चंडीगढ़, 06 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना क्रम के तहत आज पंजाब विधानसभा स्थित सेक्रेटरी पंजाब असेंबली के दफ्तर में जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी पहुंचे। जहाँ उन्होंने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन राज्यसभा चुनाव हेतु दाखिल किया।
जिसको रिटर्निंग अधिकारी ने स्वीकार किया। आम आदमी पार्टी के दस विधायकों ने नवनीत चतुर्वेदी को अपना समर्थन देते हुए उनके पक्ष में नामांकन पत्र उन्हें सौंपा। और फॉर्म2C के साथ चतुर्वेदी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इस घटना से इतना स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार राजिंदर गुप्ता की जीत आसान नहीं है। इस संबंध में कल सुबह ग्यारह बजे विस्तार से चंडीगढ़ प्रेस क्लब में मीडिया ब्रीफिंग हेतु नवनीत चतुर्वेदी प्रेस से रूबरू होंगे और नए पॉलिटिकल घटनाक्रम पर अपना ऑफिसियल बयान देंगे।
*************************