The happiness of marriage turned into mourning, the truck crushed the baratis - the painful death of 5 people

भुवनेश्वर 28 June (एजेंसी): ओडिशा के क्योंझर जिले के साठीघर साही के पास एनएच 20 पर बुधवार तड़के दर्दनाक हादसे में एक ट्रक ने बारात पार्टी को कुचल दिया, जिससे पांच बारातियों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे के भतीजे सहित दूल्हा पक्ष के तीन और दुल्हन के गांव सतीघर साही के दो लोग शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि छह घायलों का इलाज क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल में चल रहा है, जबकि तीन घायलों को कटक रेफर कर दिया गया है। हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि यह हादसा दुल्हन के घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर तब हुआ जब हरिचंदपुर ब्लॉक के अंतर्गत मानपुर गांव से दूल्हा शादी के लिए बारात लेकर साठीघर साही जा रहा था। सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद गांव में मातम छा गया और शादी स्थगित कर दी गई।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *