Vidya shared the trailer of Bhool Bhulaiyaa 2, the fans said..

28.04.2022 – विद्या ने शेयर किया भूल-भूलैया 2 का ट्रेलर तो बोले फैंस… कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तबू स्टारर मूवी भूल भूलैया 2 का मंगलवार को ट्रेलर रिलीज कर चुके है। कुछ को मूवी का ट्रेलर पसंद आया है और कुछ को नहीं। लोग कार्तिक आर्यन की तुलना अक्षय कुमार के साथ करने लगे है। भूल भुलैया में विद्या बालन थीं जिन्होंने मोंजोलिका का रोल अदा किया था।

दर्शकों को वो भी बहुत याद आ रही हैं। खुद विद्या बालन ने मूवी का ट्रेलर देखकर इस पर रियेक्शन दे दिया है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा है, भूषण कुमार और पूरी टीम को इस हॉन्टेड कॉमेडी फिल्म के लिए बधाई। ट्रेलर जाना पहचाना लग रहा है…हाहा…इस रोलर कोस्टर की सवारी को फिर से महसूस करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में 20 मई को रिलीज हो रही है।

जैसी ही अभिनेत्री ने ट्रेलर डाला वैसी ही फैंस के कमैंट्स भी आए लगे। फैंस को उनके बिना ये मूवी अधूरी लग रही है। एक फैन ने कहा, भूल भूलैया आपके बिना अधूरी है। दूसरे ने लिखा, हमारे लिए भूल भुलैया माने मोंजोलिका और मोंजोलिका माने विद्या और विद्या अगर न हो तो हमको ऐसे भूल भुलैया मे जाना ही नहीं। खैर टीम को शुभकामनाएं। ऐसा ही और कमेंट में लिखा गया, बिना अक्षय कुमार और विद्या बालन के भूल भूलैया भूल भुलैया नहीं है।

भूल भुलैया 2 की पहली भूल भूलैया से बहुत तुलना की जा रही है। लेकिन डायरेक्टर अनीष बाज्मी पहले ही बोल चुके हैं कि अक्षय और विद्या इस मूवी की स्क्रिप्ट में फिट नहीं बैठ पा रहे है। उन्होंने बोला है कि इस मूवी की स्टोरी पूरी तरह से अलग है। सिवाय राजपाल के और कोई कैरेक्टर दोबारा इस मूवी में नहीं लिया गया है। इसलिए मूवी की तुलना करना गलता है। वहीं कार्तिक आर्यन भी बोल चुके हैं कि उनकी अक्षय कुमार से तुलना नहीं करना सबसे अच्छा है।

उन्होंने बोला है कि उनको देखकर ही तो वो बड़े हुए हैं और ऐसे में उनको कैसे अक्षय के कंपेयर कर सकते है। (एजेंसी)

**********************************

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के मायने

इसे भी पढ़ें : संकटकाल में नयी चाल में ढला साहित्य

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.