The excitement of the Media Cup was also seen on the second day of the Football Media Cup

बेतला ने दलमा को 2-1 से हराया, वहीं टीम झूमरा और सारंडा का मैच रहा ड्रॉ

रांची,14.09.2025 –  रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सीसीएल फुटबाल मीडिया कप का आयोजन सीसीएल गांधीनगर ग्राउंड में किया जा रहा है।

The excitement of the Media Cup was also seen on the second day of the Football Media Cup

दूसरे दिन के मैच में बेतला ने दलमा को 2-1 से पराजित किया। वहीं टीम झूमरा और सारंडा का मैच ड्रा रहा।

बेतला और दलमा के बीच हुए मैच में एक गोल मार कर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राजेश सिंह को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी झारखंड गो सेवा आयोग के चेयरमैन राजीव रंजन के द्वारा दिया गया।

The excitement of the Media Cup was also seen on the second day of the Football Media Cup

वहीं टीम झूमरा और सारंडा के बीच हुए मुकाबले में टीम सारंडा के स्ट्राइकर अशोक गोप को मैन ऑफ द मैच का परस्कार जेसेसपीएस के सीईओ नवीन झा ने दिया।

मैच का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार विजय पाठक, गो सेवा आयोग के चेयरमैन राजीव रंजन और जेसेसपीएस के सीईओ नवीन झा ने किया।

अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रेस क्लब इसके लिए बधाई का पात्र है, जिसने शानदार आयोजन कर पत्रकारों को एक सूत्र में बांधने का काम किया है।

वहीं इस मौके पर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव अमरकान्त, आयोजन समिति के कन्वेनर रतन लाल, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, आरजे अरविंद, आलोक कुमार सिन्हा, संजय सुमन, सौरभ शुक्ला, मोनू कुमार, प्रमुख रुप से मौजूद थे।

***********************