World Human Rights Day (United Nations) Award Ceremony Concludes

30.12.2024 – समाज सेवा और शांति का संदेश फैलाने की दिशा में क्रियाशील डॉ. अनिल नायर थम्पी द्वारा वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स डे (संयुक्त राष्ट्र) के अवसर पर पिछले दिनों नेशनल कॉलेज, बांद्रा (मुंबई) में आयोजित विश्व मानवाधिकार दिवस (संयुक्त राष्ट्र) अवॉर्ड समारोह संपन्न हुआ। अवॉर्ड समारोह में पुलिस, आर्मी से लेकर मनोरंजन जगत के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया।

World Human Rights Day (United Nations) Award Ceremony Concludes

इस कार्यक्रम में सेना, पुलिस, फिल्म, फैशन, अकादमी, व्यवसाय और मीडिया जैसी विभिन्न श्रेणियों में लोगों को सम्मानित किया गया। डॉ अनिल नायर थम्पी ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। फिर डॉक्टरेट की ऑनरेरी डिग्री दी गई। सेलिब्रिटी एंकर सिमरन आहूजा ने प्रोग्राम के दौरान एंकरिंग की। नसीर अली को सोशल वर्क के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया।

World Human Rights Day (United Nations) Award Ceremony Concludes

डॉ राजीव एन शाह, डॉ विष्णु (एसीपी) योग टीचर, डॉ निषाद, डॉ अग्नि एम जी, डॉ विनोद सावंत जी को अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की डिग्री मिली। नेल्सन मंडेला ह्यूमन एक्सीलेंस अवार्ड से डॉ सुचित्रा, मधुसूदन सुर्वे जी, मिस्टर मंगेश नायक सर, अनिता बोस सोशल वर्कर, आशीष राउत जी, शेख यहिया शेख इस्हाक (माझा महाराष्ट्र लाइव) को नवाजा गया। महात्मा गांधी नोबल पीस अवार्ड डॉ निषाद, अशोक राजगिरि, मोहम्मद अशरफ, अब्दुल करीम, डॉ नेहाल मयूर, मुफ़्ती मंजूर ज़ियाई को मिला।

इस पुरस्कार समारोह में सना सूरी, ऎक्ट्रेस हनी भल्ला, नेहा जेटवानी, डॉ अनिल कुमार, प्रदीप कामत, ऐश्वर्या नायर, एस किरण राव, सीनियर फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे, स्नेहा, कोमल चौहान को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए आयोजक डॉ. अनिल नायर थम्पी ने कहा कि अब तक हम विभिन्न क्षेत्रों की ढेर सारी हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं।

हमने यह सफर 2018 से शुरू किया था। हमने पिछले 6 सालों में उदित नारायण समेत कई सेलेब्रिटीज को अवॉर्ड दिए हैं। हम वर्षों से मानवाधिकारों के लिए काम कर रहे हैं। देश के 20 राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी लोग इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************