Udaipur's little clever Kiara will go to Egypt for the World Cadet Chess Championship

उदयपुर ,07 अक्टूबर (एजेंसी)। इजिप्ट शतरंज महासंघ व वर्ल्ड चेस फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में होने वाली वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में राजस्थान चेस इन लेकसिटी की नन्ही शातिर कियाना परिहार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्व के 80 देश से अधिक शतरंज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कियाना अंडर 8 बालिका वर्ग में हिस्सा लेगी। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कियाना से सभी खिलाडिय़ों व पदाधिकारी सदस्यों को पदक की उम्मीद है।

वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देगी। शतरंज प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि कियाना ने पिछले 2 वर्षों में कई राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है। साथ ही विभिन्न अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में भी अपना कमाल दिखाते हुए विभिन्न वर्गों में पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *