अलमोड़ा 07 Jan, (एजेंसी): अलमोड़ा जिले के मन्हैत-पीपना मोटर मार्ग में एक दुखद हादसा हो गया। मौलेखाल के पास एक मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, देर रात मोहन भंडारी (32) पुत्र प्रताप सिंह भंडारी अपने मैक्स वाहन से मौलेखाल जा रहा था। मन्हैत गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे मे वाहन के परखच्चे उड़ गए। देर रात हादसा होने के कारण लोगों को जानकारी नहीं मिल पाई। सुबह आसपास के लोगों की नजर खाई में गिरे वाहन पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना सल्ट पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से मोहन के शव को खाई से निकाला जा सका। चालक मन्हैत गांव का ही बताया जा रहा है। वह देर रात परिचित को रामपुर गांव छोड़कर घर वापस लौट रहा था, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही हुई इस घटना में उसकी मौत हो गई। वह अपने माता-पिता के साथ अकेले ही घर में रहता था।
एसओ अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवायल अस्पताल भेज दिया है। वाहन में सिर्फ चालक ही था।
*************************