*9सुपर दिवा अवार्ड 2023 समारोह का दिल्ली में हुआ आयोजन*
*विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान*
नई दिल्ली , 22 दिसम्बर (एजेंसी)। पुरुषों से कंधा से कंधा मिला कर चल रही महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं को स्थापित किया है।उद्यमी महिलाएं न केवल स्वयं के परिवार के विकास के बारे में सोचती है बल्कि वह अपने उद्मशीलता से देश का भी विकास भी कर रही हैं। विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला उद्धमियों भी सम्मानित करने के लिए सोशल बाइट्स इवेंट्स एंड पीआर कंपनी ने द्वारका स्थित पांचसितारा होटल रेडिशन ब्लू, नई दिल्ली शनिवार की शाम सुपर दीवा अर्वाड 2023 समारोह का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के तौर पर कहो ना प्यार है फिल्म,बिग बॉस फेम की जानी मानी अभिनेत्री तनाज ईरानी,विशेष अतिथि के तौर परडॉ. ऋचा सूद डॉ. अंजलि चावला,सुश्री निकिता बोस,सुश्री सामन्था कोचर, डॉ. अमृता दत्ता, जाने माने उद्योगपति वीरेंद्र कुमार, मैनेजमेंट गुरु कैलाश बिहारी सिंह, मिसेज यूनिवर्स क्रिएटिविटी की विजेता सुश्री शिप्रा सिंह, निर्भया मामले की जानी मानी सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री सीमा कुशवाहा जैसी विशेष अतिथियों ने उद्योग जगत में महिलाओं की भूमिका पर अपने अपने अनुभव शेयर किए।
इस कार्यक्रम में जिन महिला उद्यमियों को सम्मान और पुरस्कार से नवाजा गया उनमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली करीब 30 महिलाओं को सम्मानित किया गया. उनमें प्रमुख तौर पर टीवी 9 भारतवर्ष की जानी मानी एंकर सुमैरा खान, एबीपी न्यूज चैनल और विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुकी और न्यूज नशा डिजिटल मीडिया की एडिटर सुश्री विनीता यादव, जानी मानी पर्वतारोही और साइकिलस्ट सुश्री सविता महतो, मिक्स मार्शल आर्ट यानी एमएमएम फाइटर तेंजिम पेमा शामिल रही। इनके अलावा पूजा मलकानी,दीपिका,अल्पना कुमार,सोनिया नागपाल, प्रियांशी चावला,मोनिका शर्मा, अस्मा बेगम,सपना शर्मा,रागी ऋतु,माधुरी शर्मा,संचिता मुखर्जी,एकता सिंह रोर,छाया चंद्रा,वत्सला पाठक,बबीता पात्रा,सौम्या जग्गी,मीना बलूजा,जसलीन कौर,महक दुआ कालरा,नेहा खोसला,प्रिंसी वर्मा एवं श्री एसके वर्मा,कोनिका सिंह को सुपर दिवा अवार्ड से समानित किया गया।
कार्यक्रम के विशेष सहोगियों में एस्ट्यूट एडवाइजरी,पनाश मेकओवर्स फॉक्स ग्लव्स ,प्रगति इलेक्ट्रोकॉम प्राइवेट लिमिटेड, दीपश्री,परी फिटनेस वेलनेस,अंजलि हर्बवैदिक,एंजल्स वर्चुअल वर्ल्ड,अचीवर्स फाउंडेशन,श्याम नारायण फाउंडेशन,एन+1 टेक सॉल्यूशंस, स्टार्टअप रिपोर्टर,बैलेंस बाइट्स by सपना नारंग न्यूट्रिशन और फिटनेस,मेकओवर बबिता,सुरभि संगीत अकादमी,टोटल स्मार्ट,बेलिसा इंटरनेशनल,अरोमा मैजिक,महक हीलिंग कोच, अर्थ एंड प्योर,शेखर होम हेल्थकेयर,मायरा फिल्म्स,बैंक ऑफ बड़ौदा, आईएनआई न्यूज एंड एमआरबी स्टूडियो आरएनएस प्रेस,माईटाइम कंपनी वर्क ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
सोशल बाइट्स इवेंट्स एंड पीआर कम्पनी की सीईओ संगीता भगत ने कहा की आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। ऐसे में उनके उत्कृष्ठ कार्यों को पहचान कर उनको उचित समय पर सम्मान देना स्वयं में अच्छा लगता है। इससे न केवल उन्हें प्रोत्साहन मिलता है बल्कि देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होने कहा सुपर दिवा अवार्ड समारोह में सम्मानित महिलाएं भविष्य में देश के हर क्षेत्र में प्रेरणा की स्रोत बनेंगी।सोशल बाइट्स कम्पनी के निदेशक प्रमोद कुमार सुमन ने कहा कि महिलाओं को उनके कार्यों के लिए हर हाल में सम्मान जरूरी है क्योंकि उनके सक्रिय भागीदारी से न केवल एक बेहतर समाज का निर्माण होता है बल्कि वह देश को अपने हिसाब से बुलंदियों पर पहुंचा सकती है।
डायरेक्टर चंदन कुमार ने कहा की महिलाओं के लिए सुपर दिवा अवार्ड समारोह का आयोजन हम लगातार दूसरे वर्ष किए। हमारी संस्था को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं सम्मान करना अच्छा लगता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोशल बाइटस के बिजनेस एसोसिसिट रवि वर्मा, बहुरूपिया फिल्म के प्रोड्यूसर और मायरा फिल्म के फाउंडर मनीष कुमार, प्रशांत कुमार भारती, तन्वी प्रिया, उत्कर्ष राज, प्रज्ञा राज, गौरव सिंह नेगी, इशिका नेगी,मिहिर झा,ललित पंघाल,क्षितिज यादव,सुर्यांश रामेश्वर कुमार,शामिल रहे।
**************************