Tamilisai and Annamalai candidates were made from this seat.

*बीजेपी की तीसरी सूची जारी

नई दिल्ली ,21 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।   लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को तीसरी लिस्ट जारी कर दी।

पार्टी ने लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

भाजपा ने तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया है।

तमिलिसाई सौंदरराजन तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गई थीं।

इसके अलावा पार्टी ने कोयंबटूर से तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई को उम्मीदवार बनाया है।

केंद्रीय मंत्री लोगनाथन मुरुगन को नीलगिरी (एससी) से चुनावी मैदान में उतारा गया है। बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं। भाजपा ने चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी. सेल्वम, वेल्लोर से ए. सी शणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेरमबलुर से टी आर. पारिवेनधर, थोथुक्कुड़ी से नैनर नागेंद्रन, कन्याकुमारी से पॉन. राधाकृष्णन को प्रत्याशी बनाया है।

इससे पहले भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नाम शामिल थे। वहीं, दूसरी लिस्ट में भाजपा ने 72 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
भाजपा घोषित कर चुकी है 276 उम्मीदवारों के नाम

भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 276 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है, माना जा रहा है कि शेष उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी पार्टी जल्द कर सकती है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी की ओर से पहले 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। इसके बाद पार्टी की ओर से 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई। अब तीसरी सूची में पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

******************************

Read this also :-

Hockey India ने की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की घोषणा

पेपर लीक के बाद Bihar Public Service Commission का बड़ा कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *