One terrorist killed in Kulgam, Jammu and Kashmir, 2-3 surrounded;

श्रीनगर,02 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है और 2-3 आतंकियों को घेर लिया है। कुलगाम के अखल जंगल में सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है।

एक अधिकारी ने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीती रात से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की और मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया।

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने बताया, कुलगाम के अखल क्षेत्र में आतंकियों से संपर्क स्थापित हो गया है। रात भर रुक-रुक कर और तीव्र गोलीबारी जारी रही। सतर्क सैनिकों ने संतुलित गोलीबारी की और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी कड़ी कर दी।

सुरक्षाबलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है। अभियान जारी है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

इससे पहले 28 जुलाई को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत लिडवास के जंगलों में 3 आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक पहलगाम आतंकी हमले का मुख्य आरोपी सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा भी था।

30 जुलाई को पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास 2 आतंकी घुसपैठ के दौरान मारे गए थे। सेना ने इसे ऑपरेशन शिवशक्ति नाम दिया था। इनके पास से कई हथियार भी बरामद किए गए थे।

***************************