People beat up the person who attacked the teenager, later the accused had an encounter with the police while running away.

गाजियाबाद 06 Oct, (एजेंसी): गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में शाम को 16 वर्षीय एक लड़की पर उसके पड़ोस में रहने वाले शौकीन ने जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर घायल किया कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने शौकीन की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस जब आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी मोदीनगर लाई, तो वह मौका पाकर पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल छीनकर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग भी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गयाा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने शौकीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल बरामद की। उसे सीएचसी मोदीनगर में दाखिल किया गया। आरोपी ने गाजियाबाद जिले के मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी में दिनदहाड़े किशोरी पर तलवार से वार कर दिया। घटना गुरुवार शाम लगभग चार बजे की है। आसपास के लोगों को आता देख आरोपित तलवार लहराता हुआ फरार हो गया।

घटना के बाद क्षेत्र में सांप्रदायक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। इसको देखते हुए आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। एहतियातन मोदीनगर के साथ निवाड़ी और भोजपुर से भी पुलिस बल बुलाकर कॉलोनी में तैनात किया गया है। डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि दिव्या (16) पर उसके पड़ोस में रहने वाले शौकीन ने हमला किया है। नौवीं में पढ़ने वाली दिव्या घर से ट्यूशन के लिए निकली थी। तभी आरोपी आया और तलवार चला दी। सिर में तलवार लगने से वह गिर गई, इसके बाद आरोपी ने उसके शरीर पर कई वार किए।

उन्होंने बताया की शौकीन का पत्नी से उसका विवाद है और वह लंबे समय से अकेला ही रह रहा है। हमले के बाद भागते हुए शौकीन सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है था। डीसीपी का कहना है कि फिलहाल हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। आरोपित दिव्या के घर आता-जाता था। पीड़िता को हायर सेंटर रेफर किया गया है। स्वजन से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर रहे हैं।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *