10.10.2023 – अवंती प्राजक्ता आर्ट्स की नवीनतम प्रस्तुति थ्रिलर फिल्म ‘फायर ऑफ लव रेड’ सभी सिनेमाघरों में 24 नवंबर को रिलीज होगी। पिछले दिनों इस फिल्म के सितारे क्रमशः कृष्णा अभिषेक, पायल घोष, कंचन भोर, अभिजीत श्वेतचंद्र, कमलेश सावंत, भरत दाभोलकर, सिमरन आहूजा, प्रियंका तिवारी, शांतनु भामारे, अमोल बावदनकर और मुकेश त्यागी ने मुंबई की प्रसिद्ध मंदिर सिद्धिविनायक का दौरा किया।
उक्त फिल्म के निर्माता राजीव चौधरी, रेखा सुरेंद्र जगताप और जगन्नाथ वाघमारे ने निर्देशक अशोक त्यागी और सह निर्माता शांतनु भामारे के साथ फिल्म के प्रस्तुतकर्ता अवंतिका दत्तात्रेय पाटिल व वितरकों ने सिद्धिविनायक मंदिर जाकर सिद्धिविनायक के चरणों में ‘फायर ऑफ लव रेड’ का एक विशाल फोटो स्टैंडी और पोस्टर भेंट किया और फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना किया।
बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अशोक त्यागी द्वारा निर्देशित इस थ्रिलर फिल्म में कला और वाणिज्य के क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले शख़्सियत शांतनु भामरे भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
****************************