Modi targeted Congress amidst uproar by opposition in Lok Sabha

कहा- अब भारत घर में घुसकर मारता है…

नई दिल्ली 02 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। हालांकि इस दौरान लगातार पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष हंगामा करता रहा और इस कारण कई बार पीएम मोदी को रूकना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी पीएम मोदी ने अपना भाषण जारी रखा।

पीएम मोदी तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने के बाद पहले बार लोकसभा में बोल रहे थे। राष्ट्रपति केअभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थित हुआ हूं। राष्ट्रपति ने विकसित भारत के संकल्प को अपने प्रवचन में विस्तार दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि जनता ने हमें दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में चुना है। मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद भी उनका घोर पराजय हुआ।

PM मोदी ने कहा कि कल और आज कई मान्य सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। विशेष कर जो पहली बार सांसद बनकर हमारे बीच आए हैं और उनमें से कुछ साथियों ने अपने जो विचार व्यक्त किए।

संसद के नियमों का पालन करते हुए किए उनका व्यवहार ऐसा था जैसे एक अनुभवी सांसद का होता है और इसलिए प्रथम बार आने के बावजूद भी उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है और उन्होंने अपने विचारों से इस परिचर्चा को और अधिक मूल्यवान बनाया है।

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो अभी संविधान लेकर घुमते हैं वो कल तक कश्मीर के मामले में चुप हो जाते थे। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले आतंकवादी देश में कही भी हमला कर देते थे और देश के नेता कुछ बोल भी नहीं पाते थे।

उन्होंने कहा कि ये नया भारत घर में घुसकर मारता है। उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता में हमारे पक्ष में मतदान कुछ तो देख कर किया है और मैं देश के लोगों के विश्वास को खत्म नहीं होने दूंगा।

****************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर मुंज्या की कारोबार 100 करोड़ की ओर

कल्कि के आगे चंदू चैंपियन की कमाई में तीसरे संडे फिर आई तेजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *