Other seeds in Round of 32 along with Manika and Sreeja

जम्मू, 26 मार्च। शीर्ष वरीय मनिका बत्रा और दूसरी वरीयता प्राप्त गत चैम्पियन श्रीजा अकुला ने शनिवार को यहां 84वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के महिला एकल में अपने प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से शिकस्त देकर राउंड 32 में प्रवेश किया।

अन्य वरीय खिलाडिय़ों में रीथ रिष्या, दीया चिताले, सुतिर्था मुखर्जी, अनुशा कुटुम्बाले, स्वस्तिका घोष और प्राप्ति सेन ने भी आसान जीत दर्ज की।

हालांकि अंकिता दास और पेल्फ तथा पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन शमिनी कुमारेशन और देशना वंशिका के बीच चुनौतीपूर्ण मुकाबले से सभी की दिलचस्पी इन मैचों के नतीजे पर लगी। हालांकि अंकिता अगले दौर में पहुंचने में सफल रही जबकि शमिनी को हार मिली।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *