Dead bodies of husband and wife found in Delhi's Swatantra Nagar, investigation begins

नई दिल्‍ली 28 June (एजेंसी) : बाहरी उत्‍तरी दिल्‍ली के स्‍वतंत्र नगर इलाके में बुधवार सुबह एक घर से पति-पत्‍नी की लाश मिली। एक अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि पहले पति ने बेरहमी से पत्‍नी की हत्‍या की और फिर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की किसी नुकीली चीज से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली।

पुलिस के अनुसार, घटना के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह करीब आठ बजे नरेला पुलिस स्टेशन को कॉल आई। जांच के दौरान दम्पत्ति की लाश उलके ही घर पर मिली । आगे की जांच में यह बास भी सामने आई है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर  बहस हुई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि , दंपति के दो बच्चे थे। उनके 15 वर्षिय बच्चे ने पूरी घटना को अपनी आखों से देखा । पति ने अपनी पत्नि की  चाकू या स्क्रू ड्राइवर से  हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली । फिल्हाल शवों को शवगृह में भेज दिया गया है और क्राइम टीम मौके का निरीक्षण कर रही है।

*********************************

 

Leave a Reply