गंदेरबल में हिमस्खलन से कई घर क्षतिग्रस्त

श्रीनगर 20 Feb, (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर में गंदेरबल जिला के रेजिन गगनगीर इलाके में हिमस्खलन की चपेट में आने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने बताया कि रेजिन गगनगीर में आज शाम हुए हिमस्खलन के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूस्खलन के कारण श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।

जिला पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बचाव टीमें मौके पर हैं। राजस्व और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर पैनी नजर रख रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र को साफ कर दिया गया है और प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग को बीकन अधिकारियों की मदद से साफ किया जाएगा।अधिकारियों ने किसी आपात स्थिति या सूचना के लिए सेल नंबर भी जारी किए हैं।

****************************

 

मेघालय में भाजपा का होगा मुख्यमंत्री

शिलांग 20 Feb, (एजेंसी): मेघालय में चुनाव प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को विश्वास व्यक्त किया कि मेघालय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्यमंत्री होगा।

साल 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सरमा ने कहा, “मुख्यमंत्री भाजपा से होगा, मैंने कहा था कि मुख्यमंत्री भाजपा से होना चाहिए।”

श्री कोनराड के संगमा सरकार के खिलाफ विभिन्न भ्रष्टाचार के आरोपों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “राज्य के लोगों को कथित भ्रष्टाचार पर मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) सरकार के खिलाफ कार्रवाई करनी है।”

उन्होंने कहा कि सरमा ने कहा कि भाजपा कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ कुछ भी आरोप नहीं लगा रही है, लेकिन हम यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि केंद्र सरकार ने तुरा, शिलांग और हर जगह मेडिकल कॉलेज के निर्माण जैसी परियोजनाओं के लिए धन स्वीकृत किया है।

उन्होंने कहा, “अब हम उन चीजों को भौतिक रूप से देखना चाहते हैं। अगर यह शारीरिक रूप से नहीं चल रहा है तो मेघालय सरकार को लोगों को जवाब देना है कि यह क्यों नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “कृपया जवाब दें कि मेडिकल कॉलेज कहाँ गायब हो गए हैं।”

*****************************

 

हैदराबाद एमएमटीएस ट्रेनें 3 दिनों के लिए रद्द

हैदराबाद 20 Feb, (एजेंसी): दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने परिचालन संबंधी कारणों से सोमवार से तीन दिनों के लिए हैदराबाद में 33 एमएमटीएस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सर्विस (एमएमटीएस) हैदराबाद और सिकंदराबाद शहरों और उनके बाहरी इलाकों को जोड़ती है। लोकप्रिय ट्रेनें इंट्रा-सिटी और उपनगरीय यात्रियों की जरूरतों को पूरा करती हैं।

एससीआर ने घोषणा की है कि एमएमटीएस सेवाओं को 20, 21 और 22 फरवरी को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है।

लिंगमपल्ली और हैदराबाद के बीच दैनिक छह सेवाएं और हैदराबाद और लिंगमपल्ली के बीच सात सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।

अधिकारियों ने फलकनुमा और लिंगमपल्ली के बीच सात सेवाओं और लिंगमपल्ली और फलकनुमा के बीच आठ सेवाओं को भी रद्द कर दिया है।

सिकंदराबाद और लिंगमपल्ली के बीच एक सेवा और लिंगमपल्ली और सिकंदराबाद के बीच एक सेवा भी रद्द कर दी गई है।

एससीआर रामचंद्रपुरम और फलकनुमा के बीच एक सेवा और रामचंद्रपुरम और फलकनुमा के बीच एक सेवा भी संचालित नहीं करेगा।

फलकनुमा और हैदराबाद के बीच एक सेवा भी रद्द कर दी गई है।

******************************

 

अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना

श्रीनगर 20 Feb, (Rns): जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान बादल छाए रहे। हालांकि, एमईटी कार्यालय ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।”

श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 5.3, पहलगाम में 1.7 और गुलमर्ग में 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा। लद्दाख क्षेत्र में द्रास का न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 और लेह में माइनस 2.2 रहा। जम्मू में 15.5, कटरा में 13.6, बटोटे में 9.1, बनिहाल में 6.2 और भद्रवाह में न्यूनतम तापमान 7 रहा।

*******************************

 

शिक्षक भर्ती घोटाले में ED का एक्शन, अब तक 111 करोड़ की संपत्ति जब्त

कोलकाता 20 Feb, (एजेंसी): पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले में अब तक जब्त नकदी और सोने के साथ-साथ बैंक खातों और संपत्तियों की कुल रिकवरी लगभग 111 करोड़ रुपये हो गई है। सूत्रों ने कहा कि यह जब्त और फ्रीज हुए खाते केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मामले में समानांतर जांच के संयुक्त आंकड़े हैं। हालांकि नकदी और सोने की बरामदगी के मामले में ईडी अपनी साथी केंद्रीय जांच एजेंसी से काफी आगे है।

इस गिनती पर अधिकतम नकदी और सोने की रिकवरी पिछले साल जुलाई में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दो आवासों से हुई थी, जहां कुल रिकवरी लगभग 33 करोड़ रुपये थी। ये दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

इस बीच, सीबीआई और ईडी घोटाले में मुख्य एजेंट नेटवर्क पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिनमें से कुछ जैसे कुंतल घोष, प्रसन्ना रॉय और चंदन मंडल पहले से ही या तो न्यायिक या केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में हैं।

“ये एजेंट घोटाले के प्रमुख दिमाग और उन हजारों उम्मीदवारों के बीच कड़ी थे, जिन्होंने राज्य द्वारा संचालित स्कूल में शिक्षण और गैर-शिक्षण नौकरियों को पाने के लिए बड़ी मात्रा में पैसा लगाया। ये मुख्य एजेंट फिर से उप-एजेंट के अपने नेटवर्क के माध्यम से संचालित होते थे।”

सीबीआई सूत्रों ने बताया, सब-एजेंटों का कार्य नौकरियों के लिए पैसा देने के इच्छुक उम्मीदवारों की पहचान करना, उनसे संपर्क करना और तदनुसार आगे बढ़ना था। उनका लक्ष्य मुख्य रूप से राज्य में तेजी से बढ़ रहे निजी बैचलर ऑफ एजुकेशन और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन संस्थान थे।

********************************

 

भाजपा को बड़ी राहत, शराब नीति से खुश उमा भारती ने शिवराज की तारीफ की

नई दिल्ली 20 Feb, (एजेंसी): मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा को सोमवार को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के फ्रंट पर बड़ी राहत मिलती नजर आई। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और फायर ब्रांड हिंदू नेता की छवि वाली उमा भारती ने पिछले लंबे समय से राज्य की अपनी ही शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था जिससे कई बार पार्टी और सरकार के लिए असहज स्थिति भी बन गई थी।

लेकिन शिवराज सरकार की शराब नीति से गदगद उमा भारती ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ करते हुए ट्वीट किया, मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की कल सायंकाल हुई बैठक में हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है, इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों खासकर के महिलाओं की तरफ से अभिनंदन।

शराब नीति के लिए मध्य प्रदेश को मॉडल स्टेट बताते हुए सिलसिलेवार कई ट्वीट कर उमा भारती ने कहा, शिवराज सिंह ने अपनी सरकार के इरादे स्पष्ट कर दिए कि जनहित हमारे लिए सर्वोपरि है। इस शराब नीति का यह बिंदु बहुत महत्वपूर्ण है कि जिन शराब की दुकानों के लिए भारी जन विरोध हुआ है उनकी नीलामी ही नहीं होगी।

हालांकि मुख्यमंत्री द्वारा अपनी वचनबद्धता पूरी करने की बात कहने के साथ ही उमा भारती ने यह भी जोड़ा कि जब नई शराब नीति का क्रियान्वयन होगा तो सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को तथा पुलिस एवं प्रशासन को बहुत सजग रहना होगा।

आपको बता दें कि कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के दस वर्षों के शासनकाल को खत्म कर 2003 में उमा भारती मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी थी लेकिन 2004 में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और तब भाजपा ने पहले बाबूलाल गौर और फिर शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया। भाजपा को राज्य में लगातार तीन बार (2003, 2008 और 2013) विधान सभा चुनावों में जीत हासिल हुई लेकिन 2018 के पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा और कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ मुख्यमंत्री बने। हालांकि कांग्रेस के दिग्गज नेता और राहुल गांधी के करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के कारण कमलनाथ सरकार गिर गई और 2020 में शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने।

राज्य में इसी वर्ष चुनाव होने हैं और भाजपा 2018 की तरह इस बार बहुमत हासिल करने से चूकना नहीं चाहती। पिछले महीने दिल्ली में हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी नेताओं को अति आत्मविश्वास से बचने और एकजुट होकर काम करने की नसीहत दे चुके हैं।

******************************

 

 

पार्टी का नाम-चिन्ह खोने के बाद ठाकरे ने पवार से की टेलीफोन पर बात

मुंबई 20 Feb, (एजेंसी): मूल ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष-तीर’ चिन्ह खोने के चार दिन बाद, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर टेलीफोन पर चर्चा की। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष-तीर’ चिन्ह देने के फैसले के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहला सीधा संवाद बताया जा रहा है।

हालांकि, दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने बातचीत के विषयों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन समझा जाता है कि पवार ने ठाकरे को बता दिया है कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) उनकी लड़ाई में उनके साथ मजबूती से खड़ा है।

इससे पहले, राकांपा अध्यक्ष ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह इस झगड़े में नहीं पड़ेगे। हालांकि ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है और चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने की मांग की। एमवीए की सहयोगी कांग्रेस ने भी दिवंगत बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी के नाम-चुनाव चिन्ह को फिर से हासिल करने के लिए ठाकरे के युद्ध में साथ देने का वादा किया है।

*************************

 

सामने आया रानी मुखर्जी की नई फिल्म का मोशन पोस्टर

20.02.2023  (एजेंसी) – बॉलीवुड की बेहतरीन और सुपरहिट एक्ट्रेस रानी मुखर्जी कुछ वक्त से सिनेमा से दूर ही थी। वह जल्द ही मूवी मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे में दिखाई देने वाले है। हाल ही में मूवी का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया।

साथ ही, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी घोषणा की है।दरअसल, मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे को लेकर फिल्म क्रिटिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे का मोशन पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में रानी मुखर्जी एक बच्चे को गोद में लिए हुए दिखाई दी और दूसरा बच्चा उनके बराबर में खड़ा है।

सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी का यह लुक वायरल होने लगा है। इस मोशन पोस्टर को साझा करते हुए मूवी के ट्रेलर रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 23 फरवरी को रिलीज किया जाने वाला है।खबरों का कहना है कि फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है।

मूवी में रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह मूवी सिनेमाघरों में 17 मार्च को रिलीज होने की उम्मीद है। रानी मुखर्जी काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए है। इस मोशन पोस्टर रिलीज के उपरांत अभिनेत्री के फैंस बेहद एक्साइटेड दिखाई दे रहे है। कुछ यूजर्स का इस बारें में कहा है कि पोस्टर काफी अच्छा है।

एक यूजर ने कमेंट किया है लव द पोस्टर कांट वेट फॉर ट्रेलर। दूसरे यूजर ने लिखा- वेटिंग। फैंस को रानी की वापसी का बेसब्री से इंतजार है और यह यूजर्स के कमेंट से साफ देखने के लिए मिल रहा है।

******************************

 

जल्द ही लॉकअप-2 लेकर आने वाली है कंगना, दिखाई देंगे बिग बॉस 16 के कई कंटेस्टेंट

20.02.2023 – (एजेंसी)  बीते वर्ष शुरु हुआ एकता कपूर का कैप्टिव रियलिटी शो लॉक अप अब भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। शो में कई विवादित चेहरों को लाया गया था। इसमें पुनम पांडे, अंजली अरोड़ा, पायल रोहतांगी और मुनव्वर फारुकी जैसे कई कलाकार दिखाई दिए। शो की होस्ट कंगना रनौत थी।

100 दिन चलने वाले इस शो को दर्शकों की तरफ से बहुत पंसद भी किया जा चुका है। इसके उपरांत अब इसका सीजन 2 लाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। बीते सीजन की तरह ये सीजन और भी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि इस बार बिग बॉस 16 के तीन महारथी कंटेस्टेंट्स को शो के लिए इन्वाइट किया गया था।

खबरों का कहना है कि, लॉक अप सीजन 2 में बिग बॉस 16 के शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा दिखाई देने वाले है। अभी मेकर्स और तीनों के मध्य बातचीत चल रही है। हालांकि, कहा जा रहा है कि अर्चना गौतम ने शो के लिए हामी भी भर चुके है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो हमे, एक बार फिर ये तीनों कंटेस्टेंट्स शो में देखने को मिलेंगे।

खबरों का कहना है कि लॉक अप सीजन 2 को मार्च में शुरु करने की उम्मीद है। बीते सीजन की तरह इस बार भी कंगना ही शो को होस्ट करने वाली है। बीते सीजन को स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जीता था।

फर्स्ट रनअप सोशल मीडिया सेंसेशन अंजली अरोड़ा थी। एकता कपूर का ये शो, एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर शो स्ट्रीम किया गया था।

*****************************

 

केराटिन ट्रीटमेंट के बाद बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

20.02.2023 – (एजेंसी)   केराटिन बालों को सीधा करने वाला ट्रीटमेंट है। यह रासायनिक प्रक्रिया केराटिन (बालों में पाया जाने वाला एक रेशेदार प्रोटीन) की कमी को पूरा करके बालों को सीधा और चमकदार बना सकती है। हालांकि, केराटिन ट्रीटमेंट के फायदे बरकरार रखने और बालों को टूटने से बचाने के लिए जरूरी है कि आप अपने बालों की खास देखभाल करें। आइए आज हम आपको केराटिन बालों की देखभाल से जुड़े कुछ उपाय बताते हैं।

हीट स्टाइलिंग उपकरणों का कम करें इस्तेमालअगर आपने हाल ही में केराटिन ट्रीटमेंट करवाया है तो ऐसे हीट स्टाइलिंग उपकरणों का इस्तेमाल कम से कम करें और इस्तेमाल के दौरान इनका ताप सामान्य से मध्यम ताप सीमा में रखें। इसका कारण है कि कर्लिंग आयरन, ब्लो ड्रायर और स्ट्रेटनर जैसे हीट स्टाइलिंग उपकरणों के इस्तेमाल से बालों की नमी दूर होने लगती है, जिससे वे शुष्क और बेजान हो सकते हैं। ऐसे बाल आसानी से टूट सकते हैं।

सही तरह से करें उत्पादों का इस्तेमालकेराटिन ट्रीटमेंट के बाद उसी तरह से उत्पादों का इस्तेमाल करें, जो सैलून वाले न बताया हो। जैसे कि हफ्ते में दो बार बालों को शैंपू और कंडीशनर करना और हफ्ते में एक बार हेयर मास्क लगाना आदि। आप अपने बालों की देखभाल के प्रति जितने सतर्क रहेंगे, बालों को नुकसान पहुंचने की संभावना उतनी ही कम होगी। इसके अतिरिक्त सल्फेट वाले उत्पादों का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इनसे स्कैल्प और बालों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

असाई तेल का करें इस्तेमालअसाई तेल विटामिन्स, एंटीऑक्सिडेंट और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो बालों को गहराई से पोषण देने में मदद कर सकते हैं। यह न केवल स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है, बल्कि बालों को मजबूती प्रदान करने में भी कारगर हो सकता है। केराटिन ट्रीटमेंट के बाद भी इस तेल का इस्तेमाल करना लाभदायक हो सकता है।

यह बालों की जड़ों को नमीयुक्त बनाए रखने में सहायक है। रसायन युक्त उत्पादों का न करें इस्तेमालबाजार में मौजूद केराटिन बालों की देखभाल के लिए उत्पाद कितने प्रभावी होते हैं यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इनमें मौजूद हानिकारक रसायनों से बालों को काफी नुकसान जरूर पहुंच सकता है।

ऐसे में अगर आप इनकी जगह अगर प्राकृतिक तत्वों से भरपूर उत्पादों और नैचुरल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे केराटिन बालों की खूबसूरती और मजबूती को बरकरार रखा जा सकता है। ब्लीच से बनाएं दूरीअगर आप अपने केराटिन बालों पर ब्लीच कराने की सोच रहे हैं तो जरा रूकिए क्योंकि इससे आपके बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

केराटिन ट्रीटमेंट के तीन या चार सप्ताह बाद ही बालों पर ब्लीच जैसे उत्पादों का इस्तेमाल करें। इसके अतिरिक्त क्लोरीन युक्त पानी से भी दूरी बनाएं क्योंकि इनके बालों की चमक पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। इसलिए अगर आप एक तैराक हैं तो कैराटिन के तीन-चार सप्ताह बाद ही तैराकी करें।

*************************

 

व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

20.02.2023 – (एजेंसी) व्हाइटहेड्स बिना सूजन वाले मुंहासें होते हैं और ये त्वचा के रोमछिद्रों में गंदगी, बैक्टीरिया और अतिरिक्त सीबम के फंसने से होते हैं। गर्भावस्था, मासिक धर्म और मेनोपॉज के दौरान होने वाला हार्मोनल असंतुलन व्हाइटहेड्स का मुख्य कारण है। इसके अतिरक्त अधिक वसायुक्त आहार, तैलीय सौंदर्य उत्पाद और आनुवांशिकता भी इसके कारण हो सकते है। ऐसे में आइए आज इनसे छुटकारा दिलाने में मदद करने वाले पांच घरेलू नुस्खों को के बारे में जानते हैं। एलोवेरा और नींबू के तेल का मिश्रण है असरदार एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-एक्ने गुण होते हैं। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और कोलेजन उत्पादन बढ़ाता है।

इसी तरह नींबू के छिलके का तेल व्हाइटहेड्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया के खिलाफ प्रभावी है। लाभ के लिए एक बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल में नींबू के छिलके के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। इसके बाद तैयार मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाकर तीन-चार मिनट तक मसाज करें। 10’2 मिनट के बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें। मुनका शहद भी है प्रभावीमुनका शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और यह व्हाइटहेड्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया पी एक्ने और एस ऑरियस स्ट्रेन को कम कर सकता है।

लाभ के लिए एक बड़ी चम्मच मुनका शहद को हल्का गर्म करके प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं। इसे 20 मिनट तक त्वचा पर लगा रहने दें और फिर साफ पानी से धो लें। जब तक व्हाइटहेड्स दूर न हो जाए तब तक इस उपाय को हर दिन दोहराएं। सेब का सिरका आएगा कामसेब का सिरका एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और ये व्हाइटहेड्स को कम करने में मदद कर सकता है।

लाभ के लिए एक कटोरी में सेब के सिरके और पानी की बराबर मात्रा मिलाएं और इसे रूई से सीधे व्हाइटहेड्स से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसे कुछ मिनट के लिए प्राकृतिक रूप से सूखने के लिए छोड़ दें। इस दौरान ध्यान रखें कि इस उपाय के बाद त्वचा को धोना नहीं है। बेकिंग सोडा भी कर सकता है मददबेकिंग सोडा में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं।

यह अशुद्धियों और त्वचा के रोमछिद्रों को साफ करके व्हाइटहेड्स को कम करने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए दो-तीन चम्मच बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और फिर 15-20 मिनट के बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें। व्हाइटहेड्स पूरी तरह खत्म होने तक इस उपाय को हफ्ते में एक-दो बार दोहराएं।

हल्दी भी है कारगरहल्दी में करक्यूमिन, एंटी-बैक्टीरियल गुण और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो किसी भी प्रकार के मुंहासों को प्रभावी रूप से कम करने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए आधा चम्मच हल्दी पाउडर में पानी या शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और फिर इसे व्हाइटहेड्स पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद त्वचा को गुनगुने पानी से साफ कर लें। रोजाना दिन में दो बार इस उपाय को दोहराएं।

******************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। आप सभी कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूरा करने में सक्षम रहेंगे। आप की दबी हुई कोई प्रतिभा या बात लोगों के समक्ष उजागर होगी। जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। मन मुटाव का अन्त होगा। घर की सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी या आवश्यक पकवान में परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज दिनचर्या की गतिविधियों से हटकर किसी विशेष बात को गहराई से जानने के लिए समय व्यतीत करेंगे तथा अध्यात्म से जुड़े विषयों में विशेष रूचि रहेगी। अगर पैतृक संबंधी कोई मामला रुका हुआ है, तो आज किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है। मनोरंजन और मौज मस्ती के लिए समय निकाल पाएंगे। बाहर खाना खाने से बचें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका समय आपके साथ है। किसी को उधार दिया हुआ या रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है, इसलिए उसे वसूल करने में अपना विशेष रुप से ध्यान केंद्रित रखें। आज रिश्तेदारों अथवा पड़ोसियों के साथ किसी गंभीर विषय पर चर्चा हो सकती हैं। इस चर्चा में आपके द्वारा रखा गया मजबूत पक्ष आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेगा। प्रतिभा को सम्मान मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका समय मिलाजुला रहेगा। व्यस्तता व थकान हो सकती है। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी। परंतु जल्दबाजी की बजाय गंभीरता व सावधानी पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है। अपने कर्मचारियों के साथ संबंध खराब ना होने दें अन्यथा काम की गति धीमी हो सकती हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपने काम को पूरी लगन से करने की जरूरत है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए पानी पीने में कंजूसी न बरतें।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपकी ऊर्जा आपको औरों से बेहतर बनने में पूर्ण मदद करेगी। पारिवारिक लोगों की जरूरतों को पूरा करने तथा शॉपिंग वगैराह करने में समय व्यतीत होगा। आज रोजमर्रा की व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौज मस्ती के लिए भी निकालेंगे। घर में रिश्तेदारों का भी आगमन होगा। मन शान्त रखने की कोशिश करना आसान होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप मेहनतकश रहेंगे व पूरा लाभ भी मिलेगा। दोपहर बाद लाभदायक स्थितियां बन रही है, इसलिए दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण काम पूरे करने संबंधी रूपरेखा बना लें। रियल एस्टेट से जुड़े लोगों की आज फायदेमंद डील हो सकती हैं। ऑफिस में अपने सहयोगियों के साथ किसी विशेष कार्य को लेकर विचार-विमर्श होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन राहतभरा होगा व मानसिक शांति रहेगी। कहीं से मन मुताबिक पेमेंट आ जाने से राहत मिलेगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। धार्मिक संस्थाओं के सेवा संबंधी कार्यों में आपका विशेष योगदान रहेगा। सामाजिक दायरा बढ़ेगा और कई प्रकार की गतिविधियों में भी व्यस्तता बनी रहेगी। बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए बाहर व धूप में घूमने से परहेज करें।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज व्यापार फलदायक होगा। व्यस्त रहने से समय का सदुपयोग होगा। आयात निर्यात संबंधी व्यवसाय में विशेष अनुबंध प्राप्त होंगे। किसी भी प्रकार का व्यवसायिक कर्जा ना लें, नहीं तो आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। सरकारी नौकरी में वर्तमान परिस्थितियों की वजह से अधिक कार्यभार रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखना है।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आप मानसिक दृष्टि से विशेष राहत महसूस करेंगे। पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का निवारण होने से आप स्वयं को तनाव मुक्त महसूस करेंगे। नजदीकी रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। और उनके साथ किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा। तबीयत शरीरानुकूल रहेगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आप आराम की तलाश कर सकते हैं। व्यापार में भी कार्यभार की बहुत अधिकता रहेगी और अधिक मेहनत तथा परिणाम सामान्य ही हासिल होंगे। अभी ज्यादा मुनाफे की उम्मीद ना रखें। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपना काम समय पर पूरा ना होने की वजह से उच्च अधिकारियों की नाराजगी सहनी पड़ सकती हैं। इसलिए अधूरे कार्य अवश्य पूर्ण कर लें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आप गौरान्वित महसूस करेंगे। आपके सकारात्मक तथा सहयोगात्मक व्यवहार की वजह से परिवार तथा समाज में विशेष मान-सम्मान प्राप्त होगा। अगर कोई विवादित भूमि संबंधी परेशानी चल रही है, तो आज उसे किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से हल करने की कोशिश करें, अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी। तबीयत सम्बन्धित बात को नजरअंदाज न करें।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज भाग्य आपके और भी साथ है इसलिए आज आपको नए व्यवसायिक अनुबंध मिलने की पूरी संभावना है। अपना अधिक समय मार्केटिंग तथा प्रोडक्ट की क्वालिटी को बढ़ाने में लगाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों के अपने बॉस व उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मजबूत बनेंगे। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ होगा।

