PM Modi held a high-level meeting on Manipur violence, many senior officials from Amit Shah were present

नई दिल्ली 26 जून,(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। इसमें मणिपुर की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में अमित शाह ने पीएम मोदी को मणिपुर की स्थिति के साथ-साथ 24 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बारे में भी जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री के अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा से लौटने के 12 घंटे के भीतर यह बैठक बुलाई गई थी। विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि केंद्र और मणिपुर में भाजपा सरकारें जातीय हिंसा से निपटने में बुरी तरह विफल रहीं है। वह इस मुद्दे पर पीएम की चुप्पी को लेकर भी बार-बार उन पर निशाना साधता रहा है।

मणिपुर में 3 मई को भड़की हिंसा के बाद से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक अन्य घायल हुए हैं। संघर्ष के परिणामस्वरूप लगभग 50,000 लोग अपने घरों से विस्थापित भी हुए हैं।

*******************************

 

Leave a Reply