MP Khagen Murmu and MLA Shankar Ghosh were attacked while on a tour of flood-affected areas.

घटना को लेकर तृणमूल व भाजपा में जुबानी जंग शुरु

कोलकाता 06 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर बंगाल में बाढ़ की तबाही का जायजा लेने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर सोमवार को हमला हुआ। भीड़ के बीच हुई इस घटना में सांसद खगेन मुर्मू घायल हो गए, जबकि शंकर घोष की गाड़ी पर पथराव किया गया, जिससे उसके शीशे टूट गए। खगेन मुर्मू का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं।

भाजपा के अनुसार, यह घटना नागराकाटा के बामनडांगा क्षेत्र में तब हुई जब मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू और सिलिगुड़ी के विधायक शंकर घोष राहत कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। दोनों नेता सुरक्षा कर्मियों के घेरे में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र की ओर पैदल जा रहे थे, तभी भीड़ में से कुछ लोगों ने अचानक धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने पीछे से शंकर घोष को धक्का दे दिया।

हालात बिगड़ते देख सुरक्षा कर्मियों ने नेताओं को सुरक्षित निकालने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भगदड़ के बीच सांसद खगेन मुर्मू को पीछे से मारा गया, जिससे उनके चेहरे और नाक पर चोट आई और खून बहने लगा। घबराए नेता किसी तरह अपनी गाड़ी तक पहुंचे, लेकिन तब तक भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर ईंटें फेंकीं, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए।

घटना के बाद भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ” आज नागराकाटा में तृणमूल के गुंडों ने सांसद खगेन मुर्मू पर हमला किया। इस राज्य में अब कानून नहीं, बल्कि दुष्कर्मियों का शासन चल रहा है।

उत्तर बंगाल में भारी तबाही के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्निवल में व्यस्त थीं और आज उनकी पार्टी के लोग इस तरह का तांडव मचा रहे हैं।”

वहीं, उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने मीडिया से बात करते हुए इन आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर विरोध करने वालों के हाथ में किसी राजनीतिक दल का झंडा नहीं था। इसलिए तृणमूल कांग्रेस का नाम इस घटना में घसीटना गलत है। बहरहाल, घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

**************************