Salman's film with Sooraj Barjatya confirmed

08.10.2023 (एजेंसी)  –  सलमान खान की फिल्में चलें न चलें, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि औसत सी फिल्म को भी प्रशंसक सुपरहिट का तमगा दे देते हैं। उनकी पिछली फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया। सूरज बडज़ात्या के साथ उनकी नई फिल्म को लेकर सुगबुगाहट काफी समय से चल रही थी।निर्देशक के साथ फिर पारी खेलने के लिए सलमान ने कमर कस ली है। बडज़ात्या ने यह जानकारी दी है।बडज़ात्या ने कहा, मैं अगले साल के मध्य में सलमान के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा।

आज एक निर्देशक के रूप में अपने जीवन के इस पड़ाव पर मैं स्वार्थी हो गया हूं। मैं फिल्म खुद लिखता हूं और जब मैं खुद लिखता हूं तो अपना समय लेता हूं।उन्होंने कहा, खासकर सलमान के साथ, क्योंकि हम लंबे समय बाद साथ कुछ कर रहे हैं, इसलिए यह कुछ बहुत खास होना ही चाहिए।बता दें कि सलमान खुद भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वह इसे लेकर अपना उत्साह जाहिर कर चुके हैं। राजश्री प्रोडक्शंस के साथ अपना सफर शुरू करने के लिए वह ज्यादा ही रोमांचित हैं। सलमान इस प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर कई हिट फिल्में दे चुके हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर बडज़ात्या के साथ उनकी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी।हालांकि, सलमान के किरदार से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

यह बडज़ात्या और सलमान की पांचवी फिल्म होगी। दोनों ने इस सफर की शुरुआत 1989 में फिल्म मैंने प्यार किया से की थी। इसी फिल्म ने सलमान को बॉलीवुड में पहचान दिलाई थी। बडज़ात्या की भी यह पहली फिल्म थी।इसके बाद बॉलीवुड में दोनों ने हम साथ साथ हैं, हम आपके हैं कौन और प्रेम रतन धन पायो में साथ काम किया। अब उनकी नई फिल्म पर प्रशंसकों के साथ ही इंडस्ट्री के जानकारों की भी पूरी नजर है।सलमान जल्द ही फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। 27 सितंबर को यानी यश चोपड़ा की जयंती के मौके पर इस फिल्म का टीजर आने वाला है।

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में न सिर्फ सलमान, बल्कि उनकी हीरोइन बनीं कैटरीना कैफ भी धमाकेदार एक्शन करती दिखेंगी।सबसे दिलचस्प बात यह कि इसमें शाहरुख खान भी मेहमान भूमिका में नजर आने वाले हैं।फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *