Chandu Champion's earnings rose again on the third Sunday after Kalki

करोड़ों में किया कलेक्शन

कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैंपियन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. इस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है और इसी के साथ इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है. हालांकि प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज के बाद से चंदू चैंपियन की कमाई की रफ्तार में काफी गिरावट आई है. हालांकि वीकेंड पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है.

चलिए यहां जानते हैं चंदू चैंपियन ने रिलीज के 17वें दिन कितना कलेक्शन किया हैचंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिल जीत लिए हैं. भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म के लिए कार्तिक ने खूब मेहनत की थी और अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान कर दिया था. इसी के साथ फिल्म को दर्शकों ने जमकर प्यार दिया है.ऐसे में चंदू चैंपियन ने अच्छी-खासी कमाई कर ली है.

फिल्म के कलेक्शन कि बात करें तो चंदू चैंपियन ने 4.75 करोड़ से खाता खोला था. वहीं फिल्म ने पहले हफ्ते में 35.25 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में चंदू चैंपियन ने 20.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में है. जहां चंदू चैंपियन ने 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार 75 लाख का कलेक्शन किया है. जबकि 16वें दिन फिल्म ने 26.67 फीसदी की तेजी के साथ 95 लाख की कमाई की है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक चंदू चैंपियन ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे संडे 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ चंदू चैंपियन ने 17 दिनों में 58.85 करोड़ की कमाई कर ली है.100 से 120 करोड़ के बजट में बनी चंदू चैंपियन ने बॉक्स ऑफिस पर उतार-चढ़ाव के साथ अपनी आधी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है और ये 60 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद नजदीक पहुंच गई है. हालांकि प्रभास की कल्कि 2898 एडी की रिलीज के बाद से चंदू चैंपियन की कमाई को तगड़ा झटका लगा है.

ऐसे में चंदू चैंपियन के लिए बजट निकालना अब थोड़ मुश्किल लग रहा है. देखने वाली बात होगी कि चंदू चैंपियन धीमी रफ्तार से आगे बढ़ते हुए क्या अपना बजट वसूल पाती है या नहींचंदू चैंपियन कबीर खान द्वारा निर्देशित और कबीर खान फिल्म्स के सहयोग से नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म है.फिल्म में कार्तिक आर्यन, विजय राज, भाग्यश्री पटवर्धन और राजपाल यादव प्रमुख भूमिकाओं में हैं

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *