बाढ़ राहत के लिए 200 करोड़ रुपये जारी करने को दी मंजूरी

*हिमाचल के जख्मों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लगाया मरहम*

नई दिल्ली ,20 अगस्त (एजेंसी)। गृह मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार को मानसून के कारण प्रभावित लोगों के लिए राहत उपाय करने में मदद करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से 200 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी करने की मंजूरी दे दी है। आपदा, गृह मंत्रालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी ।

प्रवक्ता ने कहा, भारत सरकार चौबीसों घंटे हिमाचल में स्थिति की निगरानी कर रही है, और स्थिति से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए राज्य सरकार को आवश्यक रसद और वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। अब तक एनडीआरएफएचक्यू की 20 टीमें, भारतीय सेना की नौ टुकडिय़ां, भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की तीन टीमें बचाव और राहत कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश में तैनात हैं।

इसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने ज्ञापन की प्रतीक्षा किए बिना, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों और स्थिति का मौके पर आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों को भी तैनात किया है, जिन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली का दौरा किया था और कहा था कि उनके राज्य को 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और राज्य को दोबारा खड़ा करने में लगभग एक साल लगेगा।

सुक्खू ने कहा था, हिमाचल सरकार को पूरे देश से मदद मिल रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार ने उसे राहत के तौर पर क्रमश: 15 करोड़ रुपये और 11 करोड़ रुपये की मदद दी है।

सुक्खू ने कहा था कि हिमाचल को दो बार प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा है, पहले 7 जुलाई से 11 जुलाई के दौरान और फिर 13 अगस्त के दौरान, जो 16 अगस्त तक।

**************************

 

कांग्रेस की सरकार में मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य का तमगा मिला: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

भोपाल,20 अगस्त (एजेंसी)। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिवराज सरकार के 20 साल (2003-2023) का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। इसी कार्यक्रम में शाह द्वारा ‘गरीब कल्याण महाअभियानÓ की भी शुरुआत की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गरीब कल्याण महाअभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक दौर था मध्यप्रदेश में जब मध्यप्रदेश बीमारू राज्य कहा जाता था। ग्वालियर चंबल में शाम के पांच बजे निकलना मुश्किल हो जाता था। उस बीमारू राज्य के तमगा से मुक्ति मिली है।

डबल इंजन की सरकार ने विकास के नए आयाम गढ़े हैं। देश की जीडीपी में हमारा योगदान पहले 3.6 प्रतिशत था। आज 4.8 फीसदी है। हम तेज गति से आगे बढ़े है। सड़कों का जाल हो, सिंचाई में जो चमत्कार हुआ है मुझे कहने की आवश्कता नहीं है। 2014 के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास को नई गति और दिशा मिली है।

2003 तक केवल 23 हजार करोड़ का बजट था। उसके एक लाख करोड़ करने में 2012 आ गए। हम 2020-21 में 3 लाख 14 हजार करोड़ का पार किया है।

पीएम मोदी ने एमपी की प्रगति और विकास में सहयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब 122-123 आवास मिलने लगे हैं। महिला सशक्तिकरण हुआ। आजादी के अमृतकाल में 2047 तक पीएम मोदी ने जो देश को दुनिया का सबसे समृद्ध राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है उसे पूरा करने में एमपी कोई कसर नहीं छोड़ेगा। हम एमपी को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे।

मध्यप्रदेश राज्य का गठन 1956 में हुआ। विंध्य प्रदेश, भोपाल स्टेट में कांग्रेस का शासन था। 53 वर्ष कांग्रेस का शासन था। आज जो लोग दावा कर रहे हैं उन्हें सबसे पहले 53 साल के विकास कार्य की रिपोर्ट रखनी चाहिए। 1980 के दशक में आशीष बोस ने राजीव गांधी को एक पेपर प्रस्तुत किया था, जिसमें बीमारू शब्द का जिक्र किया था। बीमारू राज्य का शब्द प्रयोग चार राज्यों के पहले अक्षरों से लिया गया था।

जो कि मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान और उत्तरप्रदेश से लिया गया था। सभी सर्वेक्षणों ने भी इन राज्यों को भारत की ग्रोथ में बाधा को वर्णित किया गया था। बंटाधार सरकार को हटाकर प्रदेश के लोगों ने ऐतिहासिक निर्णय लिया था। शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बीमारू राज्य से मुक्ति दिलाने का काम किया है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने का भी काम किया गया है।

हर दृष्टि से एक आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने का काम किया गया है। एमपी को देश के सबसे विकसित राज्य की श्रेणी में रखने और संपूर्ण आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हम काम करेंगे। जिसे बंटाधार कहा जाता था वो आज विकसित है। आज समृद्ध और खुशहाल राज्य की श्रेणी में एमपी शामिल है।

बुंदेलखंड से लेकर बघेलखंड तक, विंध्य से लेकर मालवा तक और भोपाल से लेकर प्रदेश की हर चौपाल तक खुशहाली पहुंचाने का काम भाजपा ने किया है। 10 साल से डबल इंजन की सरकार है। मोदी ने एमपी को मन खोलकर दिया है। यहां की जनता ने भी झोलियां भर-भरकर वोटें देकर जिताया है। मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं एक सीट की कमी है। 2024 में एमपी की जनता इसे भी पूरा कर दूंगी।

मोदी के नेतृत्व में यहां शिवराज सिंह ने हर योजना को नीचे पहुंचाया है। हम इस नींव पर एक बहुत बड़ी इमारत खड़ी करने जा रहे हैं। 14 करोड़ लोग, यानी 10 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके है। मोदी को गरीब, गरीब कल्याण का पुरोधा मानते हैं। उन्होंने हर क्षेत्र में प्रगति की है। शिवराज सिंह के नेतृत्व में ढेर सारे परिवर्तन हुए है। बंटाधार और कमलनाथ इन चीजों का जवाब दें। 3 लाख 14 हजार के बजट पर हमने पहुंचाया है। इसका जवाब कमलनाथ दें।

प्रति व्यक्ति आय जो राज्य के विकास के लिए होती है। आप 11 हजार 700 रुपये छोड़ कर गए थे। भाजपा ने एक लाख 40 हजार रुपये किया है। मोदी और शिवराज की जोड़ी ने एमपी को यहां तक पहुंचाया है। पहले जो सड़क थी, गड्ढे में सड़क थी, कि सड़क में गड्ढे में थे। इसकी जगह अब पांच लाख 10 हजार किमी सड़कें यहां बनाई गई हैं।

आठ गुना से ज्यादा सड़कें बनी हैं। विकास दर साढ़े छह गुना बढ़ी है। एमएसपी की बात करते हैं कमलनाथ मैं बताना चाहता हूं। जब बंटाधार छोड़कर गए थे। तब गेहूं की एमएसपी 4 लाख 38 हजार टन थी आज 70 लाख 96 हजार मैट्रिक टन पर पहुंच गई है। आईआईटी की संख्या आज 1014 है। पर्यटकों की संख्या 64 लाख थी अब 9 करोड़ को पार कर गई है।

मैं कांग्रेस के नेताओं का अव्हान करना चाहता हूं। आप एमपी की जनता को गुमराह करना बंद कीजिए और 50 सालों का रिपोर्ट कार्ड लेकर आइए। कांग्रेस ने क्या दिया एमपी को। आंकड़े लेकर एमपी की जनता के सामने आइए। आप नही आएंगे इसलिए मैं आपके सामने आया हूं।
मोदी ने योजनाएं बनाने में कमी नहीं छोड़ी और किसी तरह की कटौती नहीं की है।

पहले टुकड़े में विकास होता था। पहले 25 हजार शौचालय बनाने थे अब हर घर में शौचालय है। हर गरीब के घर में गैस सिलेंडर पहुंचना चाहिए। हमारे पीएम मोदी ने संपूर्ण विकास किया है इसलिए उन्हें बार-बार जनादेश प्राप्त होता है। पांच वित्तीय वर्षो में हमने 72 हजार किमी सड़कों की लंबाई बढ़ाई है। इधर उधर की बात मत कीजिए। एमपी काफिला क्यों लूटा इसका जवाब दीजिए। सबसे बड़ा सौर्य ऊर्जा प्लांट खंडवा में बन रहा है। ओंकारेश्वर में अद्वैत वेदांत संस्थान बन रहा है।

मध्यप्रदेश की उपलब्धियों को देखें तो प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। सड़कों बनी हैं। सिंचाई क्षमता करोड़ों गरीब किसानों के लिए लाभ है। 46 लाख बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है। उज्जैन में महाकाल महालोक बना है। भोपाल इंदौर में मेट्रो रेल शुरू की है। मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में शुरू की है। पेसा कानून बनाया है।

हमने स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय शुरू किया है। अमृत सरोवर का निर्माण किया है। 15 माह की सरकार में कांग्रेस ने क्या किया। इसका बंटाधार और कमलनाथ को जवाब देना चाहिए। गरीब कल्याण के पूरे मूवमेंट को लगड़ा और अपाहिज कर दिया। 600 करोड़ के इफ्को घोटाले में वे जुड़े हुए है। 800 से ज्यादा ट्रांसफर कर के ट्रांसफर इंडस्ट्री लगाने का काम किया।

मोदी के नेतृत्व में आज भारत कई क्षेत्रों में नंबर 1 पर पहुंच गया है। आप सब के माध्यम से मैं 9 करोड़ की आबादी से आपके आशीर्वाद की अपेक्षा करता हूं। यहां गांव कस्बे तक हमारा संगठन फैला है। ये भी आपके आशीर्वाद के बगैर संभव नहीं है। अमित शाह ने केंद्र में कांग्रेस की सरकार के 24 घोटाले गिनाएं और कांग्रेस से जवाब मांगा।

भाजपा की केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। शाह ने कहा की प्रदेश की जनता को निर्णय लेना है कि देश को विकसित होने वाली सूची में शामिल होना है या घोटाले वाली सूची में शामिल होना है। मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि आप मोदी की महान विकास यात्रा में सहयोग करें। हम चाहते है की चुनाव विकाश और गरीब कल्याण के मुद्दे पर हो।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।

सवाल: आपने सिर्फ विकास पर बात की, ये मानें कि 2023 और 2024 के चुनाव में आप इसी मुद्दे पर आएंगे?

शाह का जवाब: हम चाहते हैं कि चुनाव विकास के मुद्दे पर हों। कांग्रेस की परंपरा जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण के आधार पर चुनाव को घसीटकर ले जाना। मोदी ने पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस की नई परंपरा शुरू की है। हमने हमारे सारे एजेंडे को भी समाप्त किया है। धारा 370 को भी समाप्त किया है। राम मंदिर का निर्माण भी तेसे हो रहा है। यहां महाकाल लोक भी बना है। हम जरूर चाहेंगे कि चुनाव डेवलपमेंट और गरीब कल्याण के मुद्दे पर हो।

सवाल: 15 महीने की कमलनाथ सरकार का जिक्र किया? क्या इनका काम भाजपा के लिए चुनौती है? 15 महीने के काम का पार्टी आरोप पत्र जारी करेगी?

शाह का जवाब: मैंने आज आरोप लगा ही दिए हैं। जवाब देना चाहिए उनको। इन्हें मध्य प्रदेश की जनता के सामने आना चाहिए। हिम्मत हैं तो जवाब दें।

सवाल: आपने मध्यप्रदेश के सीएम को मेहनती कहा। अगले चुनाव में बहुमत मिलता है तो शिवराज मुख्यमंत्री होंगे?

शाह का जवाब: शिवराज तो मुख्यमंत्री हैं ही। पार्टी का काम है, पार्टी ही तय करेगी।

सवाल: भाजपा में परिवारवाद पर क्या कहना है?

शाह का जवाब: परिवारवाद की जब हम बात करते हैं तो पार्टी की मिल्कियत की बात करते हैं। आप क्या कह सकते हैं कि भाजपा मध्यप्रदेश की मिल्कियत कोई परिवार की है। आप मुझे बताइए, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) … मैं नेताओं के नाम नहीं लेना चाहता। परिवारवाद का मतलब है सरकार और शासन में एक ही परिवार के व्यक्ति आएंगे। कहीं इक्का-दुक्का किसी के परिवार को योग्यता के आधार पर टिकट दिया, ये परिवारवाद का मुद्दा डाइल्यूट करना है। परिवारवाद मतलब- पार्टी की मिल्कियत, सत्ता की मिल्कितय एक परिवार के हाथ में रहना।

सवाल: कर्नाटक और हिमाचल में आप अपने मुद्दे लेकर गए थे, वहां सरकार नहीं बनी, ऐसा क्या है कि एमपी की जनता इन मुद्दों को मानकर यहां भाजपा की सरकार बनाएगी?

शाह का जवाब: हम मणिपुर में, आसाम, उत्तर प्रदेश में दो बार जीते। पंचायत से पार्लियामेंट तक जीत का सबसे ज्यादा अच्छा रिकॉर्ड भाजपा का है। दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार हमने बनाई।

सवाल: आपने कई मुफ्त की घोषणाएं कीं, इन्हें कैसे लागू करेंगे, बजट का क्या प्रावधान है, ऐसा क्या करेंगे कि प्रदेश की जनता पर प्रभाव नहीं पड़े?

शाह का जवाब: हमने ये घोषणाएं चुनाव के समय नहीं कीं। हर घर में शौचायल 2015 में आई, 2020 में हर घर नल आई, हमारी योजनाएं और चुनाव का संबंध नहीं है। रही बात गरीब को रेवड़ी बांटने वाली बात की तो गरीब को भी समझ है कि मोदी ने एक लाख का घर दिया और कोई 200 रुपए का बिल माफ करेगा तो वह एक लाख का घर भूलकर 200 रुपए बिल माफी पर वोट नहीं करेगा। हमारा विश्वास गरीब को गरीबी से बाहर निकालना और उसकी आय बढ़ाना है।

सवाल: कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार पर आज कई गुना कर्ज है?

शाह का जवाब: बजट के अनुपात में हमारा कर्ज कम है। बजट बढ़ता है तो कर्जा लेने की क्षमता बढ़ती है, यह अर्थतंत्र का सिद्धांत है।

सवाल: आपने कहा कि शिवराज के शासनकाल में विकास की गंगा बह गई। इस आधार पर कितने वोट मिलेंगे आपको?

शाह का जवाब: इसका जवाब तो कोई ज्योतिष ही दे सकता है।

सवाल: 2018 के चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा, लेकिन सीट घटी, उस समय क्या कमी रही, जो 2023 में पूरी हो गई है?

शाह का जवाब: 2015 से कांग्रेस ने सोची-समझी रणनीति के तहत गुजरात, एमपी, राजस्थान और कई राज्यों में जाति के आंदोलन खड़े किए। जातिवाद का जहर जनता में घोलने का प्रयास किया। 2018 का चुनाव जातिवाद के घोले हुए जहर की परछाई में हुआ, फिर भी हमें कांग्रेस से 1 लाख वोट ज्यादा मिले। इस बार उनके 15 महीने का शासन भी देख लिया है। हम बहुत बढ़े बहुमत के साथ हम सरकार बनाने जा रहे हैं।

गरीब कल्याण महाअभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में 20 वर्षों की उपलब्धियों की लघु फिल्म दिखाई गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में किए गए विकास कार्यों की जानकारी फिल्म के माध्यम से दी गई।
दिग्विजय सिंह के कार्यकाल 2001 और 2002 में सड़कों की बदहाली, बिजली कटौती और सिमी नेटवर्क और नक्सलवाद की समस्या और शिवराज सरकार के कार्यकाल और योजनाओं की उपलब्धि पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई। इसमें सड़कों के नेटवर्क, सिमी और नक्सलवाद का सफाया, लाडली लक्ष्मी, किसानों का फसल बीमा योजना समेत कर काम गिनाए गए। इसके साथ ही केंद्र सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल पर भी आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

********************************

 

एक करोड़ रुपये मूल्य की बर्मी सुपारी जब्त, एक गिरफ्तार

गुवाहाटी,20 अगस्त (एजेंसी)। असम पुलिस ने हैलाकांडी जिले में दो अलग-अलग अभियानों में बर्मी सुपारी और अवैध लकड़ी जब्त की है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति के आवास से अवैध रूप से हासिल की गई कम से कम 300 बोरी बर्मी सुपारी बरामद की।

पुलिस ने बताया कि जब्त सुपारी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है।

पुलिस ने बर्मी सुपारी की तस्करी के आरोप में रुसानउद्दीन मजरभुयान नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया। मामले में जांच जारी है।

इस बीच, वन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर एक और अभियान चलाया और जिले के दक्षिणी हिस्से में अवैध लकड़ी जब्त की।

छापेमारी शनिवार की रात को हुई। लकड़ी मिल का मालिक वन विभाग की टीम के वहां पहुंचने से पहले भागने में सफल रहा।

*****************************

 

हिमाचल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मिले पीडि़तों से, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

शिमला ,20 अगस्त (एजेंसी)। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल में सिरमौर जिले के सिरमौरी ताल क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान नड्डा ने कहा कि आपदा की इस घटना से प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री बहुत चिंतित हैं। मैं उनकी तरफ से पीडि़तों से मिलने आया हुआ हूं। केंद्र सरकार कोई भी आर्थिक मदद देने में पीछे नहीं रही है, और न ही रहेगी। हर संभव आर्थिक रूप से मदद पहुंचाई जाएगी।

नड्डा ने कहा आज हिमाचल के मुख्यमंत्री से मिलूंगा तो उनसे सारी बात करके फिर आगे केंद्र के पास मुद्दा रखा जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, संगठन महामंत्री सिद्धार्थ, शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप और विधायक सुखराम चौधरी उपस्थित रहे।

*************************

 

दिल्ली पुलिस की हिरासत से भाग निकला नाइजीरियाई नागरिक

नई दिल्ली ,20 अगस्त (एजेंसी)। भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया एक नाइजीरियाई नागरिक दिल्ली के नरेला में अस्पताल की भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस हिरासत से भाग निकला। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस स्टेशन नरेला में एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एफआरआरओ के स्थानीय अधिकारी नियमित प्रक्रिया के तहत नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र (एसआरएचसी) अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए नाइजीरियाई नागरिकों इसायस और एकाजे को लेकर गए थे।
चेकअप के दौरान, इसायस ने अस्पताल के भीड़ का फायदा उठाया और परिसर से भागने में सफल रहा।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में पीएस नरेला में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस आरोपी को पकडऩे के लिए छापेमारी कर रही है।

*****************************

 

केंद्र की ऑयल पाम विस्तार योजना से पूर्वोत्तर को होगा नुकसान: सांसदों का पीएम को पत्र

गुवाहाटी,20 अगस्त (एजेंसी)। संसद सदस्यों के एक समूह ने केंद्र सरकार से इस क्षेत्र के पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव का हवाला देते हुए पूर्वोत्तर क्षेत्र में ऑयल पाम रोपण बढ़ाने की योजना पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

कांग्रेस पार्टी के प्रद्युत बोरदोलोई के नेतृत्व में सांसदों ने गंभीर पर्यावरणीय और सामाजिक आर्थिक जोखिमों के साथ-साथ इस तरह के विस्तार से जुड़े संभावित नकारात्मक प्रभावों पर जोर दिया।

सांसदों ने प्रत्याशित ऑयल पाम वृद्धि के कारण पूर्वोत्तर में वनों की कटाई, जैव विविधता की हानि और पानी की कमी के गंभीर परिणामों की संभावना पर चिंता व्यक्त की। मेघालय से कांग्रेस सांसद विंसेंट पाला, अब्दुल खालेक, असम से गौरव गोगोई, मेघालय से नेशनल पीपुल्स पार्टी की सांसद अगाथा संगमा और मणिपुर से नागा पीपुल्स फ्रंट के सांसद लोरहो एस फोज़े अपील में बोरदोलोई के साथ शामिल हुए।

सामूहिक रूप से, सांसदों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा, इसमें उनसे पूर्वोत्तर तेल पाम विस्तार योजना का गहन मूल्यांकन करने के लिए कहा गया। उनके बयान में जलवायु के कारण ताड़ के तेल के विकास के लिए क्षेत्र की अनुपयुक्तता पर भी जोर दिया गया।

बोरदोलोई ने  कहा, सरकार को किसी भी अपरिवर्तनीय क्षति से पहले सभी हितधारकों के साथ स्थायी आधार पर और व्यापक परामर्श के बारे में सोचना चाहिए।

सांसदों ने यह भी तर्क दिया कि सरकार को पूर्वोत्तर जंगलों की कटाई को रोकने के लिए तेल ताड़ के उत्पादन के लिए प्रायद्वीप की वर्तमान फसल भूमि का उपयोग करने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

केंद्र सरकार ने भारत के लिए विदेशी खाद्य तेलों पर निर्भरता कम करने के एक तरीके के रूप में पाम तेल की खेती को बढ़ावा दिया है। हालांकि, पर्यावरणविदों ने इस तरह के विस्तार के संभावित विनाशकारी पर्यावरणीय प्रभावों के बारे में चेतावनी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, ऑयल पाम की खेती से 2030 तक 2.5 मिलियन हेक्टेयर भारतीय जंगलों का नुकसान होगा। अध्ययन से यह भी पता चला है कि ऑयल पाम के बागान उतना कार्बन संग्रहित नहीं करते हैं जितना कि जंगल करते हैं, जिससे वृद्धि होती है।

सांसदों का अनुरोध पूर्वोत्तर में ऑयल पाम विस्तार शुरू करने से पहले पर्यावरण और सामाजिक प्रभावों पर सावधानीपूर्वक विचार करने की महत्वपूर्ण आवश्यकता का एक स्वागत योग्य अनुस्मारक है।

सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों से परे, सांसदों ने तेल पाम की खेती को आर्थिक रूप से समर्थन देने की पूर्वोत्तर की क्षमता के बारे में संदेह व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कैसे क्षेत्र की भारी वर्षा और ठंडा तापमान इसे ऐसी कृषि के लिए अनुपयुक्त बना देता है।

बोरदोलोई ने संबंधित सांसदों द्वारा साझा किए गए रुख को व्यक्त करते हुए कहा, सरकार को यह निर्धारित करना चाहिए कि पूर्वोत्तर में पाम ऑयल का विकास आर्थिक रूप से व्यवहार्य है या नहीं। यदि ऐसा नहीं है, तो सरकार को परियोजना के साथ आगे नहीं बढऩा चाहिए।

सांसद एक गहन विश्लेषण और सुविज्ञ निर्णय लेने की प्रक्रिया की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हैं जो क्षेत्र के ऑयल पाम विस्तार के कई प्रभावों पर विचार करता है।

********************************

 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की सुपारी अपने भाई को सौंपी!

नई दिल्ली ,20 अगस्त (एजेंसी)। स्पेशल सेल के सूत्रों ने दावा किया कि, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मारने की सुपारी अपने भाई और साथी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को दी है।

सूत्रों ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने के लिए तीन बार योजना बनाई थी, लेकिन हर कोशिश विफल रही। सलमान खान को मारने के लिए बिश्नोई द्वारा डिजाइन किए गए इन तीन ऑपरेशनों का नेतृत्व गैंगस्टर संपत नेहरा, दीपक और टीनू ने किया था।
सूत्रों ने कहा कि तीनों अपने मिशन में फेल हो गए। इसके बाद, लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने का काम किसी और को सौंपने का फैसला किया है। उसने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए अपने भाई अनमोल को चुना।

सूत्रों से यह भी पता चला है कि लॉरेंस के गिरोह ने तुर्की निर्मित जिगाना पिस्तौल के बजाय जर्मनी निर्मित पीएस 30 पिस्तौल का उपयोग करना शुरू कर दिया है। ये पिस्तौलें 8 से 10 लाख रुपये के बीच में आती हैं और गिरोह को ये हथियार विदेश स्थित सहयोगियों से मिल रहे हैं।
अधिकारी ने कहा कि रंजीत दुपला अमेरिका में रहकर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के संपर्क में है। दुपला पहले पंजाब का एक गैंगस्टर था जो अमेरिका भाग गया था और अब एक अंतरराष्ट्रीय हथियार डीलर है। 2017 में, डुपला को हथियार तस्करी के एक मामले में पंजाब के फरीदकोट की जिला अदालत द्वारा अपराधी घोषित किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, जिससे संकेत मिलता है कि गिरोह को लंदन स्थित एक अपराधी से भी समर्थन मिलता है। यह चार्जशीट दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी इलाके में गोलीबारी और जबरन वसूली की घटना के सिलसिले में दायर की गई थी।

सूत्रों ने खुलासा किया कि अनमोल बिश्नोई ने लॉरेंस बिश्नोई के पड़ोसी अक्षय बिश्नोई को अपने गिरोह में शामिल किया था। अक्षय को गिरोह का नया चेहरा माना जाता है और हाल ही में उसे राजस्थान की हनुमानगढ़ पुलिस ने पकड़ा था। दिल्ली क्राइम ब्रांच आने वाले हफ्तों में जबरन वसूली के मामले में भी उससे पूछताछ करेगी।

सूत्रों ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से गुजरात का निवासी डेविड बिश्नोई नेटवर्क के लिए काम करने के लिए अक्षय की टीम में शामिल हुआ। अक्षय के कार्यों में नाबालिगों की भर्ती करना और गिरोह के सदस्यों को साजोसामान सहायता प्रदान करना शामिल है। सूत्रों ने बताया कि वे मुंबई पुलिस को सलमान खान से जुड़ी नई जानकारी से अवगत कराएंगे।

****************************

 

कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े ने किया सीडब्ल्यूसी की नई टीम का ऐलाल, थरूर, पायलट, प्रियंका शामिल

नई दिल्ली ,20 अगस्त (एजेंसी)। कई महीनों के सस्पेंस के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के गठन की घोषणा कर दी। यह पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। इसमें शशि थरूर, सचिन पायलट, प्रियंका गांधी वाड्रा और कई अन्य नेता शामिल हैं।

पार्टी ने एक बयान में कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने सीडब्ल्यूसी का गठन किया है।

खडग़े के अलावा, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी के दिग्गज नेता ए.के. एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी. चिदंबरम, तारिक अनवर, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अजय माकन का नाम शामिल है।

नई सीडब्ल्यूसी में पायलट, थरूर, पूर्व पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी भी हैं।

39 सदस्यीय सीडब्ल्यूसी सूची में पार्टी नेता ललथनहवला, अशोकराव चव्हाण, गइखंगम, एन रघुवीरा रेड्डी, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान कुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह के नाम भी शामिल हैं।

इसके अलावा, दीपक बाबरिया, जगदीश ठाकोर, जीए मीर, अविनाश पांडे, दीपा दास मुंशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन, कमलेश्वर पटेल और केसी वेणुगोपाल भी इसमें हैं।

इसके अलावा पार्टी ने वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेन्निथला, बी.के. हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, तारिक हमीद कर्रा, दीपेंद्र सिंह हुडा, गिरीश राया चोड़ानकर, टी. सुब्बारामी रेड्डी, के. राजू, चंद्रकांत हंडोरे, मीनाक्षी नटराजन, फूलो देवी नेताम, दामोदर राजा नरसिम्हा और सुदीप रॉय बर्मन को कार्य समिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया है।
खडग़े के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के करीब 10 महीने बाद नई सीडब्ल्यूसी की घोषणा की गई है।

गौरतलब है कि सीडब्ल्यूसी में शामिल किए गए थरूर ने खडग़े के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था।

***************************

 

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना तट पर अवैध रूप से हो रहा शार्क के मांस व पंखों का व्यापार

कोलकाता,20 अगस्त (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के तटीय इलाकों में अवैध रूप से शार्क के मांस और उसके पंख का कारोबार होने की घटना सामने आई है।

मामला पिछले हफ्ते जिला प्रशासन के संज्ञान में तब आया जब राज्य वन विभाग और पश्चिम बंगाल की तटीय पुलिस शाखा की एक संयुक्त टीम ने दक्षिण 24 परगना जिलाकाकद्वीप उपमंडल के फ्रेजरगंज गांव में सूखे शार्क मांस और सूखे शार्क पंखों से भरे 70 बक्से जब्त किए।
जिला वन अधिकारी मिलन मंडल के अनुसार इस बेल्ट से शार्क के मांस और शार्क के पंखों की यह पहली जब्ती है। उन्होंने कहा, लेकिन अब से हम इलाके में बढ़ते इन रैकेटों पर लगाम लगाने के लिए नियमित छापेमारी करेंगे।

अपने सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के बाद इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद छापेमारी टीम के सदस्य हैरान रह गये। ऐसा इसलिए है क्योंकि शार्क के मांस और शार्क के पंखों को सुखाकर इस तरह से पैक किया गया था कि यह सूखी मछली की खेप की तरह दिखाई दे, जो स्थानीय रूप से शुटकी के नाम से लोकप्रिय है, जो न केवल पश्चिम बंगाल में बल्कि पूरे भारत में तटीय इलाकों में काफी आम है। .

उन्?होंने कहाा, पहली बार में हमने खेप को शटकी समझ लिया। लेकिन उस पर फैटी फाइबर की परतों और कुछ सूखे माल के अजीब और चौकोर आकार की सावधानीपूर्वक जांच करने के बाद हमें यकीन हो गया कि यह शटकी नहीं है।छापा मारने वाली टीम के एक अधिकारी ने कहा जांंच में पता चला कि, शार्क का मांस और शार्क के पंख सुखाए गए थे।

जिले के इस तटीय क्षेत्र के निवासी आकाश दास और रंजीत बाग को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि हालांकि भारत में शार्क के मांस की खपत अवैध नहीं है, लेकिन 2015 में केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार शार्क के पंखों का निर्यात अवैध है।

उन्होंने कहा, चूंकि देश के कुछ तटीय इलाकों में शार्क का मांस अपने उच्च प्रोटीन मूल्य और स्वाद के कारण कई लोगों का पसंदीदा व्यंजन है। शार्क के पंखों की भी मांग है, क्योंकि यह धारणा है कि यह कामोत्तेजक होता है। कोलकाता में एक विशेष पॉकेट में चीनी भोजन की पेशकश करने वाले कुछ कारोबारी ग्राहकों को शार्क फिन सूप परोसते हैं।

पता चला है कि कुछ गैर-सरकारी संगठन काफी समय से मछुआरों को मछली पकडऩे के जाल में फंसी शार्क के इलाज के बारे में शिक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। मछुआरों को सलाह दी गई थी कि यदि फंसी हुई शार्क जीवित है, तो उसे गहरे पानी में छोड़ दिया जाना चाहिए।
वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि  पिछली जब्ती में 70 बक्सों की भारी मात्रा में जब्त की गई खेप को देखते हुए, हमें यकीन है कि पूरे ऑपरेशन के पीछे एक संगठित रैकेट है, इसका लक्ष्य संगठित शार्क शिकार है।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के वन्यजीव तस्करों की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि तटीय दक्षिण 24 परगना के कुछ हिस्सों में विशेष रूप से सुंदरबन क्षेत्रों में संयुक्त अपराध सिंडिकेट में दोनों पक्षों के लोग शामिल होना आम है।

*****************************

 

गुजरात के 33 में से 29 जिले चरम जलवायु घटनाओं से हैं प्रभावित

अहमदाबाद,20 अगस्त (एजेंसी)। जैसे-जैसे देश तेजी से अनियमित मौसम के मिजाज के असर से जूझ रहा है, गुजरात खुद को इस मौसम संबंधी उथल-पुथल में सबसे ज्यादा पीडि़त पाता है।

बेमौसम बारिश, चक्रवात और तीव्र लू सामूहिक रूप से राज्य की जलवायु कहानी बन गई हैं। हालाँकि, ये गड़बड़ी महज़ प्रकृति की मनमौजी हरकतें नहीं हैं; वे भौगोलिक विविधता, मानवजनित कारकों और जलवायु परिवर्तन की जटिल परस्पर क्रिया में निहित हैं।

जलवायु परिवर्तन के प्रति राज्यों की संवेदनशीलता पर एक व्यापक अध्ययन में गुजरात को 0.50 से 0.58 के भेद्यता सूचकांक के साथ मध्यम रूप से संवेदनशील माना गया है। फिर भी, काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) द्वारा किए गए गहन विश्लेषण से अधिक चिंताजनक वास्तविकता का पता चलता है।

गुजरात के 33 जिलों में से लगभग 29 जिले, जिनमें लगभग 628.3 लाख की आबादी रहती है, चक्रवात, बाढ़ और सूखे जैसी चरम जलवायु घटनाओं के निशाने पर हैं।

यह भेद्यता सूचकांक उस चुनौती की भयावहता को रेखांकित करता है जिसका सामना गुजरात को अप्रत्याशित मौसम की घटनाओं के खिलाफ अपने समुदायों और पारिस्थितिक तंत्र की सुरक्षा में करना पड़ता है।

ग्लोबल वार्मिंग, जो मानवीय गतिविधियों का एक स्पष्ट परिणाम है, गुजरात की व्यापक तटरेखा पर तीव्रता से प्रकट होती है। हर गुजरते साल के साथ, समुद्र का स्तर बढऩे से कच्छ, सूरत, भावनगर और भरूच सहित तटीय शहरों और औद्योगिक केंद्रों को खतरा है।

समुद्री जल की घुसपैठ का घातक सिलसिला शहरी जीवन के मूल ढांचे को खतरे में डाल रहा है, यहाँ तक कि सूरत और भावनगर जैसे शहरों की सीमाओं में भी घुसपैठ कर रहा है। शहरी केंद्रों से परे, दहेज और हजीरा के पेट्रोकेमिकल केंद्रों जैसे प्रमुख आर्थिक क्षेत्र तथा कांडला के हलचल भरे बंदरगाह बाढ़ की आशंकाओं से जूझ रहे हैं।

यहां तक कि राज्य का कृषि प्रधान क्षेत्र भी जलवायु अनिश्चितता का दंश झेल रहा है। गुजरात के प्रसिद्ध आम के बाग, विशेष रूप से जूनागढ़ और अमरेली जिलों में, बाधित चक्र की गंभीर वास्तविकता का सामना करते हैं। दिन और रात के तापमान में भारी उतार-चढ़ाव और असमय बारिश ने इन पर अपनी छाप छोड़ी है।

एक निराशाजनक रहस्योद्घाटन में, फल उत्पादकों का अनुमान है कि इन जलवायु अनियमितताओं के कारण 2022 की तुलना में आम की पैदावार 25-30 प्रतिशत तक कम हो सकती है। 2021 में चक्रवात ताउते के विनाशकारी प्रभाव का असर जारी है, जिसकी गूंज 2022 में फसल विफलताओं और 2023 में बिपरजॉय के रूप में सामने आई है।

तापमान रिकॉर्ड अपनी एक कहानी खुद बयां करते हैं।इनसे गुजरात की जलवायु में गर्मी से होने वाले बदलाव का पता चलता है। राज्य का औसत तापमान 1986 और 2019 के बीच अधिकतम 2.9 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। इसके लिए मानवजनित उत्सर्जन को कारण माना जा रहा है। इतनी समयावधि में इस ऊर्ध्वगामी प्रक्षेपवक्र को इसके परिमाण में अभूतपूर्व माना जाता है।

जैसे-जैसे गुजरात अप्रत्याशित मौसम संबंधी चरम स्थितियों से जूझ रहा है, वैसे-वैसे यह इन जलवायु परिवर्तनों में मानवीय जिम्मेदारी और हस्तक्षेप के व्यापक आख्यान से भी जूझ रहा है। ‘अजीब मौसम के पीछे’ की गाथा एक मर्मस्पर्शी अनुस्मारक के रूप में कार्य करती है कि हमारे कार्यों के परिणाम तत्काल से कहीं अधिक दूर तक फैलते हैं, जो लगातार विकसित हो रही जलवायु से उत्पन्न बढ़ती चुनौतियों को कम करने और अनुकूलित करने के लिए स्थायी प्रथाओं और सामूहिक प्रयासों की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करता है।

**************************

 

शरद पवार के करीबी के घर प्रवर्तन निदेशालय का छापा

*एक करोड़ की नकदी समेत 39 किलो सोने-चांदी की ज्वैलरी बरामद*

मुंबई,20 अगस्त (एजेंसी)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता प्रमुख शरद पवार के करीबी और उनकी पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष ईश्वरलाल जैन के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। ईडी रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैन के ठिकानों से ईडी ने एक करोड़ रुपए कैश, करीब 25 करोड़ रुपए की 39 किलोग्राम सोने-चांदी की ज्वैलरी बरामद की है। बता दें कि ईश्वरलाल जैन राकांपा के पूर्व कोषाध्यक्ष रह चुके हैं और वे पार्टी चीफ शरद पवार के करीबी हैं।

ईडी सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारी महाराष्ट्र के जलगांव, नासिक और ठाणे में जैन के 13 ठिकानों पर की गई। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने मोबाइल फोन से ऐसे दस्तावेज बरामद किए हैं जो, जैन के बेटे मनीष द्वारा नियंत्रित रियल्टी फर्म में लक्जमबर्ग इकाई से 50 मिलियन यूरो के एफडीआई प्रस्ताव का संकेत देते हैं। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी में जलगांव में 2 बेनामी संपत्तियों के अलावा, राजमल लखीचंद समूह से संबंधित 50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 60 संपत्तियों का विवरण भी इक_ा किया गया है।

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि जैन द्वारा नियंत्रित 3 ज्वेलरी फर्मों के खातों की जांच के दौरान, उन्हें पता चला कि राजमल लखीचंद समूह से जुड़ी पार्टियों के माध्यम से फर्जी खरीद-बिक्री सौदों के जटिल जाल के माध्यम से ऋण दिए गए और प्रमोटरों द्वारा उस पैसे को अचल संपत्तियों में निवेश किया गया है।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में, सीबीआई की दिल्ली इकाई ने राजमल लखीचंद ज्वैलर्स, आरएल गोल्ड और मनराज ज्वैलर्स और इसके प्रमोटरों- ईश्वरलाल जैन, मनीष जैन और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ तीन बैंक धोखाधड़ी के केस दर्ज की थीं। आरोप है कि जैन ने कथित तौर पर भारतीय स्टेट बैंक से 353 करोड़ रुपये का ऋण लिया और उसका भुगतान नहीं किया। इन्हीं प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

***************************

 

खडग़े व सोनिया ने राजीव गांधी को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने किया याद

नई दिल्ली,20 अगस्त (एजेंसी)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को यहां वीर भूमि में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर पार्टी की शीर्ष नेता प्रियंका गांधी वाद्रा और के.सी. वेणुगोपाल भी उपस्थित थे। उन्होंने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की। अन्य लोगों के अलावा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार चौधरी ने भी गांधी को श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले, कांग्रेस ने एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक अकाउंट पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 21वीं सदी के भारत के रचनाकार राजीव गांधी की उत्कृष्टता, उनकी दूरदर्शिता ने भारतीय राजनीति पर एक अमिट छाप छोड़ी।

पार्टी ने लिखा, भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री को हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमेशा के लिए देश को बदल दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि।

इससे पहले सुबह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजीव गांधी की जयंती पर उनकी समाधि वीर भूमि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पार्टी के शीर्ष नेता प्रियंका गांधी वाद्रा और केसी वेणुगोपाल भी उपस्थित थे।

**************************

 

लद्दाख में लोगों की जमीन चीन ने छीन ली: राहुल

लद्दाख,20 अगस्त (एजेंसी)। लद्दाख दौरे पर आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि चीन ने यहां के लोगों की जमीन छीन ली है। उन्होंने कहा, चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है और लोग प्रभावित हो रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि चीनी सेना (भारतीय क्षेत्र में) घुस आई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा था कि एक इंच जमीन नहीं खोई है, लेकिन लद्दाख में यह सच नहीं है।

केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लोग बेरोजगारी और मुद्रास्फीति सहित विभिन्न मुद्दों का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, लद्दाख में लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं। लोग उन्हें दिए गए दर्जे से खुश नहीं हैं, उन्हें प्रतिनिधित्व की जरूरत है। लोग कह रहे हैं कि प्रतिनिधित्व होना चाहिए, इसे नौकरशाही के माध्यम से नहीं चलाया जाना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, सभी लोग कह रहे हैं कि बेरोजगारी और महंगाई है। अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, मुझे लद्दाख आना था, लेकिन कुछ कारणों से मैं यहां नहीं आ सका। इसलिए, मैं उनकी परेशानियों को सुनने के लिए यहां आया हूं।

कांग्रेस सांसद ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी। पार्टी ने कहा कि यात्रा उसके सबसे निर्णायक जन संपर्क कार्यक्रमों में से एक थी।

***************************

 

राजस्थान में शाही अंदाज में होगी परिणीति व राघव की शादी, 25 सितंबर को गूंजेगी शहनाइयां

नई दिल्ली,20 अगस्त (एजेंसी)। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की जोड़ी इन दिनों इंडस्ट्री में टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। सगाई के बाद दोनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं लोगों को भी परिणीति व राघव की शादी का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच दोनों की शादी की डेट सामने आई है।

रिपोर्ट्स की मानें तो ये लव बर्ड्स इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों इसी साल 25 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, अभी तक वेडिंग डेट को लेकर दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

वहीं दोनों की इंगेजमेंट सेरेमनी में भी बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक क्षेत्र तक की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। सगाई की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।

रिपोर्ट के अनुसार शादी काफी ग्रांड तरीके से होगी और शादी की तैयारियां भी एक हफ्ते पहले ही शुरू हो जाएगी। शादी में दोनों के परिवार वालों और खास दोस्तों के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर राजनीति जगत तक के लोग शामिल हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार दोनों ने कुछ वक्त पहले ही उदयपुर में पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से मुलाकात कर अच्छी जगहों और होटलों के बारे में जानकारी ली थी। इसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा है कि परिणीति भी अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह ही शाही अंदाज में शादी करने की तैयारी में हैं। यही नहीं, राजस्थान में शादी के बाद उनका रिसेप्शन गुडग़ांव में होगा।

****************************

 

65 से ज्यादा वर्तमान सांसदों का टिकट काटेगी बीजेपी!

*लोकसभा चुनाव 2024*

नई दिल्ली,20 अगस्त (एजेंसी)। अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। विपक्षी एकता और एकजुटता की संभावनाओं के बीच भाजपा देशभर में अपने वर्तमान सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर फिर से चुनाव जीत सकने वाले सांसदों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटी है।

दरअसल, 2019 के पिछले लोक सभा चुनाव में भाजपा को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वर्तमान में लोक सभा में भाजपा के पास 301 सांसद हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो इनमें से 65 से ज्यादा सांसदों की रिपोर्ट कार्ड बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में एंटी-इनकंबेंसी से बचने के लिए भाजपा इन सीटों पर अपने उम्मीदवार बदलने यानी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इनमें से कुछ सांसदों का संसदीय क्षेत्र भी बदला जा सकता है।

आपको याद दिला दें कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा ने इसी वर्ष 30 मई से 30 जून तक देशभर में एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया था, जिसमें पार्टी के सभी सांसदों को जुट जाने को कहा गया था। पार्टी के कई सांसदों ने इस कार्यक्रम में पूरे मन से भाग नहीं लिया, जिसकी वजह से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को वर्चुअली बैठक कर उन सांसदों को फटकार भी लगानी पड़ी थी। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा संसदीय दल की बैठक में कई बार सांसदों को फटकार लगाते हुए यह कह चुके हैं कि या तो वो अपना रवैया बदलें या फिर बदले जाने के लिए तैयार रहें।

पिछले कुछ महीनों के दौरान देश भर में पार्टी संगठन द्वारा टिफिन बैठक सहित, कई अन्य महत्वपूर्ण अभियान चलाए गए, उसमें भी कई सांसद पार्टी की उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुटा पाए थे।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो, संघ नेताओं से बहुत करीबी रिश्ते रखने वाले पार्टी के एक पूर्व केंद्रीय मंत्री अगर अपना प्रदर्शन नहीं सुधार पाते हैं तो इस बार पार्टी उनका टिकट भी काट सकती है। एक जमाने में काफी चर्चित रह चुके और वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री एक हाई प्रोफाइल सांसद से उनके संसदीय क्षेत्र के तमाम विधायक, मेयर और संगठन के बड़े नेता नाराज चल रहे हैं। देश के हाई प्रोफाइल परिवार से जुड़े एक भाजपा सांसद को यह फीडबैक दे दिया गया है कि इस बार उन्हें टिकट तभी दिया जाएगा जब वह पार्टी के प्रति अपना रवैया बदलते हुए स्वयं टिकट मांगें।

2019 के लोक सभा चुनाव में विपक्ष के हाई प्रोफाइल नेताओं को हराने वाले कई सांसदों को भी इस बार अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में जाकर लोगों से संपर्क करने और स्थानीय संगठन के नेताओं से बेहतर समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। संदेश बिल्कुल साफ है कि अगर उनकी रिपोर्ट कार्ड में सुधार नहीं हुआ तो पार्टी उनका टिकट काटने में भी संकोच नहीं करेगी।

******************************

 

मॉर्निंग वॉक पर निकले टीचर को मारी गोली, ठेकेदार का किया कत्ल

*बिहार में डबल मर्डर*

बेगूसराय/मोतिहारी,20 अगस्त (एजेंसी)। बिहार में एक बार फिर दिल दिहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बिहार में डबल मर्डर से फिर सनसनी फैल गई है। पहले मामले में बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक रिटायर शिक्षक की मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी है।

घटना बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के फतेहा रेलवे स्टेशन के समीप की है। वहीं दूसरी वारदात पूर्वी चंपारण में हुई जहां बाइक सवाल बदमाशों ने एक ठेकेदार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने घटना को चकिया थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार रिटायर शिक्षक की हत्या को लेकर कई चौंकाने वाले खुलाले सामने आ रहे है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश को घटना को अंजाम दिया गया है।

घटना की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची गई है। पुलिस जांच अधिकारी उदय प्रसाद ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

उधर, पूर्वी चंपारण में बेखौफ अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अपराधियों ने ठेकेदार को 2 गोली सीने में मारी है, जिसके बाद लोगों ने ठेकेदार राजीव कुमार को मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है।

**************************

 

इसरो ने सफलतापूर्वक पूरी की दूसरी डीबूस्टिंग, मॉड्यूल आया चंद्रमा के और करीब

*चंद्रयान-3 मिशन*

नई दिल्ली ,20 अगस्त (एजेंसी)। इसरो ने रविवार को कहा कि उसने चंद्रयान-3 मिशन के लैंडर मॉड्यूल (एलएम) की कक्षा को सफलतापूर्वक कम कर दिया, जिससे यह चंद्रमा के और करीब आ गया. राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने यह भी कहा कि एलएम अब आंतरिक जांच से गुजरेगा. इसमें कहा गया है कि लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान वाले एलएम के 23 अगस्त की शाम को चंद्रमा की सतह को छूने की उम्मीद है.

इसरो ने रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि, दूसरे और अंतिम डीबूस्टिंग (धीमा करना) ऑपरेशन ने एलएम कक्षा को सफलतापूर्वक 25 किमी & 134 किमी तक कम कर दिया है. मॉड्यूल को आंतरिक जांच से गुजरना होगा और निर्दिष्ट लैंडिंग साइट पर सूर्योदय का इंतजार करना होगा. संचालित वंश शुरू होने की उम्मीद है, 23 अगस्त, 2023, को लगभग 1745 बजे आईएसटी.

14 जुलाई को मिशन लॉन्च होने के 35 दिन बाद गुरुवार को चंद्रयान-3 का एलएम सफलतापूर्वक प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग हो गया था. इसरो के सूत्रों ने पहले कहा था कि, अलग होने के बाद, लैंडर को एक कक्षा में स्थापित करने के लिए डीबूस्ट (धीमा करने की प्रक्रिया) ऑपरेशन से गुजरने की उम्मीद है, जहां पेरिल्यून (चंद्रमा से कक्षा का निकटतम बिंदु) 30 किलोमीटर दूर है और अपोलोन (चंद्रमा से सबसे दूर बिंदु) 100 किमी दूर है, जहां से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र पर सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास किया जाएगा.

लगभग 30 किमी की ऊंचाई पर, लैंडर पावर्ड ब्रेकिंग चरण में प्रवेश करता है, और चंद्रमा की सतह तक पहुंचने के लिए अपने थ्रस्टर्स का उपयोग करना शुरू कर देता है, उन्होंने कहा कि लगभग 100 मीटर की ऊंचाई पर, लैंडर जांच करने के लिए सतह को स्कैन करेगा. क्या कोई बाधा है और फिर सॉफ्ट लैंडिंग करने के लिए नीचे उतरना शुरू करें.

14 जुलाई को अपने प्रक्षेपण के बाद, चंद्रयान-3 ने 5 अगस्त को चंद्र कक्षा में प्रवेश किया, जिसके बाद अगस्त में इसके दोनों मॉड्यूलों के अलग होने से पहले, 6, 9, 14 और 16 अगस्त को उपग्रह पर कक्षा में कमी की प्रक्रियाएँ की गईं. 23 अगस्त को होगी लैंडिंग.

इससे पहले, 14 जुलाई के लॉन्च के बाद से तीन हफ्तों में पांच से अधिक चालों में, इसरो ने चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान को पृथ्वी से दूर और दूर की कक्षाओं में पहुंचाया. फिर, 1 अगस्त को एक महत्वपूर्ण चाल में, गुलेल चाल में, अंतरिक्ष यान को पृथ्वी की कक्षा से चंद्रमा की ओर सफलतापूर्वक भेजा गया.

इस ट्रांस-लूनर इंजेक्शन के बाद, चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान पृथ्वी की परिक्रमा करने के बाद उस पथ का अनुसरण करना शुरू कर दिया जो इसे चंद्रमा के आसपास ले जाएगा. चंद्रयान-3, चंद्रयान-2 का अनुवर्ती मिशन है, जो चंद्र सतह पर सुरक्षित लैंडिंग और घूमने की संपूर्ण क्षमता प्रदर्शित करता है.

चंद्रयान-3 के मिशन का उद्देश्य चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित और नरम लैंडिंग का प्रदर्शन करना है, चंद्रमा पर रोवर के घूमने का प्रदर्शन करना और इन-सीटू वैज्ञानिक प्रयोगों का संचालन करना है. लैंडर में एक निर्दिष्ट चंद्र स्थल पर सॉफ्ट लैंडिंग करने की क्षमता है और यह रोवर को तैनात करता है जो अपनी गतिशीलता के दौरान चंद्रमा की सतह का इन-सीटू रासायनिक विश्लेषण करेगा. लैंडर और रोवर के पास चंद्र सतह पर प्रयोग करने के लिए वैज्ञानिक पेलोड हैं.

*******************************

 

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती आज, राहुल ने लद्दाख की पैंगोंग त्सो लेक पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली,20 अगस्त (एजेंसी)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की आज 79वीं जयंती हैं. देशभर में राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें याद करके श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. राहुल गांधी ने लद्दाख की पैंगोंग त्सो लेक पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.

राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के स्टेटस से लोग खुश नहीं है. लद्दाख के लोगों ने बताया चीन हमारी सीमा में घुसा. लद्दाख में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है.

इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि लोगों के चरागाह की जमीनें चली गई. सरकार ने कहा एक इंच भी जमीन नहीं गई. भारत की सीमा में चीन की सेना घुसी. लद्दाख में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. वहीं सोनिया गांधी ने वीरभूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने वीरभूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी जी का योगदान हमेशा याद किया जाएगा. प्रियंका गांधी ने वीरभूमि जाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रियंका गांधी ने कहा कि आज पूरा देश आधुनिक भारत के प्रणेता को याद कर रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा ने भी श्रद्धांजलि दी. राजीव गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी.

******************************

 

 

चर्चाओं के बीच : प्रोड्यूसर चिरंजीवी भट्ट

20.08.2023  –  मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म एक अलग तरह का प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ प्रतिभा की कद्र है और नए निर्देशकों के प्रति सम्मान की भावना पहली बार किसी सीरिज़ को लिखने और बनाने के लिए टीम को जिस तरह के सहयोग की ज़रूरत होती है वो देना और सही सुव्यवस्थित संसाधनों की व्यवस्था के साथ निर्माण कार्य को सम्पन्न करवा लेना मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म प्रबंधन का एक मात्र लक्ष्य रहता है।

सिनेप्रेमियों के लिए अपने प्रस्तावित परियोजनाओं के साथ युवा उद्यमी और मास्क टीवी के प्रोपराइटर/ प्रोड्यूसर चिरंजीवी भट्ट लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कर्मपथ पर अग्रसर हैं। इसी वजह से चिरंजीवी भट्ट इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं।  ‘मिशन सेवेन्टी’, ‘प्रोजेक्ट एंजेल्स’, ‘मसूरी हॉउस’, ‘डबल शेड्स’, ‘रगड़ -भसड़’ , ‘ओल्ड लेडी’, ‘लीच’ , ‘आज़मगढ़:, ‘बाबा’, ‘भूख- कहानी एक जानवर की’, ‘कोड ब्लू’, ‘नुक्कड़’, ‘साँई की महिमा’ जैसे प्रोजेक्ट्स जो मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर ओरिजनल्स के रूप में छाए हुए हैं।

उनके साथ दर्शकों को रिश्तों की गर्मजोशी दिखाने वाला ‘हाल कैसा है जनाब का’ और ‘बेबाक़’ इन सब के लिए चिरंजीवी भट्ट ने दर्शकों के लिए बतौर निर्माता सही जोखिम उठाया है। मास्क टीवी ओटीटीप्लेटफ़ॉर्म पर ओरिजनल्स को लेकर और उनकी धूम को देखते हुए चिरंजीवी भट्ट इन दिनों बड़े उत्साहित नज़र आते हैं। अपने निर्माता और निर्देशक माता-पिता के सान्निध्य में अपने बचपन में कुछ सीरिज़ में काम कर चुके चिरंजीवी भट्ट भविष्य में  फ़ीचर फ़िल्म निर्माण के काम को अंजाम देना चाहते हैं।

आधुनिक तकनीक के मामले में आज के संघर्षशील प्रतिभाशाली नवोदित कलाकारों व फिल्मकारों के लिए मास्क टीवी के प्रोपराइटर चिरंजीवी भट्ट का मानना है कि ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स, मनोरंजन और प्रतिभा का प्रदर्शन करवाने में बेहद सफल और सशक्त माध्यम के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं और आगे आने वाला समय में मनोरंजन के क्षेत्र में सचमुच एक इंडस्ट्री के रूप में हज़ारों, लाखों रोज़गार जेनरेट करने का बीड़ा उठा सकते हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**********************

 

विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर खुशी का चौथा गाना सब्र ए दिल टूटे हुआ रिलीज

20.08.2023 (एजेंसी)  – विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु ने हर किसी को खुशी दे दी है. इससे पहले आप कुछ सोचे, जी हां हम बात कर रहे हैं दोनों की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म खुशी की, जिसकी चर्चा हर तरफ है. फिल्म के ट्रेलर से लेकर अब तक आए इसके सभी गानों ने भी दर्शकों पर जादू चलाया है. अब बारी है फिल्म के एक और नए गाने की जिसके बोल सब्र ए दिल टूटे है जो अब रिलीज हो चुका है.

दर्द से भरा है गाना: खुशी के तीनों गाने पहले ही लोगों का दिल जीत चुके है और अब फिल्म की एल्बम से सामने आया चौथा गाना सब्र ए दिल टूटे एक और खूबसूरत ट्रैक है जो दिलों को छू लेने वाला है. विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर यह गाना इस बार अपने दर्द भरी धुन के साथ लोगों से इमोशनली कनेक्ट करेगा.

सोशल मीडिया पर हुआ शेयर: निर्माताओं ने विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु के एक खूबसूरत पोस्टर के साथ इस गाने को शेयर किया है जिसमें दोनों की केमिस्ट्री नजर आ रही है. इसे उन्होंने कैप्शन दिया, एक और गाना आपकी प्लेलिस्ट में शामिल हो गया है, इस बार दर्द से भरा हुआ हैइस गाने को विशाल मिश्रा और गायत्री अशोकन ने खूबसूरती से गाया हैं और गाने के बोल रकीब आलम ने लिखे हैं. जबकि इसका म्यूजिक हेशम अब्दुल वहाब का हैं.

शिव निर्माण इस मूवी के डायरेक्टर और राइटर हैं और माइथ्री मूवी मेकर्स ने इस मूवी को प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 1 सितंबर को सिनेमाघरों में लोगों के दिलों को खुश करने और प्यार का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

*****************************

 

ममूटी ने शुरू की अपनी अगली हॉरर थ्रिलर ब्रमायुगम की शूटिंग, पोस्टर जारी

20.08.2023 (एजेंसी)  – ममूटी ने अपनी अगली फिल्म ब्रमायुगम की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया। यह एक हॉरर थ्रिलर है और इसका निर्देशन राहुल सदाशिवन ने किया है। ब्रमायुगम पहली फिल्म है जो नाइट शिफ्ट स्टूडियो के बैनर तले बनी है। ब्रमायुगम मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज़ होगी।

ममूटी ने अपनी आगामी हॉरर थ्रिलर ब्रमायुगम का पहला पोस्टर ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने लिखा, प्तब्रह्मयुगम – मेरी अगली शूटिंग आज से शुरू हो रही है।फिल्म के निर्देशक और लेखक राहुल सदाशिवन ने अभिनेता के साथ अपने सहयोग को लेकर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मैं दिग्गज ममूक्का को निर्देशित करने के सपने को जीने के लिए उत्साहित हूं। ब्रमायुगम केरल के अंधेरे युग में स्थापित एक मूल कहानी है, और इसे बनाने की सीमाओं को आगे बढ़ाने में निर्माताओं द्वारा समर्थन पाकर मुझे खुशी है।

एक गहन फिल्म अनुभव में। मुझे उम्मीद है कि यह ममूक्का के प्रशंसकों और दुनिया भर में इस शैली के प्रशंसकों के लिए एक सौगात होगी।निर्माता, चक्रवर्ती रामचंद्र और एस शशिकांत ने कहा, हम अपने शुरुआती प्रोडक्शन में महान ममूक्का को लेकर सम्मानित और रोमांचित हैं। ममूक्का की अद्वितीय छवि एक शानदार सिनेमाई अनुभव में जान डालने के लिए तैयार है। ब्रमायुगम हमारे निर्देशक राहुल द्वारा प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ मिलकर बनाई गई एक आशाजनक दुनिया है।ब्रमायुगम में अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन और अमाल्डा लिज़ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 2024 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

फिल्म की शूटिंग कोच्चि और ओट्टापलम में भव्य पैमाने पर की जा रही है। इस बीच, ब्रमायुगम के अलावा ममूटी गंभीर अपराध नाटक बाज़ूका में भी दिखाई देंगे। फिल्मांकन मई में शुरू हुआ।

*******************************

 

नेहा शेट्टी ने बैक-टू-बैक हिट गानों के साथ सनसनीखेज रिकॉर्ड बनाया

20.08.2023 (एजेंसी)  – एक उभरते सितारे के रूप में उभरते हुए, नेहा शेट्टी ने अपनी फिल्म डीजे टिल्लू से सुर्खियां बटोरीं। जहां फिल्म ने सिद्धु जोनालागड्डा को प्रसिद्धि दिलाई, वहीं नेहा ने अपनी खुद की यात्रा का सामना किया और धीरे-धीरे आशाजनक भूमिकाएं हासिल कीं।

अब, नेहा शेट्टी दो बहुप्रतीक्षित फिल्मों, रूल्स रंजन और गैंग्स ऑफ गोदावरी के साथ शानदार वापसी कर रही हैं, जो उद्योग और सोशल मीडिया हलकों में चर्चा का विषय बन रही हैं। उनकी मनमोहक उपस्थिति फिल्म के गानों में झलकती है, विशेष रूप से रूल्स रंजन से सम्मोहनुदा और गैंग्स ऑफ गोदावरी से सुत्तमल सूसी, जो कामुक आकर्षण और ग्लैमर बिखेरते हैं।

नेहा शेट्टी की मनमोहक उपस्थिति और मंत्रमुग्ध कर देने वाले डांस मूव्स ने सोशल प्लेटफॉर्म पर चर्चाएं छेड़ दी हैं। यह स्पष्ट है कि नेहा के लिए टॉलीवुड में चमकने का समय आ गया है, जिससे उभरती हुई एक रोमांचक प्रतिभा के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हो गई है।

*********************

 

 

बॉडीकॉन आउटफिट पहन नेहा मलिक ने कराया हद से ज्याद बोल्ड फोटोशूट

20.08.2023 (एजेंसी)  –  भोजपुरी क्वीन नेहा मलिक हमेशा अपनी बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को मदहोश कर देती हैं। उनके हर एक सिजलिंग लुक्स को देखकर लोगों के पसीने छूटने लाजमी है। हाल ही में एक्ट्रेस नेहा मलिक ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में वो एयरपोर्ट में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

नेहा मलिक इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उनका हर एक लुक इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल होने लगता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक्स की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नेहा मलिक की बोल्डनेस और हॉटनेस देखकर फैंस एक बार फिर से उनके हुस्न के कायल हो गए हैं। बता दें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो लोग उनकी हर लुक पर लाइक्स और कॉमेंट्स के जरिए रिस्पॉन्स देते हैं।

हालांकि नेहा मलिक के चाहने वालों को उनकी हर एक पोस्ट का बेसब्री से इंतजार भी रहता है। नेहा मलिक ने अपनी इन तस्वीरों में व्हाइट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है। एक्ट्रेस अपने इस लुक में बेहद ही स्टनिंग और हॉट नजर आ रही हैं।

बताते चलें कि नेहा मलिक का हर एक लुक सुर्खियों में रहता है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी तगड़ी है।

*************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आपके विरोधी भी आपके काम की सराहना करेंगे। धार्मिक कामों में आपका मन लगेगा। आज आपके कॉन्फिडेंस से कोई काम बन जाएगा। आज मार्केट से कोई मनपसंद वस्तु खरीदने का मन बना सकते हैं। प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बना रहे लोग आज किसी प्रॉपर्टी डीलर्स से बातचीत करेंगे। आज आपको बिजनेस के सिलसिले से राज्य से बाहर जाना पड़ सकता है। इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट किसी अच्छी कंपनी में होगा।

* शुभ रंग- सिल्वर

* शुभ अंक- 8

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज का दिन आपके लिए खास होने वाला है। आज आप किसी की मदद करेंगे जिससे आपको खुशी मिलेगी। आज आप काम में अपने किसी मित्र का सहारा ले सकते हैं। ऑफिस के काम में आज आपके सामने कई चुनौतियां भी आएगी। धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता जरूर मिलेगी। आज आपको अपनों का साथ आपको सही दिशा में ले जाएगा। जॉब के कुछ अच्छे ऑफर भी आज आपको मिल सकते हैं। जहां जरूरत होगी, वहां समझौता करने के लिए तैयार रहेंगे। लवमेट्स से आज कुछ उपहार मिलेगा।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 4

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आज आपके घर में कोई मेहमान आ सकता है, जिससे घर में खुशियां ही खुशियां होगी। समाज के लोग आपके अच्छे व्यवहार से खुश होंगे, तारीफ मिलेगी। आज काम अधिक होने के कारण मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है, आपका धैर्य आपको सफलता दिलाएगा। जीवनसाथी की सलाह किसी कार्य में कारगार हो सकती है। आज आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा। आपके अंदर कॉन्फिडेंस बना रहेगा। आपकी धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी। आज बेकार में समय न गंवाकर कुछ न कुछ काम करते रहें।

* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 7

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आपके सामने लाभ के कुछ नए अवसर आएंगे, जिन्हें आपको चूकना नहीं है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। आज आपके कठिन परिश्रम का लाभ मिलने से मन में ख़ुशी का भाव बना रहेगा। आज समाज में अच्छे काम से आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में सीनियर्स की मदद लेंगे। हेल्थ से जुड़ी परेशानी आज खत्म होगी, जिससे आप ज्यादा एनर्जेटिक रहेंगे और आपका मन खुश रहेगा। आपके सहयोग से आपके मित्र को आर्थिक लाभ होगा।

* शुभ रंग- मैजेंटा

* शुभ अंक- 3

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज छात्रों का मन पढ़ाई में लगा रहेगा। आप जिस काम में काफी दिनों से व्यस्त थे वो काम आज पूरा हो जायेगा, आप काम करने के नए टारगेट बनाएंगे। आज आपका मन ईश्वर की आराधना में लगेगा आप किसी मंदिर जाकर पूजा अर्चना करेंगे। आज बिजनेस में आपको सफलता मिलेगी। आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगा। इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा।

* शुभ रंग- ग्रे

* शुभ अंक- 6

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आज ऑफिस में आपका काम देखकर जूनियर आपसे बहुत कुछ सीखेंगे। आज बिजनेस में वर्तमान व्यवस्था को उचित बनाए रखने में आपका समय बीतेगा। आपको इसका सकारात्मक परिणाम भी हासिल होगा, इसलिए अभी किसी नए काम को शुरू न करें। अगर बहुत दिनों से किसी से मिलने की सोच रहे है तो आज का दिन बेहतर है। समाज में आपकी पहचान नए लोगों से होगी जो भविष्य में आपको लाभ देंगे।

* शुभ रंग- काला

* शुभ अंक- 2

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। काम को लेकर किसी तरह का डर मन में न रखें। आज ऑफिस में अपने कार्यों को पूरा करने में किसी सहकर्मी से सहायता लेंगे। कुछ लोग आपके विरुद्ध प्लानिंग कर सकते हैं। आपको ऐसे लोगों से थोड़ा संभलकर रहना चाहिए। शारीरिक रूप से आपको थोड़ी थकावट महसूस हो सकती है, आपके काम की गति कुछ रूक सकती है। छात्र कोई नई चीज सीखने के बारे में विचार बना सकते हैं। संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 6

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिए नयी उमंग से भरा रहने वाला है। आज माता-पिता के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाएंगे, जहां आपको काफी अच्छा लगेगा। आपका अच्छा स्वभाव लोगों का प्रिय बनाएगा। आपकी भौतिक सुख-सुविधाएं बनी रहेगी। आज छात्रों को पढ़ाई या करियर से जुड़ी समस्याओं का हल मिलेगा। अपनी मेहनत जारी रखें, जल्द ही आपकी सफलता के अच्छे योग हैं। समाज में सम्मान और रूतबा बढ़ेगा, किसी सामाजिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा।

* शुभ रंग- पिच

* शुभ अंक- 1

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे):

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। आज आप जो भी चाहेंगे वो सारे काम आपके मन-मुताबिक पूरे होंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। कोई भी बड़ा कार्य करने से पहले अपने बड़ों की राय लेना न भूलें, इससे आपको आगे बढऩे में आसानी होगी। इस राशि के लोग आज किसी बड़ी योजना को शुरू कर सकते है। आज किसी करीबी रिश्तेदार से अचानक मुलाकात हो सकती है। आज आपका प्रमोशन होने के योग बने हुए हैं।

* शुभ रंग- केसरिया

* शुभ अंक- 3

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आज आपका कोई रुका काम पूरा हो जाएगा। आज आपके द्वारा दिए गए सुझाव निर्णायक साबित होगा। आज स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस बढ़ा रहेगा, किसी नए टॉपिक की शुरुआत होगी। आज आपके घर में कोई मंगल कार्यक्रम हो सकता है, आपका दिन व्यस्तता और भाग-दौड़ में बीतेगा। आज आपके प्रोजेक्ट से खुश होकर बॉस आपका प्रमोशन भी कर सकते हैं। आज किसी जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिलेगा। लवमेट्स आज साथ में लंच करने जाएंगे।

* शुभ रंग- सफेद

* शुभ अंक- 6

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आज परिवारजन आपसी सामंजस्य द्वारा घर की किसी समस्या का हल निकालने में सक्षम रहेंगे। आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग बनाएंगे, जहां आपको काफी शांति महसूस होगी। विद्यार्थी आज काम और पढ़ाई में बैलेंस बनाकर चलेंगे। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। राजनीति के क्षेत्र में आपकी छवि मजबूत बनेगी, ज्यादा लोगों से आप जुड़ेंगे। लवमेट्स के लिए दिन खास रहेगा, आज मनपसंद उपहार मिलेगा।

* शुभ रंग- मैहरुन

* शुभ अंक- 1

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची):

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। ट्रांसपोर्ट के व्यापारी आज किसी बुकिंग से अच्छा लाभ कमाएंगे। आज आपके माता-पिता की नाराजगी आपसे खत्म होगी। आपके आसपास कोई धार्मिक कार्यक्रम होगा जिसमें आपका परिवार शामिल होगा। डाइबिटीज कीसमस्या से आज कुछ हद तक आराम मिलेगा। किसी भी काम को करने से पहले माता-पिता का आशीर्वाद लेकर जाएं, काम में आने वाली बाधाएं दूर होंगी।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 2

*****************************

 

Exit mobile version