Minister Chandrima blamed the Governor and the opposition for the violence

कोलकाता 09 जुलाई ,(एजेंसी)। मतदान के बाद आज भी राज्य भर में हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बातचीत में हिंसा के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया। इतना ही नहीं चंद्रिमा भट्टाचार्य के निशाने पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी रहें और मंत्री ने उन पर भा सवाल उठाया। यही नहीं हिंसा के लिए चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विपक्ष और राज्यपाल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ”कई घटनाएं हुई हैं।

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विपक्ष और माननीय राज्यपाल ने इतना प्रोत्साहन दिया। मतदान के दिन ही 17 लोगों की मौत हो गयी। बसंती के एक आज फिर एक तृणमूल कर्मी की मौत हो गई जो मतदान के दिन हुई हिंसा में वह घायल हो गये थे। उस संदर्भ में चंद्रिमा ने कहा, ‘सभी मौतें दुखद हैं। लेकिन मरने वालों में तृणमूल कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों की संख्या अधिक है।

****************************

 

Leave a Reply