डलास, 26 जुलाई(एजेंसी)। मोहम्मद अली द्वारा 1974 में ‘हैवीवेट’ मुकाबले ‘रंबल इन जंगल’ में जीती गई बेल्ट एक नीलामी में 61.8 लाख डॉलर की बिकी। डलास के ‘हेरिटेज ऑक्शन’ के अनुसार, नीलामी में कड़े मुकाबले के बाद ‘इंडियानापोलिस कोल्ट्स’ (पेशेवर फुटबॉल टीम) के मालिक जिम इरसे के हाथ यह बेल्ट लगी।
इरसे ने बेल्ट खरीदने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने रॉक म्यूजिक, अमेरिकी इतिहास और पॉप कल्चर से जुड़ी चीजों के संग्रह के लिए यह बेल्ट खरीदी है।
************************************