पटना,02 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बिहार में चुनाव आयोग ने नई मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है।
बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के घर आकर सत्यापन करने के बाद भी उनका नाम मतदाता सूची से गायब है। इतना ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका और उनकी पत्नी का मतदाता पहचान पत्र भी नहीं बना है।
तेजस्वी ने कहा, मेरा नाम मतदाता सूची से कट गया है। बीएलओ आए थे और हमारा सत्यापन करके गए, फिर भी नाम नहीं है। उन्होंने कहा, हर विधानसभा से 30,000 नाम काटे हैं।
कुल 65 लाख यानी 8.5 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने हमें जो सूची उपलब्ध करवाई है उसमें किसी मतदाता का पता, बूथ नंबर और ईपीआईसी नंबर नहीं दिया है। इससे हम हटाए गए नामों का पता नहीं लगा सकते हैं।
तेजस्वी ने कहा, हमें जो सूची दिया गया है उससे वोटर की स्थिति की कोई जानकारी नहीं मिलती। निर्वाचन आयोग गोदी आयोग बन गया है। विधानसभा अनुसार कई जगह बूथ के अनुसार डाटा क्यों नहीं दिया गया।
आईपीआईसी नंबर डालने पर कोई रिकॉर्ड नहीं बता रहा है। मैंने एसआईआर में फॉर्म भरा था। चिंता यह है कि मैं चुनाव कैसे लडूंगा। चुनाव लडऩे के लिए नागरिक होना जरूरी है। मैंने तो बीएलओ को फॉर्म भी भरकर दिया था।
***************************