Women of Delhi will get Rs 2,100 every month after the elections

अरविंद केजरीवाल का ऐलान 

नईदिल्ली,12 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव चलते हुए आम आदमी पार्टी (्र्रक्क) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को जरूरी ऐलान किया।उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान निधि योजना को मंजूरी दे दी है, जिससे हर महिला के बैंक खाते में हर महीने 1,000-1,000 रुपये आएंगे।उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव जीतती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति महीना कर दी जाएगी।

महिला सम्मान कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने कहा, “आज मैं दिल्ली की महिलाओं के लिए 2 बड़ी घोषणाएं करने आया हूं। मैंने वादा किया था कि मैं हर महिला को 1,000 रुपए दूंगा। आज सुबह आतिशी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया। चुनावों की घोषणा के कारण अभी खाते में पैसे नहीं आएंगे। महंगाई के कारण 1,000 रुपए पर्याप्त नहीं होंगे। इसलिए 2,100 रुपए के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।”

*************************

Read this also :-

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की बॉलीवुड में एंट्री

फिर क्वीन बनेंगी कंगना रनौत