खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेंगे टॉप्स एथलीट

नयी दिल्ली 29 जनवरी(एजेंसी)। मध्य प्रदेश में 30 जनवरी से शुरू हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भारत सरकार की ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना’ (टॉप्स) के 15 एथलीट मैदान पर उतर कर नवोदित एथलीटों को प्रोत्साहित करेंगे।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि टॉप्स के तहत पहले से ही अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल कर चुके एथलीट यहां जमीनी स्तर के एथलीटों को आगे बढऩे के लिये प्रेरित करेंगे।

इन खिलाडिय़ों में महाराष्ट्र के विशाल चांगमई, मंजिरी अलोन, अपेक्षा फर्नांडीस, आकांक्षा व्यवहारे, हरियाणा की रिद्धि, उन्नति हुड्डा, शिव नरवाल, तेजस्वनी, निश्चल, दिल्ली की पायस जैन और कर्नाटक की रिधिमा वीरेंद्रकुमार एवं यशस्विनी घोरपड़े सहित अन्य एथलीटों के नाम शामिल हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया कि मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, खरगोन (महेश्वर) और बालाघाट के अलावा नयी दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में करीब छह हजार एथलीट हिस्सा लेंगे। यूथ गेम्स में कुल 27 विधाएं होंगी। इन खेलों के इतिहास में पहली बार वाटर स्पोर्ट्स को शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा कैनो स्लैलम, कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग जैसे पानी के खेल भी साथ होंगे।

टॉप्स का मुख्य उद्देश्य एथलीटों को ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीतने के लिए वित्तीय सहायता और अन्य सहायता प्रदान करना है। साल 2020 में दस से 12 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को लक्षित करते हुए 2028 में ओलंपिक विजेताओं को तैयार करने के लिये टॉप्स की शुरुआत की गयी थी।

*************************

 

चांदी में मजबूती

इंदौर 29 जनवरी(एजेंसी)। स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी में मांग से तेजी दर्ज की गई।
उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।

सोना 57700 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चांदी 67700 रुपये प्रति किलोग्राम।

चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।

**************************

 

अडानी समूह ने फिर कहा अमेरिकी कंपनी के आरोप निराधार, एफपीओ में बदलाव न किए जाने का संकेत

नयी दिल्ली 29 जनवरी (एजेंसी)।  अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह की ओर से शनिवार को संकेत दिया गया कि समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपए के अनुवर्ती सार्वजनिक शेयर निर्गम (एफपीओ) में शेयरों की बिक्री घोषित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगी।

अडानी समूह के एक प्रवक्ता ने कहा,एफपीओ निकल जाएगा इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

अडानी समूह की स्थिति के बारे में अमेरिका की सट्टा कोष कंपनी हिंडेनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी की रिपोर्ट के बाद कंपनी का शेयर एफपीओ के लिए निर्धारित शेयर कीमत के दायरे से काफी नीचे चला गया है। शुक्रवार को या एफपीओ में पहले दिन केवल एक फीसदी शेयरों के लिए ही आवेदन आए।

इस बीच प्राणी समूह की ओर से आज जारी निवेशकों के नाम में नोटिस में कहा गया है कि उसने अडानी एंटरप्राइजेज की स्थिति के बारे में अमेरिकी फर्म की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है। कंपनी उन आरोपों को निराधार और बेतुका मानती है कंपनी ने उस रिपोर्ट पर अपनी स्पष्टीकरण को शेयर बाजारों को भी दिया है कपिल ने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ संबंधित विवरण पुस्तिका ( आर एच पी) में आवश्यक जानकारियां और विवरण भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी के नियमों के अनुसार पहले ही दिए जा चुके हैं।

कंपनी ने कहा है कि उसने इस संबंध में मीडिया में जारी अपने बयानों को भी शेयर बाजारों को दे दिया है। ये बयान उस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।

अडानी एंटरप्राइजेज ने एफपीओ के लिए मूल्य का दायरा 3112 रुपए से 3276 रुपए के बीच रखा है। जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर बाजार में 19 प्रतिशत गिरकर 2762 रुपए पर आ गया था।

पहले दिन 4.7 लाख शेयरों के लिए आवेदन मिले थे जबकि उसने 4.6 करोड़ शेयर बेचने के लिए एफपीओ पेश किया है।
एंकर निवेशक कंपनी के लिए 5985 करोड़ रुपए के शेयर पहले ही ले चुके हैं और संस्थागत निवेशकों के हिस्से के शेरों के लिए भी पूरे आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इससे बाजार में प्रस्तुत शेरों की संख्या 6.5 करोड़ से घटाकर 4.6 करोड़ कर दी गई है।

निवार की कंपनी न्यूयॉर्क की कंपनी इंडियन वर्क रिसर्च ने अडानी समूह पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कि वह है दशकों से शेयरों और बीती रिपोर्ट की हेरा फेरी करता आ रहा है।

अडानी समूह की कंपनियों में के शेयरों में शेरों की गुरुवार शुक्रवार को भारी बिकवाली हुई और शेयर 5 से लेकर 20 प्रतिशत तक नीचे आ गए ।इससे अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी की हैसियत करीब 19 प्रतिशत या 23 अरब डालर घटकर 96.6 अरब डालर पर आ गई है और फोर्स की अमीरों की सूची में वह तीसरे स्थान से खिसक कर सातवें स्थान पर चले गए हैं।

सितंबर, 22 में ब्लूमबर्ग ने गौतम अडानी की संपत्ति 150 अरब डालर आंकी थी।

*****************************

 

श्रीनगर के राजबाग में हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय पहुंची एनआईए की टीम

*टैरर फंडिंग केस*

श्रीनगर,29 जनवरी (एजेंसी)। आतंकवाद के वित्त पोषण से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम रविवार को यहां राजबाग स्थित हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय पहुंची।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने दावा किया कि एनआईए इस जांच के तहत हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय को सील कर सकती है। हुर्रियत कांफ्रेंस 26 अलगाववादी संगठनों का एक समूह है।

इसका गठन 1993 में किया गया था। सरकार द्वारा अलगाववादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अगस्त 2019 से हुर्रियत कांफ्रेंस का राजबाग स्थित कार्यालय बंद है।

*************************

 

एएसआई ने ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर दागीं गोलियां, शहर में तनाव

भुवनेश्वर,29 जनवरी (एजेंसी)। ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) ने रविवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नव किशोर दास को कथित तौर पर गोली मार दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर में अपराह्न करीब 1 बजे के आसपास उस समय हुई, जब दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने बताया, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी। घटना में मंत्री घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। भोई ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आरोपी एएसआई को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

उन्होंने कहा कि एएसआई ने मंत्री पर गोली क्यों चलाई, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि 4 से 5 गोलियां दागी गयीं। घटना के एक वीडियो में मंत्री दास अचेत नजर आ रहे हैं और उनके सीने से खून बह रहा है। वीडियो में स्थानीय लोग मंत्री को उठाकर कार की अगली सीट पर बैठाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। एसडीपीओ के मुताबिक, मंत्री को पहले झारसुगुड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बाद में ‘बेहतर इलाज के लिए उन्हें हवाई मार्ग से भुवनेश्वर के अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई।

दास पर हमले के बाद शहर में तनाव व्याप्त हो गया। मंत्री के समर्थकों ने उनकी ‘सुरक्षा में चूक पर सवाल उठाए। कुछ समर्थकों ने आरोप लगाया कि दास को निशाना बनाने के लिए साजिश रची गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि घटना की गहन जांच के बाद ही और जानकारियां सामने आ पाएंगी।

***************************

 

श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा

*प्रियंका गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद*

श्रीनगर,29 जनवरी (एजेंसी)। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अंतिम पड़ाव पर श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर रविवार को तिरंगा फहराया। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी गाया गया। राहुल गांधी के श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम के दौरान लाल चौक को सील कर दिया गया था और आम जनता की आवाजाही रोक दी गयी थी। राहुल गांधी के साथ इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। कल यात्रा का औपचारिक समापन होगा।

इससे पहले, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा रविवार को अपने अंतिम दिन श्रीनगर के पंथाचौक से आगे बढ़ी। सफेद टी-शर्ट पहने राहुल गांधी ने अपनी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पूर्वाह्न पौने 11 बजे पदयात्रा शुरू की। इस दौरान, राष्ट्रीय ध्वज और कांग्रेस का झंडा थामे कांग्रेस के हजारों समर्थक भी राहुल और प्रियंका के साथ चलते हुए नजर आए।

‘भारत जोड़ो यात्रा 7 किलोमीटर की दूरी तय कर श्रीनगर के सोनवार इलाके में पहुंची, जहां कुछ देर के विश्राम के बाद राहुल गांधी और प्रियंका लाल चौक सिटी सेंटर रवाना हुए। वहां राहुल गांधी ने तिरंगा फहराया। लाल चौक के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा शहर के बुलेवार्ड क्षेत्र में नेहरू पार्क की तरफ बढ़ी, जहां 4,080 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का कल समापन हो जाएगा।

यह यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है। सोमवार को राहुल गांधी श्रीनगर में एमए रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा आयोजित की जाएगी। इस जनसभा के लिए 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

****************************

 

दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश, न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

नई दिल्ली,29 जनवरी (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश हुई तथा न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 95 फीसदी दर्ज की गई. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

इसके अलावा, मौसम विज्ञानियों ने आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पडऩे का अनुमान जताया है. गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक अंत के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला ‘बीटिंग रिट्रीट समारोहÓ रविवार को विजय चौक पर आयोजित होगा. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

***************************

पिछले पांच वर्षों में भारत के पेटेंट पंजीकरण में 50 फीसदी की वृद्धि: पीएम मोदी

*मन की बात*

नयी दिल्ली,29 जनवरी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश में घरेलू स्तर पर दाखिल किए जाने वाले पेटेंट की संख्या विदेशों से दाखिल किए जाने वाले पेंटेंट से अधिक हो गई है और उन्हें विश्वास है कि ‘तकनीकी दशक होने का भारत का सपना इन नवोन्मेषकों के दम पर पूरा होगा।

मोदी ने नए साल में अपने पहले ‘मन की बात कार्यक्रम में कहा कि यह देश की बढ़ती वैज्ञानिक क्षमता को रेखांकित करता है। प्रधानमंत्री प्रौद्योगिकियों के विकास वाले इस दशक के लिए ‘तकनीकी दशक शब्द का पहले भी प्रयोग कर चुके हैं। इनमें से बहुत सारी प्रौद्योगिकियां भारत में ईजाद की गई हैं।

मोदी ने कहा कि पेटेंट दाखिल करने के मामले में भारत का विश्व में स्थान सातवां है, जबकि ट्रेडमार्क पंजीकरण में वह पांचवें नंबर पर है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भारत के पेटेंट पंजीकरण में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि वैश्विक नवोन्मेष सूचकांक में भारत 2015 में 80वें स्थान के मुकाबले अब 40वें पायदान पर पहुंच गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे विश्वास है कि तकनीकी दशक बनने का भारत का सपना उसके नवोन्मेषकों और उनके द्वारा दाखिल किए जाने वाले पेटेंट से पूरा होगा। मोदी ने कहा कि प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान ने 2022 में 145 पेटेंट कराए हैं, जो एक शानदार मिसाल है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों में संगीत की दुनिया को मजबूत करने वाले लोगों के अलावा कई आदिवासी या ऐसे लोग शामिल हैं, जो समुदाय के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से विजेताओं के बारे में पढऩे की अपील की और कहा कि उनकी गाथाएं नयी पीढिय़ों को प्रेरित करेंगी।

***************************

 

देश में कोविड के 109 नए मरीज आए सामने

*उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी*

नई दिल्ली,29 जनवरी (एजेंसी)। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,82,639 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,842 पर बरकरार है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद देश में कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,30,740 हो गई है. वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 0.07 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,842 दर्ज की गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. भारत में अभी तक कुल 4,41,50,057 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.4 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

*****************************

 

लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान से टकराया पक्षी, बड़ा हादसा टला

लखनऊ,29 जनवरी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर रनवे में टेकऑफ करने के दौरान विमान से एक पक्षी टकरा गया। हालांकि पायलट की कुशलता के कारण विमान किसी भी प्रकार के हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गया। जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद पायलट ने बड़ी ही सूझबूझ से विमान में इमरजेंसी ब्रेक लगाया। बताया जा रहा है कि एयर एशिया का ये विमान जैसे ही रनवे से टेकऑफ करने वाला था, उसी समय उसके दूसरे इंजन से पक्षी टकरा गया।

ऐसे में पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका और तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया है। फिलहाल यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे।

****************************

 

लखनऊ में बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर फेंका तेजाब

*आरोपियों की तसवीरें सीसीटीवी में कैद*

लखनऊ,29 जनवरी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक मां-बेटे पर तेजाब हमला करने का मामला सामने आया है।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। अधिकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे गोमतीनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर विकास वर्मा (16) और उसकी मां अनीता वर्मा (40) के ऊपर तेजाब फेंक दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि मां-बेटे को पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूत्रों के अनुसार, हाथ में तेजाब की बोतल ले जाते बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

**************************

 

कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र को लेकर शिवराज, कमलनाथ में नोकझोंक

भोपाल 29 Jan, (एजेंसी) : आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर राज्य की जनता से ‘झूठे वादे’ करने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को उज्जैन में नर्मदा जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, चौहान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि कमलनाथ एक बार फिर ‘बचन-पत्र’ (चुनाव घोषणा पत्र) की सूची तैयार कर रहे हैं।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर अपनी 15 महीने की सरकार के दौरान मध्य प्रदेश की जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। चौहान ने कहा, कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करना शुरू कर दिया है। मैं कमलनाथ से बार-बार पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए वादों के बारे में पूछूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अनाज के उत्पादन पर बोनस देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वो भूल गए।

चौहान ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के ‘बचन-पत्र’ पर प्रतिक्रिया देते हुए ये टिप्पणी की, जो इस साल के अंत में होने वाले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं है, बल्कि जनहित में योजनाओं को लागू करना है।’ राज्य कांग्रेस प्रमुख ने भी चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों ने चौहान को विदाई देने का फैसला किया है और फिर उनके पास सवाल पूछने के लिए बहुत समय होगा।

नाथ ने  कहा- अस्थिर दिमाग का व्यक्ति ही इस तरह के प्रश्न पूछ सकता है। मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं है, बल्कि जनहित में योजनाओं को लागू करना है। अगर हमारी घोषणा जनहित में है तो आप उस पर अमल करें। वैसे आप प्रश्न को कुछ महीनों के लिए सेव कर लें।

पार्टी ने समाज के सभी वर्गों को कवर करते हुए ‘बचन पत्र’ (चुनाव घोषणापत्र) तैयार करना शुरू कर दिया है। पार्टी ने महिलाओं के लिए अलग ‘बचन-पत्र’ बनाने का फैसला किया है। इस सप्ताह की शुरूआत में कमलनाथ के भोपाल स्थित आवास पर ‘बचन-पत्र’ की तैयारी की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई थी।

************************************

 

ऐसे प्रयास कभी सफल नहीं होंगे… BBC डाक्यूमेंट्री पर विवाद के बीच PM मोदी की चेतावनी

नई दिल्ली 29 Jan, (एजेंसी) : गुजरात दंगों को लेकर बनाई गई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर देशभर में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सचेत रहने के लिए कहा है। दिल्ली छावनी के करियप्पा मैदान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एकता का मंत्र ही भारत के लिए श्रेष्ठता हासिल करने का एकमात्र तरीका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के युवाओं के कारण पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। उनकी सरकार ने डिजिटल, स्टार्ट-अप और इनोवेशन क्रांतियों की शुरुआत की है। इससे युवा लाभान्वित हो रहे हैं। यह भारत के युवाओं के लिए नए अवसरों का समय है। हर कोई यह मान रहा है कि भारत का समय आ गया है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में लोगों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इससे सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास सफल नहीं हो पाएंगे।

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘एकता’ का मंत्र ही भारत को महान बनाने का एकमात्र तरीका है। उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है। और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह आप हैं, भारत के युवा हैं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘आजाद भारत में पल-पल देश के लिए जीने का रास्ता ही हमें दुनिया में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाता है। देश को तोड़ने के कई बहाने ढूंढे़ जाते हैं। भांति-भांति की बातें निकालकर मां भारती की संतानों के बीच में, दूध में दरार करने की कोशिशें हो रही हैं। लाख कोशिशें हो जाएं, मां के दूध में कभी दरार नहीं हो सकती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एकता का मंत्र बहुत बड़ी औषधि है, बहुत बड़ा सामर्थ्य है। भारत के भविष्य के लिए एकता का मंत्र ये संकल्प भी है, भारत का सामर्थ्य भी है और भारत को भव्यता प्राप्त करने के लिए यही एक मार्ग है। उस मार्ग को हमें जीना है, उस मार्ग पर आने वाली रुकावटों के सामने हमें जूझना है।’’

प्रधानमंत्री का यह बयान गोधरा कांड के बाद 2002 में हुए गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंटरी को लेकर हो रहे विवाद के बीच आया है। इसे केंद्र सरकार ने देश में प्रतिबंधित कर दिया है। हालांकि, कई शिक्षण संस्थानों में छात्र संगठनों ने डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन को लेकर हंगामा किया है, जिस पर विवाद की स्थिति भी पैदा हुई है।

********************************

 

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन व्यस्त हो सकता है। दूसरों के कारण मानसिक उलझनों से व बाहर के खाने से बचें। यदि नौकरी की तलाश में हैं तो आज आपको सुखद सूचना मिल सकती है लेकिन अति लोभ व नकारात्मक विचारों से ऊपर उठें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। परिवार उम्मीद पर खरा उतरेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आपका प्रयास आज रंग लाएगा। किसी तरह का शुभ समाचार मिलेगा। नए अवसर जीवन में परिवर्तन लाने का काम करेंगे। अपनों का सहयोग मिलेगा, मित्र भी साथ देंगे। आपका समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक खुशमिजाज माहौल में गुजरेगा जो आपको नई ऊर्जा व स्फूर्ति से भर देगा। स्वास्थ्य बेहतर होगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपको धन लाभ होने की संभावना है। मनोकामना की पूर्ति का दिन है। आज दिन शुभ रहेगा। आज का दिन मंगलमय रहेगा। अचानक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा। अल्प प्रयासों से यश मिलेगा। समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्नति का अवसर मिलेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल है। कर्क राशि के जातक आज ऊर्जावान रहेगे। भागीदारी में लाभ कम होगा। आपके अपने मधुर व्यवहार करें इसलिए लिए जागरूक रहना सही है। शारीरिक स्वस्थता को बढावा दें। अविवाहितों के लिए विवाह का योग बन सकता है। आपको वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। धर्म कर्म से लाभ होगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आपका आज का दिन मिश्रित रहेगा। कार्यक्षेत्र में सामंजस्य बनाए रखने की आवश्यकता है। कोई समाचार मिलने के योग है। समय निकालकर आराम करें। सोच-समझकर यात्रा एवं कार्य-व्यवहार करें। साधु-संतों का आशीर्वाद मन में ऊर्जा का संचार करेगा। वैवाहिक अथवा प्रेम संबंधों के लिए समय मिश्रित है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आशानुकूल लाभ होने की संभावना है। आपको अधिकारी वर्ग से सहायता मिलेगी। विरोधी निर्बल रहेंगे। आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। प्रेम संबंधों के प्रति लापरवाही बरतने से मन-मुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज प्रयास से सभी कार्य बनने की संभावना बनेगी। जिससे आपको धन लाभ होगा। रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है। आपको यश, मान, सम्मान में वृद्धि का योग बन रहा है। जीविका क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। मधुरवाणी से संबंध और गहरे होंगे। अपने आपको आलस से बचाएं। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज कार्य बनने की खुशी होगी। बनाए गए नए सम्पर्कों से लाभ होने की संभावना है। सफलता प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। जोखिमपूर्ण कार्यों में रुचि बढ़ेगी, सावधानी पूर्वक कार्य करने की जरूरत है। महिला वर्ग के सहयोग से लाभ होगा। कोई महत्वपूर्ण कार्य सार्थक होने के योग हैं। जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज व्यस्तता बनी रहेगी। फिर भी कार्यों की गति धीमी रहेगी। इरादों में मजबूती उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगी। नए कार्य में व्यस्तता बढ़ेगी। किसी संबंधी अथवा खुद की अस्वस्थता से परेशान न हों सब सही रहेगा। राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए अच्छा समय है। परिवार में तालमेल की स्थिति से बनाना ही बेहतर है। बड़ो का आशीर्वाद लें। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज की गई यात्रा सुखद रहेगी। किसी कार्य संबंधी मामले में उन्नति का समाचार मिलेगा। पुरस्कार अथवा भेंट मिलने की खुशी होगी। दिन अनुकूल रहने से मानसिक प्रसन्नता बनी रहेगी। लाभ निश्चित है। घर गृहस्थी में किसी हल्की परेशानी का संकेत है, अपनी सूझबूझ से आप इससे बच सकते हैं। शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आत्मविश्वास में बढोतरी होगी। कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। सुख-समृद्धि के साथ-साथ खर्च में भी वृद्धि होगी। गुप्त शत्रु तंग कर सकते हैं, सावधान रहें। प्रेम संबंध में तालमेल बनाएँ रखें। आत्मविश्वास की कमी दिख सकती है इसे कमजोर न होने दें। आयात-निर्यात के व्यवसाय आरंभ का निर्णय भी आज हो सकता है। स्वास्थ्य सही रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से सम्बन्ध मधुर होंगे।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

भाग्य का साथ आज सफलता दिलाएगा। विरोधी परास्त होंगे। यश-कीर्ति में वृद्धि होगी। व्यवहार कुशलता और शांत रहकर कार्य बना लें। उन्नति का अवसर मिलेगा। भाई, बहन और बंधु-बांधवों से विचार के तालमेल का अभाव बनेगा। सहकर्मियों से संबंध मधुर रखें। व्यक्तित्व कमजोर न होने दें। विदेश से लाभ होने के योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

********************************

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, बोले- हमारा सनातन धर्म ही राष्ट्रीय धर्म

जालोर 28 जनवरी, (एजेंसी)। राजस्थान के जालोर पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान ने बवाल मचा दिया है।

उन्होंने शुक्रवार को कहा कि सनातन धर्म देश का राष्ट्रीय धर्म है।

उन्होंने कहा कि जरुरत है कि हम व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर एकजुट हों, जिससे देश सुरक्षित हो।

*************************************

 

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में दिखेगी चुनावों की झलक

*रोजगार, कृषि, गांव और कल्याणकारी योजनाओं पर फोकस*

नई दिल्ली 28 जनवरी, (एजेंसी)।  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट संसद में पेश करने जा रही है। अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव से पहले यह मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा और इस लिहाज से यह कहा जा रहा है कि निर्मला सीतारमण के इस बजट में चुनावी झलक भी साफ-साफ दिखाई देगी।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य विपक्षी दल जिन मुद्दों के सहारे लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करती आ रही है या आने वाले दिनों में घेरने की कोशिश करेगी या लोक सभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश करेंगी, उन तमाम मुद्दों की काट इस बार के बजट में दिखाई पड़ सकती है। वैसे भी चुनावी राजनीति में अब तक अजेय रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह काम करने का राजनीतिक स्टाइल है कि वो अपने चुनाव में उतरने से पहले विपक्ष को मुद्दाविहीन बनाकर उसे अपने पिच पर उतरने को मजबूर कर देते हैं।

इस लिहाज से यह माना जा रहा है कि मोदी सरकार के इस आखिरी पूर्ण बजट के पिटारे से सबके लिए कुछ न कुछ सौगातें निकलने वाली हैं। बजट को लेकर सरकार की तैयारियों और रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि मोदी सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाओं में कुल मिलाकर आवंटित राशि में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है।

बेरोजगारी के मसले पर विपक्षी दलों की तरफ से लगातार राजनीतिक हमले का सामना कर रही मोदी सरकार अपने आगामी बजट में रोजगार के अवसरों और संख्या को बढ़ाने पर खासा ध्यान देने जा रही है। इसके लिए आधारभूत सरंचना के साथ ही छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए विशेष घोषणा की जा सकती है। शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी रोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर और ध्यान दिया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के सबसे बड़े साधन मनरेगा योजना में आवंटित धनराशि को भी इस साल बढ़ाया जाएगा। खेती-किसानी के साथ ही कृषि और कृषि से जुड़े अन्य क्षेत्रों के लिए भी विशेष घोषणा करते हुए सरकार अपना खर्च बढ़ाएगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार में बढ़ोतरी के साथ ही लोगों की आय भी बढ़े क्योंकि इससे एक तरफ जहां मांग बढ़ेगी वहीं दूसरी तरफ मांग बढऩे से अर्थव्यवस्था में तेजी भी आएगी। महंगाई से त्रस्त लोगों को राहत देने के लिए भी सरकार बजट में महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है।

सरकार करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए आयकर की दरों में कमी की घोषणा के साथ ही जीएसटी के मोर्चे पर भी बड़ा ऐलान इस बार के बजट में कर सकती है। आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए सरकार मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा आयकर दाता और सरकारी कर्मचारियों के साथ ही छोटे और मझोले स्तर के कारोबारियों को भी इस बार के बजट में अच्छी खबर दे सकती है। इसमें वोटरों को लुभाने के लिए लोकलुभावन योजनाओं और वादों की भरमार हो सकती है।

****************************

 

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा

नई दिल्ली 28 जनवरी, (आरएनएस)। राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, अब मुग़ल गार्डन को अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा।

सरकार ने अमृत महोत्सव के तहत गार्डन का नाम बदला है। बता दें कि इस गार्डन में तरह-तरह के फूल होते हैं। राष्ट्रपति के उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कहा, स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के बगीचों को ‘अमृत उद्यान’ के रूप में एक सामान्य नाम दिया है।

अमृत उद्यान का उद्घाटन 29 जनवरी रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा और 31 जनवरी से 26 मार्च तक दो महीने के लिए जनता के लिए खुला रहेगा। आमतौर पर, उद्यान एक महीने के लिए जनता के दर्शन के लिए खुला रहता है। फरवरी से मार्च जब फूल पूरी तरह खिल चुके होते हैं।

नविका गुप्ता ने कहा कि दो महीने की खिड़की के अलावा जो जनता के देखने के लिए उपलब्ध कराई गई है, सरकार ने बगीचे को विशेष समूहों, जैसे कि किसानों और अलग-अलग विकलांगों द्वारा देखने के लिए खुला रखने की भी योजना बनाई है।

उद्यान आम जनता के लिए सोमवार को छोड़कर हर दिन खुला रहेगा। साथ ही जानकारी यह भी मिल रही है कि यह उद्यान होली के अवसर पर आम लोगों के लिए बंद रहेगा।

************************************

पुलवामा में जहां शहीद हुए थे 40 जवान, वहां पहुंचे राहुल गांधी; हाथ जोड़कर किया नमन

श्रीनगर 28 जनवरी, (एजेंसी)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को लेथपोरा में 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

राहुल गांधी ने पुलवामा के लेथपोरा में यात्रा को कुछ देर के लिए रोका और उस स्थान पर फूलों का गुलदस्ता, जहां आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने अनंतनाग जिले के चेरसू गांव से यात्रा फिर से शुरू की। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी, जहां राहुल गांधी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

***************************************

 

कर्नाटक सरकार बिहार के प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा का ख्याल रखें : रूडी

पटना, 28 जनवरी (एजेंसी) । बिहार की प्रगति और बिहारियों के उत्थान के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी निरंतर प्रयासरत रहते है। काफी अधिक संख्या में बिहार के लोग भारत के अन्य राज्यों में आजीविका के लिए रहते है। संबंधित राज्य की प्रगति में जीतोड़ मेहनत कर अपना योगदान दे रहे है।

ऐसे लोग जो बिहार में स्थित अपना घर-द्वार छोड़कर अन्य प्रदेशों में रह रहे है वहां की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। उनकी प्रगति के लिए और उन्हें योजनागत लाभ दिलाने के लिए अन्य राज्यों की सरकारों से भी निरंतर संवाद कायम रखते है। इसी संदर्भ में विगत दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात हुई।

मुलाकात के दौरान रुडी ने मुख्यमंत्री को बिहार के 20 लाख से अधिक के लोगों के कर्नाटक में रहने और कर्नाटक के विकास में योगदान देने के मुद्दे को उठाया और उनके कल्याण के लिए मुख्यमंत्री से गुजारिश की।रूडी ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रवासी श्रमिक भारतवर्ष में एक बहुत कार्यबल है और राज्यों के साथ-साथ देश के विकास का एक अहम हिस्सा है जिनका अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान होता है। परन्तु राज्य सरकारों की नीतिगत खामियों के कारण प्रवासी श्रमिकों को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि अनुमानतः बिहार के 20 लाख श्रमिक कर्नाटक के 31 जिलों में मुख्य रूप से निर्माण श्रमिक, तकनीशियन, कुशल, अर्ध-कुशल मजदूर या औद्योगिक श्रमिक के रूप में कार्यरत है और कर्नाटक के बुनियादी ढांचे के अभूतपूर्व विकास में अपना योगदान दे रहे है।

उन्होंने कहा कि कभी-कभी इन प्रवासी श्रमिकों को कई आकस्मिक दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है, जिसके परिणामस्वरूप कभी-कभी उनकी मौत या स्थायी अंग भंग होने से दिव्यांग हो जाते है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकारें अपनी योजनाओं और कल्याणकारी पहल से अनुग्रह राशि का भुगतान कर उनकी जन्मभूमि में उनके परिवारों को सहायता सुनिश्चित करती हैं।

रुडी ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को उनके मेजबान राज्य में सुरक्षा सुनिश्चित, त्वरित सहायता और मृतक के परिवार को वित्तीय सहायता के लिए एक प्रभावी नीतिगत योजना बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि इस तरह की योजना को कर्नाटक सरकार बनाये और आगामी बजट में इसे शामिल करें।

यदि राज्य सरकार ऐसा करती है तो यह एक ऐतिहासिक निर्णय होगा और मील का पत्थर साबित होगा जो अन्य राज्य सरकारों के लिए अनुकरणीय होगा।  रुडी ने पत्रकारों से बातचीत के बाद बताया कि मुख्यमंत्री से चर्चा सकारात्मक रही है और उम्मीद है कि 2023-24 के कनार्टक सरकार के बजट में वहां रह रहे बिहारियों के उत्थान के लिए योजना पारित की जायेगी।

रुडी ने कहा कि बिहार के 4 करोड़ से अधिक लोग अपना घर-द्वार, अपना परिवार और अपनी जन्मभुमि को छोड़कर रोजी रोटी की तलाश में पलायन कर गये है। ये बिहारी देश के अन्य राज्यों में उनके विकास में अपना योगदान दे रहे है। एक बार कर्नाटक सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा व उनके हित में नीति बनाने के उपरान्त वे अन्य राज्य सरकारों से भी संपर्क करेंगे और ऐसी नीति बनाने की बात करेंगे जिससे प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और उनका उत्पीड़न न हो सके।

******************************

 

 

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की

नई दिल्ली, 28 जनवरी (एजेंसी)। त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा  चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चुनाव समिति के सदस्यों ने भाग लिया और भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर 48 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसमें 11 महिलाओं को टिकट दिया गया है और 12 सीटों पर बाद में फैसला लिया जाएगा और वही मुख्यमंत्री मानिक शाह टाउन बोर्डावाली से चुनाव लड़ेगे तो  भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नॉर्थ ईस्ट के प्रभारी संबित पात्रा ने चुनाव समिति बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि त्रिपुरा में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार दोबारा से बनने जा रही है क्योंकि जिस तरह से पिछले 4 साल 6 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जो त्रिपुरा में विकास कार्य हुए हैं पिछले सरकारों ने कुछ भी नहीं किया था।

BJP releases list of 48 candidates for Tripura Assembly elections

संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक शाह ने जो त्रिपुरा में विकास की है उसे वहां की जनता ने शुरू से भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाने का संकल्प लिया है। संबित पात्रा ने कहा कि त्रिपुरा में 25 लाख लोगों को मुफ्त राशन दिया गया है वही 53 प्रतिशत घरों में पीने के पानी मुहैया कराया गया तो वही  3•50 आवास योजना का लाभ मिला।12.50 लाख लोगों को आयुष्मान योजना के तहत पांच 5 लाख दिए गए वही 4 लाख टॉयलेट बनवाए गए।

BJP releases list of 48 candidates for Tripura Assembly elections

तिरपुरा को लेकर कभी भी बड़ी रकम नहीं दी जाती थी लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने 14000 करोड़ का फलाना फोन रख दिया किसान सम्मान निधि में 2.50 लाख लोगों को फायदा हुआ।

BJP releases list of 48 candidates for Tripura Assembly elections

****************************

रुपया नौ पैसे चढ़ा

मुंबई 28 जनवरी (एजेंसी)। आयातकों और बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अटारबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया नौ पैसे मजबूत होकर 81.52 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

पिछले कारोबारी दिवस रुपया 81.61 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था।

शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे की बढ़त लेकर 81.54 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान हुई बिकवाली की बदौलत यह 81.51 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि लिवाली होने से यह 81.65 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में यह पिछले दिवस के 81.61 रुपए प्रति डॉलर की तुलना में नौ पैसे मजबूत होकर 81.52 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया

***************************

 

भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया, विश्व कप फाइनल में बनाई जगह

पोचेफस्ट्रूम 28 जनवरी (एजेंसी)। पार्शवी चोपड़ा (20 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद श्वेता सेहरावत (61 नाबाद) और सौम्या तिवारी (22) की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने महिला टी-20 अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से रौंद कर शान के साथ फाइनल में प्रवेश किया।

सेनवेस पार्क में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 107 रन बनाये। जवाब में भारतीय लड़कियों ने 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर 110 रन बनाते हुये विजयी लक्ष्य हासिल किया।

पाशर्वी ने अपनी फिरकी में न्यूजीलैंड को फंसाते हुए चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये। इसके अलावा टिटास साधू, मन्नत कश्यप, सोनम यादव और अर्चना देवी के अलावा कप्तान शेफाली वर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की।

न्यूजीलैंड के लिये जॉर्जिया प्लिमर और इज़ाबेला गेज़ के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर समय नहीं बिता सका। प्लिमर ने 32 गेंद पर दो चौकों के साथ 35 रन बनाये जबकि इज़ाबेला ने 22 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 26 रन का योगदान दिया। कप्तान इज़ी शार्प ने 13 रन बनाये जबकि न्यूजीलैंड के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा (10) का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद सेहरावत ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कीवी टीम पर कहर बरपाया।

सेहरावत ने 45 गेंदों पर 10 चौकों के साथ 61 रन बनाये और सौम्या तिवारी (26 गेंदें, 22 रन, तीन चौके) के साथ 62 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। सौम्या लक्ष्य के करीब आकर एना ब्राउनिंग (18/2) का शिकार हो गयीं, जिसके बाद सेहरावत ने विजयी चौका लगाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत का सामना रविवार को होने वाले फाइनल में इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक से होगा।

***************************

 

