Sukesh wrote a special letter to Jacqueline from jail on Women's Day.

नई दिल्ली 08 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : ठग सुकेश चंद्रशेखर जो दिल्ली की मंडोली जेल में बंद  है, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को पत्र लिखा।

पत्र में उसने एक्ट्रेस को अपनी ‘लाइफ लाइन’ बताया। चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है। पत्र में चंद्रशेखर ने लिखा, पुरुष की असली ताकत महिलाएं होती हैं, उनकी मौजूदगी के बिना दुनिया अधूरी है।

जैकलीन फर्नांडिस को चंद्रशेखर ने अपनी ताकत और हिम्मत का स्रोत बताया। उन्होंने पत्र में जैकलीन को अपनी ‘रॉकस्टार’, ‘सुपरस्टार’ और ‘हीरो’ के रूप में संदर्भित किया। चंद्रशेखर ने पत्र में जैकलीन के नए गाने की रिलीज के लिए अपनी उत्सुकता का भी उल्लेख किया।

उसने यह भी लिखा कि दिल की धड़कनें तब थम गईं थी जब तुम्हारी इमारत में आग लगने की खबर आई। ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि तुम बिल्कुल ठीक हो।

चंद्रशेखर ने पत्र में ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। जैकलीन फर्नांडिस के प्रति अपने प्यार के ऐलान के साथ पत्र को समाप्त किया।

********************

Read this also :-

एड्रेस प्रुफ में राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं हो सकता – दिल्ली हाईकोर्ट

सीहॉक की रहेगी नजर, हिंद महासागर में दुश्मन की खैर नहीं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *