खेल का अनुशासन हर क्षेत्र में लाने से बनेगा श्रेष्ठ भारत: तोमर

India will become better by bringing sports discipline in every field Tomar

भोपाल, 03 Jan, (एजेंसी) : मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि खेल में अनुशासन का बहुत महत्व है, यही अनुशासन यदि हर क्षेत्र में हो तो हमारा भारत बहुत जल्दी श्रेष्ठ भारत बन सकता है।

तोमर ने आज राजधानी के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पर आयोजित पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालयीन हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैसे तो व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व है, लेकिन शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी महत्व है। मुझे प्रसन्नता है कि रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ ही खेल, संस्कृति, तकनीकि, कौशल विकास के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। खेल सामान्य तौर पर शारीरिक व्यायाम तक ही सीमित नहीं है, यह अनुशासन एवं जीवन जीने की कला के भी जरूरी है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी प्रतियोगिता में खिलाड़ी अनुशासन का प्रदर्शन न करें तो वह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से सफल नहीं हो सकती है। खेल के मैदान में प्रितस्पर्धा को सफल बनाने के लिए जब हम मैदान में हैं तो हमारी प्रमुख भूमिका अनुशासन की है। यही अनुशासन खिलाड़ी को सफलता दिलाता है और उसे गौरव की अनुभूति भी कराता है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश की सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। पिछले दिनों खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। बेहतर खेल सुविधाओं, सरकार की नीतियों एवं खिलाडय़िों के अभूतपूर्व प्रदर्शन के कारण ओलंपिक से लेकर सभी मंचों पर भारत का गौरव बढ़ा है।

इस अवसर पर स्कोप ग्लोबस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सिद्धार्थ चतुर्वेदी, संचालक खेल एवं युवक कल्याण विभाग रवि गुप्ता, पूर्व आलंपियन एवं अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद, रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति रजनीकांत, आलंपियन एवं हॉकी के क्षेत्र में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित विवेक सागर प्रसाद एवं अन्य गणमान्य नागरिक, देशभर से आई हॉकी टीमों के खिलाड़ी, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।

***************************

 

सहारनपुर में शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Vicious criminal arrested in police encounter in Saharanpur

सहारनपुर 03 Jan, (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले की देवबन्द कोतवाली पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद 25 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मकबरा पुलिया भनैडा रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार दो लोगों को रुकने का संकेत दिया गया जिस पर बदमाशों ने फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया।

पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटर साईकिल फिसल गई। पुलिस टीम के नजदीक पहुँचने पर बदमाशों ने फिर से पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश को पैर मे गोली गली है जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा बदमाश ईंख के खेतों के बीच से भागने मे सफल रहा।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान मोबीन उर्फ भूरा के रूप में हुई है, जिस पर पूर्व मे गौकशी के मुकदमे पंजीकृत हैं व वर्तमान में थाना रामपुर मनिहारान पर गैंगस्टर एक्ट मे मुकदमे मे वाँछित अभियुक्त है। घायल बदमाश को उपचार के लिये चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।

***************************

 

विदेश में भारतीय मिशनों पर हमला करने वाले 43 खालिस्तानी समर्थकों की हुई पहचान

नई दिल्ली 03 Jan, (एजेंसी) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 43 खालिस्तानी समर्थकों की पहचान की है, जो कथित तौर पर 19 मार्च को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान लंदन में भारतीय उच्चायोग में हिंसा में शामिल थे और जिन्होंने कथित तौर पर 2 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाया था।

एनआईए के अनुसार, ओटावा और लंदन में भारत के उच्चायोगों के साथ-साथ अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास पर हमले भी पूरे वर्ष विदेशों में भारतीय हितों के खिलाफ अपराधों पर एनआईए की कार्रवाई का केंद्र बने रहे। विदेश में भारतीय मिशनों पर हमलों के पीछे की साजिश को उजागर करने के एजेंसी के प्रयासों के तहत 50 से अधिक छापे और तलाशी देखी गईं।

इस जांच में पाया गया कि ऐसे तत्व उस भीड़ में शामिल थे जो भारतीय मिशनों पर पहुंची। ऐसे 43 संदिग्धों की पहचान हुई। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, एनआईए ने हाल के महीनों में इन मामलों में अपनी जांच तेज कर दी है और भारत में 80 से अधिक लोगों से पूछताछ की है, जिन पर हमलों की साजिश का हिस्सा होने का संदेह है।

एनआईए ने दावा किया कि जांच और अभियोजन विशेषज्ञता, प्रभावी फॉलोअप की वजह से 2023 में 94.70 फीसदी मामलों में सजा हुई है। जो 2022 में दोषसिद्धि दर 94.39 प्रतिशत से ज्यादा है।

एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि ‘एनआईए ने इस साल 2022 में 490 की तुलना में 625 लोगों को गिरफ्तार किया था। यह लगभग 28 प्रतिशत ज्यादा है। प्रवक्ता ने कहा, 625 में से 65 को आईएसआईएस मामलों में, 114 को जिहादी आतंकी मामलों में, 45 को मानव तस्करी के मामलों में, 28 को आतंकवादी और संगठित आपराधिक गतिविधि के लिए और 76 को वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) मामलों में गिरफ्तार किया गया।

एनआईए के मुताबिक ‘एनआईए ने 2023 में कुल 68 मामले दर्ज किए, जिसमें आतंक से संबंधित घटनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल थी। इनमें कई राज्यों में 18 जिहादी आतंकी मामले, जम्मू-कश्मीर से तीन मामले, वामपंथी उग्रवाद के 12 मामले, पंजाब में आतंकवादी और संगठित आपराधिक गतिविधि से जुड़े सात मामले, पूर्वोत्तर के पांच मामले और नकली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) से संबंधित दो मामले शामिल हैं। 2022 में, एनआईए ने 73 मामले दर्ज किए थे, जो 2021 में दर्ज 61 मामलों से 19.67 प्रतिशत अधिक है, और एजेंसी के लिए यह अब तक का उच्चतम स्तर है

******************************

 

शीत लहर की चपेट में दिल्ली, न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज

नई दिल्ली 03 Jan, (एजेंसी): भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शीत लहर की मजबूत पकड़ के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह ठंड रही और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने हल्के कोहरे की भी भविष्यवाणी की है और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बुधवार को सुबह 7.30 बजे पालम में सबसे कम विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई।

हालांकि, सुबह करीब 9 बजे पालम में विजिबिलिटी सुधरकर 700 मीटर हो गई, जबकि सफदरजंग में 500 मीटर दर्ज की गई। भारतीय रेलवे के मुताबिक, कोहरे के कारण कम से कम 26 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। चेन्नई-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस और अजमेर-कटरा एक्सप्रेस छह घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं।

इस बीच, शहर भर के कई स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र में पीएम2.5 का स्तर 301 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा और पीएम10 का स्तर 166 यानी ‘मध्यम’ पर पहुंच गया।

शून्य और 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे टी3 पर भी पीएम2.5 का स्तर 321 पर था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी है, जबकि पीएम10 का स्तर 221 था, जो क्रमशः ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

**************************

 

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : SEBI ही करेगी मामले की जांच, SIT जांच से किया इनकार

नई दिल्ली 03 Jan, (एजेंसी) : हिंडनबर्ग-अडानी मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है और अडानी समूह को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी जांच से इनकार कर दिया है और सेबी को ही जांच करने को कहा है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने वाले बाजार नियामक सेबी के अधिकार क्षेत्र में दखल देने का सीमित अधिकार है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने अपना फैसला सुनाया कि सेबी (SEBI) की जांच मे सुप्रीम कोर्ट दखल नहीं देगा।

सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को 2 बाकी मामलों की जांच के लिए 3 महीने का समय दिया। बता दें कि अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं पर प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने 24 नवंबर को याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेबी की जांच उचित है। सेबी ने 24 में से 22 मामलों की जांच की है। बाकी बचे दो मामलों की जांच भी दो महीने में पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश हम दे रहे हैं। सेबी सक्षम प्राधिकरण है। कोर्ट ने कहा कि OCCPR की रिपोर्ट के आधार पर SEBI की जांच पर संदेह नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने जांच को SEBI से SIT को सौंपने से इनकार कर दिया।

हिंडनबर्ग-अडानी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस मामले की जांच सेबी ही करेगी। SIT को जचांच ट्रांसफ़र नहीं होगी। कोर्ट ने कहा कि सेबी इस जांच के लिए सक्षम एजेंसी है, इआसलिए हमें इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार और सेबी को भारतीय निवेशकों के हित को मजबूत करने के लिए विशेषज्ञ समिति की सिफारिश पर काम करने को कहा। कोर्ट ने सेबी से कहा है कि मौजूदा नियामक तंत्र को बेहतर बनाने के लिए एक्सपर्ट कमेटी के सुझाव पर काम करें।

इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी के सदस्यों पर उठे सवालो को खारिज किया और कहा कि हितों के टकराव की याचिकाकर्त्ता की दलील बेमानी है। कोर्ट ने कहा कि बिना पुख्ता आधार के जांच सेबी से ट्रांसफर करने का कोई आधार नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर SEBI की जांच पर संदेह करना या किसी निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं है। इस तरह से सुप्रीम कोर्ट से अडानी को बड़ी राहत मिली है।

*************************

 

राम मंदिर के बाद जल्द लागू होगा CAA!, लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार की तैयारी

नई दिल्ली 03 Jan, (एजेंसी) : केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। साथ ही सरकार के सूत्रों ने यह भी बताया कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के नियम को लोकसभा चुनाव की घोषणा से बहुत पहले अधिसूचित किया जाएगा। आपको बता दें कि इस विधेयक को दिसंबर 2019 में संसद द्वारा मंजूरी दे दी गई थी। इस विधेयक में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत आए हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता देने की वकालत की गई है। वहीं, मुसलमानों को इससे अलग रखा गया है।

कानून पारित होने के तुरंत बाद देश भर में इसके खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इस कानून के अधिनियमों को कभी भी अधिसूचित नहीं किया गया है। सरकार ने नियम बनाने के लिए बार-बार विस्तार की मांग की है। सूत्रों ने बताया है कि नियम अब तैयार हैं। ऑनलाइन पोर्टल भी तैयार है। सूत्रों ने यह भी बताया कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और आवेदक अपने मोबाइल फोन से भी आवेदन कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा, “हम आने वाले दिनों में सीएए के लिए नियम जारी करने जा रहे हैं। एक बार नियम जारी होने के बाद कानून लागू किया जा सकता है और पात्र लोगों को भारतीय नागरिकता दी जा सकती है।”

पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल में भाजपा की सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा सीएए के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “दीदी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) अक्सर सीएए के बारे में हमारे शरणार्थी भाइयों को गुमराह करती हैं। मैं स्पष्ट कर दूं कि सीएए देश का कानून है और इसे कोई नहीं रोक सकता। सबको नागरिकता मिलने वाली है। यह हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है।”

मोदी सरकार द्वारा लाए गए सबसे ध्रुवीकरण वाले कानूनों में से एक के कार्यान्वयन में देरी के लिए सरकार द्वारा कई कारण जिम्मेदार ठहराए गए हैं। इसका एक प्रमुख कारण असम और त्रिपुरा समेत कई राज्यों में सीएए को लेकर हो रहा जोरदार विरोध है। असम में विरोध प्रदर्शन इस आशंका से भड़के थे कि यह कानून राज्य की जनसांख्यिकी को स्थायी रूप से बदल देगा। विरोध प्रदर्शन केवल उत्तर-पूर्व तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी फैल गया। सीएए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सहित कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट के समक्ष हैं।

***************************

 

बिहार में प्रखंड प्रमुख के पति की गोली मारकर हत्या

कटिहार 03 Jan, (एजेंसी): बिहार के कटिहार जिला के फलका थाना क्षेत्र में प्रखंड प्रमुख के पति के अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में उनका एक कर्मचारी घायल हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फलका प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह के पति कंचन मंडल बुधवार की रात अपने गिट्टी, बालू की दुकान कंचन दीप ट्रेडर्स पर बैठे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने पहुंचकर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में गोली लगने से कंचन मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनका कर्मचारी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। उन्होंने हालांकि यह कहा कि जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

************************

 

फिर मुश्किलों में घिरीं TMC की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा, जासूसी के आरोप में CBI को शिकायत

नई दिल्ली 03 Jan, (एजेंसी): संसद से निष्कासित TMC की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर से मुश्किलों में घिरतीं नजर आ रही हैं। पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर अपने पूर्व प्रेमी जासूसी करवाने का आरोप लगा है। इस मामले में एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने CBI में महुआ मोइत्रा के खिलाफ अवैध रूप से जासूसी करने की शिकायत दी है।

सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने महुआ मोइत्रा पर अपने पूर्व प्रेमी की निगरानी कराने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने 29 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद को एक चिट्ठी लिखी। उन्होंने बताया कि टीएमसी नेता अपने पूर्व प्रेमी को उनके फोन नंबर के जरिए ट्रैक कर रही है। साथ ही वह बंगाल पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी प्राप्त कर रही है।

सीबीआई को लिखे पत्र में देहाद्राई ने आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा 2019 में सुहान मुखर्जी नाम के एक व्यक्ति को ट्रैक कर रही थी। उन्होंने कहा, ‘महुआ ने मुझे मौखिक और लिखित रूप से बताया था कि वह अपने पूर्व प्रेमी को ट्रैक कर रही थी, क्योंकि उसे उस पर एक जर्मन महिला के साथ रिलेशन में होने का शक था। सुप्रीम कोर्ट के वकील ने अपनी चिट्ठी में कुछ चैट के स्क्रीनशॉट भी लगाए हैं।

***************************

 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांडः NIA की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा और राजस्थान में 31 जगहों पर की छापेमारी

नई दिल्ली 03 Jan, (एजेंसी): जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में जांच एजेंसी की कार्रवाई जारी है। बुधवार सुबह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी हरियाणा और राजस्थान में 31 जगहों पर छापेमारी की और तलाशी लेने पहुंची। तलाशी अभियान फिलहाल जारी है। इस हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

राजस्थान पुलिस की टीम भी जांच में एनआईए का सहयोग कर रही है। राज्य पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने इस मामले की जांच के लिए जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश बिश्नोई के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी। 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आवास पर उनसे मिलने के बहाने पहुंचे तीन बदमाशों ने उनपर 15 से ज्यादा गोलियां चलाई।

स्कूटी पर आए 2 बदमाशों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने के बहाने उनसे बातचीत की। तकरीबन 10 मिनट तक बातचीत करने के बाद दोनों बदमाशों ने ताबतोड़ गोलियां चला दी। इस हत्या को लेकर राजपूत समुदाय में काफी आक्रोश दिखा। राजस्थान, एमपी सहित कई राज्यों में राजपूत समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए और दोषियों की कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

**********************

 

‘महायोगी हाईवे वन टू वननेस’ 8 मार्च को रिलीज होगी

03.01.2023  –  फिल्म निर्माता राजन लूथरा की बहुप्रतीक्षित संदेशपरक फिल्म ‘महायोगी हाईवे वन टू वननेस’ 8 मार्च को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसे अंग्रेजी, हिंदी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं सहित कई भाषाओं में प्रस्तुत किया जाएगा। त्रिलोक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘महायोगी हाईवे वन टू वननेस’ की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो सभी धर्मों और सभी जीवित प्राणियों की अच्छाई में विश्वास करता है और ‘एक ईश्वर’ में दृढ़ विश्वास रखता है।

ईश्वर के बुलावे से उसे एहसास होता है कि विश्व की वर्तमान आवश्यकता एकता, शांति और प्रेम है। मूलरूप से इस फिल्म की कहानी कलयुग से सतयुग में गहन परिवर्तन को उजागर करती है। यह सत्य और सदाचार की विशेषता वाले स्वर्ण युग की ओर बदलाव का प्रतीक है। कथा का दूसरा भाग सतयुग की सुखद स्थिति की अंतर्दृष्टि का वादा करता है, जहां हर कोई अपने भीतर भगवान की उपस्थिति महसूस करेगा। महायोगी द्वारा निर्देशित संदेश आध्यात्मिक क्रांतिकारी पहल सतयुग का द्वार खोलेगी।

इस फिल्म में महायोगी की परिकल्पना के साथ परिवारों में सद्भाव, मित्रता और सच्चाई, पड़ोसी देशों हेतु एकता, राजनीति में सद्भाव, स्वर्ण युग की पहल, आंतरिक जागृति, अंतरधार्मिक सद्भाव से जुड़े तथ्यों को कथावस्तु में समावेश कर आध्यात्मिक जागृति और सार्वभौमिकता पर जोर देते हुए सकारात्मक संदेश दिया गया है कि सभी के धर्म पर विश्वास करें, सम्मान करें और प्यार करें और एक साथ मिलजुल कर खुशी से रहें। यही एकमात्र तरीका है जिससे हम भारत की सच्ची संस्कृति को सभी के सामने ला सकते हैं।

दिल्ली में जन्मे राजन लूथरा अमेरिका में रहते हैं। वह अपने परोपकारी स्वभाव के कारण समाजसेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। एक सफल उद्यमी होने के बावजूद, श्री लूथरा का सच्चा जुनून उनके गैर-लाभकारी, हेल्प फाउंडेशन ग्रुप में निहित है, जिसके वे संस्थापक और अध्यक्ष हैं। यह संस्था 2014 से भारत में पंजीकृत है। बकौल फिल्मकार राजन लूथरा ‘महायोगी’ को तीन भागों में बनाया गया है।

आज दुनिया में युद्ध को विराम देकर शांति स्थापित करने की आवश्यकता है। ईश्वर ने हमें प्रेम बांटने के लिए भेजा है न कि लड़ने झगड़ने के लिए। परस्पर एकता की अवधारणा धार्मिक सीमाओं से परे होना चाहिए। सभी समस्याओं के समाधान के लिए हम सभी को एकमत होना होगा। यह फिल्म लोगों की दृष्टिकोण में बड़ा बदलाव लाने में सहायक साबित होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

नागार्जुन की ना सामी रंगा मूवी का टीजऱ आउट

03.01.2023 (एजेंसी)  –  नागार्जुन की बहुप्रतीक्षित परियोजना, ना सामी रंगाÓ उत्साह में बढ़ती जा रही है क्योंकि टीम ने अपडेट की एक श्रृंखला का अनावरण किया है जिससे प्रशंसकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में अल्लारी नरेश की एक विशेष झलक और फिल्म के सहायक कलाकारों – अल्लारी नरेश, मिरना मेनन और आशिका रंगनाथ की पर्दे के पीछे की स्पष्ट तस्वीरों के अनावरण ने एक हलचल पैदा कर दी है, जिसने एक यादगार सिनेमाई अनुभव का वादा करने के लिए मंच तैयार किया है।

.प्रत्याशा को बढ़ाते हुए, किंग नागार्जुन ने स्वयं अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीजऱ की रिलीज़ के एक महत्वपूर्ण विकास की घोषणा की, जिसमें एक्शन, मनोरंजन और भावना की किंग साइज़ खुराक का वादा किया गया था।विजय बिन्नी द्वारा निर्देशित, ना सामी रंगा खुद को सर्वोत्कृष्ट संक्रांति मनोरंजक फिल्म के रूप में स्थापित कर रही है, जिसकी कहानी का उद्देश्य दर्शकों को लुभाना है और नागार्जुन, राज तरूण और रुखसार ढिल्लों की प्रमुख भूमिकाओं वाली एक शानदार कलाकार एक गतिशील प्रदर्शन का वादा करती है।

ना सामी रंगा के लिए दांव काफी ऊंचे हैं, खासकर नागार्जुन की हालिया फिल्म द घोस्ट के बाद, जो उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। निर्माण के शीर्ष पर श्रीनिवास चुट्टुरी और संगीत प्रतिभा एमएम कीरावनी द्वारा धुन तैयार करने के साथ, फिल्म मनोरंजन और ग्रामीण आकर्षण का एक आदर्श मिश्रण पेश करते हुए, संक्रांति रिलीज अनुभव को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है।

जैसा कि प्रशंसकों को टीजऱ लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है, सभी की निगाहें ना सामी रंगा पर टिकी हैं, इस उम्मीद के साथ कि यह न केवल एक्शन और मनोरंजन के वादे को पूरा करेगा बल्कि ग्रामीण जीवन की एक हार्दिक झलक भी प्रदान करेगा। एक सिनेमाई यात्रा के लिए बने रहें, जो टीजऱ के साथ सामने आने वाली है, जो दर्शकों को इस बहुप्रतीक्षित संक्रांति रिलीज में इंतजार कर रहे जादू की एक झलक प्रदान करेगी।

*******************************

 

राम चरण की गेम चेंजर की रिलीज़ डेट सामने आई

03.01.2023 (एजेंसी)  –  मेगापावर स्टार राम चरण के समर्पित प्रशंसक वर्ग के लिए एक रोमांचक रहस्योद्घाटन में, बहुप्रतीक्षित फिल्म गेम चेंजर के बारे में लंबे समय से प्रतीक्षित खबर आखिरकार सामने आ गई है। परियोजना से जुड़े प्रमुख निर्माता दिल राजू ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें पुष्टि की गई कि फिल्म सितंबर 2024 में नाटकीय रिलीज के लिए निर्धारित है। यह रहस्योद्घाटन तब हुआ जब दिल राजू फिल्म सालार की स्क्रीनिंग से बाहर निकल रहे थे।

दशहरा 2024 और संक्रांति 2025 के विचार सहित संभावित रिलीज की तारीखों के बारे में पिछली अटकलों को संबोधित करते हुए, दिल राजू के हालिया बयान ने प्रशंसकों के बीच स्पष्टता और उत्साह बढ़ा दिया है। आधिकारिक रिलीज़ महीना, सितंबर 2024, कैलेंडर पर अंकित किया गया है, जो राम चरण के अगले सिनेमाई प्रयास का उत्सुकता से इंतजार कर रहे सिनेमा प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।हालांकि विशिष्ट रिलीज की तारीख का खुलासा होना बाकी है, दिल राजू ने संकेत दिया कि यह फिल्म की जटिल शूटिंग शेड्यूल की प्रगति और पूर्णता के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

प्रसिद्ध शंकर के निर्देशन में बनी गेम चेंजर एक सिनेमाई तमाशा होने का वादा करती है, जो महिला प्रधान के रूप में करिश्माई कियारा आडवाणी की उपस्थिति से और भी उन्नत हो गई है।फिल्म में सितारों से सजी कलाकारों की टोली है, जिसमें एसजे सूर्या, अंजलि, श्रीकांत, नवीन चंद्र, सुनील, जयराम और अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं, जो एक दिलचस्प सिनेमाई अनुभव सुनिश्चित करते हैं।

कहानी में मधुर स्पर्श जोडऩे के लिए प्रसिद्ध संगीतकार एसएस थमन हैं, जिन्हें फिल्म की धुनें तैयार करने का काम सौंपा गया है।जैसे-जैसे प्रत्याशा बढ़ती जा रही है, आधिकारिक रिलीज माह के खुलासे ने राम चरण के प्रशंसकों में नया उत्साह भर दिया है। सितंबर 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है, जो दर्शकों के लिए सिनेमाई सौगात का वादा करता है और अभिनेता के शानदार करियर में गेम चेंजर को एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के रूप में स्थापित करता है।

**************************

विजय एंटनी की पैन इंडिया एक्शन थ्रिलर हिटलर का टीजऱ रिलीज़

03.01.2023 (एजेंसी)  –  संगीत निर्देशक से अभिनेता और फिल्म निर्माता बने विजय एंटनी ने तेलुगु में पिचाईक्करन/बिचागाडु जैसी फिल्मों में अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित किया है और हाल ही में रिलीज़ हुई पिचाईक्करन 2/बिचागाडु 2 तेलुगु में एक बड़ी सफलता थी। अभिनेता हिटलर नामक एक और दिलचस्प फिल्म लेकर आ रहे हैं।

चेंदूर फिल्म इंटरनेशनल, जिसने पहले विजय एंटनी के साथ फिल्म विजय राघवन का निर्माण किया था, अपने 7वें प्रोजेक्ट के रूप में फिल्म हिटलर का निर्माण कर रहा है। फिल्म का निर्माण डीटी राजा और डीआर संजय कुमार द्वारा किया गया है। डायरेक्टर धाना एक्शन थ्रिलर कहानी वाली फिल्म हिटलर बना रहे हैं। इस रोमांचक प्रोजेक्ट का टीजऱ आज रिलीज़ किया गया।हिटलर एक राजनीतिक नेता और तानाशाह है और हिटलर के टीजऱ में एक हत्यारे की तलाश को दिखाया गया है।

