Team Yellow captured the Volleyball Media Cup

वॉलीबाल मीडिया कप टूर्नामेंट का समापन 

मुख्य अतिथि के रूप में इंटरनेशल प्रशिक्षक सह झारखंड वॉलीबाल संघ के महासचिव शेखर बोस रहे मौजूद

राँची:05.07.2024 (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी):  खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबाल लीग टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन हो गया। टीम येलो ने टीम ब्लू को कड़े मुकाबले में परास्त कर मीडिया कप वॉलीबाल टूर्नामेंट के खिताब पर कब्ज़ा जमाया।

Team Yellow captured the Volleyball Media Cup

टूर्नामेंट के दूसरे दिन टीम ग्रीन ने टीम रेड को तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-17, 23-25, 15-6 से हराया, वहीं टीम ब्लू ने टीम येलो को तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-9, 23-25, 15-6 से हराया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टीम येलो और टीम ब्लू के बीच खेला गया जिसमें टीम येलो ने टीम ब्लू को 25-23, 25-23 से हराकर अरपीसी मीडिया कप वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया।

Team Yellow captured the Volleyball Media Cup

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक सह झारखंड बॉलीबॉल संघ के महासचिव शेखर बोस मौजूद रहे वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह, शशी शेखर, प्रकाश सहाय, विनय वर्मा, शम्भूनाथ चौधरी, राघवेन्द्र, चंचल भटाचार्य, दीपक ओझा मौजूद रहे। सभी अतिथियों को एक एक पौधा और स्मृति चिन्ह प्रेस क्लब की ओर से दे कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि शेखर बोस ने कहा कि पत्रकारों के बीच खुद को पा कर उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है। इस तरह के आयोजन से न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ती है बल्कि उनका सेहत भी बना रहता है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब के द्वारा इस तरह का आयोजन एक दूसरे को करीब लाता है। पत्रकारों को सेहत के प्रति जागरूक होने की जरूरत है और यह इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से ही सम्भव है।

अतिथियों ने टीम यलो को चैम्पियन टीम का और टीम ब्लू को रनरअप टीम का पुरस्कार दिया। टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों को वरिष्ठ पत्रकार भरत भूषण प्रसाद के द्वारा एक एक म्यूजिक सिस्टम और प्रेस क्लब के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के प्रायोजक के रूप में वासुदेव चटर्जी स्मृति फाउंडेशन के राजीव चैटर्जी ने अपना सहयोग दिया। टूर्नामेंट में रेफ़री के रूप उत्तम राय, संजय कुमार गुप्ता, संजय ठाकुर, अंकित तिग्गा, राहुल, अरगू कंजीवल, डेविड, सूरज और ऋषभ ने अपनी भूमिका निभाई।

समापन समारोह में मंच का संचालन आरजे अरविंद ने किया।

वहीं टूर्नामेंट को सफल बनाने में कॉर्डिनेटर के रूप में अंतराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक राजेश सिंह और खेलो इंडिया के रेफ़री उपेंद्र गुप्ता ने भूमिका निभाई। साथ ही प्रेस क्लब ने अंतराष्ट्रीय स्तर के टेराफ्लेक्स कोर्ट उपलब्ध करानेवाली झारखंड खेल प्राधिकरण (SAJHA) और सभी सुविधा सहित इंडोर स्टेडियम उपलब्ध करानेवाले झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसायटी (JSSPS) के प्रति आभार व्यक्त किया।

धन्यवाद ज्ञापन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन ने किया।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन, महासचिव अमरकांत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी, संयुक्त सचिव रतनलाल, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, मैनेजिंग कमेटी सदस्य आलोक सिन्हा, आरजे अरविंद, मोनू कुमार, संजय सुमन, चंदन भट्टाचार्य, सौरभ शुक्ला, राणा गौतम, अंजनी कुमार, बिजय मिश्रा, क्लब के मैनेजर जैमिनी सरकार और सुपरवाइजर शिशुपाल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

****************************

Read this also :-

फिल्म बेबी जॉन का नया पोस्टर हुआ जारी

काली रात, उदास चेहरा, कुबेर से रश्मिका मंदाना का नया पोस्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *