The Election Commissioner told the allegations of BSF wrong

कोलकाता 09 जुलाई ,(एजेंसी)। बंगाल के पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा का ताण्डव होने और इस दौराल 18 लोगों की मौत की घटना के बाद जहां एक ओर राज्य चुनाव आयोग ने हिंसा के लिए केन्द्रीय बलों पर सवाल उठाया है। वहीं बीएसएफ के डीआईजी एसएस गुलेरिया ने बताया कि उन्हें मतदान के पहले तक केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए विस्तृत जानकारी बार-बार मांगने के बावजूद दी ही नहीं गई थी। ऐसे में राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने बीएसएफ के आरोपों को गलत करार दिया।

राजीव सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से उन्हें ऐसे बूथों की संख्या के बारे में बताया गया था। यह बीएसएफ के आईजी और हमारे (चुनाव आयोग) बीच कम्युनिकेशन के रिकॉर्ड में दर्ज है। वह भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती कैसे थी?  बीएसएफ को संवेदनशील बूथों की जानकारी नहीं दिए जाने के जो दावे किए जा रहे हैं वे गलत हैं। संवेदनशील बूथों की पूरी जानकारी उन्हें संबंधित डीएम और एसपी ने दी थी।

*************************

 

Leave a Reply