टीजऱ इन तीनों किरदारों का परिचय देता चलता है। पुलिस अधिकारी लक्ष्य तक पहुंचकर हत्यारे को पकड़ लेता है, फिर भी हत्यारा मुस्कुराता हुआ दिखाई देता है, जिसने टीजऱ में काफी उत्सुकता पैदा कर दी है। इस एक्शन एंटरटेनर में एक अद्भुत लव ट्रैक है। विजय एंटनी एक नए रूप और चरित्र चित्रण में एक हत्यारे के रूप में सामने आए। टीजऱ विश्व स्तरीय उत्पादन मूल्यों, पृष्ठभूमि स्कोर और आश्चर्यजनक दृश्यों के साथ प्रभावशाली है।

कुछ शासक लोकतंत्र के नाम पर तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं। हिटलर ऐसे तानाशाह का सामना करने वाले एक आम नागरिक की कहानी है। यह फिल्म पूरे भारत में तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने वाली है।

**************************

 

सालार के बाद प्रभास की नई फिल्म का ऐलान, निर्देशक ने जारी किया पोस्टर

03.01.2023 (एजेंसी)  –  साउथ स्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म सालार को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं. एक्टर की फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी बढिय़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और ये कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं. वहीं, अब सालार की सफलता के बाद प्रभास की एक और फिल्म का ऐलान हो गया है.

प्रभास अब डायरेक्टर मारुति संग काम करने जा रहे हैं. मारुति ने खुद प्रभास संग अपनी नेक्स्ट फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद तो एक्टर के फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. मारुति ने फिल्म का पोस्टर जारी कर प्रभास की अगली फिल्म की अनाउंसमेंट की है. पोस्टर देखकर एक्टर के फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. मारुति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.

इसके साथ उन्होंने लिखा है- उत्साहित और लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहा था. रिबेल स्टार प्रभास को एक नए अवतार में दिखाने के लिए बहुत खुश हूं. मिलते हैं पोंगल परपोस्टर में भी यही बात लिखी हुई है. हालांकि, अभी तक इस फिल्म का टाइटल या प्रभास का लुक रिवील नहीं किया गया है. लेकिन मारुति ने इसकी रिलीज का हिंट दे दिया है. पोस्ट के मुताबिक फिल्म पोंगल पर रिलीज हो सकती है.

*******************************

 

बच्चों को बनाना है इंडिपेंडेंट और कॉन्फिडेंट तो उनसे जरूर करवाएं घर के ये छोटे-छोटे काम

03.01.2023 (एजेंसी)  –  बच्चों से घर के काम करवाने चाहिए या नहीं. अक्सर इस बात को लेकर हर किसी की अलग-अलग सोच होती है. लेकिन अगर एक्सपर्ट्स की सलाह माने तो बच्चों को घर का काम जरूर करवाना चाहिए, क्योंकि ये उनके लिए फायदेमंद होता है. डॉक्टर्स का भी मानना है कि बच्चों से घर के काम करवाने से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है उन्हें नई-नई चीजें सीखने का मौका मिलता है.

जानिए बच्चों से घर के कौन-कौन से काम करवाने चाहिए…बच्चों के घर के काम करवाने के फायदेएक्सपर्ट्स के मुताबिक, घर के कामों में योगदान देने से बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ता है. उनमें ये विश्वास बढ़ता है कि वे कुछ भी कर सकते हैं. इससे फैमिली और घर में भी उनका योगदान बढ़ता है. बच्चे जिम्मेदार बनते हैं.

ये छोटे-छोटे काम आगे चलकर उनकी लाइफ में काम आते हैं.घर के काम करने से बच्चों का बढ़ता है कॉन्फिडेंसअगर पैरेंट्स अपने बच्चे का कॉन्फिडेंस बढ़ाना चाहते हैं, तो उससे घर के काम करवाने चाहिए. इससे उन्हें परिवार में अपनी जिम्मेदारी महसूस होती है और परिवार का महत्व समझते हैं. हालांकि, छोटे बच्चों से कौन-कौन से काम करवाने चाहिए, ये भी मैटर करता है.बच्चों से घर के कौन-कौन से काम करवाने चाहिएकपड़े सेट करवा सकते हैं.पौधों में पानी डालने को कह सकते हैं.

अपना बिस्तर ठीक करने को कह सकते हैं.खाना खाने के बाद बर्तन उठाना, टेबल साफ करनाखाने के लिए टेबल लगानाखेलने के बाद खिलौनों को सही जगह पर रखनाजूतों को शू रैक में रखवानाकिराने का सामान खरीदने में हेल्प लेनाघर के पालतू जानवरों को खाना खिलाने में मदद लेना.पैरेंट्स को क्या करना चाहिएजब आपका बच्चा घर के छोटे-मोटे काम करना शुरू करता है,

तो आप उसमें दिलचस्पी दिखाएं और उसकी कोशिश को नजरअंदाज न करें। घर के काम जब खत्म हो जाएं, तो आप उसके साथ पार्क में घूमने जाएं, उसके साथ थोड़ा समय बिताएं और उसे कहानी सुनाएं। इस मामले में आप अपने बच्चे से किसी परफेक्शन की उम्मीद न करें बल्कि उसकी हर छोटी कोशिश की भी सराहना करें। इस तरह आपका बच्चा आत्मविश्वास से भरपूर, जिम्मेदार और आत्मनिर्भर बनेगा.

***************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि –

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. आज आपको धनलाभ होगा. बॉस के सामने अपने इगो का ना लाएं. आपकी कड़ी मेहनत का फल आपको जरुर मिलेगा. पार्टनरशिप बिजनेस का ऑफर आपको मिल सकता है. खर्चों पर नियंत्रण रखें.

वृषभ राशि –

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन किसी से अनबन वाला रहेगा. वर्कप्लेस पर आलस्य को बीच में ना आने दें और अपना काम करते रहें. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बढिय़ा है. फैमली में सबके साथ मेलजोल बना कर रखें. कर्ज लेने से अपने आप को दूर रखें

मिथुन राशि –

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपको बिजनेस में सफलता मिल सकती है. वर्कप्लेस पर अपने काम को एंजॉय करके पूरा करें. हेल्थ का खास ख्याल रखें. किसी चीज से एलर्जी होने की आशंका है. फैमली में आज खर्चे हो सकते हैं.

कर्क राशि –

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन वर्क लोड वाला रहेगा. आज काम के बोझ से आप परेशान रह सकते हैं. किसी के भी कहने पर कहीं भी पैसा इंवेस्टमेंट ना करें. हेल्थ का ख्याल रखें. रिश्तों में मजबूती बना कर रखें.

सिंह राशि – सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन विकास वाला रहेगा. आज आपको बेहतक ऑफर मिल सकते हैं. कोई जॉब का ऑफर आए तो उसे ठुकराए नहीं. महिलाएं अपनी सेहत का ख्याल रखें. जॉब में मेहनत करें और बॉस को खुश रखें. बिजनेस में किसी भी तरह के निर्णय को अकेले लेने से बचें.

कन्या राशि –

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. आज आप लेने-देन कर सकते हैं. बिजनेस अगर आप पार्टनरशिप में करते हैं तो वाणी पर संयम रखें, विवाद होने के चांस ज्यादा हैं. आज के दिन आप धर्मिक कार्यों में लग सकते हैं. जिससे आपका मन शांत होगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी.

तुला राशि –

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा.आज आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती है. वर्कप्लेस पर वर्क लोड ज्यादा हो सकता है. घर में बच्चों को सपोर्ट करते रहें. अपके सपोर्ट से उनका प्रर्दशन अच्छा रहेगा. शेयर मार्केट में अगर आपने पैसा लगाया है तो आपको आज फायदा हो सकता है.

वृश्चिक राशि –

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन उन्नति वाला रहेगा. आज वर्कप्लेस पर आपके लिए थोड़ा कठिन समय है. वर्क लोड ज्यादा होने से आप तनाव में रह सकते हैं. लाइफ पार्टनर की सैलरी में बढ़ोतरी से फैमली में खुशी का माहौल बन सकता है.

धनु राशि –

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन किस्मत चमकने वाला रहेगा. आज आपको कहीं से धन की प्राप्ति होगी. ऑफिस में अपने को-वर्कर के साथ अच्छे से ताल-मेल बना कर काम करें. लव पार्टनर के इमोशन का ध्यान रखें. हेल्थ का ख्याल रखें, पैर पर तकलीफ होना संभव है. स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.

मकर राशि –

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन कोई समस्या वाला हो सकता है. ऑफिस में आज काम की प्लैनिंग पहले से कर लें. बिजनेस में किसी से डील करते समय सावधानी बरतें. किसी से भी क्रोध या गुस्से से बात ना करें. हेल्थ का ख्याल रखें. अच्छा खाएं.

कुंभ राशि –

कुंभ राशि वालों के लिए आज के दिन किसी से अनबन हो सकती है. आज आप वाणी पर संयम रखें. आज आपका दिन भागदौड़ भरा हो सकता है. बॉस के दिल में जगह बनाने के लिए काम में तेज हो जाएं. बिजनेस करते हैं तो प्लानिंग से काम करें. लव लाइफ में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें.

मीन राशि –

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन कर्ज से छुटकारे वाला रहेगा. आज आप ऑफिस में इगो को बीच में ना लाएं. आपको ऑफिस में किसी की बात बुरी लग सकती है. बहस ना करें. परिवार में किसी मुश्किल घड़ी का सामना करना पड़ सकता है. दिन की शुरुआत एक अच्छी हेल्दी लाइफस्टाइल से करें.

***********************

 

गिरा हुआ मोबाइल फोन पाने के लिए मेट्रो ट्रैक पर कूद गई महिला

बेंगलुरु 02 Jan, (एजेंसी): एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला अपना मोबाइल लेने के लिए 750 केवी बिजली वाले मेट्रो ट्रैक पर कूद गई। यह घटना इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर शाम 6:45 बजे हुई।

महिला को पटरी पर देख सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचित किया और बिजली काट दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटनाक्रम के परिणामस्वरूप पीक ऑवर के दौरान पर्पल लाइन पर मेट्रो सेवाएं 15 मिनट तक बाधित रहीं।

बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने मंगलवार को कहा कि इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना में महिला का मोबाइल फोन मेट्रो ट्रैक पर गिर गया था। यात्री अपना फोन वापस पाने के लिए ट्रैक के नीचे गई और सुरक्षाकर्मियों ने उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपकरण सक्रिय कर दिए। फोन वापस पाने के बाद, वह एक सह-यात्री की मदद से प्लेटफाॅर्म पर वापस आ गई। बीएमआरसीएल कर्मचारियों को सेवाओं की बहाली के लिए उपकरणों को रीसेट करना पड़ा।

**************************

 

पेट्रोल-डीजल के बाद शुरू हुई दूध की किल्लत, कई स्थानों पर सब्जियों की सप्लाई प्रभावित

मुंबई 02 jan, (एजेंसी)-केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ देशभर में ट्रक, डंपर और बस चालक हड़ताल पर हैं। कई राज्यों में सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन जारी है। यह आंदोलन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा, जिससे मुंबई में दूध की आपूर्ति बुरी तरह बाधित हुई। दूध ले जाने वाले हजारों ट्रक राष्ट्रीय, अंतर-राज्य या राज्य राजमार्गों पर विभिन्न स्थानों पर फंसे रहे और शहर में नहीं पहुंच सके।

इसकी वजह से विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल, सब्जी जैसी अति आवश्यक चीजों की आवाजाही पर असर दिख रहा है। मध्यप्रदेश में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। इंदौर के पेट्रोल पंप पर सुबह से लाइनें लगी हुई हैं। हड़ताल के असर के चलते AICTSL बसें की बसें आज भी बंद रहीं। इंदौर से भोपाल और अन्य शहरों की तरफ जाने वाली बसों का संचालन बंद रखा गया है। आईबस और सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। इसमें भी कई रूट की बसें अभी तक शुरू नहीं हुई हैं।

मध्य प्रदेश, राजस्थान, समेत 10 राज्यों से पेट्रोल-डीजल पंप ड्राई होने की खबरें हैं। यहां लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। फल, सब्जी, दूध, कृषि के सामानों की सप्लाई प्रभावित हो रही है। कई जगह प्रशासन ट्रांसपोटर्स से संपर्क कर आपूर्ति बहाल करवाने में लगा है। ट्रांसपोर्ट बॉडी के मुताबिक एक दिन के हड़ताल से करीब 120 से 150 करोड़ के कारोबार पर असर होता है. ऐसे में 3 दिन की हड़ताल से 450 करोड़ के नुकसान की आशंका है. इस हड़ताल की वजह से देश भर में महंगाई बढ़ने का खतरा बढ़ गया है.

बड़ी संख्या में मुंबई वालों को अपनी पसंदीदा सुबह की चाय और बच्चों के लिए दूध के बिना काम चलाना पड़ा। कुछ क्षेत्रों में डिलीवरी सुबह 10 बजे या उसके बाद बहुत देर से हुई। मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एमएमपीए) के अनुसार, महाराष्ट्र के भीतरी इलाकों, गुजरात, मध्य प्रदेश में सहकारी समितियों या खेतों और मुट्ठी भर कॉरपोरेट्स से दूध ले जाने वाले अधिकांश ट्रकों को रोक दिया गया। दूध कोल्हापुर, सांगली, नासिक, सतारा (महाराष्ट्र), इंदौर, देवास (दोनों मध्य प्रदेश) या आनंद, बनासकांठा, सूरत और मेहसाणा (सभी गुजरात) जैसे जिलों से प्रतिदिन इंसुलेटेड टैंकरों में मुंबई लाया जाता है।

एमएमपीए समिति के सदस्य चंदन सिंह ने , ”मुंबई को हर दिन लगभग 50-60 लाख लीटर दूध की आवश्यकता होती है, जिसमें से 60 प्रतिशत गाय का दूध और बाकी भैंस का दूध होता है। हजारों ट्रक बीच रास्ते में फंसे हुए हैं।”

चंदन सिंह ने कहा कि प्रत्येक इंसुलेटेड मिल्क-टैंकर में 20 टन तक दूध ले जाने की क्षमता है, जहां से इसे अंतिम खुदरा विक्रेताओं तक वितरण के लिए दो-तीन टन की क्षमता वाले मिनी-टैंकरों में स्थानांतरित किया जाता है।

****************************

 

सीएम धामी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ के भवन का किया लोकार्पण

देहरादून 02 Jan, (एजेंसी)  : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ के भवन का लोकार्पण किया। इस भवन का शिलान्यास पिछले वर्ष मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ही किया था। 04 करोड़ 09 लाख 40 हजार रूपये की लागत से बना यह भवन एक साल से कम समय में बनकर तैयार हुआ। उन्होंने इस छात्रावास के बच्चों को गणवेश पहनाये और कंबल भी प्रदान किये। उन्होंने आवासीय छात्रावास का अवलोकन भी किया और बच्चों को छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया।

बता दें कि उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिये गये थे कि छात्रावासों में बच्चों को बेहतर गुणवत्ता के संसाधन उपलब्ध कराये जाएं। छात्रावास की बेहतर व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतोष प्रकट किया। इस छात्रावास में 100 बच्चों के लिए आवासीय व्यवस्थाएं की गई है। इस अवसर पर उन्होने घोषणा की कि कमजोर, अपवंचित एवं साधन विहीन वर्ग की बेटियों की शिक्षा के लिए बनाये गये कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में खोले गये छात्रावासों एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस छात्रावास के निकटवर्ती 11 विद्यालयों का इंटर स्तर पर उच्चीकरण भी किया जायेगा।

इस अवसर पर उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया। उन्हों ने कहा कि नये वर्ष की शुरूआत में बच्चों के बीच आकर उन्हें सुखद अनुभव हुआ है। पिछले वर्ष 02 जनवरी 2023 को इसी विद्यालय के परिसर से मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज कौलागढ़ के मुख्य भवन एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास झड़ीपानी का लोकार्पण और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास कौलागढ़ का भी शिलान्यास किया गया था।

उन्होंने कहा कि इस छात्रावास भवन का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर है। उनके जीवन से हमें ऊर्जा, परिश्रम और संकल्प से ही महान कार्य करने की सीख मिलती है। राज्य में कमजोर, पिछड़े, अनाथ एवं संसाधन विहीन बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए इस प्रकार के 13 छात्रावास संचालित हैं, जिनमें 1000 बच्चों के लिए नि:शुल्क व्यवस्थाएँ की गयी है। बालिकाओं के लिए 40 कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका छात्रावास अलग से संचालित किये जा रहे हैं, जिसमें सभी सुविधाएँ नि:शुल्क दी जा रही हैं। इस दौरान विधायक सविता कपूर शिक्षा महानिदेशक एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहें ।

*************************

 

राम के लिए बलिदान कोठारी बंधुओं की बहन ने कहा, एक बार मोदी जी से मिलना है…

सिलीगुड़ी 02 Jan, (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नित्य सैकड़ों लोगों से मिलते हैं। 33 साल पहले दो भाईयों के बलिदान होने के बाद दुख और गर्व के साथ राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वाली एक बहन भी उनसे मिलने को आतुर हैं। वह उन्हें दंडवत प्रणाम करना चाहती हैं। उनकी मां के आंसू नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद थम गए थे।

उसके पहले मां अयोध्या जाती थीं तो रामलला के पास खड़ी होकर खूब रोती थीं। बिलखती थीं। लोग अचरज से देखते थे। यह कौन रामभक्त हैं…जो उन्हें देखकर रोती है? फिर पता चलता था कि यह राम कोठारी और शरद कोठारी की मां हैं।

1990 में जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में भाग लेकर मुलायम सिंह सरकार में पुलिस की गोली से बलिदान हो गए। कोठारी बंधुओं की मां जानकर लोग उनके पैर छूने लगते थे। वर्दी वाले जवान भी उन्हें प्रणाम करने लगते थे। 2014 में मोदी प्रधानमंत्री बने तो वह पूरे विश्वास से कहती थीं कि अब रोने की जरूरत नहीं है।

अब अयोध्या में राम आएंगे। 2016 में राम और शरद कोठारी की मां सुमित्रा लाल कोठारी का निधन हो गया। बहन पूर्णिमा कोठारी कोलकाता में रहती हैं। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उनके पास आमंत्रण पत्र आया है, लेकिन वह 10 जनवरी को ही अयोध्या पहुंच जाएंगी।

वह अयोध्या में राम के ‘आगमनÓ के पूर्व की प्रत्येक गतिविधि और घटना को अपने हृदय में बसा लेना चाहती हैं। वर्षों तक उन्होंने इस दिन का इंतजार किया है। पूर्णिमा कहती हैं कि 1990 के बाद राम मंदिर के लिए अधिसंख्य संघर्ष में वह अयोध्या गई हैं। तब लगता था कि दशरथ की यह नगरी उदास है। उजाड़ है।

