We are together, BJP is attacking the foundation of India Rahul Gandhi

पटना,23 जून (एजेंसी)। देश के कई विपक्षी दलों की शुक्रवार को पटना में बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष की बैठक की बड़ी बात यह निकली कि हम सब साथ हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि हम सभी एक साथ लडऩे के लिए एक आम एजेंडे पर आने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोग एक बार फिर 10 या 12 जुलाई के बीच शिमला में मिलेंगे।

बैठक के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस, हिंदुस्तान की नींव और संस्थान पर आक्रमण कर रही है। उन्होंने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं। हम लोगों के बीच कुछ अंतर होगा। लेकिन, एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा कि अगले महीने हम लोग फिर मिलेंगे। इस एकता को और गहराई तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी।

मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि हम सभी एक साथ लडऩे के लिए एक आम एजेंडे पर आने की कोशिश कर रहे हैं। हम अगली बार 10 या 12 जुलाई को शिमला में फिर मिलेंगें।

उन्होंने बताया कि बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। हम भाजपा के खिलाफ एक होकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। राज्य अलग-अलग हैं और वहां की परिस्थितियां भी अलग-अलग हैं। इस कारण अलग ढंग से काम करना पड़ेगा।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एकजुट होकर लड़ाई लडऩे से हमलोग भाजपा को सत्ता से बाहर करने में सफल होंगें। हम सभी का आगे बढऩे का इरादा है।

**********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *