के पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा और उनके लिए आवासीय कॉलोनी बनवाने के लिए संबंधित विभागों से बातचीत करेंगे।राँची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन की अध्यक्षता में आज उनसे मिलने गए प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद उन्होंने यह आश्वासन दिया।

डेलीगेशन में श्री सोरेन के साथ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरि, सचिव अमरकान्त, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह और सदस्य मोनू कुमार शामिल थे। मुलाक़ात के दौरान डेलीगेशन ने पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना पर चर्चा करते हुए महामहिम को बताया कि लंबे समय से यह मामला पेंडिंग है और अधिक किस्त के कारण पत्रकारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इसी तरह पत्रकार पेंशन योजना भी फेल हो रही है, क्योंकि इसके प्रावधानों के कारण वरिष्ठ पत्रकार साथियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। गवर्नर महोदय ने इसको संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनी बनवाने के मामले में भी उन्होंने अपने प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी से बात की।

महामहिम ने बताया कि सांसद के रूप में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के पत्रकारों के आवासीय कॉलोनी में कई सुविधाएँ मुहैया कराई थी। डेलीगेशन को उन्होंने आश्वस्त किया कि आवासीय कॉलोनी के लिए वे जल्दी ही सरकार से बात करेंगे।इसके साथ ही राँची प्रेस क्लब के कॉर्पस फंड के लिए राजभवन द्वारा आर्थिक सहायता देने की माँग पर भी उन्होंने आश्वस्त किया।

****************************

Read this also :-

#IamVerifiedVoter अभियान का शुभारंभ

जन भावना एवं अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

बस्तर: द नक्सल स्टोरी का नया पोस्टर जारी

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

15 मार्च को रिलीज होगी विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘बस्तरः द नक्सल स्टोरी’

05.03.2024  –  सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित फिल्म ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ 15 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा की मुख्य भूमिका है।

मेकर्स ने ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी ‘ के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर में अदा शर्मा को अपने बेजोड़ अंदाज में देखा जा सकता है। आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म के ट्रेलर में नक्सलियों द्वारा ‘सीआरपीएफ’ जवानों को मारने की दिल दहला देने वाली झलक है, इसके अलावा इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से अलगाववादियों के द्वारा देश के जवानों की मौत का जश्न मनाया जाता है।

इंसानों को काटने के सीन से लेकर राष्ट्रगान गाने पर बच्चों को जलाए जाने, राजनीतिक हस्तियों की गोली मारकर हत्या करने और निर्दोष लोगों को फांसी पर लटकाए जाने के सीन्स तक ने इस ट्रेलर को जबरदस्त बना दिया है। सिने दर्शकों को लुभाने वाले सभी एलिमेंट से भरपूर यह फिल्म उन्हें एंटरटेन करने की क्षमता रखती है।

‘द केरल स्टोरी’ की जबरदस्त सफलता के बाद, वही टीम एक और डेयरिंग और प्रभावशाली विषय के साथ वापस लौटी है, जिसका ट्रेलर सभी के उम्मीदों पर खरा उतरता नजर आ रहा है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

ज्ञानवापी : तहखाने की छत की मरम्मत की मांग

वाराणसी 05 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विश्व भूषण मिश्रा ने ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने की छत की मरम्मत के लिए जिला न्यायाधीश की अदालत में एक आवेदन किया है।

सोमवार को दिए गए आवेदन में कहा गया कि नमाज पढ़ रही भीड़ के कारण हुए कंपन के कारण छत से एक पत्थर गिर गया।

ज्ञानवापी मामलों के विशेष सरकारी वकील राजेश मिश्रा ने कहा, मंदिर ट्रस्ट के सीईओ ने दक्षिणी तहखाने की छत पर नमाज के लिए पहुंचने वाले नमाजियों की भीड़ को भी रोकने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 19 मार्च की तारीख तय की है। अपने आवेदन में, मिश्रा ने उल्लेख किया कि जिला न्यायाधीश की अदालत के 31 जनवरी के आदेश के अनुसार, मंदिर ट्रस्ट बोर्ड ने ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने के अंदर देवताओं की नियमित पूजा के लिए एक पुजारी की व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा,“पुजारी ने बताया कि तहखाने की दीवारें और छत जर्जर हालत में हैं और छत से पानी भी रिस रहा है। छत की एक बीम में दरार दिख रही है। पिछले कुछ हफ्तों में यहां नमाज़ पढ़ने के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।”

उन्होंने कहा, ”15 फरवरी को कई नमाजी दक्षिणी तहखाने की छत पर इकट्ठा हुए। अधिक भार और कंपन के कारण पत्थर का एक टुकड़ा टूटकर फर्श पर गिर गया। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए छत की मरम्मत जरूरी है।

****************************

Read this also :-

#IamVerifiedVoter अभियान का शुभारंभ

जन भावना एवं अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

बस्तर: द नक्सल स्टोरी का नया पोस्टर जारी

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

 

पंजाब का बजट पहली बार 2 लाख करोड़ के पार

*स्वास्थ्य क्षेत्र पर5264 करोड़

*स्पोर्ट्स पर खर्च होंगे 272 करोड़

चंडीगढ़ 05 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने बजट पेश कर दिया है। साल 2024-25 के लिए यह बजट 2 लाख 4 हजार 918 करोड़ का है। पंजाब में पहली बार बजट 2 लाख करोड़ से ज्यादा हुआ है।

इस मौके पर वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि स्कूली शिक्षा के लिए 16 हजार 967 करोड़ का बजट रखा। इसके अलावा स्पोर्ट्स के लिए 272 करोड़ का बजट रखा है। पूरे पंजाब में एक हजार खेल नर्सरी स्थापित होगी। पहले चरण में 250 खेल नर्सरी बनेगी। इसके लिए 50 करोड़ का शुरुआती बजट रखा है। महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए 34 करोड़ का बजट रखा है।

वहीं, आम आदमी क्लीनिक के लिए 249 करोड़ का बजट रखा है। फरिश्ते स्कीम के लिए 20 करोड़ का बजट, आयुष्मान भारत के लिए 553 करोड़ रुपए, नशा मुक्ति के प्रोजेक्ट के लिए 70 करोड़ रुपए और 58 नई एम्बुलेंस के लिए 100 करोड़ रुपए रिजर्व रखे गए हैं।

इस मौके पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बागवानी के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पंजाब बागवानी एडवांसमेंट एंड सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योरशिप का ऐलान किया है। इसमें मशरूम की खेती, फूलों के बीज के उत्पादन, फलों और सब्जियों के बगीचों के विकास के लिए बनाई गई योजनाएं दी जाएगी। भूजल को बचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई और धरती के नीचे पाइप बिछाने के लिए 13016 हेक्टेयर क्षेत्र को इसकी अधीन लाया जाएगा।

इसके अलावा एक दरिया में मच्छी पालन प्रोग्राम भी शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत फाजिल्का जिले के कन्या वाली गांव में एक नया मच्छी पूर्ण फॉर्म स्थापित किया जाएगाय़ 3233 एकड़ का रकबा मछली पालन के अधीन ले जाने की योजना है।

**************************

Read this also :-

#IamVerifiedVoter अभियान का शुभारंभ

जन भावना एवं अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

बस्तर: द नक्सल स्टोरी का नया पोस्टर जारी

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

 

 

रामदास अठावले ने यूपी में की एक लोकसभा सीट की मांग

लखनऊ 05 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से उत्तर प्रदेश में एक सीट की मांग की है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी गठबंधन को सभी 80 सीटों पर विजयी हासिल करने में मदद करेगी। अठावले ने कहा कि एक वक्त ऐसा भी था, जब उनकी पार्टी प्रदेश में काफी मजबूत थी, लेकिन बहुजन समाज पार्टी के आगमन के बाद उनकी पार्टी राजनीतिक मोर्चे पर कमजोर हो गई, लेकिन अब मायावती की अगुवाई में बसपा बिल्कुल भी मजबूत नहीं है।

कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए अठावले ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ठीक उसी तरह से विफल होंगे, जैसे इससे पहले हो चुके हैं।

अठावले ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव भारत के संविधान का सम्मान नहीं करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं। उन्होंने नवनिर्मित संसद भवन का नाम भी ‘संविधान भवन’ रखा है।

****************************

Read this also :-

#IamVerifiedVoter अभियान का शुभारंभ

जन भावना एवं अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

बस्तर: द नक्सल स्टोरी का नया पोस्टर जारी

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

विदेश मंत्री डॉ जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे

*कोरिया गणराज्य, जापान की यात्रा पर

नई दिल्ली 05 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर  कोरिया गणराज्य और जापान की तीन दिवसीय यात्रा पर जायेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “हमारे दो प्रमुख साझेदार देशों कोरिया गणराज्य और जापान की यात्राएं द्विपक्षीय आदान-प्रदान को और गति प्रदान करेंगी और भविष्य के सहयोग के लिए एजेंडा तय करेंगी।

”डॉ जयशंकर अपने कोरियाई समकक्ष चो ताए-यूल के साथ 10वीं भारत गणराज्य कोरिया संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) की सह-अध्यक्षता करने के लिए पांच- छह मार्च को पहली बार सोल की यात्रा करेंगे।

इस दौरान उनके कोरियाई गणमान्य व्यक्तियों, थिंक टैंक के प्रमुखों और भारतीय समुदाय से भी मिलने की संभावना है।मंत्रालय ने कहा कि जेसीएम से द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण दायरे की व्यापक समीक्षा करने, इसे और मजबूत करने के रास्ते तलाशने की उम्मीद है।

बाद में, डॉ जयशंकर जापान के विदेश मंत्री योको कामिकावा के साथ 16वीं भारत-जापान विदेश मंत्री रणनीतिक वार्ता में शामिल होने के लिए छह से आठ मार्च तक जापान की यात्रा पर रहेंगे। बयान के मुताबिक, दोनों मंत्रियों के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा करने और स्वतंत्र, खुले, समावेशी, शांतिपूर्ण और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान करने की उम्मीद है।

जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान पहले रायसीना राउंड टेबल में भी शामिल होंगे। गोलमेज सम्मेलन भारत और जापान के बीच ट्रैक 2 आदान-प्रदान को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।मंत्रालय के अनुसार, उनसे मजबूत सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंधों को मजबूत करने के लिए बिजनेस लीडर्स, थिंक टैंक और शिक्षा जगत के साथ बातचीत करने की उम्मीद है।

**********************

Read this also :-

#IamVerifiedVoter अभियान का शुभारंभ

जन भावना एवं अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

बस्तर: द नक्सल स्टोरी का नया पोस्टर जारी

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

चर्चाओं के बीच : अभिनेत्री अनुष्का दास

05.03.2024  –  कलर्स चैनल के रियलिटी शो डांसिंग क्वीन में भी वह अपनी डांस का करिश्मा दिखा चुकी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) की मूल निवासी मॉडल, अभिनेत्री, डांसर अनुष्का दास उर्फ ‘मून’ इन दिनों सुर्खियों में हैं और बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बहुत जल्द ही वो एक्शन और थ्रिल से भरी फिल्म में नजर आने वाली हैं।

वैसे अनुष्का दास कई वर्षों से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही है। अनुष्का अभिनय, डांस और मॉडलिंग करती हैं साथ ही वह समाजसेवा कार्य से भी जुड़ी हैं। कोरोना महामारी के समय में इन्होंने अभिनय से ब्रेक लेकर केवल समाजसेवा के कार्य किये और जरूरतमंदों की हर मुमकिन सहायता की।

अनुष्का दास की स्वयं की एक एनजीओ संस्था है जिसके माध्यम से वह जनसेवा करती है, इस संस्था का नाम है ‘मून चेरिटेबल फाउंडेशन’। अनुष्का ने कई वर्षों तक ढेर सारे शो किये हैं। वह उदित नारायण, हनी सिंह, बॉम्बे वाइकिंग्स, मीका सिंह, विनोद राठौड़ जैसे कई दिग्गज गायकों के शो में डांस परफॉर्मेंस कर चुकी हैं।

वह मॉडलिंग शो के माध्यम से कई ब्रांड्स के विज्ञापन फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं जैसे एयरटेल इलेक्ट्रोलाइट्स आदि। अनुष्का ने हिंदी और बंगला म्यूजिक वीडियो में काम किया है तथा टीसीरिज के कई म्यूजिक वीडियो में दिखी हैं जिसमें ये रात भीगी और लोफर (बंगला) का नाम प्रमुख है। साउथ की फिल्मों में अनुष्का आइटम डांस भी कर चुकी हैं। अनुष्का एक मॉडल, अभिनेत्री, डांसर, समाजसेविका और इनफ्लुएंसर हैं।

बचपन से ही अभिनय और डांस में इनकी दिलचस्पी थी इसलिए इन्होंने अभिनय और मॉडलिंग का प्रशिक्षण लिया और कत्थक के साथ नृत्य की अन्य विधा भी सीखी। अनुष्का दास उर्फ मून ने कई अवार्ड भी जीता है जिसमें भोपाल महोत्सव, लखनऊ महोत्सव में इन्हें सम्मानित किया गया। लायंस क्लब ब्रेवरी अवार्ड जैसे कई अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। अभिनेता विनोद खन्ना, जॉन अब्राहम, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और अभिनेत्री श्रीदेवी व दीपिका पादुकोण का अभिनय इन्हें पसंद है।

इनके अलावा हॉलीवुड कलाकारों में विन डीजल, जेनिफर लोपेज, रिहाना को पसंद करती हैं। वह विशेषकर एक्शन और थ्रिल से भरी फिल्मों भी काम करने की इच्छा रखती है। अनुष्का की यह इच्छा बहुत जल्द पूरी होने जा रही है। अनुष्का बेहद मिलनसार और समझदार हैं और उनकी चाहत है कि एक बार सलमान खान के शो बिग बॉस में जाए। अनुष्का जितनी अपने काम के प्रति समर्पित हैं उतनी ही धार्मिक भी है और वह भगवद गीता का अनुसरण करती है।

अभिनेत्री अनुष्का दास का कहना है कि यदि आपका कोई सपना है तो उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करें। कभी आपके मन में मलाल ना रहे कि अपने सपनों को साकार करने के लिए आपने कोशिश नहीं की। अपनी मेहनत और लगन में कभी कोई कमी ना आने दे। हाँ कुछ आपकी किस्मत पर भी निर्भर करता है पर स्वयं पर विश्वास रखें क्योंकि जहाँ चाह है वहाँ राह मिल जाती है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

 

 

जेल में बंद कैदियों को कट्टरपंथी बनाने का मामला

*NIA की बड़ी कार्रवाई,

*सात राज्यों में की ताबड़तोड़ छापेमारी

नई दिल्ली 05 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) बेंगलुरु जेल में कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में एनआईए (NIA) सात राज्यों में 17 स्थानों पर तलाशी की कार्रवाई कर रही है। आज सुबह से बेंगलुरु और तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में छापेमारी चल रही है।

यह छापे आतंकी साजिश में शामिल संदिग्धों से जुड़े हैं। इस साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बेंगलुरु लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) जेल कट्टरपंथ और ‘फिदायीन’ (आत्मघाती) हमले की साजिश रचने के मामले में एक आजीवन कारावास की सजा पाने वाले और दो भगोड़ों सहित आठ लोगों पर आरोप पत्र दायर किया।

आरोपपत्र में शामिल आरोपियों में केरल के कन्नूर जिले का टी नसीर भी शामिल है, जो 2013 से बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। वहीं जुनैद अहमद उर्फ ​​जेडी और सलमान खान के विदेश भाग जाने का संदेह है।

अन्य की पहचान सैयद सुहैल खान उर्फ ​​सुहैल, मोहम्मद उमर उर्फ ​​उमर, जाहिद तबरेज उर्फ ​​जाहिद, सैयद मुदस्सिर पाशा और मोहम्मद फैसल रब्बानी उर्फ ​​सदाथ के रूप में हुई है। सभी आठ आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है।

बेंगलुरु सिटी पुलिस द्वारा 18 जुलाई, 2023 को सात आरोपी व्यक्तियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद, हथगोले और वॉकी-टॉकी की जब्ती के बाद दर्ज किया गया था। बरामदगी तब की गई जब सातों लोग एक आरोपी के घर में एकत्र हुए थे। एनआईए ने अक्टूबर 2023 को इस मामले की जांच को अपने हाथ में ले लिया था। साल 2017 में आरोपी टी. नसीर अन्य आरोपियों के संपर्क में आया था।

सलाम POCSO मामले में जेल में था। कट्टरपंथी बनाने और उन्हें लश्कर में भर्ती करने के उद्देश्य से नसीर उनकी क्षमता का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने के बाद उन सभी को अपने बैरक में स्थानांतरित करने में कामयाब रहा था। वह सबसे पहले लश्कर की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जुनैद और सलमान को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने में कामयाब रहा। इसके बाद उसने जुनैद के साथ मिलकर अन्य आरोपियों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने की साजिश रची।

**************************

Read this also :-

जन भावना एवं अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाएं

बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल

 

नोएडा साइबर अपराधियों की पहली पसंद और ठिकाना..

नोएडा 05 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): नोएडा साइबर अपराधियों की पहली पसंद और ठिकाना बनता जा रहा है। एक के बाद एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा हो रहा है। कई देशी और विदेशी नागरिक ठगी करते हुए पकड़े जा रहे हैं।

सोमवार को भी पुलिस ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया जो कंबोडिया में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है।

ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी मॉल के पास होटल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस गैंग का सरगना चीन का नागरिक बगैर वीजा के नेपाल के रास्ते से भारत आया था।

ये लोग कोरियर से कंबोडिया सिम कार्ड भेजते थे। उनके पास से 531 सिम कार्ड और कई विदेशी मुद्राएं बरामद हुई हैं।

यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सैकड़ो फर्जी कॉल सेंटर और साइबर ठगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन देश में डाटा प्रोटक्शन एक्ट तो आ गया है लेकिन इसे पूरी तरीके से लागू नहीं किया गया है, जिसके कारण अभी भी बड़ी-बड़ी कंपनियां, दुकानें और अन्य जगहों पर आम आदमी का डेटा सेफ नहीं है।

साइबर हैकर बड़ी आसानी से डेटा हैक कर और कई कंपनियों से डेटा खरीद कर लोगों से ठगी करते हैं।

पिछले साल ही नोएडा में 2000 करोड़ रुपए का डेटा चीन भेजने का मामला सामने आया था। एसटीएफ ने थाना बीटा टू क्षेत्र में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए 18 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था।

इसके अलावा बीते साल जुलाई में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से चीन के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। नोएडा की कंपनी से डेटा चीन भेजा जा रहा था।

साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने बताया है कि हमारे देश में डाटा प्रोटक्शन एक्ट आ तो गया है लेकिन पूरी तरीके से लागू नहीं किया गया है, जिसके चलते साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और पड़ोसी देश हम पर लगातार हमला कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हमारा डेटा बहुत आसानी से बैंकों से, हॉस्पिटल से, रिटेल कंपनियों से, हैकर्स को मिल जाता है और उसके साथ-साथ बहुत कम दामों में डाटा खरीदा भी जाता है।

उन्होंने कहा कि डेटा दो तरीके से मिलता है। एक उस कंपनी के डेटा बेस में जाकर उसे हैक कर और दूसरा बहुत कम दामों में खरीद कर।

उन्होंने बताया कि हमारा पड़ोसी मुल्क चीन यह चाहता है कि भारत की बढ़ती प्रोग्रेस को रोका जाए। इसीलिए यहां से ज्यादा से ज्यादा डेटा चीन में पहुंचकर वहां के साइबर हैकर्स और अपराध करने वाले लोगों को निशाना बनाते रहते हैं। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा डेटा चीन अपने पास रखना चाहता है।

इस समय चीन को भारत अपना सबसे बड़ा कंपीटीटर मान रहा है और चीन चाहता है कि यहां की अर्थव्यवस्था को खराब किया जाए इसीलिए चाइनीस एप के जरिए और हमारे डेटा का इस्तेमाल कर चीन, लोगों के बीच में पहुंच कर हमारी अर्थव्यवस्था को खराब करना चाहता है।

पवन दुग्गल के मुताबिक, डेटा कहीं से भी कभी भी लीक हो सकता है। इसलिए भारत सरकार सभी से कहती है कि काफी ज्यादा सावधानी बरतें। हर किसी को अपनी हर जानकारी ना दे। अभी भारत के पास साइबर अपराध को लेकर कोई डेडीकेटेड कानून नहीं है। इसीलिए लोगों को काफी ज्यादा सावधानी बरतनी होगी।

***************************

Read this also :-

#IamVerifiedVoter अभियान का शुभारंभ

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘लोरी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

 

Exit mobile version