नई दिल्ली,23 अप्रैल (आरएनएस)। दिल्ली के जहांगीरपुरी में बीती शाम 6 बजे तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिस को लेकर पुलिस ने इस यात्रा के लिए अनुमति दे दी है। यात्रा में दोनों समुदाय के लोग हिंदू और मुस्लिम एक साथ शामिल होंगे, जिस जगह हिंसा की शुरुआत हुई थी, उस कुशल चौक से बीसी चौक होते हुए शाह आलम चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
यात्रा के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर तक का रूट तय किया गया है। यात्रा के लिए भारी पुलिस फोर्स और कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार समेत विभिन्न संदिग्धों के खिलाफ धन शोधन का एक मामला दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों इसकी जानकारी शनिवार को दी।
प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर), ईडी की पुलिस प्राथमिकी के समकक्ष, संघीय एजेंसी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत दायर की गई है।
*****************************************