Sukant and Salim spoke in one voice about CM Mamta's leg injury

कोलकाता 27 जून,(एजेंसी)। उत्तर बंगाल को दौरे पर गई पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होते हुए बाल बाल बच गई। लेकिन उनके कमर और पैर में चोट लगी है। ममता बनर्जी के चोट लगने की घटना को लेकर सियासी जुबान घटना को लेकर अपने अंदाज में चलने लगे हैं।

विधानसभा चुनाव दौरान भी मुख्यमंत्री घायल हुईं थी। ऐसे में विपक्ष ने एक स्वर में सवाल उठाना शुरु कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से लेकर माकपा के वरीय नेता मो. सलीम भी ममता की चोट को लेकर संदेह प्रकट की और सवाल खड़े किए।

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रशन किया कि आखिर चुनाव आने पर बार-बार मुख्यमंत्री के पैर में चोट क्यों लगते हैं ? पैर में बार-बार चोट लगना अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने कहा,  क्या आपलोग जानते हैं कि उन्हें सबसे अधिक चोट कहां लगी है।

प्रधानमंत्री ने जो कहा है सच तो यह है कि इससे मुख्यमंत्री का रक्तचाप बढऩा चाहिए था। हालांकि, सुकांत ने मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की। इधर माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम भी भाजपा अध्यक्ष की ही तर्ज पर बोले। उन्होंने कहा, अपने पैरों को ज़मीन पर रखकर चलना सीखें। चुनाव से पहले दुर्घटनाएं क्यों होती हैं?

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *