The film 'Yeh Dharti Hamari' highlights the plight of the tribal community

8 फरवरी को रिलीज होगी

07.01.2025 – जन जंगल और ज़मीन के लिए आदिवासी जन समुदाय के संघर्ष की कहानी है..’ये धरती हमारी’। भारतीय संविधान में जो प्रावधान आदिवासियों के उत्थान के लिए निर्धारित हैं। उनको नाकारा जाता है और जब उनका शोषण जब हद से बढ़ जाता है तो बगावत होती है। आदिवासियों की व्यथा को उजागर करती फिल्म ‘ये धरती हमारी’ 8 फरवरी को रिलीज होगी।

आम लीक से हट कर बनाई गई मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती इस फिल्म में सिनेदर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए फिल्म की कथावस्तु में एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजेडी का समावेश किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग आदिवासी बहुल इलाकों में की गई है। श्री तिरुमला तिरुपति व्यंकटेश्वर फिल्म्स के बैनर तले निर्मित व आर नारायण मूर्ति द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के प्रोड्यूसर सी एच पद्मावती, कथा, पटकथा लेखक और निर्देशक आर नारायण मूर्ति, एडिटर मोहन रामा राव, डीओपी डी वी राजू और संगीतकार वंदे मातरम श्री निवास हैं।

इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म के संवाद झारखंड की धरती से जुड़े बॉलीवुड के मशहूर गीतकार व संवाद लेखक नवाब आरजू ने लिखा है। इस फिल्म के गीतों को स्वर दिया है उदित नारायण, कुमार शानू, अलका याग्निक, विनोद राठौड़ और वंदेमातरम श्रीनिवास ने। इस फिल्म के मुख्य कलाकार आर. नारायण मूर्ति, निशा पोरलोकर, टीनू आनंद, पेंटल, अली खान, फुरकान अहमद, केतन ठाकर, रमेश गोयल, जुबेदा और महेश राज आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************