आठ लाख के मोबाइल और कार बरामद
आगरा ,16 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। ठकठक गैंग के तीन सदस्यों को कमला नगर पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने आठ लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त की जाने वाली कार बरामद की है।
ये गैंग कार के शीशे खटखटाकर मोबाइल और कीमती सामान की चुराकर ले जाता था। ये गैंग बेहद पेशेवर तरीके से शहर में वारदातों को अंजाम दे रहा था। 16 नवंबर को कमला नगर पुलिस को गैंग के बारे में जानकारी मिली।
टीम ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 अभियुक्तों को वाटर वर्क्स चौराहे सर्विस रोड पर यमुना नदी पुल के नीचे जाने वाले कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से आठ लाख रुपये कीमत के करीब 11 मोबाइल फोन, एल्युमिनियम पेपर फोइल, कार (घटना में प्रयुक्त) बरामद का है।
पुलिस पूछताछ में बताए गैंग के राज:
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वह तीनों बरामद कार से आगरा, कानपुर, लखनऊ समेत अन्य शहरों में घूमते हैं। गाडिय़ों का शीशा खटखटाकर चालकों को भ्रमित करते हैं। वाहनों में रखे महंगे मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी करते हैं। बरामद हुए सभी मोबाइल उन्होंने इसी तरह अलग-अलग जगहों से चोरी किए गए है।
********************************
Read this also :-
विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी
कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में