Bull climbed on a 60 feet high water tank, drama continued all night

 खुद ही उतरकर हुआ गायब 

अजमेर ,14  सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राजस्थान के अजमेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सांड करीब 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया।

शनिवार शाम से लेकर पूरी रात सांड को नीचे उतारने के लिए प्रशासन और ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा, लेकिन रविवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से पहले ही सांड खुद-ब-खुद नीचे उतरकर चला गया। इस अनोखी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह विचित्र घटना केकड़ी क्षेत्र के टांकावास गांव की है। शनिवार शाम करीब पांच बजे ग्रामीणों ने देखा कि एक सांड गांव की पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है।

यह टंकी लगभग 60 फीट ऊंची है और इसी से पूरे गांव में पानी की सप्लाई होती है। टंकी पर सांड को देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही सावर थाना पुलिस, पटवारी और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सीढिय़ों के रास्ते सांड तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन सांड ने नीचे कूदने की धमकी दी, जिसके बाद टीम को पीछे हटना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने अजमेर से एक बड़ी क्रेन मंगवाने का फैसला किया।

उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा भी मौके पर पहुंचीं, लेकिन क्रेन के पहुंचने तक रात हो चुकी थी। अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को सुबह तक के लिए रोक दिया गया और निगरानी के लिए सिविल डिफेंस की एक टीम को मौके पर तैनात कर दिया गया।

हालांकि, जब रविवार सुबह रेस्क्यू की तैयारी शुरू हुई, तो पता चला कि सांड रात के अंधेरे में खुद ही सुरक्षित नीचे उतरकर कहीं जा चुका था, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

************************