महिला अधिकारियों की देखरेख में होगा महिला टी-20 विश्वकप

जोहांसबर्ग 28 जनवरी (एजेंसी)।  दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू होने वाला महिला टी20 विश्व कप पहली बार पूरी तरह से महिला अधिकारियों की देखरेख में खेला जायेगा।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला टी-20 विश्वकप के लिये तीन मैच रेफरी और दस अंपायरों के पैनल की घोषणा की हैं जिसमें सात देशों की अधिकारी शामिल हैं।

भारत की जीएस लक्ष्मी, दक्षिण अफ्रीकी की शैंड्रे फ्रिट्ज और श्रीलंका की मिशेल परेरा को मैच रेफरी बनाया गया है जबकि ऑन-फील्ड और टीवी अंपायर सू रेडफर्न (इंग्लैंड), एलोइस शेरिडन (ऑस्ट्रेलिया), क्लेयर पोलोसाक (ऑस्ट्रेलिया), जैकलीन विलियम्स (वेस्टइंडीज), किम कॉटन (न्यूजीलैंड), लॉरेन एजेनबाग (दक्षिण अफ्रीका), अन्ना हैरिस (इंग्लैंड), वृंदा राठी (भारत), एन जननी (भारत) और निमाली परेरा (श्रीलंका) होंगी।

आईसीसी के एक बयान में कहा है कि पैनल का चयन आईसीसी की क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी को आगे बढ़ाने की रणनीतिक महत्वाकांक्षा का एक हिस्सा है।

आईसीसी के महाप्रबंधक क्रिकेट वसीम खान ने कहा,महिला क्रिकेट हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ रहा है और हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि अधिक महिलाओं को उच्चतम स्तर पर कार्य करने का अवसर मिले। यह घोषणा हमारे इरादे और इच्छाशक्ति को दर्शाता है। हम महिला मैच अधिकारियों का समर्थन जारी रखने और वैश्विक मंच पर उन्हे अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गौरतलब है कि महिला टी20 विश्व कप का आठवां संस्करण दस फरवरी को मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच से शुरू होगा। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दक्षिण एरिका के साथ है जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। मैच केप टाउन, गेकबेर्हा और पार्ल में खेले जाएंगे और फाइनल 26 फरवरी को न्यूलैंड्स में होगा।

******************************

 

अडानी और बजट की आंधी में डूबे निवेशक, लगी 12 लाख करोड़ रुपए की चपत

मुंबई 28 जनवरी (एजेंसी)।  वैश्विक बाजार के कमजोर रुझान से हतोत्साहित निवेशकों को स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज और पावर समेत सोलह समूहों में 7.34 प्रतिशत तक की बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट आई। एक रिपोर्ट की वजह से अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट का देखी गई है। अब इसी शॉर्ट सेलिंग के डर से आज बाजार की आंधी में रुढ्ढष्ट और बैकिंग इंडेक्स भी बह गए।

बेंचमार्क इंडेक्स वैश्विक बाजार में सकारात्मक ट्रेंड के बावजूद करीब दो फीसदी गिर गए हैं। अगले हफ्ते बाजार के नजरिए से दो मुख्य घटनाएं हैं- केंद्रीय बजट 2023 और यूएस फेडरल रिजर्व बैठक। ऐसे में निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। मौजूदा समय में, बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 280.39 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 268.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे दो सत्रों के दौरान निवेशकों की दौलत में 11.75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 874.16 अंक अर्थात 1.45 प्रतिशत लुढ़ककर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59,330.90 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 287.60 अंक यानी 1.61 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,604.35 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप भी 1.29 प्रतिशत टूटकर 24,338.84 अंक और स्मॉलकैप 1.89 अंक गिरकर 27,623.85 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3658 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2668 बिकवाली जबकि 890 में लिवाली हुई वहीं 100 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 37 कंपनियां लाल जबकि शेष 13 हरे निशान पर रही।

बीएसई में 16 समूहों में गिरावट रही। यूटिलिटीज समूह ने सबसे अधिक 7.34 प्रतिशत का नुकसान उठाया। इसी तरह पावर 6.79, सर्विसेज 6.23, कमोडिटीज 3.27, ऊर्जा 5.22, वित्तीय सेवाएं 2.48, दूरसंचार 3.79, बैंकिंग 3.06 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 5.75 प्रतिशत लुढ़क गए।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 38 अंक फिसलकर 60,166.90 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। हालांकि इसके बाद शुरू हुई बिकवाली से यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 58,974.70 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। संभलने की कोशिशों की बदौलत अंत में यह पिछले दिवस के 60,205.06 अंक के मुकाबले 1.45 प्रतिशत टूटकर 59,330.90 अंक पर रहा।
निफ्टी भी 15 अंक उतरकर 17,877.20 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17,884.75 के उच्चतम जबकि 17,493.55 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,891.95 अंक की तुलना में 1.61 प्रतिशत की गिरावट लेकर 17,604.35 अंक पर रहा।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में एसबीआई 5.03, आईसीआईसीआई बैंक 4.41, एक्सिस बैंक 2.07, एचडीएफसी बैंक 1.96, रिलायंस 1.90, इन्फोसिस 1.60, विप्रो 0.85, एलटी 0.68, टीसीएस 0.62, मारुति 0.53, टाटा स्टील 0.29 और पावरग्रिड 0.09 प्रतिशत शामिल रही।

******************************

 

Exit mobile version