India alliance parties took out a protest march from Parliament to Vijay Chowk regarding the suspension of MPs.

नई दिल्ली 21 Dec, (एजेंसी) । 143 सांसदों के निलंबन के खिलाफ गुरुवार को INDIA गठबंधन के दलों ने संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला।विरोध मार्च में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,NCP प्रमुख शरद पवार,कांग्रेस सांसद शशि थरूर,NCP सांसद सुप्रिया सुले समेत कई बड़े नेता शामिल हुए है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ये प्रदर्शन सरकार के खिलाफ है। सरकार, PM मोदी और सदन के मुखिया नहीं चाहते कि सदन चले… हम चुने हुए सदस्य हैं और लोगों की भावनाओं को संसद में बताना सांसदों का कर्तव्य होता है जो हम कर रहे थे… सुरक्षा में उल्लंघन कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इसके बारे में आपको सदन को बताना चाहिए… अगर आप सदन में नहीं बोलेंगे तो कहां बोलेंगे? लेकिन ये दुर्भाग्यवश है कि अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी भी वहां(सदन में) नहीं आए… वे(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) वाराणसी में बात करते हैं, अहमदाबाद में बात करते हैं, रेडियो और टीवी पर बात करते हैं लेकिन सदन में बात नहीं करते हैं।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *