Sanjay Mishra's film 'Kot' to release on May 26

14.04.2023  –  परफ़ेक्ट्स टाईम पिक्चर्स इन एसोशिएशन विथ ब्लैक पैंथर मूवीज़ लिमिटेड और ब्रांडेक्स एंटरटेनमेंट की नवीनतम फिल्म ‘कोट’ देश भर के सिनेमागृह में 26 मई को रिलीज होगी। विवान शाह और संजय मिश्रा स्टारर इस फिल्म के निर्माता कुमार अभिषेक, पिन्नु सिंह, शिव आर्यन और अर्पित गर्ग हैं।

Sanjay Mishra's film 'Kot' to release on May 26

फिल्म की कहानी कुमार अभिषेक ने लिखी है। इस फिल्म में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी अतिथि भूमिका में नज़र आएंगे।

Sanjay Mishra's film 'Kot' to release on May 26

अक्षय दित्ती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विवान शाह और संजय मिश्रा के अलावा संजय मिश्रा  सोनल झा, पूजा पांडेय, बादल राजपूत, हर्षिता पाण्डेय, नवीन प्रकाश, अभिषेक चौहान, आकांक्षा श्रीवास्तव, रागिनी कश्यप और गगन गुप्ता भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**********************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *