Musical muhurat of message oriented film 'Bolo Radhe Radhe' completed

23.01.2025 – रेव मीडिया के बैनर तले बनने वाली संदेशपरक हिंदी फीचर फिल्म ‘बोलो राधे राधे’ का संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों अंधेरी पश्चिम, (मुंबई) स्थित ए बी साउंड रिकार्डिंग स्टूडियो में संगीतकार शेखर सहगल के संगीत निर्देशन में, इस फिल्म के प्रथम गीत की रिकॉर्डिंग के साथ संपन्न हुआ।

Musical muhurat of message oriented film 'Bolo Radhe Radhe' completed

आम इंसान के मन में शामिल मोह माया व मानवीय वेदना का सांसारिक जीवन में पड़ रहे प्रभाव और व्याप्त आभाव के यथार्थ को दर्शाता इस गीत को संयुक्तरूप से लिपिबद्ध किया है लालू जी और रवी भाटिया ने।

इस गीत को लव पोद्दार ने स्वर प्रदान किया हैं। फिल्म के लेखक- निर्देशक है रवी भाटिया, जिन्होंने पूर्व में टू लिटिल इंडियन जैसी फिल्मों के अलावा सैंकड़ों विज्ञापन फिल्में निर्देशित की है।

इस फिल्म का अगला गाना जिसमें अंग्रेजी शब्दों का भी प्रयोग है जिसे रवि जैन ने लिखा है, बहुत जल्द ही रिकॉर्ड किया जाएगा। इस फिल्म के लिए मीडिया पी आर की जिम्मेदारी वनअप रिलेशन्स मुम्बई द्वारा निभाई जा रही है।

आगामी तीन महीने में फिल्म के लिए अन्य दस गीत रिकॉर्ड किये जाएंगे और फिल्म की कास्टिंग पूरी कर ली जाएगी।

इसके बाद इस फिल्म की शूटिंग श्रीधाम मथुरा वृंदावन से शुरू होगी। इस फिल्म में गौ माता की महिमा और गौ रक्षा को भी दर्शाया जाएगा। इस फिल्म में उत्तर प्रदेश के कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात में भी होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************