The transfer of Deputy Inspector General of Police and Senior Superintendent of Police Chandan Sinha has caused disappointment among the people of the city.

रांची एसएसपी राकेश रंजन और सिटी एसपी पारस राणा नियुक्त

Rajiv Ranjan has been appointed as the new SSP of Ranchi.

राजीव रंजन को रांची का नया SSP बनाया गया है

रांची,19.09.2025 –  8 सितम्बर 2023 को रांची जिला में वरीय पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थापित किये गए और 9 सितम्बर को 2023 को पदभार ग्रहण करने वाले आइपीएस अधिकारी चंदन सिन्हा का 18 सितम्बर 2025 को एसीबी डीआईजी में तबादला ह़ो गया.

अब वे डीआईजी के पद पर काम करेंगे, लेकिन जबतक रांची जिला में एसएसपी रहे तबतक उनके सराहनीय कार्यों की चर्चाएं भी बहुत हुई और क्रिमिनल, शूटरों,गुंडों, बदमाशों, असमाजिक तत्वों, ब्राउन शुगर सप्लायर, जमीन दलाल, बालू तस्कर,गौ तस्करों, महिला छेड़खानी करने वाले, मुहल्ला में सफेदपोश बदमाश, लूट, छीन ताई, चोरी करने , मेन रोड फुटपाथ पर अतिक्रमण करनेवाले और पत्रकारों, शरीफ लोगों को डराने व परेशान करने वालों में दहशत थी.

एसएसपी चंदन सिन्हा ने रांची में सभी पर्व त्योहारों को सौहार्द्र पूर्ण और शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने में सफलता हासिल किये और बिना किसी विवाद के वे अपने पद पर दो साल से अधिक दिनों तक बने रहें.

इनके तबादले से रांची जिला के पीड़ित और भुक्तभोगी परिवार के लोगों में मायुसी छा गई, लेकिन तबादला तो एक सरकारी प्रक्रिया है वह होगा ही लेकिन चंदन सिन्हा अपने कार्यकाल में बेहतर कार्यों के लिए जाने जायेंगे।

झारखंड सरकार ने कई IPS अधिकारीयों का तबादला एक साथ किया है, इसमें DGP अनुराग गुप्ता से ACB का प्रभार वापस ले लिया गया है। अनुराग गुप्ता से CID का भी प्रभार वापस ले लिया गया है । प्रिया दुबे को एसीबी का ADG बनाया गया है ।

*************************