राम के आगमन की खबर आई तो मौसम ही बदल गया। अपनी अयोध्या में अपने राम आ रहे हैं। मन में भी ढोल-नगाड़े बजते हैं। पूर्णिमा 1990 के पूर्व अपने घर-आंगन को याद करती हैं। वह घरेलू लड़की थीं।

दोनों भाई राम, अयोध्या और राष्ट्रनिर्माण की बातें करते थे। वह सुनती थीं, लेकिन बहुत मतलब नहीं रहता था। भाई बलिदान हुए तो माता-पिता और पूर्णिमा दुख से नहीं घिरे। घर से निकल पड़े।

भाईयों के नाम पर संगठन बनाया। राम मंदिर के लिए हर संघर्ष में शामिल हुए। पूर्णिमा के पिता हीरा लाल कोठारी और माता सुमित्रा लाल कोठारी राम मंदिर निर्माण का शुभ दिन देखने के पूर्व ही दिवंगत हो गए, लेकिन पूर्णिमा को लगता है कि वह आसपास ही हैं।

*************************

 

मेरठ में स्पोर्ट्स कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

मेरठ, 02 Jan, (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश के मेरठ में  दिनदहाड़े एक स्पोर्ट्स कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने यहां बताया कि परतापुर क्षेत्र के घाटपुर निवासी सुधीर कुमार शर्मा की बागपत रोड पर गुर्जर चौक में एसआर स्पोर्ट्स के नाम से खेल के सामान की दुकान है। सुधीर आज धूप सेंकने के लिए दुकान के बाहर अपने कुछ साथी दुकानदारों के साथ खड़े थे।

बताया गया है कि इसी दौरान फ्लाईओवर के ऊपर से कुछ अज्ञात हमलावरों ने दो गोलियां चलाईं जिसमें एक सुधीर के सीने में लगी और वह गिर गये। उनके साथियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश बहादुर ने छानबीन के आधार पर आशंका व्यक्त की है कि संभवत हमलावरों ने गोली सुधीर से कुछ दूरी पर खड़े कार सवार युवकों पर चलाई थी, जिसका निशाना सुधीर बन गये। उन्होंने बताया कि आस पास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकाल कर हमलावरों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

***********************

 

राजनाथ ने बालिकाओं के लिए पहले सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन

नयी दिल्ली 02 Jan, (एजेंसी) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मथुरा के वृन्दावन में बालिकाओं के लिए पहले पूर्ण सैनिक विद्यालय संविद गुरुकुलम सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस विद्यालय में 870 बालिका विद्यार्थियों को शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस स्कूल का उद्घाटन सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में गैर सरकारी संगठनों,निजी क्षेत्र और राज्य सरकार के विद्यालयों के साथ साझेदारी के अंतर्गत 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना की पहल के तहत किया गया है, जिनमें से 42 विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं।

ये मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अतिरिक्त बनाये गये विद्यालय हैं, जो पहले से ही पूर्ववर्ती तरीकों के तहत संचालित किये जा रहे हैं। रक्षा मंत्री ने इस अवसर पर संविद गुरुकुलम बालिका सैन्य विद्यालय को उन लड़कियों के लिए आशा की किरण बताया, जो सशस्त्र बलों में शामिल होने तथा मातृभूमि की रक्षा करने की इच्छा रखती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में महिलाओं को सशस्त्र बलों में उनका उचित स्थान दिया है, जो वर्षों से उपेक्षित रही थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महिलाओं को अपने पुरुष समकक्षों की तरह ही राष्ट्र की रक्षा करने का अधिकार है।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के इतिहास में वह स्वर्णिम क्षण था, जब हमने सैनिक स्कूलों में लड़कियों के प्रवेश लेने को स्वीकृति प्रदान की थी। रक्षा मंत्री ने कहा कि आज देश की महिलाएं न केवल लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं, बल्कि वे सीमाओं की सुरक्षा भी कर रही हैं।

*********************

 

ममता ने टीएमसी के 27वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई

कोलकाता, 02 Jan, (एजेंसी) : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की संस्थापक व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी के 27वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनकी ‘मां-माटी मानुष ने हमेशा लोगों के कल्याण के साथ-साथ देशवासियों के लिए भी बड़ा प्रयास किया है।

पूर्व कांग्रेस नेता बनर्जी ने आज ही के दिन 1998 में इस पुरानी पार्टी के साथ वर्षों बिताने के बाद कुछ अनुयायियों के साथ टीएमसी की स्थापना की थी और उन्हें समझ आ गया था कि एआईसीसी पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे से नहीं लड़ेगी। दो असफल विधानसभा चुनावों के बाद सुश्री बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने कम्युनिस्टों को बाहर कर दिया, जिन्होंने पूर्वी भारत के इस हिस्से (बंगाल) में लगभग तीन दशकों तक शासन किया था।

सुश्री बनर्जी ने एक्स पर एक बयान में कहा,”मैं हमारी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और समर्थक के समर्पण और आत्म-बलिदान का विनम्रतापूर्वक सम्मान करती हूं। आज टीएमसी परिवार को सभी के प्यार और स्नेह का आशीर्वाद मिला है।”

उन्होंने कहा, ‘आपने हम पर जो अटूट विश्वास जताया है और हमें वर्षों तक लगन से आपकी सेवा करने के लिए सशक्त बनाया है, उसके लिए आपके प्रति हमारी हार्दिक कृतज्ञता है।

************************

 

मोदी ने गुजरात को सूर्य नमस्कार करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर दी बधाई

अहमदाबाद, 02 Jan, (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार तो गुजरात को 108 स्थानों पर सबसे अधिक लोगों द्वारा एक साथ सूर्य नमस्कार करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई दी और सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे अपार लाभों के कारण सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

श्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है कि गुजरात ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ वर्ष 2024 का स्वागत किया है और108 स्थानों पर एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 108 की संख्‍या हमारी संस्कृति में एक विशेष महत्व रखती है। सूर्य नमस्कार के स्थानों में प्रतिष्ठित मोढेरा सूर्य मंदिर भी शामिल है, जहां अनेक लोग इसमें शामिल हुए। यह वास्तव में योग और अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सच्चा प्रमाण है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी से यह आग्रह करता हूं कि सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इसके बहुत अधिक लाभ हैं।

*************************

 

Exit mobile version