चंडीगढ़ ,02 मार्च (एजेंसी)। फरीदाबाद के सूरजकुण्ड मेला ग्राउंड से सुबह आयोजित होने एनसीआर के सबसे बड़ा इवैंट फरीदाबाद हाफ मैराथन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। फरीदाबाद हाफ मैराथन को लेकर लोगों में जमकर उत्साह है और मैराथन के लिए एक लाख से अधिक पंजीकरण हुआ है।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर तथा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूल चंद शर्मा व अन्य विशिष्ट जन भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष अधिकारी (सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच) पंकज नैन और फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शनिवार को फरीदाबाद हॉफ मैराथन के ग्राऊंड और मैराथन के रूट का निरीक्षण किया।
उन्होंने मैराथन के प्रमुख पॉइंट्स जिसमें रूट, मंच, ग्राउंड , स्टेज, फ्लैग ऑफ स्टैंड सहित तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद हाफ मैराथन को अब वल्र्ड रनिंग एजैंसी एआईएमएस द्वारा भी सर्टिफाईड कर दिया गया है।
वहीं भागीदारों को टी शर्ट और किट भी उपलब्ध कराई गई है। एजैंसी द्वारा मैराथन रूट की रियल टाइम मैपिंग की गई है और 21 व 10 किलोमीटर की मैराथन में जो भी व्यक्ति दौड़ेगा वह मैराथन खत्म होने के तीन घंटे बाद अपना रियल टाइम डिजिटल सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है और यह सर्टिफिकेट पूरे विश्व में किसी भी मैराथन में शामिल होने के लिए मान्य होगा।
उपायुक्त श्री विक्रम सिंह ने बताया कि मशहूर खिलाड़ी जैसे मैरी कोम, मनु भाकर, लोकेश राजपूत के अलावा बहुत से फिल्मी कलाकार भी फरीदाबाद हाफ मैराथॉन में विशेष भागीदारी करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि 21 किलोमीटर ओपन केटेगरी में हॉफ मैराथन में प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को 1 लाख रुपये की नकद धनराशि, द्वितीय विजेता को 75 हजार, व तीसरे स्थान पर आने वाले विजेता की 50 हजार की धनराशि के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
**************************