20 दिसंबर को होगी रिलीज
22.10.2024 – भारतीय फिल्म जगत के चर्चित निर्माता व निर्देशक अनिल शर्मा के द्वारा दशहरे के अवसर पर अपनी नई फिल्म ‘वनवास’ की घोषणा किए जाने के बाद से सिनेप्रेमियों के दिलोदिमाग में इस फिल्म के रिलीज डेट को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। ज़ी स्टूडियोज़ के सहयोग से निर्मित इस फिल्म के रिलीज डेट से पर्दा अब उठ गया है।
यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा वर्ल्ड वाइड, 20 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। ‘गदर : एक प्रेम कथा’, ‘अपने’ और ‘गदर 2’ जैसी सुपर हिट फिल्मों के बाद मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘वनवास’ को निर्देशक अनिल शर्मा की बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। लेखक, निर्माता व निर्देशक अनिल शर्मा इस फिल्म को लेकर इन दिनों काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
उनकी इस ड्रीम प्रोजेक्ट में नाना पाटेकर और ‘गदर 2’ के स्टार उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। कलियुग की रामायण को स्क्रीन पर नए अंदाज में अनिल शर्मा ने पेश किया है, जो एक टाइमलेस थीम पर रोशनी डालेगी। यह दिखाएगी कि कैसे फर्ज, सम्मान, और अपने कर्म के परिणाम जिंदगी को आकार देते हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*******************************