*********************************

 

प्रेमी-युगल को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, गांव में सनसनी, मौके पर पहुंचे एसएसपी

मेरठ 19 Feb, (एजेंसी)। मेरठ में जानी थाना क्षेत्र के गांव पेपला में रविवार को प्रेमी-युगल गोली लगी हालत में लड़की के घर एक कमरे में मिले। प्रेमी युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गोली लगने से घायल हो गई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान युवती की भी मौत हो गई।

बताया गया कि पुलिस को घटनास्थल से एक तमंचा मिला है। युवक के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक युवक का नाम शुभम पुत्र देवेंद्र है। लड़की का नाम साक्षी (19) पुत्री नागेश है। उधर, घटना की जानकारी लगने पर एसएसपी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि दोनों की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

*****************************

 

दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के चलते 3 परिवारों में शादी की रस्में अटकी

कोटा 19 फरवरी, (एजेंसी)। कोटा में कुन्हाड़ी थाना इलाके में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के चलते 3 परिवारों में शादी की रस्में अटक गई। खूनी संघर्ष में पुलिस ने दूल्हे चंद्रप्रकाश व उनके पिता की गिरफ्तारी के बाद 3 परिवारों में शादी की खुशियों पर ब्रेक लग गया और शादी की रस्में भी अटक गई।

अब सजी-धजी व मेहंदी लगी दो दुल्हन बहने गायत्री व सुधा अधिकारियों के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। दुल्हन और उनके परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर पक्षपात व एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में शिकायत दी है। मामले के अनुसार 3 परिवारों में ढोल नगाड़े के साथ शादी की खुशियां मनाई जा रही थी, लेकिन कोटा के नान्ता इलाके में टेंट लगाने की बात पर अचानक एक दूल्हे के परिवार व उनके पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया।

इस मामले में दूसरे पक्ष के एक युवक को गंभीर चोट लगी तो पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए दूल्हे एवं उनके पिता को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया।

इधर दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद शादी की खुशियों पर ब्रेक लग गया और दोनों दुल्हन बहने व उनके परिजन अब पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचकर शादी की रस्में पूरी करवाने के लिए दुल्हे की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

******************************

कांग्रेस के बिना विपक्षी गठबंधन नहीं हो सकता : जयराम रमेश

नई दिल्ली 19 फरवरी, (एजेंसी)। कांग्रेस ने रविवार को कहा कि उसके बिना कोई भी गठबंधन विफल हो जाएगा और विपक्ष में कोई भी गठबंधन कांग्रेस के बिना सफल नहीं हो सकता। पार्टी अपनी पूर्ण बैठक में राज्यों में गठबंधन के साथ-साथ 2024 के आम चुनाव पर भी चर्चा करेगी। जयराम रमेश ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस के बिना कोई विपक्षी गठबंधन नहीं हो सकता है और कांग्रेस के बिना कोई भी गठबंधन विफल हो जाएगा, लेकिन पूर्ण अधिवेशन में कांग्रेस चुनाव पूर्व गठबंधन और चुनाव बाद गठबंधन दोनों पर चर्चा करेगी।

उन्होंने कहा कि यह झूठा प्रचार है कि कांग्रेस गठबंधन के विचार के खिलाफ है, हम केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में गठबंधन में हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ लेने की कोशिश कर रही है और बजट सत्र में विपक्ष ने संयुक्त रूप से कुछ को छोड़कर अडानी हिंडनबर्ग रिपोर्ट में जेपीसी की मांग की।

जयराम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का भी स्वागत किया कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी को बिना किसी देरी के विपक्षी एकता पर फैसला लेना चाहिए।

कुमार ने कहा था कि, अगर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें तो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 100 से कम सीटें मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के तुरंत बाद मैंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की। अब मैं विपक्षी एकता पर कांग्रेस के फैसले का इंतजार कर रहा हूं।

कुमार ने कहा, अगर कांग्रेस विपक्षी एकता का नेतृत्व करती है और मेरे सुझाव लेती है, तो बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 100 से कम सीटें मिलेंगी। हम बिहार में विपक्षी एकता के लिए काम कर रहे हैं।

नीतिश कुमार ने कहा, जब मैं एनडीए से बाहर आया, तो हर विपक्षी दल ने मेरा स्वागत किया। अगर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हर विपक्षी दल एकजुट हो गया, तो बीजेपी को सफेदी का सामना करना पड़ेगा। देश का नेतृत्व करने की मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। मैं सिर्फ बदलाव चाहता हूं। जो कुछ भी है, विपक्षी दलों द्वारा तय किया गया है, मैं इसे स्वीकार करूंगा।

**************************

 

मेरा बेटा दूसरों से बेहतर मुख्यमंत्री साबित होगा : जीतन राम मांझी

पटना 19 फरवरी, (एजेंसी)। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि उनके बेटे संतोष कुमार सुमन बिहार में किसी भी अन्य नेता से बेहतर मुख्यमंत्री साबित होंगे। मांझी ने जहानाबाद में गरीब संपर्क यात्रा के दौरान कहा, मैंने अपने बेटे संतोष कुमार सुमन के लिए मुख्यमंत्री पद का दावा किया था और मैं उस मांग पर अड़ा हुआ हूं। मैं यह भी मानता हूं कि वह बिहार में किसी भी अन्य नेताओं की तुलना में बेहतर सीएम बनेंगे। लेकिन नीतीश कुमार का फैसला अंतिम है और मैं उनके साथ हूं।

उन्होंने कहा, नीतीश कुमार ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया और यह कोई छोटी बात नहीं थी। मैंने हमेशा उनकी सराहना और सम्मान किया। उन्होंने मेरे लिए जो किया, वह कोई नहीं करेगा। यह भी सच है कि उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था, लेकिन मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है।

मांझी ने कहा, अगर वह 2025 में बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा करते हैं, तो मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा।

मांझी ने कहा, अब मैं एक पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में बिहार का दौरा कर रहा हूं और केवल नीतीश कुमार की वजह से सरकार की हर सुविधा का लाभ उठा रहा हूं। मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा, भले ही वह मुझे गाली दें।

****************************

 

कांग्रेस नेता ने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफे के बाद पायलट खेमे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

जयपुर 19 फरवरी, (एजेंसी)। राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक पद से महेश जोशी के इस्तीफे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इसे स्वीकार किए जाने के बाद पार्टी के राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक व्यक्ति एक पद का हवाला देते हुए राज्य में राजनीतिक अटकलों को तेज कर दिया है। उन्होंने जोशी के इस कदम को 25 सितंबर, 2022 की घटना से जोड़ा है। 25 सितंबर, 2022 को गहलोत खेमे के कई विधायक पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। बैठक कथित तौर पर गहलोत के उत्तराधिकारी के रूप में सचिन पायलट को चुनने के लिए थी।

रंधावा की टिप्पणी के बाद जोशी ने सचिन पायलट खेमे से जुड़े नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

जोशी ने कहा, मैंने इस्तीफा दिया, इसे आलाकमान और मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया। रंधावा ने इसे कार्रवाई का हिस्सा माना, मुझे खुशी है कि कार्रवाई की गई है.. मैं उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार कर रहा हूं, जिन्होंने पार्टी और सरकार को कमजोर करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, मैं दबाव में काम करने वाला व्यक्ति नहीं हूं। अगर आलाकमान ने उस समय फैसला किया होता, तो मैं इस्तीफा दे देता। अगर आलाकमान मुझे इससे आगे भी चाहता है, तो मुझे उनके आदेशों का पालन करने में खुशी होगी। मुझे आलाकमान के आदेशों का पालन करने में खुशी होगी। मुझे बस इतना कहना है कि बाकी पर भी कार्रवाई जल्द की जाए।

रंधावा ने जयपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा, मामला (एक व्यक्ति एक पद का नियम और 25 सितंबर की घटना) उनकी नियुक्ति से पहले का है। ऐसे में आलाकमान मुझे जो भी निर्देश देगा, मैं उसी के अनुसार काम करूंगा.. आलाकमान ने मुझसे जो कहा, मैंने किया है।

प्रदेश प्रभारी ने माना कि नेताओं (गहलोत और पायलट) के बीच मनमुटाव है और वह इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए गहलोत खेमे के विधायकों ने उसी दिन (25 सितंबर) यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर समानांतर बैठक की।

इस मामले में शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेद्र राठौड़ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। तीनों नेताओं ने नोटिस का जवाब दिया था। यह मामला कांग्रेस अनुशासन समिति के पास लंबित है। अभी तक कमेटी ने सीधी कार्रवाई नहीं की है।

सचिन पायलट खेमा लगातार 25 सितंबर की घटना के लिए जिम्मेदार तीनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। पायलट खुद इस मुद्दे पर हाल ही में कई बार बयान दे चुके हैं। 17 फरवरी को जोशी के इस्तीफे को 25 सितंबर की घटना पर कार्रवाई की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।

****************************

 

त्रिपुरा में चुनाव के बाद 48 घंटों में हिंसा की 16 घटनाएं हुईं

अगरतला 19 फरवरी, (एजेंसी)। त्रिपुरा में 16 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव के बाद हिंसा की कुल 16 घटनाएं हुई हैं, जिनमें 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गिते किरणकुमार दिनकरराव ने यह जानकारी दी।

दिनकरराव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 400 कंपनियों में से बड़ी संख्या में वे नगालैंड और मेघालय में चुनाव के लिए गईं, जहां 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं।

सीईओ ने मीडिया को बताया, सीएपीएफ की एक बड़ी संख्या अभी भी त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में है, जो चुनाव के बाद किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए 2 मार्च को मतगणना तक राज्य में रहेगी।

दिनकरराव ने कहा कि चुनाव के बाद की हिंसा को देखते हुए शनिवार को सभी 23 अनुमंडलों में शांति बैठकें की गईं।

सीईओ ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई कानून हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन 16 फरवरी को राज्य के विभिन्न जिलों से हिंसा की केवल छह घटनाएं हुईं।

********************************

हिमालय से भी 500 करोड़ साल पुरानी है झारखंड के राजमहल की पहाड़ियां

रांची 19 Feb, (एजेंसी): कार्बन डेटिंग से यह बात प्रमाणित हो चुकी है कि झारखंड स्थित राजमहल की पहाड़ियां हिमालय से भी 500 करोड़ साल पुरानी हैं। यहां मौजूद जीवाश्मों पर देश-विदेश के भूगर्भ शास्त्रियों और पुरा-वनस्पति (पैलियोबॉटनी) विज्ञानियों के कई समूह दशकों से लगातार शोध कर रहे हैं और इस क्रम में जीवन को लेकर कई नए रहस्य सामने आ रहे हैं।

अब झारखंड के एक पुरातत्वविद् पं. अनूप कुमार वाजपेयी ने दावा किया है कि दुमका जिले की महाबला पहाड़ियों पर आदि मानव के पैरों की छाप, हिरण के खुर और गिलहरी एवं मछली के जीवाश्म वाले चट्टान हैं। उन्होंने इन पदछापों की उम्र 30 करोड़ साल से भी अधिक होने की संभावना जताई है और इसके साथ ही यह दावा भी किया है कि आदि मानवों की लंबाई 10 से 14 फीट तक रही होगी।

पं. अनूप वाजपेयी के शोध आधारित दावे के बाद झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग ने यहां दो बोर्ड लगाए हैं, जिसमें यहां जीवाश्म होने की जानकारी दी गई है। वाजपेयी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलकर उन्हें अपने अध्ययन निष्कर्षों से अवगत कराया है। उन्होंने अपने अध्ययन के निष्कर्षों के आधार पर एक पुस्तक भी लिखी है, जिसे दिल्ली की एक प्रकाशन संस्था ने छापा है। इसके बाद जीवाश्मों के अध्ययन में रुचि रखने वाले शोधार्थियों के अलावा पर्यटक इन पदचिन्हों को देखने पहुंच रहे हैं।

जिस चट्टान पर ये अवशेष पाये गये हैं, वह जरमुंडी प्रखंड की झनकपुर पंचायत के बरमसिया में घाघाजोर नदी के किनारे स्थित हैं। बकौल वाजपेयी, पदचिन्हों को देखकर प्रतीत होता है कि आदि मानव कभी इस स्थल के आसपास रहे होंगे इसलिए उनके कदमों के निशान इस जगह पर बने। प्रलय के कारण सब कुछ खत्म हो गया, लेकिन जीवाश्म अब भी राजमहल की पहाड़ियों में बहुतायत में मौजूद हैं।

वाजपेयी ने राजमहल की पहाड़ियों की श्रृंखला से जुड़ी महाबला पहाड़ी में ऐसे नौ पदचिन्हों की तलाश की है। इसके अलावा उन्होंने गिलहरी व मछली की आकृति, हिरण के खुर जैसे जीवाश्म की तलाश करने का भी दावा किया है। ये आकृतियां काफी बड़ी हैं और इसके आधार पर उनका अनुमान है कि उस समय के इंसान व अन्य जीव आकृति में भी बड़े रहे होंगे। कथित आदि मानव के पदचिन्हों के दो डग के बीच की दूरी डेढ़ से पौने दो मीटर तक है। पैर का अंगूठा करीब दो इंच से अधिक मोटा है। पंजा करीब एक फीट का है। इसी के आधार पर वह उस दौर के इंसानों की ऊंचाई 10 से 14 फीट होने की संभावना जताते हैं। उनका कहना है कि ये जीवाश्म कार्बोनिफेरस एरा के हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि 26 सौ वर्ग किलोमीटर में फैली राजमहल की पहाड़ियों में जुरासिक काल के फॉसिल्स सबसे पहले भारतीय पुरा-वनस्पति विज्ञान यानी इंडियन पैलियोबॉटनी के जनक प्रो. बीरबल साहनी ने तलाशे थे। वे 1935 से 1945 के बीच फॉसिल्स की तलाश और उनपर रिसर्च मेंयहां दर्जनों बार आये थे और पहाड़ियों के बीच काफी लंबा वक्त गुजारा था। उन्होंने जो फॉसिल्स तलाशे, उनके कई नमूने लखनऊ स्थित बीरबल साहनी संस्थान में संरक्षित करके रखे गये हैं, जो दुनिया भर के भूगर्भशास्त्रियों के लिए रिसर्च का विषय है। बीरबल साहनी के महत्वपूर्ण रिसर्च को देखते हुए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने राजमहल की पहाड़ियों को ‘भूवैज्ञानिक विरासत स्थल’ का दर्जा दे रखा है।

राजमहल की पहाड़ियों और आस-पास के इलाके में मौजूद फॉसिल्स दुनिया भर में जुरासिक काल पर रिसर्च कर रहे विज्ञानियों की दिलचस्पी का केंद्र हैं। देश-विदेश की कई टीमें सालों भर यहां अध्ययन के लिए पहुंचती रहती हैं। कुछ साल पहले जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) से जुड़े वैज्ञानिकों को यहां के कटघर गांव में अंडानुमा जीवाश्म मिले थे, जो रेप्टाइल्स की तरह थे। साहिबगंज, सोनझाड़ी और पाकुड़ जिले के महाराजपुर, तारपहाड़, गरमी पहाड़ बड़हारवा इलाकों में भी बड़ी संख्या में फॉसिल्स मिल चुके हैं।

नेशनल बॉटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम ने करीब ढाई साल पहले यहां दूधकोल नामक स्थान पर जिन फॉसिल्स की तलाश की थी, उनपर जुरासिक काल के पेड़ों की पत्तियों की छाप (लीफ इंप्रेशन) है। इसके 150 से लेकर 200 मिलियन वर्ष पुराने होने का अनुमान है। झारखंड सरकार ने फॉसिल्स को संरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। साहेबगंज के मंडरो में सरकार ने 16 करोड़ की लागत से फॉसिल्स पार्क का निर्माण कराया है।

****************************

 

शिवाजी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली 19 Feb, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छत्रपति शिवाजी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट किया, मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता हूं। उनका साहस और सुशासन पर बल हमें प्रेरित करता है।

उन्होंने छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजलि देते हुए एक ऑडियो और वीडियो असेंबल भी टैग किया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस मौके पर मराठा शासक को श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस नेता ने हिंदी में ट्वीट किया, मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें प्रणाम करता हूं। वह शौर्य और पराक्रम के प्रतीक थे।

****************************

 

कश्मीर घाटी में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना

श्रीनगर 19 Feb, (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान बादल छाए रहे और मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि कश्मीर घाटी में बारिश व बर्फबारी हो सकती है, जबकि जम्मू संभाग में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान घाटी में हल्की बारिश व बर्फबारी और जम्मू संभाग में हल्की बारिश की संभावना के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है।

श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री, पहलगाम में 2.1 और गुलमर्ग में 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस और लेह में माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जम्मू में 14.1 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 13.6, बटोटे में 9.6, बनिहाल में 5.8 और भद्रवाह में 7.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

*******************************

नाबालिग को आजा-आजा कहना यौन उत्पीड़न, कोर्ट ने युवक को ठहराया दोषी

मुंबई 19 Feb, (एजेंसी): मुंबई की एक अदालत ने 32 वर्षीय युवक को पॉक्सो एक्ट के तहत एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न का दोषी पाया है। आरोप है कि युवक ने नाबालिग लड़की को आजा-आजा कह कर बुलाया था।

मुंबई के दिनदोशी में एक सेशंस कोर्ट ने इसे यौन उत्पीड़न का मामला मानते हुए युवक को दोषी करार दिया।

बताया गया है कि जिस मामले में कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है, वह सितंबर 2015 का है। तब पीड़िता 15 साल की थी और 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। पीड़िता ने कोर्ट में बताया था कि जब वह ट्यूशन जा रही थी, तब एक व्यक्ति ने साइकिल से उसका पीछा किया था और बार-बार आजा-आजा कहा।

लड़की ने बताया कि लड़के की यह हरकत कुछ और दिन जारी रही। पहले दिन तो उसने सड़क पर खड़े लोगों से मदद लेने की कोशिश की, लेकिन वह लड़का भाग निकला।

बाद में पता चला कि 25 साल का वह लड़का पास की ही इमारत में नाइट वॉचमैन है। इसके बाद लड़की की मां ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

**********************

 

संगीत की दुनिया में उभरता सितारा : अखिलेश कुमार

19.02.2023  – टी सीरीज द्वारा हाल ही में दो नए म्यूजिक एल्बम क्रमशः ‘यार फकीरी’ और ‘मदमस्त नैना’ रिलीज़ किये जाने के बाद से संगीतकार अखिलेश कुमार इन दिनों सुर्खियों में हैं। इन दोनों ही एलबम्स के गायक, गीतकार व संगीतकार अखिलेश कुमार ही हैं।

दोनों ही एल्बम में बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय गीतों का समावेश है, इसीलिए संगीतप्रेमियों के द्वारा इन एल्बम के गीतों को काफी पसंद किया जा रहा है। अखिलेश कुमार पूर्व में सफल फिल्मों -‘गंगा किनारे प्यार पुकारे’ तथा ‘ बिहुला’ का संगीत निर्देशन भी कर चुके हैं। ‘बिहुला’ में हेमा मालिनी, भाग्यश्री व

सिद्धार्थ धवन आदि ने अभिनय किया था। अखिलेश कुमार द्वारा संगीतबद्ध एक अन्य एल्बम ‘ बलम बम्बईया’ भी पूर्व में काफी चर्चा बटोर चुका है, जिसके गायक मनोज तिवारी ‘मृदुल’ थे। उदित नारायण,सुरेश वाडेकर, कविता कृष्णमूर्ति, कुमार शानू, साधना सरगम, अधीरा शाह और कल्पना पटवारी आदि से अपने संगीत निर्देशन में गायन करवा चुके संगीतकार अखिलेश कुमार बहुत सारे एल्बम पूर्व में भी ‘टी सीरीज’ द्वारा रिलीज़ किये जा चुके हैं। संगीतकार व गायक अखिलेश कुमार की नवीनतम एल्बम ‘तेरे हुस्न का जादू चल गया’ (टी सीरीज), ‘2023- सुपर हिट होली’ और ‘तेरी मिट्टी को नमन है’ (अधीरा म्यूजिक) बहुत जल्द ही रिलीज होने वाली है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराईं 25 गाड़ियां, पूरे हाईवे पर लगा भीषण जाम

मेरठ 19 Feb, (एजेंसी): दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला। यहां गाजियाबाद के डासना इलाके में कोहरे की वजह से एक के बाद एक 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में अभी तक किसी की जान नहीं गई है। कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हालांकि हादसे के बाद से एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लगा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। एक्सप्रेसवे से जाम खुलवाने के लिए हादसे का शिकार हुई गाड़ियों को हटाया जा रहा है।

उधर बागपत में भी कोहरे की वजह से एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है। पूरा मामला नेशनल हाईवे-709बी का है। यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव के निकट कई कार, बस और बाइक आपस में टकरा गई।

***************************

 

Exit mobile version